लखनऊ। शिया धर्मगुरु ने शनिवार देर रात लखनऊ के इमामबाड़ा में जारी धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उनकी सारी मांगें मान ली हैं इसीलिए धरना खत्म किया जा रहा है। दरअसल मौलाना कल्बे जवाद के मौके पर ताजिया नहीं रखने देने के यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ धरना दे रहे थे। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि योगी सरकार ने घरों में ताजिया रखने की इजाजत दे दी है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मजलिसों का आयोजन भी हो सकेगा। मौलाना द्वारा धरना खत्म किए जाने के बाद बाकी लोग भी अपने घर जाने के लिए वापस लौट गए.बता दें कि धरने पर बैठे मौलाना कल्बे जवाद की मांगें मानते हुए योगी सरकार ने यूपी के सभी जिलों के लिए नया आदेश जारी किया है। नए आदेश के मुताबिक घरों में ताजिया रखने और अजादारी पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। इसके अलावा सरकार ने सभी जिलों के उलेमाओं के फोन नंबर की लिस्ट मांगी है। इस दौरान उलेमाओं को 24×7 कभी भी किसी भी समस्या के लिए कॉल की जा सकती है.गौरतलब है कि गृह सचिव को मुहर्रम के लिए नियुक्त किया गया है। सवा 2 महीने तक मुहर्रम की व्यवस्था पर गृह सचिव 24 घंटे नजर रखेंगे। सभी उलेमा अपने जिलों के एसपी और एसएसपी से व्यवस्थाओं को लेकर मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि मौलाना कल्बे जवाद ने मुहर्रम के महीने में मातम, मजलिसें और ताजियों के जुलूस पर सरकार की रोक पर नाराजगी जाहिर की थी और लखनऊ के इमामबाड़ा में धरने पर बैठ गए थे। योगी सरकार ने ये पाबंदियां कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लगाई थीं।
रविवार, 23 अगस्त 2020
24 घंटे के लिए पेरिस को रखा जाएगा बंद
फाईज़ अली सैफी
गाज़ियाबाद। जिला जज गाज़ियाबाद द्वारा अवगत कराया गया है कि कोर्ट परिसर में कोरोना वायरस केस निकलने से पुराना प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कोर्ट परिसर को सैनिटाइज करने के लिए उसे 24 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। इस संबंध में जिला जज द्वारा अवगत कराया गया है कि गत् 18 अगस्त में जन सुनवाई के लिए लगे कोर्ट केसों को इसके स्थान पर अब 21 सितंबर को सुना जाएगा। वहीं 20 अगस्त में जन सुनवाई के लिए लगे कोर्ट के केसों को इनके स्थान पर यानी 1 अक्टूबर को सुना जाएगा।
लड़की को भगाने वाला हुआ गिरफ्तार
बरेली। जंक्शन से नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले युवक को रविवार सुबह जीआरपी ने पुराने बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। लड़का बिहार के बसंतपुर गांव का रहने वाला है। 13 वर्षीय नाबालिग लड़की बहराइच की रहने वाली है। युवक 20 मार्च को बरेली जंक्शन से लड़की को भगाकर ले गया था। उसके बाद लॉकडाउन लग गया था। तभी से वह फरार था। गिरफ्तार कर युवक को जिला जेल भेजा जा रहा है। लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है।
नेतृत्व में सभी सहयोगी दल लड़ेंगेंः नड्डा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को एलान किया कि बिहार विधानसभा चुनाव सभी सहयोगी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़ेंगे और विजयी होंगे। नड्डा ने आज बिहार पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा भाजपा, जनता दल (यूनाइडेट) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजप) नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा और इसमें विजयी होंगे।
नीतीश कुमार के राज्य में कोरोना वायरस को नियंत्रण करने के प्रयासों का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा बिहार का रिकवरी रेट आज 73.48 प्रतिशत है। बिहार में घर-घर जाकर दस करोड़ स्क्रिनिंग की गई है। राज्य में कोरोना जांच 35 हजार से बढ़कर आज एक लाख पर पहुंच गई है। इसके लिए बिहार सरकार बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा इस बात की खुशी है कि बिहार ने कोविड संकट, चाहे बिजली गिरने से लोगों के हताहत होने का संकट हो और बाढ़ राहत के कार्यों में बहुत अच्छा कार्य किया है।
नड्डा ने कहा बिहार ने राजनीतिक और सामाजिक चेतना को बहुत ही ऊपर रखा है। चंपारण सत्याग्रह हो या नव निर्माण आंदोलन अथवा जय प्रकाश जी को हम याद करें, तो हमें पता लगता है जब सभी ने समझौता कर लिया था, तब बिहार ने नेतृत्व दिया है। बिहार के विषय में हम सब जानते हैं कि देश की राजनीति में एक विशेष स्थान राज्य ने हमेशा रखा है। चाहे वो राजनीतिक विषय हो, सामाजिक विषय हो, सांस्कृतिक पक्ष हो, हर क्षेत्र में बिहार ने नेतृत्व किया है।
तेलंगनाः केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
तेलंगाना। तेलंगाना में 48 घंटे के अंदर आग लगने की दूसरी बड़ी घटना सामने आई है, जहां शनिवार रात डंडीगल इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि 8 फायर टेंडर को मोर्चा संभालना पड़ा। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं, हालांकि फैक्ट्री को थोड़ा नुकसान जरूर हुआ है। जिस जगह पर ये फैक्ट्री स्थित है, वहां से कुछ ही दूरी पर एयरफोर्स एकेडमी है।
डिजिटल गोल्ड पर लट्टू हुए भारतीय
नई दिल्ली। कोरोना संकट में उपभोक्ताओं की कमाई भले ही घट गई हो, लेकिन सोने की खरीदारी को लेकर उनकी चाहत अब भी बरकरार है। हालांकि, वह बाजार जाकर ज्वेलरी खरीदने की बजाय अब घर बैठे ऑनलाइन सोना (ई-गोल्ड) खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कोरोना के शुरू होने के बाद ई-गोल्ड की मांग 50 फीसदी बढ़ी है। हालांकि, इससे सर्राफा कारोबारियों यानी ज्वेलर्स का संकट बढ़ गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन सोने की बिक्री में नामचीन और भरोसेमंद कंपनियों के आने और बेहद कम दाम पर सोने खरीदने की सुविधा ने उपभोक्ताओं का ई-गोल्ड की ओर आकर्षण बढ़ा है। ई-गोल्ड में तीन कंपनियां भारत में कारोबार कर रही हैं। सरकारी क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी और स्विट्जरलैंड की कंपनी एमकेएस पीएएमपी अपने संयुक्त उद्यम एमएमटीसी-पीएएमपी के जरिये ई-गोल्ड बेच रही है।
दबंगों ने कानून को बार-बार दिखाया ठेंगा
लखनऊ। कानून को ठेंगा दिखाते हुए एक बार फिर दबंगों ने एक परिवार के साथ मारपीट, छेड़छाड़ की और लूट करने कोशिश की। परिवारजनों की चिखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी पहुंच गए। लेकिन दबंगों ने किसी की नहीं सुनी।
घटना लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र भगवतिपुरम बिजनौर crpf गेट नंबर 3 की है। जहां दबंग उदय भान सिंह, अनेक सिंह शैलेश सिंह चौहान, राजू, व उनके साथ कुछ अज्ञात लोगों ने धर्मावती व उनके पति, दोनों पुत्रों व अपनी पुत्रवधू के साथ टहलने निकले सभी सदस्यों के साथ मारपीट व जातिसूचक गाली गलौच की। विरोध करने पर दबंगों द्वारा पिटाई की गई और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की गई। इस दौरान जब पीड़ित पक्ष द्वारा चीख-पुकार की आवाज पड़ोस के लोगों ने सुनी तो वह मौके पर पहुंचे। लेकिन दबंगों के सामने किसी की न चल पाई। पीड़ित महिला धरमावती का आरोप है कि जाते- जाते आरोपी मेरे और मेरी पुत्रवधू ने जो कुछ गहने पहने थे, लूट ले गए। पीड़िता व उसके परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
उधर पुलिस ने पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...