रविवार, 23 अगस्त 2020

एक किलोमीटर नाली की खुदाई की शुरू

नई दिल्ली। कस्बे की जर्जर चीनी मिल मार्ग बाजार मिल तिराहे से मिल गेट तक एक किलो मीटर तक जर्जर सड़क के निर्माण के साथ पानी निकास के लिये सड़क के दोनो तरफ एक एक किलो मीटर तक निर्माण के लिये सड़क किनारे नाली कि खुदाई शुरू हुई जो मिल वाशिन्दों के साथ कस्बे वासियो के लिये राहत भरी खबर है।

वर्षो से जिस सड़क के निर्माण व चौडीकरण की मांग स्थानीय लोगो द्वारा की जा रही थी वो अब पूरी होते दिख रही है।

संपूर्णानगर मिल तिराहे से पूर्व डीसीबी बैंक गेट तक सड़क व दोनो तरफ नाली निर्माण जो एक किलो मीटर है का निर्माण होना है वही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कस्बे के मिल रोड पर सड़क के दाई तरफ खुदाई के साथ बजड़ी आदि गिराने का काम तेजी से शुरू हो गया। साथ 3.75 मीटर की सड़क जो साढ़े सात सेमी ऊची कर एक किलो मीटर तक जिसकी कुल लागत 78 लाख से बनेगी । वही यह कार्य 6 माह में पूरा करना है ठेकेदार ने बताया की चीनी मिल पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व सड़क व नाली निर्माण का प्रयास है। वही नाली खुदाई में जल निगम द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन जो एक लाइन में न होने से पीडब्ल्यूडी विभाग व कार्य कर रहे मजदूरों के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है खुदाई में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है जिससे पानी गड्ढे में भर जा रहा है कार्य मे बाधा आ रही है।

ठेकेदार ने बताया की पहले सड़क से 5 मीटर पर नाली खुदाई शुरू की थी जिसमे जलनिगम द्वारा बिछाई पाइप लाईन मिली फिर 8 मीटर पर खुदाई शुरू हुई वहाँ भी पानी का पाइप मिलना शुरू हो गया बहुत बचाने का प्रयास किया गया लेकिन कार्य भी करना है वही पाइप लाइन की कोई एक लाइन नही है जिससे व्यवधान सामने आया ।

वही वर्षो बाद जर्जर सड़क पर शुरू हुए खुदाई व निर्माण से मिल गेट व मिल रोड के वाशिन्दों में खुसी है उनका कहना है इतने प्रयास और लंबे इंतजार के बाद कार्य शुरू होना ख़ुशी की बात है लेकिन कार्य जनहित को देखते हुए अच्छा कार्य हो जो बजट हो उसे सही से लगाया जाए।

 

वही नाली खुदाई के समय मिल गेट पर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया मौजूद ठेकेदार से सिंगाही खुर्द सम्पूर्णनगर  बीडीसी रजनी सिंह के  प्रतिनिधि आलोक सिंह व मिल रोड के व्यपारी विवेक सिंह,बीजेपी नेता निश्चल तिवारी,समाज सेवी दीपक गुप्ता,विकास प्रजापति,बबलू जयसवाल,गुड्डू जयसवाल  ने सड़क व नाली निर्माण सम्बन्धी वार्ता कर जानकारी ली और सरकार की मंशानुसार कार्य कराने की बात कही नाली निर्माण में कोई खमिया न हो सही मापदंड व गुणवत्ता के साथ कराया जाय ठेकेदार ने दिया आस्वाशन ।

 

वही पीडब्ल्यूडी ठेकेदार अशोक कुमार सिंह और सीएम यादव ने बताया की मिल तिराहे से पूर्व डीसीबी बैंक गेट तक एक किलो मीटर तक सड़क के साथ दोनो तरफ नाली निर्माण होगा जिसके लिये कुल बजट 78 लाख आवंटित हुआ है पेराई सत्र शुरू होने तक कार्य कराने का प्रयास है वैसे 6 माह में यह कार्य करना है वही नाली निर्माण में जहां पेड़ आयेगा वहां घुमा कर नाली बनाई जाएगी पेड़ काटने का अधिकार हमे नही है न हम लगे पेड़ को क्षति पहुचायेंगे। निर्माण व खुदाई में सड़क किनारे बसे वाशिन्दों को थोड़ी समस्या होगी सभी का सहयोग की अपील भी की।               

सगे भाई के हत्यारें को किया गिरफ्तार

भागलपुर। एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते 18 जुलाई की शाम बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज चौक स्थित सब्जी मंडी के समीप युवक प्रवीण साह हत्याकांड मामले में हत्यारे उसके छोटे भाई रमेश को पुलिस ने गोड्डा स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार युवक के पास से हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने अपना अपराध पुलिस के सामने कबूल कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भाई भाई में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद था। जिस कारण से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। वही गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि मृतक भाई ने कुछ साल पहले उसे गोली मारकर घायल कर दिया था और लगातार जान मारने की धमकी दे रहा था।

साथ ही आरोपी की पत्नी के ऊपर तेजाब डालने की धमकी भी मृतक के द्वारा लगातार दी जा रही थी। जिसके आक्रोश में रमेश ने अपने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वरीय पुलिस अधीक्षक ने त्वरित गिरफ्तारी करने के लिए बबरगंज थाना प्रभारी को पुरस्कृत भी किया।               

कर्मियों को समय पर भुगतान नहीं किया

भागलपुर। नगर आयुक्त की कार्यशैली से नाराज़ पार्षदों की एक बैठक शनिवार को मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा की मौजूदगी में हुई। जिसमें पार्षदों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि नगर निगम के पास पर्याप्त राशि होने के बावजूद कोरोना काल में कर्तव्यनिष्ठ कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को समय पर भुगतान नहीं किया गया।

मास्क, सेनेटाइजर व साबुन के नाम पर खर्च हुए लगभग करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं दिया गया। विकास के कार्य तीव्र गति से हों इसके किए समय पर भुगतान किए जाने की ज़रूरत है, लेकिन बार-बार संवेदकों के भुगतान को लटकाया जा रहा है। योजना के सभी कार्यों को महीनों लंबित रखा गया है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताए गए समस्याओं को पूरी तरीके से नजरअंदाज किया जा रहा है।

 

वहीं पार्षदों ने आज एकमत होकर सोमवार को नगर आयुक्त के घेराव का निर्णय लिया। वहीं डिप्टी मेयर ने कहा कि घेराव के दौरान कार्य पारदर्शिता के साथ समय पर हो इसकी माँग रखी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अफ़सरशाही के इस चरम सीमा पर होने के कारण ही कोई भी योजना व कार्य धरातल पर नहीं उतर पाता है।

चाहे वह मुख्यमंत्री की 4 वर्ष पूर्व की महत्वाकांक्षी ‘हर घर जल नल’ योजना ही क्यों न हो।क्षवह भी भागलपुर में धरातल पर इसी वजह से अब तक नहीं उतर सकी है। यदि इस परिस्थिति को बदलना है तो मुख्यमंत्री को ऐसे अफ़सरो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जनहित के लिए पदाधिकारी क्षेत्रों में चेंबर से निकल कर जमीनी स्तर पर सक्रिय हों और समस्याओं का निराकरण करने का कार्य करें।             

पुलिस चौकी के सामने किया गया रेप

लखनऊ- पुलिस चौकी के पास मिला 12 साल की लड़की का शव, रेप का आरोप, जानिए पूरा मामला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मे लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लखनऊ में पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक 12 साल की लड़की का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने रेप और हत्या का आरोप लगाया है।
लखनऊ में पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर संदिग्ध परिस्थियों में 12 वर्षीय लड़की का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चादर में लपेट कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पारा थाना स्थित मोहान चौकी के पास 12 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शिनाख्त की तो पता चला कि एक दिन पहले ही किशोरी संदिग्ध परिस्थियों में गायब हो गई थी, जो कि सरोषा गाँव की रहने वाली है। आरोप है कि किशोरी के शव को पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर मौजूद नहर में बदमाशों ने जंगली बबूल के सहारे दबाया और फरार हो गए।
परिजनों का आरोप
वहीं परिजनों का आरोप है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया है और बाद में उसकी हत्या कर दी गई है। एक दिन पहले ही किशोरी गाँव से गायब हो गई थी और उसको खोजा जा रहा था। वहीं डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा के मुताबिक 12 साल की किशोरी गायब थी और नहर के किनारे उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।             


शहर में गंदगी का अंबार, खुल रही पोल

भागलपुर। अंग महाजनपद का हृदय स्थल भागलपुर कभी दानवीर कर्ण की धरती,कभी चांदो सौदागर व सती बिहुला की धरती,कभी सिल्क नगरी तो कभी आध्यात्मिक,साहित्यिक व सांस्कृतिक त्रिवेणी केआदि-आदि अविस्मरणीय नामों से ऐतिहासिक पहचान रखने वाले शहर भागलपुर को फिलहाल स्मार्ट सिटी के रूप मे जाना जा रहा है।

इसे दुर्रभाग्य कहिये या सौभाग्य कि जिस वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में लोगों के हालात व उनके जीने के अंदाज बदल गए,उस महामारी कोरोना काल में भी इस शहर के हालात का बाल-बांका तक नहीं हुआ और यह शहर न केवल अपने पुराने हालात व अंदाज पर ढीट बनकर खड़ा है बल्कि अपने हालात को बद से बदतर कर अपनी गोद में गंदगी का अंबार लेकर पसर गया है।

इसकी खूबसूरती की निखार तो जरा सी वारिश के बाद मन और तन में हिलोरें मार-मारकर सिटी बजाने पर बेवश कर देती है और आंखों के आगे स्मार्ट नगर आयुक्त,स्मार्ट महापौर,स्मार्ट उपमहापौर और स्मार्ट पार्षदों का चेहरा आंखों के आगे आकर मुहब्बत के तरानों में डूबो देता है। काश!कि इस तरह की स्मार्टनेश देश के कोनों-कोनों में हो तो सोने की चिड़िया कहलाने वाला देश हीरों का बादशाह कहलाने लगेगा।

 

स्मार्ट शहर भागलपुर में निगम प्रशासन का ध्यान शहर में व्याप्त कूड़े पर क्यों नहीं पड़ पा रहा है यह तो बताना मुश्किल है। शहर को विकसित करने की बात तो दूर नगर निगम साफ सफाई से भी कतरा रहा है । नगर निगम क्षेत्र में गंदगी के मामले अक्सर सुर्खियों में रहती है बावजूद इसके कई जगह कूड़े का ढेर देखने को मिल रहा है। एक तरफ वैश्विक महामारी करोना को लेकर लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर नगर निगम की लापरवाही व मनमानी सामने आ रही है। नगर निगम के द्वारा कूड़ा नहीं उठाने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

जब नगर प्रशासन से गंदगी जैसे मामलों पर पूछा जाता है तो नगर प्रशासन के द्वारा डंपिंग ग्राउंड बनाने के नाम पर या फिर कोई कारण बताकर इसे लीपापोती कर दिया जाता है।बहरहाल निगम के स्मार्ट अधिकारी या स्मार्ट जनप्रतिनिधि इस गंदगी के मामले को लेकर कुछ कहें या न कहें मगर नगर निगम की लापरवाही ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल दी है।               

कानपुरः पानी में डूबने से तीन की मौत

कानपुर। कानपुर में बिठूर और चौबेपुर के बॉर्डर पटकापुर गांव में पिकनिक मनाने गए पांच युवक नाव पलटने से गंगा में डूब गए। दो युवकों को गांव के लोगों ने किसी तरह बचा लिया, जबकि तीन की डूबने से मौत हो गई। जिसकी नाव थी और पार्टी देने वाला दोस्त मौके से भाग निकले। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।


कुकरादेव गांव मंधना के में रहने वाले विपुल पांडेय 26, गोविंद शुक्ला 20, किशोर कुमार शर्मा उर्फ शिवम 24 और सुमित बाजपेई व आदित्य मिश्रा शनिवार को पिकनिक मनाने चौबेपुर के पटकापुर गांव गये थे। पटकापुर निवासी संजय ने पांचों दोस्तों को चोखा-बाटी की पार्टी दी थी। शाम 6 बजे लौटने के दौरान गंगा किनारे पहुंचे और नाव से सैर के लिए वहां बंधी एक नाव को खुद ही लेकर चल दिए।


नाविक के नहीं होने से तेज बहाव में नाव अनियंत्रित हुई तो सभी दहशत में आ गए। कूदने के चक्कर में नाव पलट गई। वहां मौजूद गांव के लोगों ने सुमित और आदित्य को बचा लिया। जबकि अन्य तीनों दोस्त डूब गए। सूचना पर चौबेपुर इंस्पेक्टर और सीओ भी मौके पर पहुंचे। चीखपुकार सुन गांव के गोताखोर राम नरेश, बालक राम, राज बहादुर ने कड़ी मशक्कत से एक घंटे में तीनों को बाहर निकाला। हैलट में डॉक्टरों ने विपुल, गोविंद और शिवम को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही तीनों युवकों के परिवार और गांव में मातम छा गया।


पांचों युवक पार्टी करने के बाद गंगा किनारे बंधी नाव को खुद ही लेकर गंगा में उतर गए। इससे कुछ दूर आगे जाकर नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें तीन युवकों की मौत हो गई है। नाविक और पार्टी देने वाले दोस्त मौके से भाग निकले। दोनों की तलाश की जा रही है।                     


पीएम के दोस्त बने 'राष्ट्रीय पक्षी' मोर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई कविता पोस्ट की गई है। कविता के साथ-साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें पीएम मोदी मोर के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें मोदी सुबह की सैर के दौरान मोर को दाना खिलाते नजर आ रहे है।


तस्वीरों में दिखने वाले मोर उनकी सुबह की सैर के दौरान साथी होते हैं। पीएम मोदी नियमित टहलने के बाद मोरों को दाना खिलाते हैं। यह पीएम मोदी की दिनचर्या में शामिल है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।



'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...