संतकबीरनगर। जैसे-जैसे लॉक डाउन में ढील दी जा रही है।वैसे वैसे कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ ती जा रही है।यूपी के बस्ती मंड ल अंतर्गत संत कबीर नगर जिले में शुक्रवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न क्षेत्र से कुल 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले। 795 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है,इसी के साथ 18 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है।
ख़लीलाबाद क्षेत्र से 09,सेमरियावां क्षेत्र से 02,बेलहरकला क्षेत्र से 05,हैंसर क्षेत्र से 01,नाथनगर से 01कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिलने का समाचार है, जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 1600 पहुंच गई है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतकबीरनगर ने विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि मंगलवार को स्वस्थ्य हुए 35 लोगों को कोरोना से मुक्ति मिली है, जिले में अब तक 1253 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं इस प्रकार जिले में अभी 256 पॉज़िटिव केस एक्टिव हैं,जिसमे 152 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, बाकी लोगों का इलाज विभिन्न COVID-19 अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा 1953 लोगों की कोरोना जांच सेम्पल पेंडिंग में हैं।
ज्ञात हो कि जिले में अबतक 17 लोगों की मौत भी हो चुकी।
इस लिए हम सबको जागरूक होने की जरूरत है, बिना जरूरत घर से बाहर जाना ठीक नहीं है,बहुत जरूरी हो तो ही बाहर निकले वो भी मास्क लगाकर,इसके साथ ही किसी से मिले तो कम से कम एक मीटर की दूरी जरूर बनाएं रखें।
मंगलवार, 18 अगस्त 2020
संतकबीरनगर में 795 लोगों की जांच
यूपीः दंगे में न्यायाधिकरण का गठन किया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के आकलन के दावों को निपटाने के लिए दो न्यायाधिकरणों का गठन किया है – एक लखनऊ में और दूसरा मेरठ में। सरकार ने इसी साल मार्च के महीने में इससे जुड़े एक अध्यादेश जारी किया था। ये न्यायाधिकरण ऐसे समय में लाए जा रहे हैं, जब कर्नाटक सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार के दंगों में हिंसा करने वाले लोगों से वसूली करने वाले मॉडल की सराहना की और उसे अपने राज्य में लागू करने का मन बनाया। सरकार के एक अधिकारी ने बताया, “लखनऊ में गठित न्यायाधिकरण राज्य के पूर्वी क्षेत्र के लिए होगा और मेरठ में गठित न्यायाधिकरण पश्चिमी इलाके के लिए। मुख्य सचिव न्यायाधिकरण (ट्रिब्युनल) को हेड करने वाले जजों की तलाश करेंगे।”
लखनऊ वाला न्यायाधिकरण झांसी, कानपुर, चित्रकूट, लखनऊ, अयोध्या, देवी पाटन, प्रयागराज, आजमगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती और विंध्याचल क्षेत्र के केस हैंडल करेगा, जबकि मेरठ का न्यायाधिकरण अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और आगरा डिवीजन के केसेज हैंडल करेगा। बता दें कि राज्य सरकार ने सीएए के विरोध के दौरान हुई हिंसा में शामिल सैकड़ों लोगों के ख्रिलाफ संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए मुकदमे दायर किए थे, जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। राज्य सरकार ने पिछले साल दिसंबर के महीने में हुई हिंसा के दौरान संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए 20 जिलों में सैकड़ों लोगों पर मुकदमा दायर किया।अध्यादेश के मुताबिक, सरकार या संपत्ति के मालिक नुकसान की भरपाई के लिए तीन महीने के अंदर दावा ठोक सकते हैं। न्यायाधिकरण का फैसला अंतिम होगा और इसे किसी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकेगी।
चीन ने मुसलमानों के घर को बनाया शौचालय
नई दिल्ली। चीन में ताजा घटनाक्रम में एक इबादत घर को गिराकर उसकी जगह पर सार्वजनिक शौचालय बनाने का मामला सामने आया है। चीन के शिनजियांग प्रांत में मुस्लिमों का उत्पीड़न जारी है। ऐसा इलाके के उईगर मुस्लिमों को नीचा दिखाने के उद्देश्य से किया गया। तो कुल मस्जिद को ध्वस्त कर शौचालय और रेस्ट रूम बनवा दिया। रेडियो फ्री एशिया के अनुसार आतुश जिले के सुंताघ गांव में बनी तोकुल मस्जिद को सरकारी महकमे ने ध्वस्त करा दिया। इसके बाद वहां पर शौचालय और रेस्ट रूम बनवा दिए। बताया गया है कि 2016 से जारी अभियान में इलाके की तीन मस्जिदों को ध्वस्त कराया जा चुका है। शौचालय निर्माण कार्य सरकारी महकमे और हान जाति के लोगों ने किया। रेडियो को टेलीफोन पर दिए इंटरव्यू में सुंताघ गांव की उईगर भाईचारा कमेटी के प्रमुख ने बताया कि मस्जिद 2018 में गिराई गई थी। खाली जगह पर शौचालय इसी साल बनाया गया है, लेकिन इसे इस्तेमाल के लिए अभी खोला नहीं गया है। जहां पर यह निर्माण किया गया है, वहां पर शौचालय की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वहां के लगभग सभी घरों में शौचालय हैं। यह निर्माण कार्य सरकारी महकमे और हान जाति के लोगों ने किया है। 18 लाख उईगर मुस्लिम शिविरों में नजरबंद राष्ट्रपति शी चिनफिंग की कट्टरवाद को खत्म करने की नीति के चलते चीन में अप्रैल 2017 से करीब 18 लाख उईगर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिमों को शिविरों में नजरबंद करके रखा गया है। वहां उन्हें वामपंथी व्यवस्था का सम्मान करने की शिक्षा दी जाती है। दुनिया भर में इन शिविरों के खिलाफ आवाज उठी है, लेकिन चीन के कान में जूं नहीं रेंगी। चीन में हान बहुसंख्यक हैं और सत्ता पर भी उनका ही कब्जा है। प्रमुख ने यह जानकारी डरते हुए दी। उसे डर था कि मीडिया से बात करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
जनपद में 62 नए में संक्रमितों की पुष्टि
रायगढ़। प्रदेश में कोरोना कहर जारी है। वहीं आज रायगढ़ जिले में 62 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे छोटेखैरा सारंगढ़, बारतुंगा, दरोदापारा, टीवी टॉवर, अंबेडकर नगर कबीर चौक समेत इन इलाको के मरीज शामिल है। बता दें कि कल प्रदेश में 404 कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी। और 363 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। बुलेटिन के अनुसार अब तक प्रदेश में कोरोना से 150 लोगों की मौत हुई है।
भूस्खलन के कारण श्रीनगर 'राजमार्ग' बंद
श्रीनगर। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन और बारिश के कारण मंगलवार को बंद हो गया। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली 86 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक मुगल रोड हालांकि यातायात के लिए एक ओर से खुली हुई है।
उन्होंने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि अगर ताजा भूस्खलन अथवा पत्थरों के टूटने की घटनाएं नहीं होती हैं तो राजमार्ग पर पड़े मलबे को हटाने में पांच से छह घंटे लग जाएंगे। सुबह से हालांकि बारिश नहीं हुई है, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं। राजमार्ग के बंद होने कारण सैकड़ों वाहन विशेषतर जरूरी सामानों को लेकर जाने वाले वाहन फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अगर यातायात की इजाजत मिलती है, तो पहले राजमार्ग पर फंसे वाहनों को उनके गंतव्यव स्थल की ओर जाने की इजाजत दी जाएगी और इसके बाद नये वाहनों के परिचालन की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जम्मू से श्रीनगर की ओर वाहनों के परिचालन की अनुमति है, लेकिन सिर्फ जरूर सामानों को ले जाने वाले वाहनों को ही राजमार्ग पर जाने की इजाजत दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को सलाह दी गई है कि वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजमार्ग से सड़क की स्थिति जानने के बाद ही राजमार्ग पर यात्रा करें। उधर, दक्षिण कश्मीर में शोपियां को जम्मू क्षेत्र के राजौरी तथा पुंछ से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पर एक ओर से यातायात जारी है। उन्होंने बताया कि ताजे फलों को लेकर कश्मीर घाटी से जाने वाले वाहनों को पूर्वाहन 11 बजे से शाम चार बजे तक चलाने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद किसी वाहन के परिचालन की इजाजत नहीं होगी।
विशेष सावधानी बरतनें के निर्देशः यूपी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 अगस्त से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरतना जरूरी है। योगी मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य विधान मण्डल के आगामी सत्र के दौरान विशेष सावधानी बरती जाए।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
अगस्त 19, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-05 (साल-02)
2. बुधवार, अगस्त 19, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, शुुुक्ल-पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, विक्रमी संवत 2077।
4. सूर्योदय प्रातः 05:17, सूर्यास्त 07:12
5. न्यूनतम तापमान 26+ डी.सै.,अधिकतम-37+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102
https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@
संपर्क सूत्र :-935030275
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित बृजेश केसरवानी प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...