मंगलवार, 11 अगस्त 2020

मजबूती की तरफ बड़ा राष्ट्रीय हिंदू संगठन

राष्ट्रीय हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के कार्यों से जिले में दिनोंदिन मजबूत हो रहा है हिंदू समाज


कौशाम्बी। राष्ट्रीय हिंदू संगठन के विधानसभा मंझनपुर के अध्यक्ष पद पर भारत चौधरी की नियुक्ति जिला अध्यक्ष नितीश पांडे ने की है। विधानसभा अध्यक्ष के पद पर भारत चौधरी के नियुक्ति के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दी है और कहा है कि भारत चौधरी  के मंझनपुर विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद हिंदू समाज के लोग संगठित और अधिक सुरक्षित होंगे। भारत चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने राष्ट्रीय हिंदू संगठन के जिला अध्यक्ष नीतीश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी है। बधाई देने वालों में सत्य प्रकाश त्रिपाठी, ज्ञान दत्त मिश्रा, अभिषेक सिंह, शुभम सिंह,शैलेंद्र कुमार आदि शामिल रहे हैं।


इस मौके पर जिला अध्यक्ष नीतीश पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की सक्रियता के चलते जिले का हिंदू संगठन सुरक्षित हुआ है और वह अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है उन्होंने कहा कि हिंदुओं को संगठित करने उनके उत्थान उनके स्वाभिमान की रक्षा के लिए राष्ट्रीय हिंदू संगठन के पदाधिकारी हर मौके पर उनके साथ खड़े हैं।


राजकुमार


चारबाग स्टेशन में लगी आग, मची भगदड़

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर बने एटीएम में लगी आग, दो एटीएम समेत लाखों के नोट खाक


लखनऊ। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बने एटीएम में आग लग गई। इस आग में दो एटीएम जलकर खाक हो गए। इनमें लाखों के नोट थे जो आग में जल गए। आग लगने से मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। जिस पर स्थानीय पुलिस के द्वारा काबू किया गया। मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। एटीएम में आग तेजी से फैल गई। जिस कारण आग पर काबू पाना मुशकिल हो गया और इस भयावह आग की चपेट में दो एटीएम आ गए। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना स्थल पर रेलवे और स्थानीय पुलिस मौजूद है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।


बता दें कि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में लंबे समय तक रेलवे स्टेशन बंद रहा। प्रशासन ने स्टेशन पर लगे सभी एटीएम समेत पूरे रेलवे स्टेशन को सैनेटाइज करवाया इसके बाद इसे खोला गया। स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।


पूर्व मंत्री चौहान पहुंचे पीड़िता के आवास

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
हापुड़- सपा के पूर्व मंत्री और गढ़ क्षेत्र के तीन बार रहे विधायक मदन चौहान पहुंचे पीड़ित मासूम पीड़िता के आवास पर


हापुड़। 6 वर्षीय मासूम गुड़िया के साथ हैवानियत करने वाले दरिंदे हैं अभी गिरफ्तारी से दूर, मामले को देखते हुए सभी पार्टियां पहुंच रही हैं मासूम गुड़िया के आवास पर, पहुंचे सपा के पूर्व मंत्री और गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के लगातार तीन बार रहे विधायक मदन चौहान, घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे मासूम गुड़िया के आवास पर, पूर्व मंत्री मदन चौहान ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग, पूर्व विधायक और मंत्री मदन चौहान ने बताया कि मेरी विधानसभा गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे स्थित खादर मढैया मैं बृहस्पतिवार को 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ जो घिनौनी घटना घटी है, बहुत बड़ी दुख की बात है, और बदमाशों के हौसले बुलंद की पोल खुलती दिख रही है दिनदहाड़े दिल में बस्ती में बच्ची को उठाकर ले जाना समाजवादी पार्टी तुरंत दोषियों को पकड़ने के लिए बच्ची का उच्च स्तरीय इलाज पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग कर रही है, तथा जिस प्रकार बदमाश है लुटेरे आए दिन वारदात कर रहे हैं लगता है सरकार नाम की कोई व्यवस्था नहीं रही तथा सपा राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है,जहां विधानसभा अध्यक्ष रिंकु चौधरी, प्रधान प्रदीप चौधरी, चन्ना प्रधान , रूपेश पंडित, शिवम चौहान, उपेंद्र चौहान, फारुख प्रधान, डॉक्टर शमशाद, ठाकुर रणधीर सिंह प्रधान, मुकेश त्यागी, भूपेन्द चौहान, विकास यादव, ललित यादव एडवोकेट आदि मौजूद।              


सीएम आवास तक पहुंची दरिंदगी की गूंज

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
मुख्यमंत्री आवास पहुंची बच्चीं की दरिंदगी की गूंज


महिला कांगेसियों ने की हैवान की गिरफ्तारी की मांग
हापुड/गढ़मुक्तेश्वर। मासूम बच्चीं की हैवानियत की गूंज मुख्यमंत्री आवास तक पहुंची । हैवान की गिरफ्तारी को लेकर महिला कांग्रेसियों ने सीएम आवास पर धरना देकर गिरफ्तारी दी।
गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव में एक 6 वर्षीय बच्चीं के साथ की गई दरिंदगी को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है।मासूम बच्चीं मेरठ अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच झूल रही है ,परन्तु पांच दिन बाद भी व शिनाख्त हो जानें के बाद भी पुलिस का अभी तक हैवान को गिरफ्तार ना कर पाना उनका निकम्मापन दर्शाता है।
मासूम को न्याय दिलानें के लिए कांग्रेसी जिलें से लेकर प्रदेश स्तर तक जी जान से पुलिस अधिकारियों पर दबाब बना रही.है, परन्तु महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा का दावा करने वाली भाजपा ने चुप्पी साधी हुई है। आज प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर धरना देकर आरोपी की गिरफ्तारी व पीड़िता की आर्थिक मदद देनें की मांग करते हुए हंगामा व गिरफ्तारी दी।


दरिंदे की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
 6 बर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर नाराज भाकियू ने पुलिस को 48 घंटे मे आरोपी को गिरफ्तार करने का दिया अल्टीमेटम


गढ़मुक्तेश्वर/हापुड। 6 बर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर नाराज भाकियू ने पुलिस को 48 घंटे मे आरोपी को गिरफ्तार करने का दिया अल्टीमेटम बताते चले कि 6 अगस्त को गढमुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गाँव मे एक 6 बर्षीय बच्ची के साथ एक दरिंदे ने पूरी हैवानियत की और फिर उस बच्ची को वहीं पड़ा छोड़कर भाग गया है बच्ची का मेरठ मे इलाज चल रहा है लेकिन बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है गाँव मे भय का माहोल है लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है उ.प्र.के हापुड़ जनपद मे हुई बच्ची के हैवानियत की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो पुलिस कुछ हरकत मे आयी लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है गढमुक्तेश्वर क्षेत्र मे हुई घटना को लेकर कई सामाजिक संस्थाए व राजनीतिक दलो ने आरोपी को पुलिस के द्वारा अभी पकड़ न पाने पर चिंता जाहिर की है और बच्ची के परिवार को आश्वासन दिया कि ऐसी संकट की घड़ी मे हम साथ खड़े है कल भी कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने बच्ची के परिवार से मिलकर पुलिस को 24 घंटे का समय दिया और कहा कि पुलिस अधीक्षक का घेराव करेंगे और आज भाकियू का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय सचिव चौ. सत्यवीर सिंह लुहारी के नेतृत्व मे बच्ची के परिवार से मिला और हर संभव सहायता का आशवासन दिया के उपरांत प्रतिनिधि मंडल गढ कोतवाल से मिला और आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया प्रतिनिधि मडंल मे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव सतवीर चौधरी,हाजी कौसर चौधरी,राजेन्द्र सिंह,गब्बर चेयरमेन,एसपी कर्दम, परवेज चौधरी,सलीम सैफी, समरजीत गुर्जर,सुरेश प्रधान,डॉ रामपाल सिंह चौहान,सुरेन्द्र चौहान,हरेन्द्र प्रधान,शिवकुमार तोमर आदि मौजूद रहे।


गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगे, हापुड़ एएसपी

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
गोल्डमेडिल से सम्मानित होंगे हापुड़ एएसपी
हापुड़। शासन ने आपरेशनल कार्यों में टॉप रहनें वाले हापुड़ एएसपी सर्वेंश कुमार मिश्रा को 15 अगस्त पर प्रशंसा पत्र और गोल्डमेडिल से डीजीपी द्वारा सम्मानित किए जायेगें। एसपी सहित जिलें के अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बंधाईयां दी है।
तेजतर्रार पीपीएस पुलिस अधिकारी व हापुड़ के एएसपी सर्वेंश कुमार मिश्रा आपरेशनल कार्यों के लिए जानें जाते है। इस वर्ष शासन ने उनका चयन कर 15 अगस्त को डीजीपी द्वारा गोल्डमेडिल से सम्मानित करनें का निर्णय लिया है। जिससे पुलिस महकमें में खुशी की लहर दौड़ गई। एसपी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें बंधाईयां दी है।              


वायरस संक्रमित के घर में लाखों की चोरी

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
लाखों की चोरी कोरोना पोजेटिव परिवार के घर में


हापुड़। सिम्भावली क्षेत्र में चोरों ने एक व्यापारी व कोरोना पोजेटिव के घर पर धावा बोलकर लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए।
सिंभावली शुगर मिल गेट के सामने एक कपड़ा व्यापारी का घर व दुकान है। घर के सदस्य कोरोना पोजेटिव होनें के कारण हापुड़ में भर्ती है। बीती रात चोरों ने बंद घर में धावा बोलकर लाखों रूपये की नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए।पुलिस. मौके पर पहुंच जांच कर रही है।                 


'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...