शनिवार, 22 अगस्त 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 अगस्त 23, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-09 (साल-02)
2. रविवार, अगस्त 23, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, शुुुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:27, सूर्यास्त 07:12


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-37+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                       







शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

आत्मनिर्भर बनने का प्रचार, केवल अत्याचार

आत्मनिर्रभर बनने का प्रचार कारोबारीयों पर हो रहा अत्याचार


बृजेश केसरवानी


नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार एक तरफ लोगों को आत्मनिर्रभर बनने का प्रचार कर रही है तो वहीं ज़िला प्रशासन लॉकडाउन में टूट चूके कारोबारीयों पर अत्याचार कर रही है। समाजवादी पार्टी के महानगर प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने छोटे दूकानदारों को उजाड़े जाने की घटना पर रोष प्रकट करते हुए कहा की लॉकडाउन के कारण ऐसे ही ग़रीबों को दो निवाले नसीब नहीं हो पा रहे हैं। उपर से आए दिन ग़रीबों के रोज़गार पर डण्डे चला कर उनहे उजाड़ दिया जा रहा है। कहा तीज तेहवार पर छोटे कारोबारी कुछ कमा कर अपने बच्चों के निवाले का इन्तेज़ाम करते थे वह भी कोरोना के कारण नहीं हो पाया उपर से दो जून की रोटी के लिए जद्दोजहद कर अपना जिवोकोपार्जन करने वाले ठेले खुमचे और रेहणी लगा कर सौ दो सौ कमा कर अपने बच्चों का पेट भरने वालों पर प्रशासन लाठी और वर्दी का भय दिखा कर उजाड़ दे रहा है। भाजपा सरकार रोज़गार उजाड़ने के साथ ग़रीबी के साथ ग़रीबों को भीखत्म करने पर तुली है जो किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन पहले ऐसे लोगों को कारोबार करने की जगहा का इन्तेज़ाम करे फिर उजाड़े तो बेहतर होगा।


मोहर्रमः गाइडलाइन के हिसाब से मजलिस

पहली मोहर्रम पर सरकारी गाईड लाईन पर घरों व इमामबाड़ो में हुई मजलिस


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। ब्रहस्पतवार को देर रात मोहर्रम के चाँद का ऐलान होते ही घरों व इमामबाड़ों में अलम नसब कर दिए गए। शुक्रवार को पहली मोहर्रम पर शहर के दरियाबाद, रानीमण्डी, बख्शी बाज़ार,दायरा शाह अजमल,करैली,चक ज़ीरो रोड, घंटाघर,सब्ज़ी मण्डी, बरनतला, पानदरिबा बताशामण्डी सहित सभी छोटे बड़े इमामबाड़ों में सरकारी गाईड लाईन पर अमल करते हुए मजलिस शहीदे करबला का आयोजन किया गया। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ विश्व के मज़हबी धर्मगुरु आयातुल्ला सिसतानी व आयातुल्ला खामेनई की हिदायत और सरकारी गाईड लाईन के अनुसार मजलिसों के आयोजकों की ओर से घरों व इमामबाड़ो के बाहर सैनाईटाइज़र रखा गया था।  जहाँ से लोगों को सैनिटाईज़ करने के उपरान्त ही मजलिस की फर्शे अज़ा पर दो गज़ की दूरी बना कर बैठाया गया और ओलमाओं व ज़ाकिरों ने तक़रीर करते हुए शोहदा ए करबला का ज़िक्र किया।मजलिस के बाद पैक्ड तबर्ररुक़ ही तक़सीम किया गया।


बड़े इमामबाड़ों में हुई ऑनलाईन मजलिस


चक ज़ीरो रोड स्थित डिप्यूटी ज़ाहिद हुसैन,घन्टाघर स्थित इमामबाड़ा सैय्यद मियाँ व दरियाबाद के बड़े इमामबाड़ों में जहाँ भीड़ ज़्यादा होती थी वहाँ ऑनलाईन मजलिसें आयोजित की गई।मौलाना रज़ी हैदर,ज़ाकिर ए अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी व अन्य ओलमाओं ने ऑनलाईन मजलिस को खिताब करते हुए करबला के बहत्तर शहीदों की क़ुरबानी का मार्मिक अन्दाज़ में ज़िक्र किया।
मोहर्रम के चाँद दिखाई देने के साथ घरों की छतों व बारजों पर लगे स्याह परचम
माहे मोहर्रम के चाँद के दीदार के साथ मुस्लिम क्षेत्रों में ग़म और संजीदगी का आलम तारी हो गया।रानीमण्डी,दरियाबाद,बख्शी बाज़ार,करैली,सब्ज़ी मण्डी,बरनतला,चक ज़ीरो रोड,दायरा शाह अजमल,बैदन टोला,सियाय मुर्ग,नूर उल्लाह रोड,सहित अन्य मोहल्लों में घरों व इमामबाड़ों व गलीयों में स्याह परचम के साथ लाल व हरे परचम लगा दिए गए। गलीयों मे सदा ए हुसैन ए मज़लूम की गूंज सूनाई देने लगी।               


हरियाणा में किसानों के लिए फायदेमंद

हरियाणा में किसानों के लिए एक और फायदेमंद योजना, जानिये
राणा ओबेरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा सरकार अब किसानों के लिए एक और नई फायदेमंद योजना लेकर आई है, इससे जहां फसलों के उत्पादन में प्रयोग किए जाने वाले उनके रासायनिक खाद का खर्च कम होगा वहीं आर्गेनिक अनाज की पैदावार होने से राज्य के लोगों में कोविड-19 जैसी महामारी से लडऩे की क्षमता भी अधिक विकसित होगी। योजना के अनुसार देशी खाद बनाने के लिए जमीन में जो गड्डे खोदे जाते हैं उनको राज्य सरकार मनरेगा के तहत फ्री में खुदवाएगी। इससे जहां मजदूरों को मजदूरी मिलेगी वहीं किसानों को मुफ्त में देशी खाद उपलब्ध होगी। भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। साथ ही, गांव में साफ-सफाई को भी बढ़ावा मिलेगा।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा के ग्रामीण विकास विभाग ने निर्णय लिया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत गांवों में देशी खाद के लिए गड्ढे खोदे जाएंगे। गांवों में घेर, खाली स्थान, सडक़ किनारे, खेत आदि स्थानों पर गड्ढे खोदे जाएंगे। गड्ढे खोदने के बाद किसान उसमें अपने पशुओं का गोबर व घर का कूड़ा-कर्कट डालेगा जो बाद में जैविक खाद बन जाएगा। यह खाद फसलों का उत्पादन बढ़ाने में कारगर सिद्घ होगी।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आजकल किसान अधिक उत्पादन लेने के लिए रासायनिक खाद का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे लगातार भूमि के पोषक तत्त्व समाप्त हो रहे हैं। भूमि की उर्वरा शक्ति केवल जैविक खाद से ही बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि गांव के लोग साफ-सफाई करके कुड़ा-कर्कट का ढ़ेर गांव के बाहर लगा देते हैं। इससे जहां गंदगी फैलती है वहीं सडक़ पर कूड़ा बिखरा होने से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के लोगों की मांग के अनुसार मनरेगा योजना के तहत छोटे, मध्यम व बड़े साइज के गड्डे खोदे जाएंगे जो कि व्यक्तिगत, किसी डेयरी अथवा गौशाला के लिए तैयार किए जाएंगे। इन गड्डों में जहां गांव के लोग अपने पशुओं का गोबर डाल सकेंगे वहीं आस-पास की सफाई करके उसमें गलने वाला कुड़ा-कर्कट भी डाला जा सकेगा। इधर-उधर बिखरा हुआ कूड़ा भी खाद के गड्डों में डाला जा सकेगा।
बकौल डिप्टी सीएम ग्रामीणों को वैज्ञानिक ढ़ंग से जैविक खाद बनाने का तरीका भी समझाया जाएगा ताकि वे अच्छे से खाद बना सकें। उन्होंने बताया कि इस जैविक खाद से ना केवल फसल जल्द विकसित होती है बल्कि फसल की जड़ों को आयरन भी भरपूर मात्रा में मिलता है। यह पौधे की जड़ों को नाइट्रोजन प्रदान करने में भी काफी मदद करता है। इसके अलावा जैविक खाद पौधे की जड़ों में कैल्शियम की सही मात्रा सुनिश्चित करता है।                           


डब्ल्यूएचओ ने रूस से की बातचीत

लंदन/ मास्को। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस (कोविद -19) वैक्सीन पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से रूस के साथ बातचीत शुरू की है, जिसे देश ने पिछले सप्ताह महत्वपूर्ण चरण -3 परीक्षण शुरू करने से पहले ही मंजूरी दे दी थी। रूस अब अपने "स्पुतनिक वी" वैक्सीन के बड़े पैमाने पर परीक्षण की योजना बना रहा है जिसमें 40,000 लोग शामिल हैं।


वैक्सीन के वित्तीय समर्थकों ने कहा कि एक विदेशी शोध निकाय अगले सप्ताह शुरू होने वाले 40,000 लोगों में वैक्सीन के परीक्षणों की देखरेख करेगा। डब्लूएचओ ने पहले टीके के विकास के लिए रूस के दृष्टिकोण पर सुरक्षा चिंताओं को उठाया था। डब्ल्यूएचओ / यूरोप में गुरुवार को कहा कि एजेंसी ने रूस के साथ सीधी चर्चा शुरू की थी और वह उस देश से जानकारी मांग रही है, जिसके लिए इसकी आवश्यकता है।               


ताइवान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध 'अमेरिका'

वाशिंगटन/ ताइपे। चीन की ताइवान के प्रति बढ़ती दिलचस्‍पी के बीच अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह ताइवान की आत्‍मरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अमेरिका ने कहा कि वह ताइवान की पूरी मदद करेगा। अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री क्‍लार्क कूपर ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका ताइवान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिकी उप विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है, जब एक सप्‍ताह पूर्व ताइवान ने अमेरिका की हथियार निर्माता कंपनी लॉकहीड के साथ 62 अरब डॉलर के F-16 फाइटर जेट खरीदने का सौदा किया था। यह सौदा करीब 10 साल में पूरा होगा। माना जा रहा है कि इस सौदे के बाद ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस सौदे की संवेदनशीलता को देखते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इस सौदे का तो ऐलान किया लेकिन खरीददार का नाम नहीं बताया है। इसके पूर्व भी पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम और स्ट्रिंगर मिसाइल भी अमेरिका ने ताइवान को द‍िए थे।               


तानाशाह ने अपनी बहन का किया प्रमोशन

प्‍योंगयांग। उत्‍तर कोरिया के तानाशाह क‍िम जोंग उन ने अपनी बहन का का प्रमोशन करके दूसरा सबसे शक्तिशाली नेता बना दिया है। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बताया कि 32 साल की किम यो जोंग को अब अमेरिका और दक्षिण कोरिया से जुड़े मामलों को देखने के लिए उत्‍तर कोरिया का प्रभारी बनाया गया है। इस तरह से वह अब देश में अघोषित रूप से दूसरे नंबर की नेता हो गई हैं। इस बीच किम जोंग की बीमारी को लेकर दुनियाभर में अटकलें और तेज हो गई हैं। 
उत्‍तर कोरिया ने दावा किया है कि किम जोंग उन ने शासन के 'तनाव' को कम करने के लिए अपनी कुछ शक्तियां बहन को दे दी हैं। हालांकि किम जोंग उन अभी भी उत्‍तर कोरिया पर पूरा अधिकार रखते हैं। किम जोंग उन ने अपनी बहन का यह प्रमोशन ऐसे समय पर किया है जब वह मौत की अफवाहों के बीच करीब 21 दिनों तक लापता रहने के बाद सामने आए थे।                 


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...