मनोज यादव
कोरिया। पुलिस चौकी कोरबी अंतर्गत ग्राम पंचायत मिसिया के आश्रित ग्राम बगाही पारा निवासी राजकुमार अपनी पत्नी सोनूकुवर के साथ अपना ससुराल कोरिया जिला के तामडाड के लिए अपने सोल्ड हीरो मोटरसाइकिल से जा रहा था, सिरमिना ग्राम की ओर से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 65 टी 1239 आ रही थी। जिसके जोरदार टक्कर मारने से मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. चालक रामकुमार 30 वर्ष की दर्दनाक मौत घटनास्थल दम्हामुडा घाट के पास हो गई पत्नी सोनकुवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे पीएससी पोड़ीउपरोडा से जिला अस्पताल कोरबा के लिए रिफर कर दिया गया है घटना सुबह 10:30 की बताई जा रही है स्कॉर्पियो वाहन मालिक ग्राम जल्के मनराज सिंह तेलईकुंडी वाले की बताई जा रही है, ग्रामीणों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद बेलबहरा के जंगल में स्कॉर्पियो वाहन को छुपा के रखा गया था जिसे ग्रामीणों ने दुर्घटनाकारी वाहन का पीछा कर वाहन को पकड़ कोरबी पुलिस को सूचना दे दी है, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव प्रशिक्षण हेतु पोड़ीउपरोडा भेजने की तैयारी कर रही है।