गुरुवार, 20 अगस्त 2020

28 अगस्त से शुरू होगी 'प्रीमीयर लीग'

28 अगस्त से शुरु होगी श्रीलंकाई प्रीमियर लीग

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी घरेलू टी20 लीग लंका प्रीमियर लीग के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। लंका प्रीमियर लीग अगले महीने 28 अगस्त से शुरु होगी और इसका फाइनल मुकाबला 20 सितम्बर को खेला जाएगा। इस लीग में 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। श्रीलंका क्रिकेट कार्यकारी समिति ने एक आयोजित बैठक के बाद लंका प्रीमियर लीग टी 20 टूर्नामेंट के संचालन की अनुमति दे दी। इस लीग में चार मैदानों में 23 मैच खेले जाएंगे

इस मैदानों के नाम आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रंगीरी दंबालु अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावा महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं। जहां तक टीमों की बात है तो लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो, कैंडी, गाले, दांबुला और जाफना शहरों के नाम वाली पांच टीमें लीग में भाग लेंगी। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा है कि 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 10 शीर्ष पायदान कोच और राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी की अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ियों को लेने की अनुमति होगी जिसमें से केवल 4 ही अंतिम ग्यारह में भाग लेंगे।               

दिल्ली में भारी बारिश से रास्ते हुए बंद

दिल्ली में भीषण बारिश से कई रास्ते हुए बंद

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को भी जमकर बरसात हुई। इससे जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह जलभराव की वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दिल्‍ली के अलावा इससे सटे नोएडा और गाजियाबाद के भी कई क्षेत्रों में यातायात असर हुआ है। रास्ते पर पानी भरने की वजह वाहनों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे जाम की परिस्थिति पैदा हो गए हैं।

राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में आज प्रातह से ही रुक-रुक कर जबरदस्त बरसात हो रही है। इससे गलियों से लेकर रास्ते तक पर जलभराव हो गया है। इसी कारण से रास्ते पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार एमबी रोड, बर्फखाना चौक, मदनपुर पुरानी पुलिस चौकी के करीब, झिलमिल अंडरपास, आजादपुर सब्जी मंडी, जहांगीरपुरी और भजनपुरा की ओर खजूरी के क्षेत्रों में जलजमाव की कारण से यातायात प्रभावित हुआ है। 

बता दे कि मौसम महकमें का कहना है कि आगमाी 5 दिन दिल्ली और आसपास के प्रदेशों में गरज के साथ बरसात हो सकती है। मौसम महकमें के अनुसार, संभल, बुलंदशहर, खुर्जा, कोसली, बावल, नूंह, सोहना, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, नोएडा, बागपत, खतोली, अमरोहा, मुरादाबाद और मेरठ के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात के आसार हैं। इसके अलावा दिल्ली में भी कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं, दिल्‍ली-NCR के कई इलाकों में बारिश शुरू भी हो गई है।दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात ने गवर्नमेंट व स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। जगह-जगह बरसात का पानी भरने से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में जाम की स्थिति भी बन रही है। बरसात के कारण घंटों लंबा जाम लगने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ेगा।                  

पंजाब में भी बढ सकता है 'लॉकडाउन'

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही राज्‍य सरकार बड़े कदम उठाने की तैयारी में है। लुधियाना, पटियाला और जालंधर जिलों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए सरकार को एक बार फिर लॉकडाउन का विकल्प अपनाने पर विचार कर रही है। इस बारे में फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में आज होने वाली उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में लिया जाएगा।
लुधियाना, पटियाला और जालंधर में लगाया जा सकता है लॉकडाउन: सरकार यह फैसला लेने से पहले हर पहलू पर विचार कर रही है। सेहत सलाहकार डॉ. केके तलवाड़ के अनुसार राज्य इस समय 'हैल्थ वार' के दौर से गुजर रहा है। लुधियाना की स्थिति इस समय सबसे ज्यादा चिंता का विषय है। जिसकी समीक्षा की जाएगी।                  


प्रयागराजः संक्रमितों का आकड़ा 6000

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है। 24 घंटे में यहाँ 286 संक्रमित मिले हैं। जबकि एक ही दिन में चार व्यक्तियों की मौत हो गई।प्रयागराज में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 103 पहुंच गई है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि बुधवार को और 286 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 6121 पहुंच गई।                     


शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का धरना

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के लख्मी विहार कीर्ति पैलेस रोड से जाग्रति विहार में पीएफ आफिस के सामने शिफ्ट किए गए शराब के ठेके का भी अब विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को इस ठेके के विरोध में कॉलोनी की महिलाओं व लोगों ने धरना शुरु दिया तथा रास्ता जाम कर दिया। लोगों का कहना है कि इससे महिलाओं की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो जाएगा।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय के सामने शिफ्ट किए गए शराब के ठेके के विरोध में गुरुवार को सुबह कॉलोनी की महिलाएं व क्षेत्रवासी एकत्र हुए। उन्होंने ठेके के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद कॉलोनी वासियों ने ठेके का विरोध करते हुए धरना शुरू कर दिया। उनका कहना है के ठेके को नियम विरुद्ध आवासीय क्षेत्र में खोला जा रहा है। ठेके का आवंटन दूसरी जगह किया गया है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर यहां लाया गया है।


उन्होंने चेतावनी दी कि किसी कीमत पर भी शराब के ठेके को यहां खुलने नहीं दिया जाएगा। आवासीय क्षेत्र में ठेका खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा। साथ ही महिलाओं उसकी सुरक्षा आदि को लेकर भी खतरा पैदा होगा।               


तमंचा-कारतूस के साथ बदमाश दबोचा

अतुल त्यागी, केशव त्यागी
हापुड़। कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर बुलंदशहर रोड स्थित चितौली मोड़ से 25 हजार के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित से असलाह व बिना नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद की गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि बुधवार रात क्राईम डिटेक्शन टीम प्रभारी सरवन गौतम पुलिस टीम के साथ बुलंदशहर रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गोकशी के मामले में वांछित 25 हजार का इनामी आरोपित बाइक पर सवार होकर बुलंदशहर की ओर से हापुड़ की तरफ आ रहा है।


इस सूचना पर पुलिस ने बुलंदशहर रोड स्थित चितौली मोड़ के पास बैरिकेटिंग कर सख्ती के साथ वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को बाइक सवार संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर आरोपित ने फरार होने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपित से एक तमंचा, एक कारतूस व बिना नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद हुई है।                 


जनप्रतिनिधियों के दावों का कड़वा सच




अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के बाद कई इलाकों में हाल खराब हो गए हैं। गाजियाबाद की जहां सड़कें लबालब हैं वहीं घरों में भी पानी भर गया है। लोग जलभराव से परेशान हैं। कई घर ऐसे हैं जहां कमर तक पानी भर गया है। लोगों को अपने घरों का सामान उठाकर रखना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। लोगों में गुस्सा है। सुबह से हो रही बारिश से गाजियाबाद के लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन घर से बाहर निकलना दूभर हो गया। सड़कें डूब चुकी हैं। गाड़ियों की रफ्तार भी कम हो गई है। लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। अंडरपास भी तालाब बने हुए हैं। कई लोग हादसे का शिकार होने से बचे। घुटने तक पानी भरा होने की वजह से सड़क और नाले का पता नहीं लग पा रहा है।                  





 

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...