शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

जेई की बेटी कर रही है ये 'बिगड़ैल काम'

हरियाणा बिजली विभाग में पिता हैं जेई, बेटी कर रही ये बिगड़ैल काम


चंडीगढ़। जींद में ज्वैलर की दुकान पर इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर छापेमारी करने वाली युवतियों की पहचान अब हो गई है। पुलिस ने दोनों युवतियों को चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अब इनके पूरे गिरोह का भांडाफोड़ करने में जुटी हुई है। जाँच में सामने आ रहा है कि युवतियों का पूरा गैंग है जो कि इस प्रकार की छापेमारी कर रही है।
जींद में ज्वैलर की दुकान पर छापेमारी करने वाली दोनों युवतियां बीबीए की पढ़ाई कर चुकी है। एक युवती कैथल तो दूसरी दिल्ली की है। कैथल की युवती के पिता बिजली विभाग के जेई हैं, लेकिन उन्होंने काफी समय से बेटी से किनारा किया हुआ है, इसके पीछे वजह यह है कि बेटी कुछ दिनों पहले एक युवक के साथ फरार हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने खोज खबर भी नहीं ली।
ऐशोआराम की जिंदगी बिताने के लिए इन दोनों युवतियों ने अपराध का रास्ता चुन लिया। दोनों की युवतियां खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताते हुए जींद के एक ज्वैलर की दुकान पर छापेमारी करती है। इसके बाद दुकान का शटर नीचे करवा दिया और सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिये। इसके बाद दोनों युवतियों ने दुकानदार की इनकम के कागज चैक किेए और तिजोरी में रखा सोना भी देखा।
युवतियों ने इनकम टैक्स भरने और सोने को अवैध रुप से रखने के जुर्म में दुकानदार से 1 लाख 30 हजार रुपये और 11 सोने के आभूषण साथ लेकर जाने की बात कही। इसके बाद डेढ लाख में मामला सैटल करने की कोशिश की तो दुकानदार को फर्जीवाड़े की भनक लग गई जिसके बाद दुकानदार ने अपने भाई को फोन किया।
इसके बाद आसपास के दुकानदार वहां पर पहुंच गए और दोनों ही युवतियों को दुकान के अंदर ही रोक लिया और वीडियो बना ली। इसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को काबू कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आ रहा है कि युवतियों का बड़ा गिरोह इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने के लिए सक्रिय है। इनको ऑपरेट एक कॉल सेंटर संचालक कर रहा है। पकड़ी गई एक युवती ने अपनी पहचान श्वेता वर्मा निवासी गली नंबर 1 बलबीर नगर शाहदरा दिल्ली व दूसरी युवती ने अपना नाम स्वाति सांगवान निवासी निर्जन व हाल आबाद डिफेंस कॉलोनी कैथल के रूप में बताई।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों युवतियों को गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस दौरान पुलिस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं। अब तक कहाँ-कहाँ वारदात को अंजाम दिया है, इसका पता लगाएगी।             


जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश

एफ.एल.3, होटल हरियाली रेस्टोरेंट, बार, एफ.एल.4-क, बार रूम इत्यादि 31 तक रहेंगे बंद
मनोज सिंह ठाकुर


जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने जारी किया आदेश


धमतरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से धमतरी जिले के एफ.एल.3 होटल, हरियाली रेस्टोरेंट एवं बार तथा एफ.एल. 4-क, द रायले रिम्मीज सोशल क्लब में स्थित बार रूम, स्टॉक रूम और मदिरा संग्रहण स्थल को आगामी 31 अगस्त तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्ताशय के आदेश दिए हैं।                 


स्टील कारोबारी दंपत्ति पर आयकर छापा

स्टील कारोबारी दंपत्ति पर आयकर विभाग का छापा


रायपुर। राजधानी रायपुर में आयकर की टीम ने स्टील कारोबारी दंपत्ति के दफ्तरों पर दबिश देते हुए उनकी तीन कंपनियों के दस्तावेजों की जांच शुरू की है।आपको बता दें कि स्टील कारोबारी रोहित मित्तल व उनकी पत्नी के नाम पर तीन बड़ी स्टील फर्मों हनुमान स्टील, कपीश्वर स्टील व केशरीनंदन स्टील के मारुति लाइफस्टाइल व अविनाश लाइफ स्टाइल स्थित दफ्तरों में दोपहर से ही जांच कर सर्वे कर रही है। सर्वे छत्तीसगढ़ के अन्वेषण प्रमुख व प्रिंसिपल डायरेक्टर आलोक जौहरी के निर्देश पर किया जा रहा है, साथ ही उनके दो सहायक निदेशक भी दोनों सर्वे टीम को लीड कर रहे हैं।                    


रायपुर में 136 नए मामले हुए दर्ज

गुरुवार को मिले 1052 कोरोना मरीज, 554 डिस्चार्ज, 8 की मौत


रायपुर। प्रदेश देर रात 136 नए मामले सामने आए है। इसमें दुर्ग 45, राजनांदगांव 41, बालोद 14, रायपुर 11, ​कबीरधाम 8, धमतरी 7, रायगढ़ 4, कोरिया 3, कोरबा 2 और बिलासपुर से 1 मरीज शामिल है। इसी के साथ 20 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1052 हो गया है। साथ ही 554 मरीज डिस्चार्ज हुए है। वहीं 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।               


ताप्ती पर बगलामुखी महायज्ञ आयोजित

बलरामपुर। जय मां पीतांबरी साधना एंव दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पाण्डे गुरु जी की 36 दिवसीय साधना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यहां पावन राप्ती नदी के तट पर लोकमंगल की कामना को लेकर मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु शामिल हुए। रिमझिम बारिश के बीच राप्ती नदी के तट पर कई घंटे तक चले दिव्य हवन में भक्तजनों को तमाम अलौकिक अनूभूतियां हुई। कुछ भक्तगणों ने बताया कि उन्हें इस पावन अवसर पर मां के साक्षात दर्शन हुए।इस दौरान गुरु जी ने हवन में उपस्थित एंव देश विदेश में बसे सभी भक्तजनों को स्वस्थ व सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया।


गौरतलब है कि जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी लोक मंगल की कामना को लेकर कोरोना काल में पिछले 6 माह से निरंतर निराहार कठोर साधनाएं कर रहे हैं। गुरु जी अपने आवास बहराइच में विगत 14 जुलाई से 36 दिवसीय निराहार साधना कर रहे थे , गुरु जी की साधना पूर्ण होने के अवसर पर बलरामपुर पावन राप्ती नदी के तट पर मां बगलामुखी जी का विशेष हवन यज्ञ आयोजित किया जाएगा।


कोरोना काल में गुरु जी द्वारा लोक मंगल की कामना को लेकर यह चौथी साधना की जा गई है इससे पूर्व गुरु जी द्वारा मध्य प्रदेश के दतिया धाम , श्रावस्ती के बागेश्वरी मंदिर में 36-36 दिवसीय साधनाएं के अलावा अपने आवास में गुरु जी 18 दिन की साधना कर चुके हैं। अपने संदेश में सत्य साधक श्री गुरु जी ने सभी भक्तों को कहा कि कोरोना रूपी आपदा काल में बिल्कुल भी हताश होने या घबराने की जरूरत नहीं है। गुरुजी ने कहा नियम संयम से रहें गौ सेवा करें ,गौ दुग्ध उत्पादों का सेवन करें , प्रातः व सांयकाल जगजननी मां पीतांबरा का स्मरण करें। हवन यज्ञ में सुरेंद्र नारायण ,साधू मिश्रा ,अजीत ,चेतराम ,संतोष ,विश्वनाथ पुजारी ,लक्ष्मी निषाद ,पुजारी ईशुलानंद ,आनंद स्वरूप पाण्डे ,श्रवण ,अम्बुज ,योगेंद्र कोशल समेत तमाम भक्तजन उपस्थित थे।                    


हॉस्पिटल में नौकरी के लिए लगा हुजूम

बरेली। 300 बेड हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल बनाकर संचालित कराने के लिए नर्स, वार्ड ब्वाय, टेक्नीशियन, कंपाउंडर समेत अन्य पदों पर नौकरी निकाली गई हैं। इन्हीं पदों पर नौकरी पाने के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में इंटरव्यू हो रहे हैं। इसमें भाग लेने के लिए कोरोना काल में ऐसी बेरोजगारों की भीड़ उमड़ी कि सारे नियम कायदे टूट गये।


डीएम, एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त, एडीएम सिटी इंटरव्यू ले रहे हैं। कुल 50 पद हैं, जिन पर भर्तियां हो रही हैं। जबकि 1200 से अधिक युवक-युवतियां इंटरव्यू देने आए हैं। यह पद अस्थाई रूप से भर्ती किए जा रहे हैं। इसमें डाक्टरों की संविदा पर नियुक्तियां की जा रही हैं। जबकि अन्य पदों पर हो रहीं भर्तियां अस्थाई हैं। डाक्टर पद के लिए डीएम इंटरव्यू ले रहे हैं।                       


मिहिर भोज की 1204 वीं जयंती मनाई

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने सम्राट मिहिर भोज की 1204 वी जयंती मनाई


सम्राट मिहिर भोज जी की जयंती पर हवन एवं भंडारा आयोजित किया गया


उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में बड़ी धूमधाम के साथ सम्राट में हीरो जी की जयंती मनाई 


अश्वनी उपाध्याय 


उत्तर पूर्वी दिल्ली। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा केंद्रीय कार्यालय पटपड़गंज कोटला एवं उत्तर प्रदेश के समस्त जिले मैं बड़ी धूमधाम के साथ सम्राट मिहिर भोज जी की 1204 वी जयंती मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर चौधरी जिले सिंह कपासिया ने की। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुर्जर सम्राट मिहिर भोज न केवल गुर्जर सम्राटों में सबसे महान थे, अपितु उपलब्धियों वह चरित्र की दृष्टि से इतिहास में किसी भी सम्राट से कम नहीं थे। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव  डॉक्टर  चौधरी जिले सिंह कपासिया ने बताया कि मिहिर भोज ने 836 ईस्वी से 888 तक कई राज्यों पर राज किया । इतिहास में मिहिर भोज को कई नामों से जाना जाता है। समाज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। दिनेश गुर्जर ने कहा कि गाजियाबाद जिले के किसी भी मार्ग का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखने की उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से मांग की। इस दौरान अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर जिले जिले सिंह कपासिया रामकेश चपराना दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष इंद्राज सिंह बिधूड़ी युवा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रितेश छावड़ी गजराज भाटी  पवन बंसल गोठड़ा दयाराम भाटी दिनेश गुर्जर बुलंदशहर राजपाल सिंह कसाना सुदेश बिधूड़ी डब्लू  सिंह एडवोकेट मनोज कपासिया प्रधान उमेश नागर मनोज गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे।


लोनी गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती शुक्रवार को मनाई गई। लोनी प्रधान अरविंद बैसला  राहुल भाटी  हरेंद्र पहलवान  रिंकू पहलवान  के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई तथा फल वितरित किए गए। गुलाब वाटिका में चिकित्सा शिविर लगाया गया। गुर्जर दिवस के रुप में अवकाश घोषित करने की मांग की गई। इस दौरान प्रधान अरविंद बैसला पम्मी गुर्जर राहुल गुर्जर हरेंद्र पहलवान रिंकू पहलवान अमित धामा मनोज गुर्जर ऋषि गुर्जर विजयपाल भाटी जितेंद्र विकल मौजूद थे।


वसुंधरा सेक्टर 5 में पौधरोपण
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव  डॉक्टर जिले सिंह कपासिया के नेतृत्व में मिहिर भोज जयंती व गुर्जर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किए गए। कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा सेक्टर 5  में पौधरोपण किया। पटपड़गंज मंदिर परिसर में संगोष्ठी में सम्राट मिहिर भोज की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।                    


'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...