शनिवार, 22 अगस्त 2020

चेयरमैन राम मंगला को पद से हटाया

श्रवण गर्ग बने हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन, भानी राम मंगला को पद से हटाया


चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला को पद से हटाकर सफीदों निवासी श्रवण कुमार गर्ग को हरियाणा गौ सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है।                   


मोदी को 2 लाख ईमेल भेजेंगी 'माकपा'

हवाईअड्डा निजीकरण: मोदी को दो लाख ईमेल भेजेगी माकपा


तिरूवनंतपुरम। केरल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने कहा है।कि त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निजीकरण करने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो लाख ईमेल भेजेगी। कोडियेरी ने शनिवार को यहां मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने वर्ष 2018 में इस हवाई अड्डे के निजीकरण का विरोध किया था लेकिन अब इस मामले में यू टर्न ले लिया है और अडानी समूह का समर्थन कर रही है।             


रिपोर्ट से सरकार पर फिर भड़के राहुल

राफेल सौदे पर कैग की रिपोर्ट से सरकार पर फिर भड़के राहुल


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि सच को लाख कोशिश करने के बाद भी छिपाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी ने सरकार के राफेल से जुड़ी सूचना कैग को नहीं देने संबंधी एक अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा कि सरकार राफेल घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है और तथ्य छिपा रही है।             


हमने मर्जी से शादी की है, सुरक्षा दिलवाए

हमने मर्जी से शादी की है ,दिलवाए सुरक्षा


मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक प्रेमी युगल ने आईजी में एसएसपी को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है मामला नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा कहां है मोहल्ला निवासी एक युवती का फोटो चाहिए बक्शे काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों की जाती अलग होने के कारण परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे प्रेमी युगल ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया तो उल्टा परिजन विरोध में आ गए इसके बाद उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन उनकी तलाश में जुट गये इस बीच प्रेमिका ने आला अफसरों को पत्र भेजकर जान माल का खतरा बताया है। उसका कहना है कि दोनों बालिग हैं,और अपनी मर्जी से शादी की है खफा परिजनों से उन्हें खतरा है अतः सुरक्षा दिलाई जाए।             


लखनऊ में पूरा प्रशासन कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ केजीएमयू के वीसी बिपिन पुरी समेत पूरा प्रशासन कोरोना पॉजिटिव


लखनऊ। अमृत विचार,कोरोना वायरस ने लखनऊ के केजीएमयू को भी अपने चपेट में ले लिया है। केजीएमयू का पूरा प्रशासन कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वीसी बिपिन पुरी, रजिस्ट्रार, सीएमएस शंखवार, एमएस ओझा और माइक्रोबॉयोलॉजी हेड अमिता जैन समेत पूरा स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।               


बारामुला में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

बारामूला में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर।


बारामूला। उत्तरी कश्मीर के बारामूला में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर क्रीरि में चेकी सलूसा गांव में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था।              


कमीशन खोरी के चलते, सड़के खराब

बढ़ते कमीशन खोरी के चलते जिला पंचायत की हो रही समय से पहले सड़के खराब


सेवथा से गीठुरा फरीद पुर होते हुए लोधवर के गोहर अली का पूरा तक का मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त


कौशाम्बी। जिला पंचायत में तीन ठेकेदारों के हाथ पूरी जिला पंचायत की योजना समर्पित कर दी गई है। बीते दो दशक से तीन ठेकेदारों की गुलामी जिला पंचायत के अधिकारी और सहायक अभियंता कर रहे हैं। यह तीनों ठेकेदार इस कदर भ्रष्टाचार में लिप्त है कि जिला पंचायत द्वारा बनाई जाने वाली सड़कें समय के पूर्व खराब हो रही है। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है लेकिन जिला पंचायत में बढ़ते भ्रष्टाचार और ठेकेदारों के एकाधिकार के मामले में आला अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है जिससे जिला पंचायत के कार्यों में पूरी तरह से कब्जा जमाने वाले ठेकेदारों का पूरी तरह से हनक कायम है और ठेकेदार घटिया निर्माण करा रहे हैं।


जिला पंचायत के ठेकेदारों के कारनामे के चलते आम जनता त्रस्त है। इसी तरह का एक मामला नेवादा विकासखंड का सामने आया है। यहां बीते वर्ष सड़क की मरम्मत जिला पंचायत के ठेकेदार द्वारा कराई गई थी लेकिन इस सड़क पर वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि नेवादा ब्लॉक के सेवथा से गीठुरा फरीद पुर होते हुए लोधवर के गोहर अली का पूरा तक का यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क की मरम्मत एक वर्ष पूर्व जिला पंचायत द्वारा कराई गई थी। रोड की यह हालत  ओवर लोड बालू की गाड़ियों के गुजरने से होती है या फिर घटिया निर्माण के चलते हुई है यह जांच का बिषय है।


अनुराग कुशवाहा


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...