शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

आतंकियों ने जारी किया हमले का वीडियो

आतंकवादियों ने जारी किया बारामूला हमले का वीडियो


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उत्तरी कश्मीर जिले बारामूला में सोमवार तड़के हुए हमले की आतंकवादियों ने शुक्रवार को वीडियो जारी की है। पुलिस ने हालांकि कहा कि यह घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया गया और सुरक्षा बलों ने वीडियो में शामिल एक कमाण्डर समेत चार कमांडरों को 72 घंटों के भीतर ढेर कर दिया था।
आतंकवादियों की तरफ से सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियो में आतंकवादी, सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करते दिखाई दे रहे है और माना जा रहा है कि यह वीडियो हमले में शामिल एक आतंकवादी ने ही बनाया है।
वीडियो को लेकर कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “इस वीडियो के जरिए आतंकवादी, आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहते है लेकिन वे ऐसे करने में कभी सफल नहीं होंगे। हमने वीडियो में दिखाई दे रहे चार शीर्ष कमांडर सज्जाद, हैदर, तैमूर खान और अबू उस्मान को जवाबी कार्रवाई में 72 घंटों के भीतर मार गिराया।” उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार तड़के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नाका पर हमले में दो जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गये जबकि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में लश्कर ए तैयबा का शीर्ष कमांडर सज्जाद समेत दो आतंकवादी भी मारे गये थे।
इस हमले के बाद बारामूला जिले के क्रिरी पाटन में सुरक्षाबलों ने मंगलवार तड़के दोबारा घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया जिसके बाद मुठभेड़ फिर शुरू हो गयी जिसमें एक और आतंकवादी मारा गया। इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकवादी मारे गए और कुल पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।                    


गोली हाथ में लेकर पैदा हुआ बच्चा

बन्दुक की गोली हाथ में लेकर पैदा हुआ यह बच्चा, डॉक्टरों के भी उड़े होश, जानिए पूरा मामला
सुजल गुप्ता 


मुजफ्फरनगर। हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारें में जानकारी देने जा रहें है जो हाथ में बंदूक की गोली लेकर पैदा हुआ है। आपको यह सुनकर थोड़ा आश्चर्य होगा लेकिन यह सच है। हम आपको बतां दें यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई है। जानकारी के अनुसार हम आपको बतां दें कि कुछ दिनो पहले मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला बच्चा डिलीवरी करवाने के लिए आई। डिलीवरी नोरमल नहीं हो पा रही थी तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन से बच्चे को बाहर निकाला। डिलीवरी सही त​रह से करवाने के बाद जब डॉक्टरों की नजर बच्चे के हाथ पर गई तो डॉक्टर भी हैरानी में पड़ गये। डॉक्टरों ने देखा कि बच्चे की मुट्ठी में एक बंदूक की गोली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की मां से पुछताछ की तो महिला का कहना है कि उसका किसी भी क्रिमिनल बैकग्राउंड के व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है।ऐसे में यह गोली कहां से आई यह वाक्य ही हैरान कर देने वाला है। इस बच्चे की डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर को कहना है कि इस अस्पताल के ही नहीं बल्कि मेरी जिंदगी में मेरे साथिया पहला केस है।                 


प्रेमिका का गला काटकर की खुदकुशी

पहले प्रेमिका का काटा गला, फिर प्रेमी ने पहाड़ी से कूदकर की खुदखुशी, जानिए पूरा मामला
सुजल गुप्ता 
बलोतरा बाड़मेर। बालोतरा के निकटवर्ती किटनोद गांव में एक प्रेमी जोड़े के मौत की खबर से सनसनी फैल गई।देर रात प्रेमी जोडा घर से दूर पहाड़ी पर पहुंचा।पहले पहाड़ी पर मस्ती की फिर प्रेमिका का गला रेत कर मौत के घाट उतारने के बाद प्रेमी ने भी पहाड़ी से कूद कर आत्म हत्या कर दी।पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द।
गुरूवार सवेरे पहाडी में मृतकों के शव दिखने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर घटना स्थन पर पुलिस ने पहुंच कर जायजा लेते हुए शवों की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी और घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी और डीएसपी सुभाषा खोजा ने घटना स्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने परिजनों की मौजदूगी मे आस-पास तस्दीक करने के बाद शवों को बालोतरा नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में लाकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया।
क्या हैं पूरा घटनाक्रम।
पुलिस ने बताया कि देर रात लडक़ी और लडक़ा घर से निकले और नजदीकी पहाडी पर पहुंचे जहाँ पर पुलिस को पानी की बोतले, बिछाने की राली और ओढने का शॉल मिली, उस पर खून के धब्बे भी लगे मिले जिसके आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि प्रेमी ने पहले प्रेमिका का गला काटा और फिर कुछ दूर जाकर स्वयं ने पहाड़ी से कूद कर खुदकुशी कर दी।                 


एसएसपी मैडम को नहीं भुला पाएंगेः शहरवासी

कोरोना काल में गरीब बेसहारा परिवारों की मसीहा एसएसपी का कार्यकाल पूरा, शहरवासियों ने सलाम कर दी विदाई कहा एसएसपी मैडम को नही भुला पाएंगे
चंडीगढ़। 21 अगस्त कोरोना काल में लॉकडाउन समय गरीब और बेसहारा परिवारों की मसीहा “एसएसपी निलंबरी जगदाले” का 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर रिलीव हो गई है। वहीं शहर के लोगों ने एसएसपी को सलाम करते हुए कहा कि ऐसी पहली महिला एसएसपी का कार्यकाल पूरा होने पर दिल से शुभकामनाएं और सलाम किया। ऐसी महिला एसएसपी खुद लोगों की दिक्कतों को हल किया, संपर्क में रही और लगातार शहर के अलग-अलग सेक्टरो, आसपास के गांवों  में जाकर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मीटिंगे की गई।
एसएसपी का कहना है कि शहर के लोग पढ़े लिखे हैं। सब कुछ जानते हैं। शहरवासियो ने पुलिस को पूरा सहयोग दिया। पंजाब केडर 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी नीलाबरी जगदले द्वारा कोरोना काल में लगातार प्रतिदिन बिना, डर, भय से गरीब बेसहारा बच्चों और उनके परिवार वालों के बीच में जाकर खाने पीने का सामान, राशन , मास्क, सैनिटाइजर ,मेडिसन इत्यादि वितरित की गई। और छोटे बच्चों के लिए पिज़्ज़ा किताबे पेंसिल, मास्क, सैनिटाइजर बांटे गए।
कोरोना काल मे  एसएसपी द्वारा की गई लोगों की सेवा के चलते शहर वासी  कभी भूल नहीं पाएगा। वही शहर में कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने खुद निगरानी की। कानून व्यवस्था का पूरी तरह से पालन किया गया। और उसे मेंटेन भी रखा। कई ब्लाइंड केसो खूंखार गैंगस्टर , शातिर अपराधियों अवैध रूप से शराब की तस्करी, ड्रग तस्करों और जुआ /सट्टा पर पूरी तरह से  लगाम कसी और मामलो को सुलझाया।
आज सुबह एसएसपी निलंबरी जगदाले द्वारा एक ट्वीट भी आया जिसमे एसएसपी साहिबा ने शहर और शहर वासियों के लिए लिखते हुए कहा की“खूबसूरत शहर के सुंदर लोग।
आज मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। मैं आप सभी का आभार और प्रशंसा व्यक्त किए बिना आगे नहीं बढ़ सकती। मैं भविष्य में दुबारा से आपकी सेवा करना चाहती हूँ।
मुझे बताया गया है कि आप सिटी ब्यूटीफुल छोड़ सकते हैं लेकिन यह हमेशा आपके दिल में रहत है।


 


 


बैंक ने भारत के बारे में कहीं महत्वपूर्ण बातें

विश्व बैंक ने भारत के बारे में कही अब ये बात
नई दिल्ली। विश्व बैंक ने बुधवार को संकेत दिया कि यह भारत के लिए आर्थिक विकास के पूर्वानुमान को कम कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविद -19 संकट से बाहर आने के लिए स्वास्थ्य, श्रम, भूमि, कौशल और वित्त जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुधारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
विश्व बैंक ने मई में भविष्यवाणी की थी कि वित्त वर्ष 2015-21 में भारत की अर्थव्यवस्था में 3.2 प्रतिशत की गिरावट आने की संभावना है और अगले वित्तीय वर्ष में यह धीरे-धीरे पटरी पर आ सकती है। बहुपक्षीय संस्था ने बुधवार को भारत की एक अद्यतन रिपोर्ट में कहा, “हाल के हफ्तों में चुनौतियां सामने आई हैं।
इससे निकट भविष्य में संभावनाओं पर असर पड़ सकता है। इन जोखिमों में वायरस का निरंतर प्रसार, वैश्विक परिदृश्य में गिरावट और वित्तीय क्षेत्र पर अतिरिक्त दबाव शामिल हैं। " उन्होंने कहा, "इन बातों को ध्यान में रखते हुए, संशोधित परिदृश्य में तीव्र गिरावट का अनुमान लगाया जा सकता है। संशोधित परिदृश्य अक्टूबर, 2020 में उपलब्ध होगा।
विश्व बैंक का अनुमान है कि भारत का राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष में 6.6 प्रतिशत तक बढ़ सकता है और बाद के वर्ष में 5.5 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बना रह सकता है। उन्होंने कहा, "महामारी का अर्थव्यवस्था पर उस समय प्रभाव पड़ा है जब अर्थव्यवस्था पहले से ही गिरावट में थी।"               


एजेंसी का गठन स्वागत योग्यः सीएम

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन स्वागत योग्य: सीएम  योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
श्री योगी ने बुधवार को कहा कि इस प्रणाली के कार्यान्वयन के साथ, अब उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के गैर-राजपत्रित श्रेणी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विभिन्न पदों में चयन के लिए केवल एक परीक्षा देनी होगी। इस निर्णय के दूरगामी परिणाम होंगे।
व्यक्तिगत परीक्षाओं, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के स्थान पर एकल परीक्षा प्रणाली की शुरुआत के साथ, दूर-दराज के क्षेत्रों के उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों को भी बड़ी सुविधा और राहत मिलेगी।
केंद्र का यह निर्णय युवाओं को भर्ती में आसानी, चयन में आसानी और नौकरी में आसानी प्रदान करके युवाओं के लिए बेहतर जीवनयापन का आधार प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने युवा पीढ़ी के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लेने के लिए प्रधान मंत्री को बधाई दी और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी युवाओं के हित में इसी तरह का निर्णय लेने जा रही है।               


अतीक के साढू की खोली 'हिस्ट्री शीट'

माफिया अतीक अहमद के साढ़ू की खोली गई हिस्ट्रीशीट


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के करीब रिश्तेदार साढ़ू की गुरुवार देर रात हिस्ट्रीशीट खोली गई। उक्त अपराधी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। पच्चीस हजार इनामी आई.एस.227गैंग का सक्रिय सदस्य है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के निर्देश पर खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के 207चकिया मोहल्ला निवासी मोहम्मद जीशान उर्फ जानू पुत्र मोहम्मद जई पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी रिश्तेदार साढ़ू है। 
एस.एस.पी.कार्यालय से आज जारी की गई सूचना के मुताबिक भू माफिया अतीक के साढ़ू शहर के अन्दर और बाहर दूसरों की जमीन हड़पकर धन कमाने का जरिया बना चुका है। इसके खिलाफ नगर के कैन्ट, धूमनगंज, करेली और खुल्दाबाद में कुल नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गुरुवार की देर रात पुलिस ने सफलता पूर्वक हिस्ट्रीशीट एच.एस.बी.-5 खोल दिया।
गौरतलब है कि पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद हैं। अतीक का भाई पूर्व विधायक अशरफ भी जेल में बंद हैं। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराधी व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अबतक अतीक गैंग के कई सदस्य जेल जा चुके है।             


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...