शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

रूस वैक्सीन को लेकर शुरू करेगा 'स्टडी'

रूस में 45 से अधिक मेडिकल सेंटर्स पर अध्ययन


मास्को। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए दुनिया में रूस ने सबसे पहले वैक्सीन बनाने का दावा किया है। हालांकि दुनिया के कई अन्य देश इस वैक्सीन की उपयोगिता पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन रूस अपने इस वैक्सीन को लेकर आगे बढ़ रहा हैरूस अगले हफ्ते से वैक्सीन स्पुतनिक-V की प्रभावकारिता और सुरक्षा को लेकर अध्ययन शुरू करेगा। रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V का अगले हफ्ते से हजारों वॉलंटियर्स के टीकाकरण के साथ ही रूस में वैक्सीन की प्रभावकारिता, इम्युनोगैनेसी और सुरक्षा का एक पूर्व नियोजित पोस्ट-पंजीकरण, प्लेसबो-नियंत्रित मल्टीसेंटर क्लीनिकल ​​अध्ययन शुरू होगा। 45 से अधिक चिकित्सा केंद्रों में 40,000 से अधिक लोग अध्ययन में हिस्सा लेंगे।                


हादसे में नौं लोगों की मौत, तीन घायल

तेलंगाना। कृष्णा नदी में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना राज्य के संयुक्त सिंचाई परियोजना श्रीसैलम जलाशय के तेलंगाना क्षेत्र में जलविद्युत संयंत्र स्थित है। नाल्लामाला पर्वत श्रृंखला में दो किमी लंबे सुरंग में पनबिजली संयंत्र का निर्माण किया गया है। सुबह करीबन 10 बजे हुए हादसे में पहले पहल अधिकारियों ने 30 कर्मचारियों के संयंत्र के अंदर होने की बात कही थी, लेकिन बाद में TSGenco के आधिकारिक बयान में 17 लोगों के अंदर होने की बात कही गई। बयान में बताया गया कि हादसे के वक्त संयंत्र के अंदर काम कर रहे लोगों में से 8 लोग घायल अवस्था में बाहर आए, वहीं 9 लोग अंदर फंसे ही रह गए, जिन्हें निकालने के साथ संयंत्र को पूरी तरह से जलने से बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनमें डिप्टी इंजीनियर श्रीनिवास गौडा, असिस्टेंड इंजीनियर वेंकट राव, मोहन कुमार और उज्मा फातिमा, प्लांट अटेंडेंट रामबाबू, जूनियर अटेंडेंट किरण और सुंदर कुमार शामिल है। इसके अलावा अैमरॉन बैटरी के दो कर्मचारी विनेश कुमार और महेश कुमार शामिल हैं।                         


गाय के गोबर से बनी गौरी-गणेश की मूर्ति

लखनऊ। भारतीय परंपरा में बेहद पवित्र और अपने औषधीय महत्व के कारण पंचगव्य में से एक गाय के गोबर से गौरी-गणेश की मूर्तियां बनाने की पहल शुरू की गयी है। इस बार के गणेशोत्व और दीपावली में लोग इन मूर्तियों का भी पूजन में उपयोग कर सकते हैं। बायोडिग्रेडबल होने के कारण ये मूर्तियां इको फ्रेंडली होंगी। घर के गमले में विसर्जित करने पर ये कंपोस्ट खाद में तब्दील हो जाएंगी। यह पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश भी देंगे। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही स्वयं सहयता समूह की महिलाएं भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। गाय के गोबर से पर्यावरण संरक्षण के साथ इसे रोजगार का जरिया भी बना लिया है। इस बार गणेश महोत्सव के अलावा होंने वाली दीपावाली में गोबर के उत्पाद जैसे गमला, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, अगरबत्ती, हवन सामग्री भी महिलाएं तैयार कर रही हैं।


राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निदेशक सुजीत कुमार ने बताया, “हमारे समूहों द्वारा गोबर से मूर्तियां बनाने की एक अनूठी पहल की जा रही है। इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। इसके लिए कई जिलों में प्रशिक्षण भी चल रहा है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर जिले में दुर्गा समूह की सात सदस्यों द्वारा सजावटी समान, घड़ी, गमला मूर्तियां भी गाय के गोबर से तैयार हो रहे हैं। इसी जिले की नवजागरण स्वयं सहयता की 6 महिलाएं भी इसी कार्य में लगी हुई हैं। झांसी में तीन, जलौन में चार और प्रतापगढ़ में सात स्वयं समूह सहयता में करीब 20 महिलाएं गोबर से बने उत्पादों को बनाने में लगी हैं।”


उन्होंने बताया, “ये लोग अपने हुनर से पांच सौ से लेकर हजार रूपये तक कमा लेती हैं। इसके साथ ही लखनऊ , सुल्तानपुर, हरदोई, गजियाबाद आदि जिलों में भी गोबर से मूर्तियों और पूजन समाग्री बनाने का प्रशिक्षण चल रहा है।”


सिटीजन डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था के माध्यम से प्रवासी महिलाओं को इसकी ट्रेनिंग दी गई। गोबर से गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां बनाने और उनकी धार्मिक मान्यताओं से रूबरू करा कर उन्हें इस काम से जोड़ा गया। करीब 300 प्रवासी महिलाओं के समूह को रोजगार मिल गया है। शालिनी सिंह ने बताया, 20 हजार गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाओं को बनाने का ऑर्डर भी महिलाओं को मिला है। ऐसे इस दीपावली मां लक्ष्मी इन महिलाओं के घरों में समृद्धि का संचार करेंगी। राजधानी के कृष्णानगर और मलीहाबाद में प्रशिक्षण के साथ बनाने का कार्य चल रहा है।


उन्होंने बताया कि गोबर की बनी इको फ्रेंडली प्रतिमाओं का दाम भी सामान्य प्रतिमाओं के मुकाबले कम होगा जबकि पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होगा। ऐसे में आने वाले गणेशोत्सव और दीपोत्सव पर ऐसी प्रतिमाओं का पूजन कर आप आस्था के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं।


एक अन्य समूह की महिला ने बताया कि मूर्ति बनाने में बेल का गुदा, उड़द की दाल का चूरा और हल्की मिट्टी के अलावा गोबर के प्रयोग से मूर्तियां बन रही हैं। यह पूर्णतया प्राकृतिक है। इसमें सभी चीजें नेचुरल इस्तेमाल हो रही हैं। इनको बनाते समय इनमें औषधीय महत्व के पौधे मसलन तुलसी और गिलोय आदि के बीज भी डाले जाएंगे। बाद में ये घर की औषधीय वाटिका में शामिल होकर पूरे परिवार की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर होंगे।


हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों की हुई पिटाई

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


जमकर पिटाई युवती का पीछा करे हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों की हुई जमकर पिटाई


हापुड़। घर जा रही एक युवती का पीछा कर छेड़खानी कर रहे एक हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की। जिस पर हिस्ट्रीशीटर चाकू लहराता हुआ ग्रामीणों को धमकाने लगा। जिसका वीड़ियो वायरल हो गया।


वायरल वीड़ियो के अनुसार थाना हापुड़ देहात के गांव सलाई में एक युवती के साथ छेड़खानी कर रहे मनचलों व एक हिस्ट्रीशीटर सन्नाटा को गांव के लड़कों व ग्रामीणों व परिजनों ने पकड़ धुनाई शुरु कर दी । इस दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश सन्नाटा ने चाकू निकाल लोगों को.धमकाना शुरू कर दिया । जिसकी लोगों ने वीड़ियो बनाकर सोशल मीड़िया पर वायरल कर दी।


इस संबंध में देहात थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि वायरल वीड़ियो की सत्यतता का पता लगाया जा रहा हैं कि उक्त वीड़ियो कब और कहा की है। जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।                 


जिले में कोरोना मरीजों की होगी जांच

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जिलें में कोरोना मरीजों की होगी टी0बी0 की जांच


हापुड़। जनपद में कोविड- 19 जाँच में नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले मरीजों जिनमे खांसी जुकाम आदि लक्षण हैं व आईआई जाँच के बाद कोरोना नेगेटिव आने वाले मरीजों की टी0बी0 रोग की जाँच करानी होगी।
जिला क्षय रोग विभाग नेगेटिव आये लोगों की टी0बी0 की जाँच कराने की तैयारी में जुट गया है सभी डाटा जुटाया जा रहा है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस व टी0बी0 रोग के लक्षण लगभग एक समान होते हैं, इसलिए शासन ने ऐसे लोग जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है उनकी टी0बी0 जाँच कराने का निर्णय लिया है। जिला पी0पी0एम0 समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि शासन से निर्देश मिला है कि जिला सर्विलांस अधिकारी की सूची के अनुसार कोरोना 19 नेगेटिव एस0ए0आर0आई0 औऱ आईं0एल0आई0 की सूची के अनुसार उन सभी लोगो की टी0 बी0 की जाँच कराये। प्रदेश के कोविड 19 की सूची के अनुसार 31 जुलाई तक जनपद में चिन्हित एस0ए0आर0आई0 व आई0एल0आई0 के जो रोगी कोरोना नेगेटिव पाये गए हैं उनमें कुछ संदिग्ध क्षय रोगी भी हो सकते है, जिनकी टी0बी0 की जाँच कराना जरूरी है जाँच में जिन लोगों को टी0बी0 की बीमारी की पुष्टि होगी। उनका डाटा सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।


जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिह ने बताया कि सभी कोविड 19 के जिन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है क्षय रोग विभाग के कर्मचारी ऊनके घर पहुँचगे और क्षय रोग के लक्षण जैसे खाँसी बुखार रात में पसीना आना वजन कम होना आदि की हिस्ट्री पता करेंगे व हिस्ट्री पाये जाने पर उनकी टी.बी. की जाँच सीबी. नाट मशीन द्वारा जाँच की जाएगी।                       


बाइक से बैग चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


दंवाई मार्केट से एमआर की बाईक से बैंग चोरी, सीसीटीवी कैमरें में कैद


हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के शहर के बीचों बीच स्थित दंवाई मार्केट में मेरठ से आए एक दंवाई कम्पनी के एमआर की बाईक से बैंग चोरी हो गई। चोर बाईक चुराते हुए सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया।


जानकारी के अनुसार हापुड़ के जवाहरगंज में स्थित दंवाई मार्केट में मेरठ की एक दंवाई कम्पनी का एमआर विपिन्न कुमार पूनिया व मैनेजर बाईक से आए थे। बाईक खड़ी कर गलती से बैंग भूलकर वे दुकानों पर चले गए। थोड़ी देर बाद ही वापस देखा, तो मोटरसाइकिल पर बैग रखा था वो बैग ग़ायब हो गया। सीसीटीवी मे चोर बैग ले जाते हुआ दिखाई दे रहा है।
पीड़ित एमआर विपिन्न ने बताया कि बैंग में दंवाईयां, नगदी व जरुरी कागजात थे।                   


हरियाणा गुरुग्राम में दिनदहाड़े 'ट्रिपल मर्डर'

हरियाणा गुरुग्राम में दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर, ये है हत्याकांड की वजह
राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। साइबर सिटी गुरुग्राम में गोलियों से तीन युवकों की भूनकर हत्या करने के मामले में अब राज खुल रहे हैं। यह पूरी वारदात प्लॉट के विवाद में अंजाम दी गई है। घटना सेक्टर 9 और बसई गाँव की है। दो युवकों की सेक्टर-9 की सोसाईटी में गोली मारी गई जबकि एक युवक की 10 मिनट के अंदर ही बसई गाँव में अंदर घुसकर मारी गई।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि बसई गाँव के रहने वाले 25 वर्षीय सन्नी, 19 वर्षीय अनमोल व 20 वर्षीय विकास उर्फ समीर तीनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। तीनों का एक प्लॉट को लेकर किसी से विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में गुरुवार देर शाम विंग्स अपार्टमेंट के बाहर पहले सन्नी को गोलियाँ मारी।
इसके बाद अपार्टमेंट के अंदर जाकर अनमोल पर गोलियाँ बरसा दी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद बसई गाँव में घुसकर बदमाशों ने विकास उर्फ समीर पर भी गोलियाँ की बौछार कर दी। ग्रामीणों ने गंभीर हालत में विकास को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार इस तिहरे हत्याकांड को एक प्लाट के मामले में गाँव भुड़का कलां निवासी पवन नेहरा से विवाद चल रहा था, इस हत्याकांड को इसी रंजिश में अंजाम दिया गया है।               


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...