बुधवार, 12 अगस्त 2020

मस्जिद की जमीन पर बनें दशरथ अस्पताल

मिनाक्षी


नई दिल्ली/अयोध्या। उर्दू अदब के शायर मुनव्वर राना अपने कविता संग्रह 'मां' से दुनिया के बड़े हिस्से में जाने जाते हैं। आजकल वो एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार वो राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने के बाद से सुर्ख‍ियों में हैं। उन्होंने इस बारे में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया है, लेकिन न्याय नहीं। उन्होंने बाबरी मस्ज‍िद को मिली जमीन पर दशरथ अस्पताल बनाने की पेशकश को लेकर प्रधानमंत्री को खत भी लिखा है।


इस पूरे मामले में उनकी बेटी सुमैया राना भी खुलकर पिता के साथ आ गई हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता की बात से पूरी तरह सहमत हूं। सुमैया राना ने मिडिया से बातचीत में कहा कि मेरे पिता कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है न्याय नहीं। गोगोई साहब ने अपने फैसले में जो लिखा कि कोई साक्ष्य नहीं मिला है कि वहां मंदिर तोड़कर मस्ज‍िद बनाई गई।


सुमैया ने कहा कि अगर वहां राम मंदिर ही बनाना था तो उसी परिसर में छोटी सी मस्ज‍िद बनने की इजाजत देनी चाहिए थी। लेकिन कोर्ट ने कहा है कि बहुसंख्यक की भावनाओं को देखकर फैसला ले लिया गया। लेकिन न्याय भावनाओं से नहीं साक्ष्य पर आधारित होता है।


सुमैया ने कहा कि जब अयोध्या से बाहर कर देंगे तो वो मस्ज‍िद कहीं भी बने। मेरे पिता सुन्नी वक्फ बोर्ड से भी इस मामले में नाराज हैं। उन्होंने इस बारे में गुजारिश की है कि दी गई जमीन पर मस्ज‍िद के बजाय राजा दशरथ के नाम से एक अस्पताल बनाया जाए जो कि अपने देश के मुसलमानों की ओर से देशवासियों को गिफ्ट दे दिया जाए। क्यों हम वहां उसी जगह मस्ज‍िद बनाएं जब वो राजा दशरथ की जमीन है।            


सीएम की प्रतिनिधिमंडल से सामान्य भेंंट

पंकज कपूर


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल में सदस्य एनडीएमए राजेन्द्र सिंह, संयुत्तफ़ सचिव एनडीएमए रमेश कुमार एवं संयुत्तफ़ सलाहकार एनडीएमए नवल प्रकाश शामिल थे। इस अवसर पर उत्तराऽण्ड में प्राकृतिक आपदा एवं राहत व बचाव कार्य जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराऽण्ड जैसे पर्वतीय क्षेत्रें में फॉरेस्ट फायर और लैंड स्लाईड जैसी प्राकृतिक आपदाओं से अधिक नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन के तहत बनायी जाने वाली योजनाओं में वनाग्नि जैसी प्राकृतिक आपदाओं को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रें में राहत कार्य पहुंचाना भी एक चुनौती है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से युवा मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों को आपदा की परिस्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें घायलों को फर्स्ट एड देने जैसे प्रशिक्षण भी शामिल हैं। उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल से एनडीएमए द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘आपदा मित्र‘ के प्रशिक्षण में ट्रॉमा ट्रेनिंग (फर्स्ट एड) जैसे प्रशिक्षणों को शामिल करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबन्धन हेतु बनायी गयी योजनाओं एवं दिशानिर्देशों में मैदानी क्षेत्रें के अनुसार योजनाएं बनायी जाती रही हैं। परन्तु पर्वतीय क्षेत्रें में प्राकृतिक आपदाओं का स्वरूप एवं प्रभाव मैदानी क्षेत्रें से भिन्न है, इसलिए योजनाओं एवं दिशानिर्देशों को बनाते समय पर्वतीय क्षेत्रें के अनुरूप योजनाओं को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रें में अधिकतर मकान मिट्टðी एवं छतें फटालों से बनायी जाती हैं। आपदा की गाईडलाईन के अनुसार ऐसे मकानों को कच्चा मकान कहा जाता है, इससे आपदा प्रभावितों को काफी कम आर्थिक मदद प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रें में इस प्रकार के मकानों को पक्के मकानों की श्रेणी में रऽा जाना चाहिए। सदस्य, एनडीएमए राजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशानिर्देशों के अनुपालन में देशभर में ‘आपदा मित्र‘ योजना शुरू की गयी है। इस योजना के तहत आपदा मित्रें को 12 से 15 दिन का बचाव एवं राहत कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत देश के 720 जनपदों में से 350 जनपदों में लगभग एक लाऽ आपदा मित्र तैयार करने की योजना है, जिसमें उत्तराऽण्ड के 02 जनपद हरिद्वार एवं उधमसिंहनगर शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2024 तक देश को आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में नम्बर वन बनाने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न राज्यों में शेल्टर बनाए जा रहे हैं। यदि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध करा दे तो उत्तराऽण्ड के प्रत्येक जनपद में आपदा से प्रभावित 3 हजार से 5 हजार लोगों के ठहरने हेतु शेल्टर बनाए जा सकते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के शेल्टर आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में काफी मददगार साबित होंगे एवं इसके लिए राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता की जाएगी। इस अवसर पर सचिव एस-ए- मुरूगेशन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराऽण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण मती रिद्धिम अग्रवाल एवं अधिशासी निदेशक उत्तराऽण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण पीयूष रौतेला भी उपस्थित थे।         


कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजन पर रोक की मांग

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाओं में असफल रहे विद्यार्थियों के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा के आयोजन के निर्णय पर रोक की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया गया है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने महामारी के दौर में कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन कराने के सीबीएसई के फैसले को ‘कठोर’ निर्णय करार दिया है और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे और अन्य साथी न्यायाधीशों को ‘लेटर पिटीशन’ भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।


देश भर के 800 से अधिक विद्यार्थियों ने उच्चतम न्यायालय को पत्र भेजा है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सौरभ की ओर से भेजे में पत्र के माध्यम से प्रार्थी विद्यार्थियों ने अदालत से आग्रह किया है कि वह इस मुद्दे पर स्वतः संज्ञान ले और महामारी समाप्त होने तक कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने के फैसले को ठंडे बस्ते में डाल दे। छात्र संगठन ने महामारी के बीच ऑफलाइन परीक्षायें आयोजित कराने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह छात्रों/अभिभावकों/शिक्षकों और कर्मचारियों को जोखिम में डाल देगा। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा के महत्व का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन वे इस संबंध में महामारी की स्थिति के कारण एक उचित दिशा- निर्देश चाहते हैं।              


कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में श्रमदान किया

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिरों में कृष्ण जन्म अष्टमी पर साफ सफाई पर श्रमदान किया गया और मंदिर को फूलों से सजाया गया।
हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के जिला प्रभारी बिट्टू कुमार, जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह, कॉल खंडे, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक के निर्देशन में गांव ऊन  ब्लॉक  के हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कृष्ण जन्माष्टमी पर गांव शाहपुर रसाना के शिव मंदिर आदि में साफ सफाई पर श्रमदान किया और फिर मंदिर को फूलों से सजाया गया इस अवसर पर जिला प्रभारी बिट्टू कुमार ने कहा जब धरती पर कंस ने अपना  आंतक फैला दिया  जब भगवान कृष्ण ने धरती पर अवतार लेकर कंस का वध  कर धरती को उसके द्वारा किए गए पाप से मुक्त किया तभी से हम कृष्ण जन्म उत्सव मनाते आ रहे हैं जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे ने कहा जब जब धरती पर पाप बढ़ा हैं, तब तब भगवान ने किसी भी रूप में अवतार लेकर  उनका  वध कर उनका उद्धार किया इसलिए व्यक्ति को अपने धर्म के प्रति समर्पित रहते हुए सत्य मार्ग को अपनाना चाहिए इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष अरविंद बंजारा, ब्लॉक महामंत्री सुनील बंजारा, ब्लॉक मंत्री नितनेम  बंजारा, विकास बंजारा, अरुण बंजारा, जॉनी बंजारा, अनिल बंजारा, संजीव बंजारा, बंटी बंजारा, राहुल बंजारा, आदेश बंजारा, विशाल बंजारा, मिथुन बंजारा, डॉ रामकुमार आदि सम्मिलित रहे।           


महापुरुषों का सम्मान करती है कांग्रेस

आजादी के झरोखे मे शामिल हुए महापुरुषों का सम्मान करती कांग्रेस 
भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जिला कांग्रेस कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे महापुरुषों के सम्मान मे राष्ट्रीय झंडे व उनकी फोटो लेकर सलुट किया गया। राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जी व माननीय श्री अजय कुमार जी विधायक प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री पंकज मलिक जी पुवॅ विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस के निर्देश पर हम जो आज भारत देश की भुमि पर स्वतंत्र है वो सब अपने महापुरुषों की वजह से है।
अपना खुन शीष कर इस भुमि पर स्वतंत्र रहेने का अधिकारी दिया। वरना वो भी दिन थे जब अंग्रेजी शासन नमक मिलाकर स्वतंत्रता सेनानियों के जख्मो पर डालते थे। 
इसी कारण हम सबको इन्हें याद करना चाहिए।
काफी काफी दिनो तक जंगलो मे भुखे पेट नींदो मे रह कर रात गुजराना। बहुत बडी बडी दुख भरी दास्तान है हमारे महापुरूषो की। सम्मान व सलुट करने वालो मे दीपक सैनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण तरार, जिला उपाध्यक्ष अनुज गोतम, शहर अध्यक्ष कांग्रेस जावेदखान, जिला सचिव श्यामलाल शमाॅ,  वरिष्ठ कांग्रेस वैभव गगॅ, पुवॅ शहर अध्यक्ष विनोद अत्री, वरिष्ठ कांग्रेस धमेन्द काम्बोज निन्ना अन्सारी आदि लोग शामिल हुए।


संजय दत्त फेफड़े के कैंसर से पीड़ित

 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया है। लीलावती अस्पताल से इलाज करा कर संजय दत्त हाल ही में डिस्चार्ज हुए थे। इसके बाद से की उनके कैंसर को चर्चाएं हो रही थीं। फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी हैं कि संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया है। कोमल नाहटा ने मिडिया को बताया कि संजय दत्त के फेफड़ों में पानी भर गया था। उसे निकाला गया फिर टेस्ट करके स्टेज 4 का कैंसर डिटेक्ट किया गया। बताया जा रहा है कि संजय दत्त कैंसर के इलाज के लिए जल्द अमेरिका रवाना हो सकते हैं।


आपको बता दें कि आज ही संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान जारी करते अपने ब्रेक का एलान किया था। अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे संजय दत्त ने ऐलान किया है कि वो वर्क फ्रंट से स्वास्थ्य कारणों से कुछ समय से किए ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि उन्होंने सभी के किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाने का अनुरोध भी किया है। संजय दत्त ने अपना बयान पोस्ट करते हुए लिखा, "हैलो दोस्तो, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि वो परेशान ना हो और कुछ भी फालतू का अंदाजा ना लगाएं। आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा।"           


आरटी-पीसीआर लैब, सीएम उद्घाटन करेंगे

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कई हफ्तों की देरी के बाद अब गाज़ियाबाद के एमएमजी अस्पताल में लगी आरटी-पीसीआर लैब का उद्घाटन भी होने जा रहा है। खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 13 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लैब का उद्घाटन करेंगे। 


अस्पताल सूत्रों के अनुसार  लैब में आरटी-पीसीआर मशीन को इंस्टॉल किया जा चुका है और शुरूआती जांच प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इस लैब में प्रतिदिन लगभग 3000 कोरोना जांच हो सकेंगी। यह मशीन तीन घंटे में कोरोना के 96 सैंपल टेस्ट कर सकती है। यदि मशीन को 12 घंटे भी चलाया जाए तो लगभग 3000 जांच हो सकेंगी। जबकि जिले में प्रतिदिन तीन हजार आरटी-पीसीआर जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सीएमओ का कहना है कि बाकी सैंपल जांच के लिए मेरठ और जीबी नगर भेजे जाएंगे। बता दें कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिले में शुरू होने जा रही रियल टाइम पॉलिमर्स चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) लैब के जरिए केवल कोरोना ही नहीं वायरस से संबंधित लगभग सभी जांच हो सकेंगी। यह लैब कोरोना संक्रमण काल में ही नहीं बल्कि उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के लिए बेहद कारगर साबित होगी। इस लैब के जरिए वायरस से फैलने वाली सभी बीमारियों की जांच हो सकेगी। इनमें स्वाइन फ्लू से लेकर सार्स, जीका और मर्स की भी जांच हो सकेंगी। उसके लिए मशीन में सॉफ्टवेयर और किट बदलनी होंगी।           


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...