लखनऊ रेलवे स्टेशन पर बने एटीएम में लगी आग, दो एटीएम समेत लाखों के नोट खाक
लखनऊ। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बने एटीएम में आग लग गई। इस आग में दो एटीएम जलकर खाक हो गए। इनमें लाखों के नोट थे जो आग में जल गए। आग लगने से मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। जिस पर स्थानीय पुलिस के द्वारा काबू किया गया। मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। एटीएम में आग तेजी से फैल गई। जिस कारण आग पर काबू पाना मुशकिल हो गया और इस भयावह आग की चपेट में दो एटीएम आ गए। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना स्थल पर रेलवे और स्थानीय पुलिस मौजूद है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
बता दें कि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में लंबे समय तक रेलवे स्टेशन बंद रहा। प्रशासन ने स्टेशन पर लगे सभी एटीएम समेत पूरे रेलवे स्टेशन को सैनेटाइज करवाया इसके बाद इसे खोला गया। स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।