बुधवार, 12 अगस्त 2020

रूसी वैक्सीन 'स्पूतनिक-वी' में रुचि दिखाई

नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को रूस की कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक V’ में रुचि दिखाई है। दुनियां की पहली कोविड 19 वैक्सीन के लिए खास तौर पर बनाई गई वेबसाइट पर जारी किए गए एक बयान के मुताबिक भारत भी उन 20 देशों में शामिल है जिन्होंने इस वैक्सीन को लेने में दिलचस्पी दिखाई है। बयान में कहा गया है कि, ‘कुल 20 देशों ने अब तक कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक V’ को लेने में अपनी रुचि दिखाई है, जिनमें यूएई, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ब्रांजील, मैक्सिको और भारत आदि भी शामिल हैं।


रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया था कि उनका देश कोरोना के लिए पहली वैक्सीन तैयार कर चुका है, जिसकी पहली डोज उनकी बेटी को भी दी जा चुकी है। बयान के मुताबिक, रूस सरकार का रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड इस वैक्सीन प्रोजेक्ट को फाइनेंस कर रहा है, इस वैक्सीन में दुनिया भर की गहरी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। इसके साथ हीं इस वैक्सीन ने लोगों में एक आस भी जगाई है। इस बयान में बताया गया है कि कई देशों जिनमें सऊदी अरब, फिलीपींस, भारत, ब्राजील और यूएई शामिल हैं, में तीसरे फेज के क्लीनिकिल ट्रायल होने हैं, और कई देशों की सरकारों के साथ मिलकर उन देशों में इस वैक्सीन का मास प्रोडक्शन भी किया जाना है, इन देशों में भारत, दक्षिण कोरिया, ब्राजील के अलावा सऊदी अरब, तुर्की और क्यूबा भी शामिल हैं।


हैवान के करीब पहुंची 'हापुड़ पुलिस'

अतुल त्यागी


हैवान के करीब पहुंची हापुड़ पुलिस, कभी भी हो सकती है


हापुड़। गिरफ्तारी देश को शर्मसार करनें वाली हापुड़ में हुई बच्चीं के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी करनें वालें की गिरफ्तारी को लेकर लगी दो जिलों की पुलिस को दरिंदें ने खूब दौड़ाया, परन्तु आखिरकार हापुड़ पुलिस दरिंदें के बेहद करीब पहुंच गई है, किसी भी क्षण उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।


दिल्ली से 90 किमी. दूर एनसीआर एरिया के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में पांच दिन पूर्व देश को शर्मसार करने वाली घटना उस समय हुई ,जब एक 6 वर्षीय बच्चीं का एक दरिंदें ने अपहरण कर सारी रात रेप किया और हापुड़ पुलिस के 80 जवान सारी रात साढ़े तीन किमी. में मासूम बच्चीं को ना ढूंढ पाना उनके निकम्मेपन को दर्शाता है।अगले दिन खेत में खून से लथपथ बच्चीं को किसानों ने बरामद कर पुलिस को सौंपा। इतनी बड़ी और दिल दहलाने वाली घटना के बावजूद भी क्रिकेट मैंच में व्यस्त रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंचना उनकी गंभीरता को दर्शाता है। देशभर में सोशल मीड़िया में किरकिरी होने के बाद व राजनेताओं के दबाव डाला और पूर्व सांसद प्रो. रमेश चंद तोमर घटना के बारें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। भारी किरकिरी व आरोपी को पकड़नें में नाकाम रहनें पर मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण त्रिपाठी ने आरोपी पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया और आरोपी को पकड़नें के लिए अपनी जाबांज पुलिस टीमों को मैदान में उतारा है।


शातिर दरिंदा पुलिस के सौ जवानों को भी पांच दिन से चकमा देते हुए बेखौफ खुलें आसमान में चैन से खुला घूम रहा है और उसे पकड़नें को दो जिलों की पुलिस टीमें रात दिन लगी हुई हैं।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस आरोपी के लगभग करीब पहुंच चुकी है। किसी भी क्षण या घंटों में उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।                 


विवाहिता को जिंदा जलाया 'दहेज प्रथा'

अतुल त्यागी


जिंदा जलाया हुई विवाहिता की मौत


हापुड़। दहेज के लालची भेड़ियों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर एक विवाहिता पर मिट्टी का तेल छिड़कर जिंदा जला दिया। उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। जिससे मायकेवालों में कोहराम मच गया।
हापुड़ के मौहल्ला सुभाष नगर निवासी कमल की शादी जेवर निवासी पिंकी के साथ हुई थी।शादी के बाद से दहेज के लिए सुसरालवालें विवाहिता के साथ मारपीट करते रहते थे।
मायकेवालों ने आरोप लगाया कि दहेज ना मिलनें से क्षुब्ध सुसरालियों पर विवाहिता पर मिट्टी का तेल छिड़कर जला दिया। जिससे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया ,जहाँ उसकी मौत हो गई। मायकेवालों ने सुसरालवालों के विरुद्ध. दहेज हत्या की तहरीर दी है।             


लोगों के रवैया के कारण जांच में देरी

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि 'कोई गल नहीं' के पंजाबी रवैये के कारण लोगों की कोविड-19 जांच में देरी हो रही है लेकिन कुछ मामलों में यह हानिकारक हो सकता है। सिंह ने हरियाणा की अपेक्षा पंजाब में मृत्यु दर अधिक होने के लिये इसी रवैये को जिम्मेदार करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह रवैया ठीक है लेकिन कुछ मामलों यह हानिकारक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में पहले ही बता दिया था। सिंह ने कहा, 'मौजूदा समय में जो सबसे बड़ी चिंता है वह है प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामले। कोई गल नहीं की पंजाबी भावना के कारण लोगों की जांच और उनके इलाज में देरी हो रही है। मुख्यमंत्री औद्योगिक नेताओं के एक बैठक को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे।           


किसानों को निशाना बना रहे हैं विषैले सांप

सर्पदंश से युवक की मौत


कौशाम्बी। आपको बताते चले सर्प डंस जैसे केस जिले में घटने का नाम नही ले रहा आए दिन किसानो के परिवारों को विशैले सांपो ने निशाना बनाना नही छोड़ा वर्तमान का मामला थाना कड़ाधाम अंतर्गत ग्राम सौरई बुजुर्ग के मंसूर के पूरा में रह रहे गरीब किसान विकाश पाल पुत्र स्वर्गीय जिया लाल उम्र लगभग 18 वर्ष अपने खेत की तरफ  विकास पानी सिचाई रोपाई काम के लिए गया जहाँ बीती रात 1 बजे बारिस होने लगी तभी विकास खेत के समीप टियूबबेल के कोठरी में भीगने से बचने हेतु रुक गया। वही पास घात लागए सांप ने उसे डस लिया मौके पर ग्रामीणों ने विकास को लड़खड़ाते देख परिजनों को बताया जहाँ घर पहुँच आनन फानन तांत्रिको को आज सुबह दिखाने रायबरेली के लिये निकल पड़े लेकिन तांत्रिक द्वारा जवाब दे दिया गया।


ऐसा माना जा रहा है 10 साल पहले विकास के पिता का देहांत हो गया था घर कच्चा एवं छपरे में तब्दील है। परिवार में विकास के बाबा रामलाल उम्र 85 वर्ष अपने पोते के इस घटना को सहन नही कर पाए व मा खेती किसानी मजदूरी कर पालन पोषण करतीं थी विकास के इस घटना को सुन रिस्तेदारों से लेकर उक्त गांव बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर ग्राम प्रधान लेखपाल ने लिखा पढ़ी कर रिपोर्ट दर्ज किया गया जिसको लेकर पाल समाज के अध्यक्ष प्रकाश धनगर ने मौके पर मौजूद परिजनों के बीच ढांढस बांधी लेखपाल के रिपोर्ट उक्त लोगों के मुताबिक आपदा समिति की ओर से मुवावजा की मांग की गई।


 ज्ञानू सोनी


जन्माष्टमी पर घरों में भी सजी झांकियां

कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों के साथ घरों में भी सजी झांकियां


लेकिन कमी है तो सिर्फ उन कृष्ण प्रेमियों की रही जो हर साल मन्दिरों के बाहर लम्बी कतार में कृष्ण नाम का जय जयकार करते थे।


कौशाम्बी। कोरोना के कारण इस बार सभी लोग घर में ही त्योहार मना रहे हैं। सभी अपने-अपने घर के मंदिरों को भी खूब सजा रहे हैं। और कृष्ण के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए इस बार लोग बाहर पूजा देखने तो जाने वाले नही है ऐसे में सभी लोग परिवार के साथ व्रत रखकर जन्माष्ठमी का त्योहार मानते हुए दिखाई दिए !


इस बार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी 11 अगस्त और 12 अगस्त को पड़ रही है। बाल कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, लेकिन इस बार तिथि और नक्षत्र में थोड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। इस स्थिति में जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में दो दिन मनाया जाएगा। हालांकि 12 अगस्त का दिन जन्माष्टमी व्रत के लिए सही माना जा रहा है। तो ऐसे में बड़े रूप में 12 अगस्त को ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी, लेकिन सिर्फ घरों में ही। सिराथू सर्किल से ऐसे तमाम जुड़े गाँवो में भगवान श्री कृष्ण जन्मअष्टमी का पर्व मनाया गया इसी तरीके कड़ा धाम थाना अंतर्गत  सौरई बुजुर्ग में भी अलग अलग मोहल्लों में सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन के अनुसार पर्व को हर्षउल्लास के साथ कटरा मोहल्ला रामजानकी मंदिर में मनाया गया।


ऐसे में एहतियात बरतते हुए सौरई बुजुर्ग ग्रामवासी इस ऐतिहासिक पर्व को मानते हुए जानकारी के मुताबिक पूर्व काल से परमपरा को देखते हुए भगवान श्री कृष्ण जी की छठी भी मनाई जाएगी जिसको लेकर मेला अध्यक्ष सहित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रहरि एवं सभी ग्राम के सहयोगी मेला कमेटी के साथ एक बैठक कर अग्रिम कार्य को सम्पन्न कराने का निर्णय लिया जिसमे ग्राम सहयोगी गोपीनाथ गौतम, डॉक्टर श्रीकांत विश्वकर्मा,त्रिवेदी नारायण सोनी, कुलदीप डॉक्टर, सोहन पाल, अजय कुमार वर्मा,इत्यादि लोग मौजूद रहे इसी तरीके दूसरे मोहल्ले के विपरीत भव्य मंदिरों की भी कमेटी मौजूद रही जिसमे , रामप्रकाश धनगर, दीनानाथ पाल, राकेश सविता, दीपक चौरसिया धनराज यादव, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, गोविंद पाल, सभी ग्राम वासियों ने आपसी भाईचारा को लेकर शोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया।


ज्ञानू सोनी


संजय ने लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। भारतीय उपाध्याय चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय शामली ने आज जनपद में समाज के लोगो से घर घर जाकर मुलाकात की और सामाजिक एकता पर बल दिया। आज प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने ग्राम अंबेहटा याकूबपुर, मस्तगड, उमरपुर, नोजल नोजली गावो में जनसंपर्क करके  उपाध्याय समाज के लोगो को संगठित  होने को कहा और उपाध्याय चेतना मंच को मजबूत बनाने के लिए समाज के लोगो से अपील की  गांव गांव जाकर संजय उपाध्याय ने कहा कि हम सभी और समाज को संगठित होने की जरूरत है।  संगठन के बल पर राजनीति पिछड़े पन को दूर कर सकते है।  राजनीति ताकत प्राप्त करने के लिए हम सभी को एक मंच पर आना होगा आपस के गीले शिकवे दूर करके संगठित होना होगा , समाज के लोगो को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना है। एवम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देकर  आगे बढ़ाना है। प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने  समाज के लोगो पर हो रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ित परिवार से भी मिले  पीड़ित परिवार ने बताया कि थाने में हमारी कोई सुनवाई नही हो रही   बल्कि हमे परेशान किया जा रहा है। न्याय के लिए हम चक्कर काट रहे है पीड़ित परिवार से संजय उपाध्याय ने कहा कि न्याय की इस लड़ाई में हम आपके साथ खड़े है और आपकी मदद की जाएगी  मानसिंह उपाध्याय, सुखपाल उपाध्याय, सोनिया उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, संजय जोगी, राजकुमार योगी, ऋषिपाल उपाध्याय, रोबिन उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, सचिन उपाध्याय, आदि से मुलाकात की।             


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...