सोमवार, 17 अगस्त 2020

चीन पीछे हटने के बजाय केवल बिछा रहा है

पेइचिंग। पूर्वी लद्दाख में भारत से तनाव के बाद चीन भले ही बातचीत का दावा कर रहा हो, उसकी हरकतें कुछ और ही इरादा जता रही हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने पैंगॉन्ग सो और गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स इलाके में फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाने शुरू कर दिए हैं। इससे पहले इस इलाके में पावर लाइन्स भी देखी गई थीं। इसकी वजह से इंसानी और मानवरहित, दोनों ऑपरेशन्स पर काफी असर पड़ सकता है।
हट नहीं रही PLA, बिछाए केबल
ओपन इंटेलिजेंस सोर्स detresfa ने भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह दावा किया है कि PLA ने पैंगॉन्ग सो और गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स इलाके में फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाने शुरू कर दिए हैं। detresfa ने सैटलाइट तस्वीरें शेयर की हैं जहां ये केबल लगाए गए हैं और पावर लाइन्स बिछाई गई हैं।
PLA की लद्दाख और अक्साई चिन क्षेत्र में मौजूदगी काफी कम हो गई है लेकिन लद्दाख में 1,597 किमी सीमा पर उसकी सेना मौजूद है और हटती हुई नहीं दिख रही है। लद्दाख में चीन की PLA के रुख से संकेत मिल रहे हैं कि उसे चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग से इसकी इजाजत मिली हुई है जो राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अंतर्गत आता है। दरअसल, चीन के नेता जहां शांति और स्थिरता की बात कर रहे हैं, वहीं उनके प्रतिनिधि भारत की सेना से पैंगॉन्ग सो में पुराने प्रशासनिक बेस को हटाने की मांग कर रहे हैं। यही नहीं, वे कुगरंग में पहाड़ी से नीचे जाने के लिए भी कह रहे हैं।
भारतीय सेना ने भी किया
इसके बाद भारतीय सेना ने भी अब फैसला कर लिया है कि वह अपनी जगह पर डटी रहेगी। भारत PLA की किसी डिमांड को नहीं मानेगा और यथास्थिति पर कायम रहेगा। सैन्य और कूटनीतिक बैठकों के बावजूद चीन LAC पर डटे रहने पर अड़ा है। जिसके बाद भारतीय सेना ने फैसला किया है कि कुगरंग नदी पर अपनी जगह पर वह डटी रहेगी जब तक चीन LAC पर पहले जैसी यथास्थिति नहीं लागू करता है।           





हनी सिंह के नए गाने ने मचाया धमाल

मनोज सिंह ठाकुर मुंबई। बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह अपने नए गाने ‘बिल्लो तू आग’ से सबके दिलों पर राज करने के लिए आ गए हैं। यो यो हनी सिंह का नया गाना ‘बिल्लो तू आग रिलीज हो गया है और यह सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। गाने का म्यूजिक काफी धमाकेदार है और अपने इस गाने से एक बार फिर हनी सिंह ने अपनी काबिलियत साबित कर दी है। हनी सिंह  का यह गाना भी पार्टी सॉन्ग है, जो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। गाने का वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


यो यो हनी सिंह  के नए गाने ‘बिल्लो तू आग को रिलीज होने के एक ही घंटे बाद साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना हनी सिंह के फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया है। हनी सिंह के अलावा इस गाने को सिंहस्टा ने अपनी आवाज दी है। गाने को मिहिर गुलाटी ने डायरेक्ट किया है।


बता दें, लॉकडाउन के बीच यो यो हनी सिंह और नेहा कक्कड़  का गाना ‘मॉस्को सूका रिलीज हुआ था, यह सॉन्ग यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। लॉकडाउन के कारण ‘मॉस्को सूका’ का केवल लिरिक्ल वर्जन ही रिलीज हुआ था। हालांकि, गाने के केवल लिरिक्ल वर्जन ने ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था।


5 साल की मासूम से 80 वर्षीय ने रेप किया

बालोद। चाॅकलेट के बहाने 5 साल के मासूम के साथ 80 साल के बुजुर्ग द्वारा रेप का मामला सामने आया है. गुरूर थाना अंतर्गत एक गांव में चाकलेट खिलाने के बहाने 80 साल के बुजुर्ग ने 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया और अगरबत्ती से भी जलाया। नाबालिग के बयान के आधार पर गुरूर पुलिस ने धारा 363, 376, 4,6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि यह अब तक आरोप है। ऐसा पुलिस कह रही है। डॉक्टरी परीक्षण नहीं हुआ है


इसलिए पुलिस कह रही है कि यह होने के बाद ही पुष्टि कर पाएंगे। नाबालिग के अनुसार 2 अगस्त की घटना है। इस संबंध में 5 अगस्त को गांव में बैठक भी हुई थी। दुर्व्यवहार किए जाने के संबंध में पेश करने पर 14 अगस्त को थाना प्रभारी ने जिला बालक कल्याण समिति में बच्ची को पेश कर कथन कराया गया। जहां तथ्यों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। बयान अनुसार दोनों हाथ-पैर बांध कर अश्लील हरकत किया गया। पीड़िता ने अगरबत्ती से अंगों को जलाए जाने का भी बयान दिया है। टीआई अरुण नेताम ने बताया कि डॉक्टरी परीक्षण नहीं हो पाया है। बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।           


अपराध शाखा के छापे में लाखो की ड्रग्स

पणजी। गोवा में रेव पार्टी करते 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें तीन विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं। यह गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच ने की है। छापेमारी में लगभग नौ लाख की ड्रग्स भी जब्त की गई है।

कोरोना के चलते रेव पार्टी विला में हो रही थी, शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंंघन

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, यह पार्टी शनिवार रात कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच अनजुना थाना क्षेत्र के वागाटर स्थित विला में हो रही थी। गिरफ्तार तीन विदेशी महिलाओं में दो रूस और एक चेक रिपब्लिक की हैं गिरफ्तार तीन विदेशी महिलाओं में दो रूस और एक चेक रिपब्लिक की हैं। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पार्टी के आयोजक के खिलाफ भी इसी एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। अन्य 19 के विरुद्ध कोरोना काल में शारीरिक दूरी बनाए जाने के नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई हुई है।

डीजीपी ने कहा- लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सतर्क है

गोवा के पुलिस महानिदेशक मुकेश कुमार मीना ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से चौकस है। विधायक पलयेकर ने पुलिस पर पैसे लेकर पार्टी कराने का लगाया आरोप वहीं गोवा फारवर्ड पार्टी के स्थानीय विधायक विनोद पलयेकर ने कहा कि यहां के समुद्री तटों पर खुलेआम रेव पार्टी का आयोजन हो रहा है। उन्होंने स्थानीय पुलिस पर पैसे लेकर पार्टी कराने का आरोप लगाया।           

घातक आतंकी हमले में 3 जवान शहीद

बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में आतंकियों को जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। CRPF नाका पार्टी पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है। हमले में दो सीआरपीएफ के जवान और एक स्पेशल पुलिस अफसर के शहीद हो गए हैं। वहीं घटना के बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए हैं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है इलाके में जवानों की सर्चिंग जारी है ।


मिडिया के मुताबिक घटना आज सुबह की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के जवान क्रेइरी क्षेत्र के नाका पार्टी पर खड़े थे। इसी बीच आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बता दें कि अंधाधुंध गोलीबारी में CRPF की 119 बटालियन के 2 जवानों को गोली लगी। दोनों जवान बुरी तरह घायल हो गए. थोड़ी देर बाद दोनों शहीद हो गए। वहीं एक पुलिस अफसर को भी गोली लगी. वह भी शहीद हो गए। घटना के बाद आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है ।


आईएएस चयनित होने पर संस्था ने दी बधाई

आईएएस में चयन होने पर दी बधाई


कासगंज ।पटियाली ,अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन जनपद पटियाली के पदाधिकारियों ने अंकित कुमार मौ.सिटी कासगंज से मिलकर आईएएस में चयन होने पर बधाई दी, प्रांतीय उप महासचिव डॉ.नरेश कुमार ने कहा कि आप जल्द ही किसी जनपद का चार्ज संभालें एवं बहुजन समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध कार्य करें जिनकी आवाज को काफी लंबे समय से दबाया जा रहा है,मीडिया प्रभारी श्री राजवीर सिंह ने मिठाई खिलाकर एवं प्रतीक चिन्ह एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया, एटा के पदाधिकारियों ने कैलेंडर भेंट कर सम्मानित किया।


मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष कासगंज रतन प्रकाश,जिलाध्यक्ष एटा भानु प्रताप सिंह बौद्ध,प्रान्तीय उप महासचिव डॉ.नरेश कुमार,प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह दिनकर,मीडिया प्रभारी राजवीर सिंह एवं कोषाध्यक्ष जयवीर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


पटियाली से रिपोर्टर दीपक               


सिंधिया विरोधी कांग्रेसियों को किया गिरफ्तार

इंदौर। आज ज्योतिराज सिंधिया के इंदौर दौरे को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। लवकुश चौराहे पर बैठे 50 से अधिक कांग्रेसियों और पुलिस में बहस हो गई। वही बिना अनुमति लोकडाउन के चलते धरने पर बैठे कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे समेत करीब 50 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही मामला बढ़ता देख पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। सिंधिया बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले  विधानसभा में बीजेपी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। वही स निकल रहे थे। तभी काले झंडे दिखाने वाले थे।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...