बुधवार, 19 अगस्त 2020

फ्रांसः फुटबॉल का पहला मुकाबला स्थगित

पेरिस। मार्सेली टीम में कोविड-19 का मामला मिलने के बाद फ्रांस की घरेलू फुटबॉल फुटबॉल लीग के पहले मुकाबले को स्थगित कर दिया गया। फ्रेंच लीग ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को सेंट-एटीन्ने के खिलाफ मार्सेली के घरेलू मुकाबले को अब 16 सितंबर या 17 सितंबर को खेला जाएगा। 


इससे पहले फुटबॉल क्लब मार्सेली और निमेस ने नए सत्र शुरू होने से तीन दिन पहले अपनी टीम के कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना दी थी। मार्सेली ने कहा कि उसके क्लब से जुड़े तीन लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है।                         


14 सितंबर से होगा टूर्नामेंट का आयोजन

रोम। कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित किये गए इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन अब 14 सितम्बर से होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 21 सितम्बर को खेला जाएगा। आयोजकों ने उक्त जानकारी दी। बता दें कि पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन मई में होना था,लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि इटली ओपन क्ले कोर्ट का एक अहम टूर्नामेंट है।                       


ब्राजील में 7000 लोगों का होगा टेस्ट

ब्राजील ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन के फाइनल टेस्ट को दी मंजूरी, 7000 लोगों पर होगा टेस्ट


ब्रासीलिया। ब्राजील ने कोरोना वायरस को लेकर बनाई जा रही जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के अंतिम चरण को मंजूरी दे दी है। ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक ने इस बारे में जानकारी दी है। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित ब्राजील में ये चौथी वैक्सीन है जिसके ट्रायल की अनुमित प्रदान की गई है।


स्वास्थ्य नियामक ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ब्राजील के सात राज्यों में 7000 वालंटियर्स के ऊपर वैक्सीन का टेस्ट करेगी। अप्रूवल के पहले ये वैक्सीन का इंसानों पर होने वाला सबसे बड़ा परीक्षण होगा। नियामक अधिकारी गुस्तावो मेंडेस ने बताया कि इसके साथ ही एक और वैक्सीन के अध्ययन की अनुमित दी जा चुकी है जिसमें महत्वपूर्ण प्रगति देखने को मिल रही है।                   


दिल्ली से लंदन के लिए शुरू हो रही फ्लाइट

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की विमान सेवा कंपनी विस्तारा दिल्ली और लंदन के बीच नॉन स्टॉप उड़ान शुरू करेगी। एयरलाइन 28 अगस्त से 30 सितंबर के बीच दिल्ली से लंदन के बीच स्पेशल फ्लाइट शुरू करेगी। ये उड़ानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेंगी। भारत और ब्रिटन के बीच उड़ान सेवा में समझौतों के तहत इन उड़ानों की मंजूरी दी गई है। 


कितना होगा किराया


दिल्ली से लंदन तक का इकोनॉमी क्लास का एक तरफा किराया 29,912 रुपये से शुरू होगा। प्रीमियम इकोनॉमी क्लास का किराया 44,449 रुपये और बिजनेस क्लास में यह किराया 77,373 रुपये से शुरू होगा।


विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेस्ली थेंग के मुताबिक, दुनियाभर से धीरे-धीर लॉकडाउन खुलने के दौरान ये विशेष उड़ान दोनों देशों के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाने का काम करेगी। एयरलाइन दोनों तरफ से नॉन-स्टॉप उड़ान के लिए इस रूट पर अपने ब्रांड-न्यू बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान का इस्तेमाल करेगी।                


दुनिया के बाद, घर में भी घिरे 'चीनी राष्ट्रपति'

बीजिंग। ऐसा नहीं है कि चीन के खिलाफ दूसरे देशों में ही आवाज उठ रही है, राष्ट्रपति शी जिनपिंग अब अपने घर में भी घिरते जा रहे हैं। कोरोना से लेकर विस्तारवादी नीतियों की वजह से चीन गिने-चुने देशों को छोड़कर सभी से दुश्मनी मोल लेता जा रहा है। ऐसे में चीन में भी जिनपिंक की नीतियों पर सवाल उठाए जाने लगे हैं। चीन के प्रमुख सेंट्रल पार्टी स्कूल की पूर्व प्रफेसर छाई शीआ ने जिनपिंग पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश को खत्म करने पर तुले हैं। 


शी जिनपिंग के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से शीआ को सोमवार को चाइना कम्युनिस्ट पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। शी की आलोचना वाले क्लिप के वायरल हो जाने के बाद पार्टी से बाहर की गईं शीआ ने कहा कि बहुत से लोग पार्टी से निकलना चाहते हैं।                      


दुनिया में मृतक संख्या-7.9 लाख पार

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। इस महामारी से अभी तक 2.21 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 7.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका, ब्राजील और भारत में हुई है।


भारत में अब तक संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 27,67,273 पहुंच गई है। इसके अलावा 52,889 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। हालांकि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 20,37,870 पहुंच गई है, ये सभी मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल यानी 18 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,17,42,782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,01,518 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।भारत के अलावा अमेरिका में 5,481,557 लोग और ब्राजील में 3,407,354 लोग इस महामारी के चपेट में आ चुके है। अमेरिका में 1.71 लाख संक्रमितों की जान गई है और ब्राजील में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया है।               


जनपद में कोरोना संक्रमित संख्या-156

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 27 लाख के पार पहुंच गई है। साथ ही देश में अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। अनलॉक की प्रक्रिया में आपको थोड़ी सतर्कता बरतने की जरुरत है आपको अपने आसपास कोरोना की क्या स्थिति है। इसके बारे में पता होना जरुरी है। यहां जानें अपने जिले गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा का हाल। 


गाजियाबाद के लोनी के सरकारी चिकित्सक और जिला एमएमजी अस्पताल की नर्स समेत 156 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें दो गर्भवती महिला, एक 90 साल के बुजुर्ग और एक सात साल का बच्चा भी शामिल है। साहिबाबाद के विधायक के बड़े भाई भी संक्रमित होने के बाद कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। सीएमओ कार्यालय के केंद्रीय दवा स्टोर में कार्यरत फार्मासिस्ट व उसका बेटा भी संक्रमित है। मंगलवार को प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक ठीक होने पर 163 मरीजों की अस्पतालों से छुट्टी कर दी गई है। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1071 है। करीब 23 मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है। 14 पहले से ही निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 5652 पर पहुंच गया है।                        


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...