बीजिंग। कश्मीर मुद्दे पर सऊदी अरब में पाकिस्तान की दाल नहीं गली तो चीन की शरण में जा पहुंचा। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी दो दिनी यात्रा पर चीन पहुंचे हैं। दूसरे वार्षिक रणनीतिक संवाद के लिए लिए दोनों देशों के विदेश मंत्री हैनान के द्वीपीय रिजॉर्ट में मिलेंगे। इस दौरान चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। बता दें कि सीपीईसी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआइ) का हिस्सा है, जो बलूचिस्तान स्थित ग्वादर बंदरगाह को शिनजियांग प्रांत से जोड़ता है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सीपीईसी परियोजना की प्रगति और इस्लामाबाद द्वारा एक बिलियन डॉलर (करीब 7,511 करोड़ रुपये) के कर्ज के अनुरोध पर भी चर्चा हो सकती है। बैठक में इस साल के अंत में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के पाकिस्तान दौरे को भी अंतिम रूप दिया जा सकता है। चीन रवाना होने से पहले एक वीडियो संदेश में कुरैशी ने कहा, 'मैं एक महत्वपूर्ण दौरे पर जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ मेरी बैठक दोनों देशों के लिए लाभकारी होगी।