शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

राहत मिली, 3 महीने तक आधा वेतन

कोरोना संकट में बेरोजगार हुए कामगारों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, 3 महीने तक देगी आधा वेतन,
नई दिल्ली। कोरोना संकट में बेरोजगार हुए औद्योगिक कामगारों के लिए सरकार ने एक अच्छी खबर दी है। ऐसे कर्मचारियों को उनके पिछले 3 महीने के वेतन के औसत के करीब 50 फीसदी तक की रकम अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट के रूप में दी जाएगी।
इस निर्णय से करीब 40 लाख कामगारों को फायदा हो सकता है।
सरकार ने नियमों को लचीला बनाते हुए यह तय किया है कि कोरोना संकट में नौकरी गंवा चुके औद्योगिक कामगारों को उनके तीन महीने के वेतन का आधा यानी 50 फीसदी तक अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट के रूप में दिया जाए। यह फायदा उन कामगारों को मिलेगा जिनकी इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर तक नौकरी चली गई हो।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रस्ताव गुरुवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की बैठक में रखा गया था / ईएसआईसी श्रम मंत्रालय के तहत आने वाला एक संगठन है जो 21,000 रुपए तक के कर्मचारियों को ईएसआई स्कीम के तहत बीमा मुहैया करती है।
ईएसआईसी के बोर्ड की सदस्य अमरजीत कौर ने बताया कि इस कदम से ईएसआईसी के तहत बीमित योग्य व्यक्तियों को 3 महीने तक उनके वेतन के 50 फीसदी तक रकम नकद सहायता के रूप में दी जाएगी। ईएसआईसी अपने डेटा के मुताबिक बेरोजगार कामगारों को यह फायदा देगा।
इसके लिए कर्मचारी किसी ईएसआईसी शाखा में जाकर सीधे भी आवेदन कर सकते हैं और उचित वेरिफिकेशन के बाद उनके बैंक खाते में सीधे रकम पहुँच जाएगी। इसके लिए आधार नंबर की भी सहायता ली जाएगी।
गौरतलब है कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार कोरोना संकट की वजह से करीब 1.9 करोड़ लोग नौकरियां गंवा चुके हैं। सिर्फ जुलाई महीने में ही 50 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं, हालांकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार, जून महीने में 4.98 लाख लोग औपचारिक कार्यबल से जुड़े हैं।                                                


अवैध कारोबार पर पुलिस का चाबुक चला

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
आबकारी विभाग का काम कर रही बहादुरगढ़ पुलिस


अवैध शराब कारोबार पर बहादुरगढ पुलिस का फिर चला चाबुक 


हापुड़। बहादुरगढ थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में बहादुरगढ चौकी इंचार्ज अमित कुमार, क्राइम डिटैक्सन टीम से अंकित चौधरी,, सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार , चमन आदि ने  मुखबिर की सूचना पर शंकराटीला में शराब की चल रही भट्टी पर मारा छापा।


पुलिस टीम की भनक लगते ही शराब कारोबारियों में मची भगदड़, जहां शंकराटीला निवासी पप्पन को भट्टी चलाने के दौरान रंगे हाथों दबोच लिया। मौके से पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब, एक भट्टी, शराब तैयार करने में उपयोग सभी उपकरण बरामद करते हुये करीब 300 लीटर लाहन नष्ट किया। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया अवैध कारोबार क्षेत्र मे पनपने नहीं दिया जायेगा।                   


गुरुवार, 20 अगस्त 2020

अमेरिका ने चीन को फिर दिया झटका

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। कोरोना वायरस को लेकर जारी तकरार के बीच अमेरिका ने चीन को एक और बड़ा झटका दिया है। हॉन्गकॉन्ग में लगातार मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए चीन को एक और झटका देते हुए अमेरिका ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ तीन द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित कर दिया है। दरअसल, चीन के हॉन्गकॉन्ग में नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के बाद से ही अमेरिका खफा है। अमेरिका का मानना है कि इस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की वजह से चीन हॉन्गकॉन्ग के नागरिकों की स्वतंत्रता को कुचल रहा है।


अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने स्वायत्तता को खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाए हैं, जिसका बीजिंग ने संयुक्त राष्ट्र में पंजीकृत चीन-ब्रिटिश संयुक्त घोषणा पत्र के तहत युनाइटेड किंगडम और हॉन्गकॉन्ग के लोगों से 50 साल के लिए वादा किया था।               


 


अमेरिका-ब्राजील में तेजी से फैलता संक्रमण

वॉशिंगटन/ ब्रासीलिया। दुनिया के दो देश अमेरिका और ब्राजील में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका और ब्राजील में ही हैं और सबसे ज्यादा लोगों की जान भी यहीं गई है। पिछले 24 घंटे में यहां क्रमश: 43,237 और 48,541 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 1,216 और 1,170 मौतें हुई हैं। बीते दिन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में बढ़े, लेकिन सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका-ब्राजील में हुई।


कुल संक्रमण और मृत्युदर
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 अगस्त सुबह तक बढ़कर 56 लाख 99 हजार पहुंच गई, 1 लाख 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 34 लाख 60 हजार हो गई, यहां एक लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 3.09% और 3.21% हो गई है।


चीन को हराने के लिए भारत लाया 'राफेल'

पेरिस। फ्रांस से भारत आए राफेल फाइटर जेट पहुंचने का असर चीन की सीमा पर साफ नजर आने लगा है। राफेल को देख चीन ने लद्दाख से 200 मील दूर स्थित अपने होटन एयरबेस पर अपने सबसे आधुनिक चेंगटू जे-20 स्टील्थ फाइटर जेट तैनात किए हैं। सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में इन जेट्स की तैनाती को आसानी से देखा जा सकता है।


चीनी मीडिया में जे-20 जेट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लद्दाखा के पास जे-20 की तैनाती के बाद से भारत और चीन के बीच तनाव और बढ़ सकता है। ओपन सोर्स इंटेलीजेंस एनालिस्ट डेट्रेस्फा के मतुाबिक इन जे-20 लड़ाकू विमान को हाल में ही लद्दाख में तैनात किया गया है।              


बढ़ा जलस्तर,एनडीआरएफ का मुआयना

बढ़ने लगा गंगा और यमुना का जलस्तर एनडीआरएफ की टीम ने किया निरीक्षण


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। मानसूनी बरसात और हरिद्वार, नरोरा, कानपुर के बैराजों से छोड़े गए पानी के बाद गंगा जी का जल स्तर बढ़ने लग रहा है। साथ ही यमुनाजी के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। यद्यपि दोनों नदियां खतरे के निशान (84.73 मीटर) से अभी नीचे है। स्थिति का जायजा लेने के लिए एनडीआरएफ की टीम संगम क्षेत्र में पहुंची और अपनी मोटर बोट के माध्यम से इलाकों का निरीक्षण की। जिसमें त्रिवेणी संगम, रामघाट, दशाश्वमेध घाट और दारागंज के इलाकों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में एनडीआरफ टीम कमांडर जगदीश राणा, निरीक्षक और उनकी टीम पिछले एक महीने से ज़िले में बाढ़ संबंधी आपदा एवं राहत बचाव कार्य के लिए तैनात हैं। जो ज़िले के सभी तहसीलों में बाढ़ संभावित इलाकों का दौरा कर सुरक्षा के इंतजामों का जायजा ले रही है। सदर तहसील का सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले कछारी इलाकों में राजापुर, गंगानगर ,संगम क्षेत्र, नाग वासुकी, दारागंज, बघाड़ा, चांदपुर सलोरी, सदियाबाद, रसूलाबाद इत्यादि क्षेत्र है। संभावित बाढ़ के खतरों को देखते हुए प्रशासन बचाव एजेंसियों में समन्वय स्थापित किए हुए है। जिसके अंतर्गत जिले में एनडीआरएफ की एक टीम,जल पुलिस,एसडीआरएफ अपने बचाव उपकरणों के साथ तैयारी है।


फर्जीवाड़ाः शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन

रज्जू भय्या राज्य विश्वविधालय में हुई फर्ज़ी नियुक्तियों को लेकर डॉ मान सिंह ने शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। रज्जू भय्या विश्वविद्यालय मे असिस्टेन्ट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के पदों पर की गई  नियुक्तियों में धांधली को लेकर सपा स्नातक एम एल सी प्रत्याशी डॉ०मान सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के गेट पर प्रदर्शन करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ श्रीमती वंदना शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन महामहीम राज्यपाल,मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री,मानव संसाधन विकिस मंत्रालय भारत सरकार,पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली,अध्यक्ष अनूसूचित जाति आयोग नई दिल्ली को सम्बोधित करते हुए प्रेक्षित किया गया।डॉ मान सिंह ने आरोप लगाया की प्रो०राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जू भय्या राज्य विश्वविधालय,प्रयागराज में हिन्दी एवं संस्कृत विषय में प्रोफेसर पद को जो चयन हुआ उसमे घोर अनियमित्ता की गई।जिसमेंAPI 88 पाने वाले उम्मीदार को साक्षात्कार में नहीं बुलाया गया। जब्कि API 83 तक के अपने खास लोगों को बुलाया गया। ओबीसी में साक्षात्कार देने वाले डॉ सियाराम ,डॉ राम प्रताप सिंह,डॉ विमलेश यादव आदि उम्मीदवारों की प्रोफेसर पद पर प्रयाप्त योग्यता व अनूभव होने के बावजूद का बहाना बना कर सीटों को रिक्त कर दिया गया। एससी और ओबीसी अभ्यार्थियों के साथ सौतेला व्यवहार होने पर डॉ मान सिंह ने मजबूर होकर अनशन के लिए बाध्य होने के चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ मान सिंह,दान बहादुर मधुर,सै०मो०अस्करी,एसपी मौर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे।                 


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...