हरियाणा बिजली विभाग में पिता हैं जेई, बेटी कर रही ये बिगड़ैल काम
चंडीगढ़। जींद में ज्वैलर की दुकान पर इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर छापेमारी करने वाली युवतियों की पहचान अब हो गई है। पुलिस ने दोनों युवतियों को चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अब इनके पूरे गिरोह का भांडाफोड़ करने में जुटी हुई है। जाँच में सामने आ रहा है कि युवतियों का पूरा गैंग है जो कि इस प्रकार की छापेमारी कर रही है।
जींद में ज्वैलर की दुकान पर छापेमारी करने वाली दोनों युवतियां बीबीए की पढ़ाई कर चुकी है। एक युवती कैथल तो दूसरी दिल्ली की है। कैथल की युवती के पिता बिजली विभाग के जेई हैं, लेकिन उन्होंने काफी समय से बेटी से किनारा किया हुआ है, इसके पीछे वजह यह है कि बेटी कुछ दिनों पहले एक युवक के साथ फरार हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने खोज खबर भी नहीं ली।
ऐशोआराम की जिंदगी बिताने के लिए इन दोनों युवतियों ने अपराध का रास्ता चुन लिया। दोनों की युवतियां खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताते हुए जींद के एक ज्वैलर की दुकान पर छापेमारी करती है। इसके बाद दुकान का शटर नीचे करवा दिया और सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिये। इसके बाद दोनों युवतियों ने दुकानदार की इनकम के कागज चैक किेए और तिजोरी में रखा सोना भी देखा।
युवतियों ने इनकम टैक्स भरने और सोने को अवैध रुप से रखने के जुर्म में दुकानदार से 1 लाख 30 हजार रुपये और 11 सोने के आभूषण साथ लेकर जाने की बात कही। इसके बाद डेढ लाख में मामला सैटल करने की कोशिश की तो दुकानदार को फर्जीवाड़े की भनक लग गई जिसके बाद दुकानदार ने अपने भाई को फोन किया।
इसके बाद आसपास के दुकानदार वहां पर पहुंच गए और दोनों ही युवतियों को दुकान के अंदर ही रोक लिया और वीडियो बना ली। इसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को काबू कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आ रहा है कि युवतियों का बड़ा गिरोह इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने के लिए सक्रिय है। इनको ऑपरेट एक कॉल सेंटर संचालक कर रहा है। पकड़ी गई एक युवती ने अपनी पहचान श्वेता वर्मा निवासी गली नंबर 1 बलबीर नगर शाहदरा दिल्ली व दूसरी युवती ने अपना नाम स्वाति सांगवान निवासी निर्जन व हाल आबाद डिफेंस कॉलोनी कैथल के रूप में बताई।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों युवतियों को गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस दौरान पुलिस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं। अब तक कहाँ-कहाँ वारदात को अंजाम दिया है, इसका पता लगाएगी।