रविवार, 23 अगस्त 2020

पुलिस के साथ खेल रहे हैं आंख मिचोली

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़। सिंभावली क्षेत्र में खुलेआम होता हुआ संपूर्ण लॉक डाउन का उल्लंघन के साथ खेल रहे हैं दुकानदार पुलिस के साथ आंख मिचौली वाला खेल जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत दुकानदार लोग खेल रहे हैं। पुलिस के साथ आंख मिचौली वाला खेल संपूर्ण लॉकडाउन के चलते, जहां पर दुकानदार वर्क के व्यक्ति बैठे हैं दुकान से बाहर सटर को आधा खोलकर, पुलिस की गाड़ी को देख कर कर लेते हैं।दुकान को बंद निकलने के बाद फिर कार्य शुरू, सिंभावली बक्सर और हशूपुर मोड नहीं है इन्हें किसी भी अधिकारी के आदेश की प्रभा, जहां पर मिष्ठान की दुकान है हशूपुर मोड पर मार्केट खुली नजर आ रही है, दिखा रहे हैं सिंभावली पुलिस को यह दुकानदार ठेंगा, बक्सर ढाना मोड़ पर खुली व्यापारियों की दुकान, जहां पर प्रशासन के आदेश अनुसार इमरजेंसी दुकान खोलने का आदेश है, वहीं पर इमरजेंसी के अलावा भी मार्केट खुल रही है, जहां पर कस्बा बक्सर पुल के नीचे बैठे पुलिसकर्मी नहीं है इन पुलिस वालों का भी दुकानदार लोगों को कोई डर, नहीं हो पा रहा सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत संपूर्ण लॉकडाउन का संपूर्ण रूप से पालन हो रहा है खुला उल्लंघन, आखिर क्यों, जहां पर देखा गया है कि हशूपुर मोड पर मार्केट संपूर्ण लॉक डाउन हो या नहीं मगर इस मार्केट पर नहीं कोई फर्क।             


यूपीः गड्ढा मुफ्त सड़क का छलावा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़क का है छलावा


हापुड़। हापुड़ विधानसभा की वैसे तो लगभग सभी गांवों के मुख्य रास्ते आजकल गड्ढे में और पानी में डूब रहे हैं परंतु हापुड़ विकास खंड के गांव महमूदपुर नहर से मीरपुर को जाने वाला रास्ता आज के समय में अत्यंत खस्ता हालत की स्थिति में है। आज महमूदपुर गांव के अनेक लोगों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह जी के पास आकर कहा। पाल समाज से लोगो ने कहा कि ये गांव की मुख्य सड़क हैं गांव में आने के लिए पहले पाल समाज के लोगों के घर पडते हैं लेकिन सड़क का निर्माण कोई नहीं करा पा रहा है। सरकार बड़े बड़े वादे करती हैं परंतु सच्चाई अगर देखी जाए तो संपूर्ण हापुड़ विधानसभा क्षेत्र की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो चुकी है।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने* जल्द ही संबंधित अधिकारी से महमूदपुर नहर से मीरपुर मार्ग की मरम्मत कराने का लोगों को आश्वासन दिलाया।
इस अवसर पर अनूप कुमार कर्दम, अमित कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप, सुनील पाल, अरुण पाल, भीम सिंह, रामपाल, प्रदीप आदि लोग उपस्थित थे।                   


शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, 3 अरेस्ट

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


बैट्री चोरी करनें वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, तीन गिरफ्तार


हापुड़। पुलिस ने सुनसान रास्तों पर खड़ें वाहनों की स्टेपनी व बैट्री चोरी करनें वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस नै उनके पास से कैंटर, चाकू व तंमचें बरामद किए।


सीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हाफिजपुर पुलिस ने शनिवार देर रात चैकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में खड़े एक आयशर ट्रैक्टर में तीन लोगों को बैठे देखा।
उन्होंने बताया कि कड़ी पूछताछ के बाद बदमाशों ने बताया कि वे रात्रि में सुनसान जगह पर खड़े वाहनों से स्टेफनी व बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने बदमाशों से कैंटद, चाकू व तंमचा बरामद कर जेल भेज दिया।             


डीएम-सीएमओ रोज करें बैठकः योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड प्रभावित लोगों को सुचारु तथा और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिन में दो बार बैठक करें। सुबह की बैठक अस्पताल में हो, जबकि शाम की बैठक इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर में की जाए। बैठक में सामने आने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित कराया जाए। मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी कोविड चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स वाॅर्ड में जाकर मरीजों का उपचार करें। मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन एक लाख 30 हजार कोविड टेस्ट करने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग तथा कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के लिये अग्रिम रणनीति तैयार रहे। उन्होंने लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, गोरखपुर आदि जिलों में संक्रमितों की संख्या को देखते हुए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया और कहा कि इन जिलों में संक्रमित लोगों की जीवन रक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन न किया जाए। कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्र न हों। कहीं भीड़ न इकट्ठा होने पाए।


उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिये ।बाढ़ पीड़ित को राशन किट का वितरण कराया जाए। उन्होंने पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को स्वच्छता और सेनिटाइजेशन कार्यों को निरन्तर व प्रभावी ढंग से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता समितियों को बहाल करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय बनाए जाने हैं। इस सम्बन्ध में सांसद एवं विधायकों के साथ प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए। पंचायत भवन में मिनी सचिवालय और सार्वजनिक कार्यक्रमों स्थान की व्यवस्था की जानी चाहिए।


आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत संचालित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हें त्वरित और प्रभावी ढंग से संचालित कराया जाए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में मौजूद उत्तर प्रदेश के भवनों में ओडीओपी के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाए। अयोध्या में बनने वाले राज्यों के अतिथि गृह में भी ओडीओपी के उत्पादों को प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाए।         


मीडिया में काम करने के लिए 'एसओपी'

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मीडिया और फ़िल्म जगत में फिर से काम शुरू करने के लिए एक विस्तृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है। इसके तहत कार्य स्थानों पर उचित दूरी, स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित तमाम उपाय शामिल हैं। 
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने बताया कि मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में कार्य करते समय या फिर शूटिंग के समय कुछ बातों का एहतियात बरतना जरूरी है। कोरोना संक्रमण के चलते ये एसओपी जारी की गई है। एसओपी के अनुसार, शूट स्थानों और अन्य कार्य स्थानों पर पर्याप्त उचित दूरी को सुनिश्चित करना है। साथ ही इसमें उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित उपाय शामिल हैं।           


हाईकोर्ट का दखल से इनकार, मुकदमा

आरडब्ल्यूए की कार्यकारिणी के सदस्यों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में हाईकोर्ट का दखल से इंकार 
अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। प्रयागराज हाईकोर्ट ने  एक याचिका की सुनवावई के बाद आरडब्ल्यूए को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने आरडब्ल्यूए की कार्यकारिणी के सदस्यों लोकसेवक  (पब्लिक सर्वेंट) मानते हुए उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में हाईकोर्ट का दखल से इंकार कर दिया है। इस निर्णय के बाद अब आरडब्ल्यूए की मनमानी पर अंकुश लगेगा। हाईकोर्ट ने यह निर्णय कौशांबी स्थित कंचनजंगा आरडब्ल्यूए की कार्यकारिणी के सदस्यों की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया है। हाईकोर्ट ने आरडब्ल्यूए के सदस्यों को लोकसेवक  (पब्लिक सर्वेंट)मानते हुए उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में हाईकोर्ट का दखल से इंकार कर दिया। हाईकोर्ट का  यह आदेश फ्लैट मालिकों के लिए राहत माना जा रहा है।यह मामला कौशांबी स्थित कंजनजंगा इमारत का है। वर्ष 2019 में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता गौरव गोयल की याचिका पर मेरठ स्पेशल न्यायालय ने कंचनजंगा आरडब्ल्यूए की कार्यकारिणी के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे जिसमें सप्रीम के अन्य अधिवक्ता अभिषेक यादव ने बहस में कहा था कि आरडब्ल्यूए की कार्यकारिणी के सदस्य लोकसेवक हैं। जो  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आते हैं। यदि आरडब्ल्यूए का कोई सदस्य अपने फायदे के लिए एसोसिएशन के पैसे का गलत इस्तेमाल करता है तो यह अपराध की श्रेणी में आता है। मेरठ के विशेष न्यायालय के आदेश में एफआईआर  दर्ज होने के खिलाफ  आरडब्ल्यूए के 11 सदस्यों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। अब प्रयागराज हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इस याचिका की सुनवाई के बाद अपना निर्णय सुनाया। जिसमें बेंच ने यह याचिका कर दी और माना कि आरडब्ल्यूए की कार्यसमिति के सदस्य पब्लिक सर्वेंट हैं और उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद अब आरडब्ल्यूए सदस्यों की मनमानी खत्म होगी और आरडब्ल्यूए के पैसों के सही इस्तेमाल लिए अब वे जिम्मेवार होंगे। साथ ही आरडब्ल्यूए में हो रहे घपलों पर लगाम लाग सकेगी। यह आदेश फलैट मालिकों के लिए एक बड़ी राहत माना जा रहा है।           


अररियाः ट्रक की चपेट में आया अधेड़, मौत

अररिया। महथावा रोड पर रघुनाथपुर मवेशी हाट के समीप शनिवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक 55 वर्षीय रघुनाथ शर्मा महथावा वार्ड संख्या दस का रहने वाला था। वह रघुधाथपुर मवेशी हाट मे बढई का काम करता था।


इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को घटना स्थल पर ही रखकर भरगामा – महथावा सडक को जामकर दिया। मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। जाम के कारण सड़क पर आवागमन बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई । करीब दो घंटे बाद आक्रोशित लोगों को महथावा मुखिया प्रतिनिधि मणिलाल भगत, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार मुन्ना सहित स्थानीय गणमान्य लोगों के सहयोग से भरगामा पुलिस ने समझा बुजाकर शांत कराया। सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हटाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा।                        


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...