अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
हापुड़- सपा के पूर्व मंत्री और गढ़ क्षेत्र के तीन बार रहे विधायक मदन चौहान पहुंचे पीड़ित मासूम पीड़िता के आवास पर
हापुड़। 6 वर्षीय मासूम गुड़िया के साथ हैवानियत करने वाले दरिंदे हैं अभी गिरफ्तारी से दूर, मामले को देखते हुए सभी पार्टियां पहुंच रही हैं मासूम गुड़िया के आवास पर, पहुंचे सपा के पूर्व मंत्री और गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के लगातार तीन बार रहे विधायक मदन चौहान, घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे मासूम गुड़िया के आवास पर, पूर्व मंत्री मदन चौहान ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग, पूर्व विधायक और मंत्री मदन चौहान ने बताया कि मेरी विधानसभा गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे स्थित खादर मढैया मैं बृहस्पतिवार को 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ जो घिनौनी घटना घटी है, बहुत बड़ी दुख की बात है, और बदमाशों के हौसले बुलंद की पोल खुलती दिख रही है दिनदहाड़े दिल में बस्ती में बच्ची को उठाकर ले जाना समाजवादी पार्टी तुरंत दोषियों को पकड़ने के लिए बच्ची का उच्च स्तरीय इलाज पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग कर रही है, तथा जिस प्रकार बदमाश है लुटेरे आए दिन वारदात कर रहे हैं लगता है सरकार नाम की कोई व्यवस्था नहीं रही तथा सपा राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है,जहां विधानसभा अध्यक्ष रिंकु चौधरी, प्रधान प्रदीप चौधरी, चन्ना प्रधान , रूपेश पंडित, शिवम चौहान, उपेंद्र चौहान, फारुख प्रधान, डॉक्टर शमशाद, ठाकुर रणधीर सिंह प्रधान, मुकेश त्यागी, भूपेन्द चौहान, विकास यादव, ललित यादव एडवोकेट आदि मौजूद।