औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अनंतराम ओवर ब्रिज पर शनिवार को कार एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में कार चालक एयर फ़ोर्स का पायलट बुरी तरह से घायल हो गया। बेहोशी की हालत में उसे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अनंतराम ओवरब्रिज पर शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से घुस गई। जिससे कार चालक बेहोश गया। बेहोशी की हालत में उसे हाईवे की एम्बुलेंस से उसे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया। जेब में मिले आई कार्ड से उसकी पहचान सन्नी रूपानी निवासी ज्योति हाइट अपरमेंट बारा देवी कानपुर के रूप में हुई। वहीं उसके पास से एयरफोर्स में बतौर पायलट का आई कार्ड मिला है। सीएचसी में डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसे सैफई रेफर कर दिया।
रविवार, 23 अगस्त 2020
चालक एयर फोर्स का पायलट हुआ घायल
30 लाख के साथ तीसरे नंबर पर भारत
तीस लाख से अधिक कोरोना मामलों वाला भारत तीसरा देश।
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से संक्रमितों की संख्या तीस लाख से अधिक हो गई है।और ये आंकड़ा पार करने वाला भारत दुनिया में तीसरा देश बन गया है। इस महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में अब तक 56,67,112 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं,तथा 1,76,353 लोगों की मौत हो चुकी है।
दूसरे स्थान पर स्थित ब्राजील में अब तक 35,82,362 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,14,250 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अगस्त महीने में कोरोना संक्रमण के मामले 50 से करीब 70 हजार की दैनिक औसत से बढ़े हैं। पिछले 16 दिनों में देश में कोरोना मामले 20 लाख से बढ़कर 30 लाख से अधिक हो चुके हैं। देश में लगातार दूसरे दिन करीब 70 हजार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 30.44 लाख से अधिक हो गयी है।
राहत की बात यह भी रही कि इस माह में स्वस्थ होने वालों कह संख्या भी तेजी से बढ़ी है और मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगभग 75 फीसदी पहुंच गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 69,239 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 30,44,940 हो गया। इसी दौरान 57989 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 22,80,566 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 74.89 फीसदी पहुंच गयी है।
चिंता की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में 10 हजार से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी है। सक्रिय मामलों में रिकॉर्ड 10,338 की वृद्धि होने से कुल संक्रमितों की संख्या 7,07,668 हो गयी है। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 912 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 56706 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 23.43 प्रतिशत हैं जबकि मृतकों की दर 1.87 प्रतिशत है।
सौतेली मां ने 7 वर्षीय बच्ची की हत्या की
हत्यारिन सौतेली मां : सात साल की बच्ची की हत्या कर घर के आंगन में दफना दी लाश, पड़ोसियों से कहती रही रिश्तेदारी में भेज दी लड़की।
बरेली। अचानक लापता हुई एक 07 साल की बालिका की हत्या होने का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार बच्ची की सौतेली मां ने ही उसकी हत्या कर उसकी लाश घर के आंगन में ही दफन कर दी। इस मामले में पुलिस ने सौतेली मां के अलावा नगर निगम में कार्यरत बच्ची के पिता और भांजे को भी गिरफ्तार कर लिया है।ज्ञातव्य हो कि इज्जतनगर स्थित आलोक नगर कंजादासपुर नई बस्ती में नगर निगम कर्मचारी रवि बाबू का परिवार रहता है। रवि बाबू ने पहली पत्नी की मौत के बाद उसने रीतू नामक महिला से दूसरा विवाह कर लिया था। पहली पत्नी से उसे दो बेटियां थीं। पड़ोस के लोगों ने इज्जतनगर पुलिस को एक सूचना दी थी। जिसमें बताया गया था कि रवि बाबू की सात साल की एक लड़की काजल कहीं दिखाई नही दे रही है। पूछने पर उसकी सौतेली मां उसके रिश्तेदारी में कहीं गए होने की बात कह रही है, जबकि उन्हें शक है कि उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस को मामले में इसलिए भी शक हुआ क्योंकि इस आशय की कोई गुमशुदगी इस परिवार की ओर से दर्ज नही कराई गई थी। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्चों की सौतेली मां रीतू रवि बाबू की पहली पत्नी की बच्चियों के साथ अकसर मारपीट किया करती थी। तीन रोज पूर्व भी पड़ोसियों ने उनके घर से मारपीट और बच्ची के रोने—चिल्लाने की आवाज सुनी थी। इसके बाद से अचानक 7 साल की बच्ची काजल कहीं लापता हो गई। इज्जतनगर पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोहपर सौतेली मां ने काजल की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर अपने पति व भांजे की मदद से शव को घर के आंगन में ही दफना दिया। आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान घर का फर्श टूटा मिला है। वहीं लाश दफना दी गई है। पुलिस को शव को खुदवाकर बाहर निकालने की अनुमति मिल गई है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया जायेगा। फिलहाल यह मकान सील कर दिया गया है।
फीस मांगने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन
फीस मांगने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन।
सितारगंज। निजी स्कूलों के अभिभावकों पर फीस के दवाव को लेकर भड़के नागरिकों ने आज फिर बाजार में प्रदर्शन कर सरकार से नो स्टडी नो फीस का आदेश पारित करने की माँग की।इस दौरान प्रदर्शन कारियों का नेतृत्व कर रहे नगरपालिका अध्यक्ष एडवोकेट हरीश दुबे ने कहा है।कि इस समय कोविड 19 महामारी से पूरा देश हताहत है। निरंतर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बार बार लॉकडाउन हो रहा है। जिस कारण आमजन की आर्थिक स्थिति पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। महामारी के कारण प्रदेश के सभी शैक्षिक संस्थान 22 मार्च से बंद हैं।लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों को कॉल व मैसेज भेजकर फीस जमा करने का अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। जब बच्चे स्कूल ही नहीं जा रहे, तो अभिभावकों से फीस मंगा जाना बेईमानी है।अभिभावक स्वयं सरकार के कहने पर अपने काम धंधे व नौकरिया छोड़ कर घर पर बैठ गए, तो वह फीस कहां से जमा करवा सकते हैं। जबकि फीस जमा नहीं कराने की दशा में अभिभावकों को तरह तरह की धमकियां दी जा रही हैं।जिससे अभिभावक मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। जब तक सभी के काम धंधे पटरी पर नहीं आएंगे और विद्यालय बंद रहेंगे,तब तक अभिभावक किसी भी प्रकार की कोई फीस जमा नहीं करा पाएंगे और यदि स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों से बेवजह जोर जबर्दस्ती की गई तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। नागरिकों ने इस दौरान हाँथों में नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और शीघ्र इस दिशा में ठोस कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी।इस मौके पर विजय कौशल हरिओम देवल,ललित देवल,मोनू देवल ,मूलचंद,लक्ष्मण राणा,हरीश जोशी,रवि देवल,राजू राठौर,मनीष अंसारी, आजम व मनोज जोशी आदि मौजूद थे।
नारा: भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार
विधानसभा चुनाव 2020 के लिए BJP ने दिया नया नारा: भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार
पटना। बिहार के पटना में भाजपा के दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति के अंतिम दिन वर्चुअल बैठक में भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नया नया नारा दिया। भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार…।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास ना कोई नीति है ना कोई संकल्प और ना ही सेवा करने का भाव है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनावी मैदान में जाएगा औऱ तीन चौथाई से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा। कहा कि जब जब भाजपा नीतीश कुमार के साथ चुनावी मैदान में गई है भारी जीत हासिल हुई है और इस बार भी होगी।
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसा। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना में भाजपा के लोग बिहार से भागकर दिल्ली नही जाते। सुना है कुछ लोग 5 स्टार होटल में थे।
इससे पहले दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव की कमान संभालने जा रहे देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इस बार होने वाला चुनाव बिहार का भाग्य है। यह चुनाव बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और नया इतिहास बनगा। पिछले 15 सालों में बिहार विकास की पटरी पर आया है। अगर इसे विकास की पटरी पर दौड़ानी है तो देश की तरह बिहार में भी एनडीए सरकार जरूरी है।
शनिवार को भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में बतौर मुख्य अतिथि देवेंद्र फडणवीस ने अपने आप को बिहार से जोड़ने की भरपूर कोशिश की। चाणक्य से लेकर लोकनायक तक को याद किया और कहा कि देश में जहां 50 फीसदी तो बिहार में 58 फीसदी युवा हैं। इन्हीं युवाओं की बदौलत हम बिहार को आगे ले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में बिहार विनाश के कगार पर औऱ गर्त में चला गया था। एनडीए ने 15 साल में दोगुनी क्षमता से काम करते हुए बिहार को यहां तक लाया है। बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनी तो देश के साथ-साथ बिहार भी तरक्की करेगा। यह ऐतिहासिक मौका है और इसे हमें चूकना नहीं है। एनडीए सरकार ने कमजोर तबक तक विकास को पहुंचाया है। बिहार का इतिहास गौरवशाली है। अगर हमें फिर से उसी गौरव को प्राप्त करना है तो एनडीए सरकार को बनाए रखना जरूरी है। इसलिए यह चुनाव केवल जीत के लिए नहीं है बल्कि बिहार को नए रास्ते पर ले जाएगा।
कोरोना औऱ बाढ़ की चर्चा करते हुए कहा भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए फडणवीस ने कहा कि कोई भी बाधा हमें रोक नहीं सकती। राष्ट्रकवि दिनकर की कविता से अपना भाषण समाप्त करने वाले देवेंद्र फडणवीस ने कहा की हमें रुकना नही है।
वही अध्यक्षीय भाषण में बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि हमें तीन चौथाई सीटें जीतनी है और यह संभव है। एनडीए के तीनों घटक दल मिलकर बिहार में फिर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे। हमें बताना है कि पिछले 15 सालों में बिहार कहां था और इन 15 सालों में बिहार कहां गया है। केंद्र व राज्य सरकार गरीबों के प्रति प्रतिबद्ध है। यूपीए ने जो सोचा भी नहीं था एनडीए ने वह साकार किया है। आत्मनिर्भर भारत की तरह हमें आत्मनिर्भर बिहार भी बनाना है।
पेट्रोल के दाम बढ़े, डीजल के दाम स्थिर
लगातार चौथे दिन पेट्रोल के दाम बढ़े, डीजल के भाव स्थिर
नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ओएमसी ने रविवार को पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। डीजल की कीमत में पिछले 23 दिनों से स्थिर बना हुआ है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.49 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 73.56 रुपये प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 88.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.11 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 83.01 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 84.52 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में स्थिरता के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत में तेल कंपनियों ने इस हफ्ते करीब 92 पैसा प्रति लीटर का इजाफा किया है। हालांकि, राहत की बात ये है कि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
फिल्मी जगत के लिए एसओपी की जारी
मीडिया में फिर से काम शुरू करने के लिए सरकार ने जारी की एसओपी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मीडिया और फ़िल्म जगत में फिर से काम शुरू करने के लिए एक विस्तृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है। इसके तहत कार्य स्थानों पर उचित दूरी, स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित तमाम उपाय शामिल हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने बताया कि मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में कार्य करते समय या फिर शूटिंग के समय कुछ बातों का एहतियात बरतना जरूरी है। कोरोना संक्रमण के चलते ये एसओपी जारी की गई है। एसओपी के अनुसार, शूट स्थानों और अन्य कार्य स्थानों पर पर्याप्त उचित दूरी को सुनिश्चित करना है। साथ ही इसमें उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित उपाय शामिल हैं।
न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन
न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...