मंगलवार, 11 अगस्त 2020

मनचलों की हरकतों से होनहार की मौत

बुलंदशहर । महिला सुरक्षा के दावों का दंभ भरने वाली योगी सरकार के राज्य में आज एक और बेटी मनचलों की हरकतों का शिकार होकर अपना जीवन खो बैठी।  अमेरिका में पढ़ रही बुलंदशहर निवासी होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी कुछ आवारा मनचलों की छेड़छाड़ से बचने के लिए बाइक से गिरी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात मोटर साइकिल सवारों के खिलाफ के दर्ज कर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बुलेट सवार युवकों ने शुरू की छेड़खानी 
भयंकर कोरोना संक्रमण के कारण अमेरिका घर लौटीं सुदीक्षा घटना के समय अपने चाचा के साथ बाइक पर किसी रिश्तेदार के घर जा रही थीं। इस दौरान रास्ते में बुलेट सवार कुछ शोहदों ने छेडख़ानी शुरू कर दी। मनचलों की छेडख़ानी के बचने के प्रयास में सुदीक्षा अपने चाचा की बाइक से नीचे गिर गई। जिससे उसके सिर पर काफी चोट आई और उसकी मौत हो गई।










सुदीक्षा को मिली थी 3.80 करोड़ रुपए की स्कॉलर्शिप 









प्रतिभाशाली सुदीक्षा भाटी का परिवार गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र में रहता है। सुदीक्षा भाटी ने दो वर्ष पहले ही इंटरमीडिएट की परीक्षा में बुलंदशहर जनपद टॉप किया था। सुदीक्षा को एससीएल की तरफ से 3 करोड़ 80 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिलने के बाद सुदीक्षा भाटी अमेरिका में उच्च शिक्षा ग्रहण करने चली गई थी। सुदीक्षा अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में भारत सरकार के खर्च पर पढ़ रही थी। एक शानदार करियर उनके सामने था, लेकिन मनचलों की हरकतों ने एक प्रतिभा देश से छीन ली।


बसपा सुप्रीमो ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल 
दीक्षा की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कठघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट किया कि ऐसे में बेटियां कैसे पढ़ सकेंगी?         


गाजियाबादः19 दिन बाद सक्रंमण से मौत

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य कोविड 19 नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 10 अगस्त को गाज़ियाबाद में एक 37 वर्षीय कोरोना पॉज़िटिव पुरुष की मौत हो गई। जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, गाजियाबाद के एल 3 अस्पताल में उस व्यक्ति ने अंतिम सांस ली। 19 दिन बाद ऐसा हुआ है जब जिला स्वास्थ्य विभाग ने किसी कोरोना संक्रमित की मौत को स्वीकारा है। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 65 हो गई है।  पिछले 19 दिनों के दौरान जिले के विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में हर दिन दो-तीन कोरोना संक्रमितों की मौतें होती रहीं हैं लेकिन सीएमओ कार्यालय उन्हें अपने रेकॉर्ड में शामिल नहीं कर रहा था।    


इससे पहले 21 जुलाई को जिले में अंतिम मौत की सूचना दी गई थी। सोमवार को कोरोना संक्रमण से मरने वाला व्यक्ति संतोष अस्पताल में भर्ती था।  3 अगस्त से भर्ती इस मरीज का ऑक्सिजन लेवल काफी नीचे चला गया था और सांस लेने में तकलीफ के चलते उसकी मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि मृतक व्यक्ति अंबेडकर नगर का रहने वाला था और आईसीयू में भर्ती था।  अस्पताल में उसके ऑक्सिजन के स्तर को कायम रकने के लिए रेमेडीसवीर और अन्य जीवन रक्षक दवाइयों के साथ-साथ लगातार ऑक्सिजन दी जा रही थी।  5 अगस्त को मरीज को प्लाज्मा दिया गया।  इलाज के बाद मरीज के शरीर में ऑक्सिजन स्तर में मामूली बढ़ौतरी हुई। लेकिन 8 अगस्त को उनके गुर्दे घरब हो गए और 9 अगस्त को मरीज का निधन हो गया।


एमएमजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से हुई एक मौत


एक अन्य मामले में, जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को एमएमजी जिला अस्पताल के परिसर में मरने वाले 92 वर्षीय व्यक्ति के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को एक जांच सौंपी। मृतक मंगु राम के बेटे अनिल कुमार ने बताया कि उनके पिता डायरिया से पीड़ित थे। हम उन्हें इलाज के लिए कवि नगर स्थित सर्वोदय अस्पताल ले गए। भर्ती करते समय उनका कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें वे कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। हालत खराब होने के कारण हम उन्हें निजी कार से रात 1:30 बजे एमएमजी के इमरजेंसी वार्ड में  ले गए लेकिन सुबह 6 बजे तक उसे देखने के लिए कोई भी डॉक्टर नहीं आया। 6 बजे डॉक्टरों की टीम आई और मरीज को मरुत घोषित कर दिया गया।


जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने इस पूरे मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल को सौंप दी है। डीएम पाण्डेय ने कहा कि “मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर 2-3 दिन में रिपोर्ट आने की उम्मीद है।  यदि कोई कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी”।  


सर्वोदय अस्पताल ने दी सफाई
वहीं सर्वोदय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज गर्ग ने कहा कि मरीज को हमारे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि “जब उनका परिवार उन्हें अस्पताल ले आया, तो हमने उनका कोविड 19 टेस्ट किया जिसमें वे पॉज़िटिव पाए गए।  हमारे यहाँ भर्ती कराने से पहले मंगु राम का एक अन्य निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हमारे यहाँ मरीज को 9 अगस्त को 12.30 बजे यहां लाया गया। जब मरीज कोविड पॉज़िटिव निकले तो परिजनों ने कहा कि सरकारी अस्पताल में हमारे कुछ संपर्क हैं और उनका इलाज हम एमएमजी अस्पताल में ही कारेंगे।


एमएमजी अस्पताल के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कात्याल ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।  उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में एक रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप दी है। आपको बता दें कि मंगु राम की मौत को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है।  सीएमओ का कहना है कि मामले की जांच के बाद यदि मौत कोरोना पॉज़िटिव होने के कारण सिद्ध होती है तो उसे रेकॉर्ड में शामिल कर लिया जाएगा।             


एसडीएम के आदेश के बाद अवैध कब्जा

लोनी में परिवार की भूमि पर जबरन कब्जा कर रही दबंग महिला
दूसरे पक्ष की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने रुकवाया था काम


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। एसडीएम कोर्ट से मौके पर यथास्थिति के आदेश के बाद भी दबंग महिला पैतृक संपत्ति पर जबरन अवैध निर्माण करा रही है। जबकि उसके परिवार के अन्य लोग जो संपत्ति में साझेदार हैं उन्होंने बंटवारे को लेकर एसडीएम के यहां वाद दायर किया हुआ है जिस पर एसडीएम कोर्ट ने यथास्थिति के आदेश दिए हुए हैं।
लोनी जगमाल की समाधि के पास ग्रीन वैली फार्म हाउस के नाम से अखिल गुप्ता एवं उसके बड़े भाइयों की खानदानी भूमि है। जिस पर उनके परिवार की एक महिला उमा गुप्ता जबरन अवैध निर्माण करा रही है। अखिल गुप्ता का कहना है उन्होंने लोनी थाने में एसडीएम कोर्ट के यथास्थिति के आदेश की प्रतिलिपि जमा कराई हुई है। जबकि सोमवार को लोनी तिराहा चौकी प्रभारी को भी मामले की फोन पर सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने काम रुकवा दिया था लेकिन मंगलवार को दबंग महिला ने दोबारा निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। जिससे प्रतीत होता है की महिला को पुलिस प्रशासन का तनिक भी डर नहीं है।                 


बागपत पूर्व भाजपा अध्यक्ष को मारी गोली

सत्येंद्र पंवार

बागपत। छपरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलवाड़ा मार्ग पर

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर को बदमाशों ने दिन निकलते ही गोली मार दी। गोली लगते ही संजय खोखर की मौके पर ही मौत हो गयी।बताते चलें कि संजय खोखर अपने घर से सुबह वाकिंग पर निकले थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया।

बदमाश गोली मारकर मौके से फरार होने में सफल रहे। जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आलाधिकारी व पुलिस टीम। आगे की कार्यवाही जारी है

विधेयक के ड्राफ्ट को दी गई मंजूरी

लखनऊ। विधानसभा के आगामी सत्र में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों से क्षतिपूर्ति वसूली से संबंधित विधेयक पेश किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने  कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए इस विधेयक के ड्राफ्ट को मंजूरी दी। इससे पहले प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अध्यादेश जारी किया था।                       


प्रयागराजः मैदान में हुआ युवक का मर्डर

संगम नगरी मे बड़ा अपराध का ग्राफ नए कप्तान भी लगाम लगाने में असफल


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। युवक का संगम नगरी मे बड़ा अपराध का ग्राफ नए कप्तान भी लगाम लगाने में असफल। रामबाग सेवा समिति मैदान में हुआ युवक का मर्डर। मृतक का नाम रवि बताया जा रहा है निवासी तंबाकू वाली गली कीडगंज का रहने वाला है, हत्या का कारण स्पष्ट नही। प्रयागराज पुलिस मौके पर पहुच के शव को कब्जे में लिया मामले की जांच की जा रही है।           


शायर राहत इंदौरी भी कोरोना संक्रमित

मशहूर शायर राहत इंदौरी भी हुए कोरोना संक्रमित,ट्वीट कर दी जानकारी


इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। मंगलवार को उन्होंने खुद इस जानकारी ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने कहा कि Covid-19 के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।


उन्होंने लोगों से अपील की है कि स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए बार-बार उन्हें या फिर परिवार को फोन न करें, इसकी जानकारी ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से सभी को मिलती रहेगी। गौरतलब है कि राहत इंदौरी मशहूर शायर हैं, साथ ही वह बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखते आए हैं। राहत की उम्र 70 साल है, ऐसे में उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया है।         


'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...