मसान नदी डैम ग्रामीणो पर पुनर्विचार करें सरकार: मंजुबाला पाठक
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार। पश्चिमी चम्पारण दिनांक 11 अगस्त 2020 को बगहा पश्चिमी चंपारण के रामनगर प्रखंड अंतर्गत मसान नदी की भयावहता सर्वविदित है। लग भग लाखों एकड़ कृषि योग्य भूमि नदी ने बरबाद कर दिया। चूंकि, यह नदी पहाड़ी स्थानों से निकलती है। तो इस नदी के पानी में वेग बहुत जादा होता है। मशान नदी के पानी से कटाव भी बहुत तेजी से होता है। दर्जनों गांव इसके चपेट में रहते है। तथा लाखों जनसंख्या इससे प्रभावित होती है।दूसरा पहलू देखा जाए तो इसके पानी के वेग से बिजली पैदा की जा सकती है।हालांकि कुछ जगहों पे इससे हल्की बिजली पैदा की जाती है। परन्तु इसको व्यापक स्तर पर परियोजना लाकर सरकार को चाहिए कि इसके जल का उचित मात्रा में दोहन किया जा सकें जिससे स्थानिय लोगों को रोजगार भी मिल,सेक।
लखनऊ। बांदा के तिंदवारी से बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति के काफिले पर हमला हुआ है। हमले में दबंगों ने विधायक के गनर की जमकर पिटाई की है। दबंगों ने गनर की वर्दी भी फाड़ दी है। गनर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
ये घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग कुम्हार मंडी की है। इस इलाके में बृजेश प्रजापति की ससुराल है। बृजेश को उनकी ससुराल में पड़ोसियों से मारपीट की खबर मिली थी। हमले की खबर के बाद विधायक काफिले के साथ अपनी ससुराल पहुंचे थे। ससुराल पहुंचते ही दबंगों ने विधायक के काफिले पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने विधायक के साले और गनर की जमकर पिटाई की। हमले में गनर को काफी चोटें आई हैं। वहीं, हमले की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गनर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सपा ने कसा तंज
उधर, इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर तंज कसा है। सपा ने ट्वीट कर कहा, "जिस सरकार में सत्ता पक्ष का विधायक तक सुरक्षित नहीं उस जंगलराज में आम नागरिक कितना असुरक्षित होगा अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं! लखनऊ में बांदा के तिंदवारी से BJP MLA बृजेश प्रजापति पर हमला भाजपा सरकार के जंगलराज का एक और सबूत है। हमलावरों पर कार्रवाई करे सरकार।"