सोमवार, 17 अगस्त 2020

देवदूत बन एनडीआरएफ ने जान बचाई

देवदूत बन एनडीआरएफ ने गंभीर रूप से घायलों को जान से बचाया
वकील अहमद नदवी की रिपोर्ट
कुशीनगर। जिले में बाढ़ ग्रस्त एरिया की राहत बचाव कार्य में ग्यारहवी वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी से आई टीम उस समय देवदूत बनकर आई जब खड्डा तहसील के ग्राम भुजौली पोखरा के पास एक बाइक एक्सीडेंट में घायल तीन व्यक्ति बांका कुशवाहा, शंभू कुशवाहा और जितेंद्र कुशवाहा ग्राम तिनपरसा पोस्ट रामपुर जंगल के रहने वाले को पीएचटी दिया जिसमे बाका कुशवाहा को सिर मे टांका लगाया और घुटने को स्थिर किया बाकी दोनो घायलो को अनेको जगह लगी चोट को बैन्डेज किया और अस्पताल के लिए रवाना किया जिलाधिकारी महोदय से बाढ़ ग्रस्त एरिया के बारे में चर्चा कर टीम कमांडर इंस्पेक्टर दिनकर त्रिपाठी सदल खडडा लौट रहे थे कि रास्ते में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल दिखे फौरन रुककर त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल जाने से पूर्व का चिकित्सा दीया जिसमें नर्सिंग असिस्टेंट रमेश कुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई टीम में सब इंस्पेक्टर चंदन सिंह और आरक्षी विजय पासवान ने अपना योगदान दिया।             


हेरोइन की खेप के साथ एक गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर: हेरोइन की एक खेप के साथ एक गिरफ्तार,


महाराजगंज/सनौली। भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर भारत से नेपाल मादक पदार्थ हेरोइन की एक खेप लेकर जा रहे एक तस्कर को दबोच कर करीब 30 लाख रुपए के कीमत की हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार क लिया है।
खबरों के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 9 बजे सोनौली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह को सूचना मिली की भारतीय सीमा से मादक पदार्थ का एक कारोबारी हेरोइन की खेप लेकर नेपाल बॉर्डर पर किसी को देने जा रहा है ।उक्त सूचना पर उन्होंने एसएसबी को सूचित कर उनके सहयोग से सोनौली कस्बे के होटल निरंजना के पीछे नेपाल जाने वाले पगडंडी मार्ग पर उसे घेराबंदी कर दबोच लिया और उसकी जामा तलाशी लिया तो छिपा कर रखा गया हेरोइन बरामद किया।
पुलिस ने बरामद हेरोइन का वजन 30 ग्राम बताया है। जिसकी कीमत 30 लाख रुपए आंका गया है।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम जलील पुत्र पुत्र कुद्दूश खा निवासी वार्ड नं0-4 माधवराम नगर थाना सोनौली बताया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक को एनडीपीएस की धारा 8/22/23 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जलील सोनौली थाने का सक्रिय अपराधी है। जिसे पुलिस काफी दिनों से तलाश रही थी।            


परिश्रम-सच्चाई आगे बढ़ने की कुंजीः धामा

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन  नगर पालिका परिषद लोनी मनोज धामा ने बहेटा हाजीपुर मे एक्सपीरियंश इंस्टीटयूट का उद्घाटन किया। कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर नरेन्द्र पाल के दूारा मनोज धामा का फूल -माला पहनाकर स्वागत किया । 
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने रिबन काटकर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौकेे पर कोचिंग सेंटर से पढाई करने वाले होनहार बच्चों को मनोज धामा ने उपहार देकर सम्मानित किया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। मनोज धामा ने सभी बच्चों को प्रेरक प्रसंग सुनाये तथा जीवन मे हमेशा ईमानदारी के साथ मेहनत करने व परिश्रम से कभी भी पीछे नही हटने की सलाह बच्चों को दी एवं कहा कि अभी आप सभी के जीवन का बेहद ही मूल्यवान समय चल रहा है। आप सभी इस समय का सदुपयोग करे तथा अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिये जी-तोड मेहनत करे आपके दूारा आज की गयी कठिन मेहनत ही आपके भविष्य के सुगम होने का आधार बनेगी।
सभी बच्चे मन लगाकर पढाई करे तथा कोशिश करे कि आप सभी सरकार के उच्च पदों पर पहुंचे तथा समाज के प्रति जो एक नागरिक का दायित्व है उसका निर्वाह करे तथा अपने माता-पिता के साथ अपने अध्यापकों के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे। इस अवसर पर हरिकिशन, मामचन्द, ताराचन्द, राजकुमार, हरीश, मिंटु, नरेन्द्र, सचिन पाल आदि लोग उपस्थित रहे।               


नगर पालिका की व्यवस्थाओं की खुली पोल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


बरसात ने हापुड़ नगर पालिका के सफाई व्यवस्था दावों की खोली पोल


दुकानों व घरों में भरा पानी


हापुड़। जनपद में थोड़ी देर के लिए हुई बरसात ने हापुड़ नगर पालिका के सफाई दावों की पोल खोलकर रख दी। शहर के अधिकांश बाजारों व घरों में नालों का गंदा पानी भर गया। जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हो गया।


सोमवार दोपहर को हुई कुछ देर के लिए बरसात ने पालिका के सफाई दावों की पोल खोलकर रख दी।नगर पालिका में भारी भरकम सफाईकर्मियों की फौज के सहारे शहर के नालों की सफाई का दावा किया गया था, परन्तु हल्की बरसात ने आईनें की तरह सफाई व्यवस्था दिखा दी।


आज हुई बरसात से नगर के गोलमार्केट, रेलवे रोड़,सर्राफा बाजार,कोठीगेट व अन्य कई मौहल्लों व गलियों में जलभराव हो गया । जिससे नालों की गंदगी दुकानों व घरों में पहुंच गई और लोगों के सामान का भी नुकसान हो गया।          


ग्रामीणों में बेखौफ बदमाशों का आतंक

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के रामपुर गांव में बेखौफ बदमाशों का आतंक


हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के रामपुर गांव् में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। यहाँ बेखौफ बदमाशों ने गांव के चार घरो का निशाना बनाकर लाखो की नगदी और लाखो रूपये के जेवरात पर हाथ साफ़ किया है, बताया जा रहा है की चोरो ने लाखो रूपये की नगदी, सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए और बड़े आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए। सुचना मिलते ही बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी मामले की जाँच में जुट गयी। बता दे की चोर आय दिन रामपुर गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देते है और फरार हो जाते है।इससे पहले भी चोर कई बार गांव में चोरी की वरदात को अंजाम दे चुके है। फिलहाल इस पुरे मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा करने की बात कर रही है।


चोरीः तहसीलदार के खिलाफ दिया धरना

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


भैंस चोर गुर्जर को लेकर तहसीलदार के विरुद्ध धरना


हापुड़। गुर्जर समुदाय के एक किसान को भैंस चोर गुर्जर कहने का आरोप लगाते हापुड़ तहसीलदार पर लगाते हुए सोमवार को गुर्जर समुदाय व भाकियू ने तहसीलदार के विरुद्ध कलेक्ट्रेट पर धरना देकर कार्यवाही की मांग की। गुर्जर नेता राजेन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक किसान किसी काम से हापुड़ तहसीलदार के पास गया ,तो तहसीलदार ने किसान की जाति पूछी। किसान द्वारा अपनी जाति गुर्जर बताए जानें पर तहसीलदार ने कहा कि भैंस चोर गुर्जर होते है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार द्वारा इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी को लेकर गुर्जर समुदाय में भारी रोष व्याप्त है।
घटना के विरोध में सोमवार को सैकड़ों गुर्जर व भाकियू कार्यकर्त्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर तहसीलदार के विरोध कार्यवाही की मांग की है।                         


खेत में काम करती महिला को सांप ने डसा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ खेत में काम कर रही एक महिला की सांप के डंसनें से मौत


महिला को सांप ने डंसा, मौत


हापुड़। खेत में काम कर रही एक महिला की सांप के डंसनें से मौत हो गई। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नगली कनौर निवासी किसान महाराज सिंह की पत्नी सुरेशवती सोमवार की सुबह खेत मे कार्य कर रही थी। उसी समय एक जहरीले सांप ने डस लिया। चीख सुनकर खेत में काम कर रहे अन्य लोग डाक्टर के ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।                    


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...