सोमवार, 10 अगस्त 2020

देवघरः गैस ने ली 6 लोगों की जान

देवघर। देवघर के देवीपुर प्रखंड में सुबह नवनिर्मित सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मकान मालिक समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में जमींदार का भाई भी मौजूद है। साथ ही, मरने वाले 4 मजदूरों में एक ही परिवार के 3 लोग, पिता और 2 बेटे मौजूद थे। जहां पता चला कि ब्रजेश चंद बर्णवाल द्वारा देवीपुर मेन मार्केट के पास एक नया सेप्टिक टैंक बनाया जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार की सुबह, एक मजदूर पहले केंद्र खोलने के लिए टैंक में उतरा। लंबे समय तक बाहर नहीं आने के बाद, एक अन्य मजदूर भी टैंक में उतरा लेकिन इस बार भी वह वापस नहीं आया। इसके अलावा, दो अन्य कार्यकर्ता भी एक-एक करके अंदर गए। मकान मालिक और उसका भाई टैंक में उतरे, ताकि उनके बाहर न आने पर कार्रवाई की जा सके।


जिसके बाद ग्रामीण इस मामले से अवगत हुए। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जेसीबी की मदद से पुलिस ने टैंक को तोड़ा और बेहोशी में फंसे सभी 6 लोगों को टैंक से बाहर निकाल दिया गया है। उन्हें एम्बुलेंस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद भी सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों, पुलिस अधिकारियों और डॉक्टरों से जानकारी ली। डीसी ने घटना को दुखद बताया और सरकारी प्रावधान के अनुसार मारे गए लोगों के परिवारों को सहायता प्रदान करने की घोषणा की। मृतकों के नाम: हादसे में मरने वालों में गोविंद मांझी और उनके बेटे बबलू मांझी और देवीपुर थाना क्षेत्र के कोल्हड़िया गांव के लालू मांझी शामिल हैं, इसके अलावा विरहा कट्टा के एक अन्य मजदूर लीलु मुर्मू भी शामिल हैं। घटना में मालिक ब्रजेश चंद बर्णवाल और उनके भाई मिथिलेश चंद बर्णवाल भी मारे गए हैं।           


भारत के लिए रूपरेखा पेश करेंगे 'पीएम'

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को अपने संबोधन में, आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नया रोडमैप पेश करेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी के आत्मनिर्भर भारत की पहल के कार्यान्वयन के लिए सरकार के विभिन्न विभाग और मंत्रालय गंभीरता से काम कर रहे हैं और यह महात्मा गांधी के स्वदेशी पर जोर देने के लिए एक नया आयाम देने का प्रयास है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी उधम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में यह बात कही। आत्मनिर्भरता की पहल के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने दिखाया है कि यदि कोई देश आत्मनिर्भर नहीं है, तो वह अपनी संप्रभुता का प्रभावी ढंग से बचाव करने में सक्षम नहीं हो सकता है।


रक्षा मंत्री ने कहा, "हमारी सरकार ने किसी भी कीमत पर भारत के स्वाभिमान और संप्रभुता को नुकसान नहीं पहुंचने दिया है। सिंह ने कहा," स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में देश के सामने पेश करेंगे। एक आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नई रूपरेखा। उन्होंने रक्षा मंत्रालय के 101 सैन्य हथियारों और उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े और कठोर निर्णय लिए जा रहे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि अब भारत में बड़े हथियार सिस्टम बनाए जाएंगे और देश रक्षा विनिर्माण का केंद्र बनने के लिए उन्हें निर्यात करने की संभावना तलाशेंगे। घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल में, रक्षा मंत्री ने रविवार सुबह 2024 तक 101 हथियारों और सैन्य उपकरणों के आयात पर स्थगन की घोषणा की। इनमें हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, कार्गो विमान, पारंपरिक पनडुब्बी और क्रूज मिसाइल शामिल हैं।            


विस्फोट में मरने वालों की संख्या-200

बेरूत। बेरूत के बंदरगाह पर पिछले हफ्ते हुए विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है। इसकी जानकारी सोमवार लेबनान की राजधानी के गवर्नर मारवान अबाउद ने दी। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अबाउद ने कहा कि दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं, उनमें से कई विदेशी कर्मचारी हैं, जबकि घायलों की संख्या 7,000 से अधिक हो गई है।


इस बीच सेना ने विस्फोटों का केंद्र बंदरगाह पर अपने खोज, बचाव अभियान को बंद कर दिया है। नए आंकड़े दो दिन बाद सामने आए हैं, क्योंकि सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से पुलिस की झड़प हो गई थी। इस मामले में एक कैबिनेट मंत्री और कई सांसदों ने अपना इस्तीफा दे दिया, जिसके बावजूद लोगों का रोष शांत नहीं हुआ। लोगों ने नेताओं पर राजनीति मिली भगत और कुप्रबंधन का आरोप लगाया है।           

कैरोलिना में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया

रैलीघ। उत्तर कैरोलिना में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। यह सौ साल में ऐसा पहली बार है कि जब यहां पर भूकंप के इतने तेज झटके महसूस किए गए। ग्रीनविले में नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार इस झटके के कुछ घंटे पहले ही एक छोटा झटका आया था।


अभी तक इसमें किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। हालांकि स्पार्टा में कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है। सड़कों में दरारें देखी गईं। वहीं मार्केट में सामान को नीचे गिरे पड़े दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें सामने आईं हैं, जहां पर कई दुकानों को नुकसान भी पहुंचा। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे घर के पास ही खड़े थे। जब उन्होंने कुछ जानवरों के झुंड को भागते देखा। उन्होंने बताया कि एक मिनट भी नहीं बीता था कि धरती में कंपन महसूस होने लगी। केरल बेकर ने कह कि इस दौरान घरों से बाहर निकल आए। गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते में तूफान और फिर भूकंप जैसे आपदाएं देखने को मिल रहीं हैं। हाल में आया भूकंप वर्जीनिया, दक्षिण कैरोलिना तथा टेनेसी में भी एहसास किया गया। इससे पहले, राज्य में 1916 में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था।           


पूर्व राष्ट्रपति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


प्रणब मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाए।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 अगस्त 11, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-362 (साल-01)
2. मंगलवार, अगस्त 11, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्टी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:15,सूर्यास्त 07:15


5. न्‍यूनतम तापमान 27+ डी.सै.,अधिकतम-39+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                     


रविवार, 9 अगस्त 2020

बिहार में भी 3934 नए संक्रमित मिले

पटना। बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में आज कोरोना के 3934 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 79,720 हो गई है। नए मामलों में राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 781 नए मामले मिले हैं। बेगूसराय में 244, भोजपुर में 109, पूर्वी चंपारण में 162, गोपालगंज में 115, कटिहार में 177, नालंदा में 103, मुजफ्फरपुर में 128 नए मामले मिले हैं।


बिहार के पटना स्थित सीआरपीएफ सेक्टर मुख्यालय में 100 से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनकी कुल संख्या 105 है। संक्रमित पाए गए जवानों में से 55 को मुजफ्फरपुर और कोइलवर में रखा गया है। वहीं 42 जवानों को पटना सिटी के कंगन घाट में बने कोविड केयर में रखा गया है। राज्य में अब तक 48,673 मरीज ठीक हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 64.72 फीसद है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक  पिछले 24  घंटे में कोरोना से 2408 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 48673 हो गई है। वहीं, पड़ोसी राज्य झारखंड में कोरोना वायरस के 1,084 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,626 है जिसमें 9,067 सक्रिय मामले, 8,391 ​ठीक हो चुके मामले और 168 मौतें शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।           


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...