अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
अधिक वर्षा होने से बैठी सड़क लोगों को अपने घरों की चिंता सताने लगी
हापुड़। जनपद के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 कासमपुरा में सड़क बैठने से बढ़ा खतरा। जनपद में लगातार बरसात हो रही है। निरंतर बरसात होने से शहर की हर गली कॉलोनी में पानी भर रहा है। जिसके चलते लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मीनाक्षी रोड स्थित कासमपुरा में भारी बरसाते के चलते सड़कों व गलियों में पानी भर गया है। बरसात इतनी अधिक है कि बरसात का पानी अब लोगों के मकानों की नीव में भी घुस गया है। सड़क बैठ जाने के कारण बरसात का पानी शरद बैठने से हुए गड्ढे में भर रहा है जिससे लोगों को अब यह डर भी सताने लगा है कि कहीं यह पानी उन्हों के मकानों की नींव में ना बैठ जाए यदि ऐसा हुआ तो उन्हों के मकान गिरने का खतरा अत्याधिक बढ़ जाएगा। करीब 20-25 मकान इस क्षेत्र में भारी बरसात के चलते नींव में पानी घुसने की समस्या से जूझ रहे हैं। वहां रहने वाले लोगों को भी अपनी जान माल का खतरा सता रहा है। वहां रहने वाले लोगों ने चिंता जताई है कि कभी भी मोहल्ले के मकान बैठ सकते हैं। सभासद नरेश कुमार भाटी ने इस समस्या के लिए नगर पालिका परिषद के जेई को फोन कर अवगत कराया हैं कि जल्द से जल्द इस विषय में आवश्यक कार्यवाही की जाएं ताकि भविष्य में वहां पर रहने वाले किसी व्यक्ति की जान माल को कोई नुकसान न पहुंचे। नगरपालिका परिषद के जेई ने आश्वासन दिलाया है कि जल्द से जल्द इस विषय में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। नगर में लगातार बारिश हो रही है। लेकिन हल्की बारिश होते ही नगर में विभिन्न इलाकों में पानी भर जाता है। आज भी सुबह और शाम के समय जब भी बारिश हुई तो नगर की सड़कों पर पानी देखने को मिला जिसका मुख्य कारण है कि शहर से पानी की निकासी के लिए बनाए गए ना लो की पूर्ण रूप से सफाई नहीं की जाती तथा नगरपालिका अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान भी नहीं देते वह तो सिर्फ बरसात के दिनों में चाय पकौड़े में मस्त रहते हैं जनता का इसमें कितना भी नुकसान हो वह इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते शासन प्रशासन को इस तरह ध्यान देने की आवश्यकता है।