लखनऊ। खेत से घर जा रही एक 7 वर्षीय बच्ची को प्रसाद देने के बहाने रिटायर दारोगा ने एक कमरे में बंदकर उसके साथ दुष्कर्म किया। लहूलुहान हालत में घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने आरोपित रिटायर दारोगा को हिरासत में ले लिया है। बच्ची की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सैफई रेफर कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि वह गुरुवार की शाम खेत में काम कर रहा था। उसकी सात वर्षीय बच्ची भी साथ में थी। खेत से बच्ची को घर भेजकर वह बाल कटवाने चला गया। उसका खेत आगरा में तैनात रहे रिटायर दारोगा जंडेल सिंह पुत्र मेवाराम के घर के पास ही है। बेटी घर जा रही थी, तभी रिटायर दारोगा ने उसकी बेटी को प्रसाद देने के बहाने बुलाया और घर से सटी दुकान में जलेबी का प्रसाद देने लगा। उसी दौरान उसने बेटी को पकड़कर कमरे में बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।