रविवार, 9 अगस्त 2020

15 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने 15 हजार के इनामी गैंगस्टर क़ुरबान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।  बुलंदशहर जिले के खुर्जा थाना क्षेत्र में राधाकृष्ण मोहल्ले का रहने वाला क़ुरबान शातिर किस्म का अपराधी है और उसके विरुद्ध 3 दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। क़ुरबान मसूरी थाने में दर्ज एक मुकदमे में 9 मई 2020 से फरार चल रहा था और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था।


एसएचओ मुरादनगर अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को हमें सूचना मिली कि क़ुरबान दुहाई के आसपास घूम रहा है।  सूचना मिलने पर हमने एक विशेष टीम बनाई और आते-जाते वाहनों की सघन चैकिंग आरंभ कर दी।  वाहन चैकिंग के दौरान देर रात लगभग 12:30 बजे क़ुरबान को गिरफ्तार कर लिया गया।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल अनुज मालिक और कांस्टेबल नीरज पवार शामिल थे। क़ुरबान को आज न्यायिक कार्यवाही के ले अदालत में पेश किया जाएगा।                  


महामंत्री द्विवेदी ने बैठक का किया संचालन

शामली। भाजपा जिला कार्यालय में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शनिवार को बैठक हुई। बूथ समिति सत्यापन अभियान और मंडल स्तर पर बन रही ई-बुक की समीक्षा हुई। जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने मंडल अध्यक्षों को दस अगस्त तक बूथ कमेटियां सत्यापित कर जमा कराने के लिए कहा है।


जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कोरोनाकाल में किए गए जनसेवा कार्याें पर ई-बुक तैयार की जा रही है। मंडल स्तर पर ई-बुक बननी है और 14 अगस्त को भाजपा की प्रदेश वेबसाइट पर ई-बुक अपलोड की जाएंगी। बूथ समिति के सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के नाम से वाट्सएप के ग्रुप जिलाध्यक्ष की अनुमति के बाद ही बनेंगे। अगर कोई भी बिना जिलाध्यक्ष की अनुमति के भाजपा के नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाता है तो उस पर कार्रवाई होगी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री पुनीत द्विवेदी ने किया। इस दौरान जिला मंत्री ओमप्रकाश, शामली नगर अध्यक्ष मीनू संगल, संजीव मलिक, भूपेंद्र चौधरी, शक्ति सिघल, जगदीश चौहान, ऋषिपाल फौजी, छोटू सैनी, संदीप नामदेव, रोहित कुमार, सुखदेव कुमार आदि मौजूद रहे।           


प्रशासन की लापरवाही का दंश झेलती जनता

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पड़ोसी जिले गौतम बुद्धनगर आए और आधुनिकतम कोविड 19 अस्पताल का उद्घाटन कर के वापस चले गए।  जबकि गाज़ियाबाद के एमएमजी अस्पताल में 22 जुलाई को शुरू होने वाली कोविड टेस्ट लैब 9 अगस्त की सुबह तक शुरू नहीं हो पाई है। लैब शुरू न होने के कारण गाज़ियाबाद के सैकड़ों संभावित कोरोना संक्रमितों को रिपोर्ट मिलने में देरी हो रही है। सक्षम व्यक्ति तो निजी अस्पतालों में टेस्ट करा कर अपना काम चला रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण आम आदमी अभी भी दूसरे जिलों की लैब पर ही निर्भर है।


टेकनीशियनों का हो रहा है इंतज़ार


जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अनुसार लैब के लिए आवश्यक सभी उपकरण तैयार हैं।  अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य) ने खुद गाज़ियाबाद आकर लैब की तैयारियों का जायजा लिया था और इसे जल्द ही चालू करवाने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन 9 अगस्त 2020 तक गाज़ियाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग मशीनों को चलाने वाले टेकनीशियन और लैब कर्मचारियों का इंतज़ार कर रहा है।


उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्ते के किसी शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रिपोर्ट के जरिए एमएमजी अस्पताल की लैब का उद्घाटन कर सकते हैं।


पिछले 24 घंटों में मिले 103 संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 103 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इस अवधि में 96 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5769 हो गई है जिनमें से 4660 ठीक हो चुके हैं जबकि सरकारी रेकॉर्ड में 64 की मृत्यु हो चुकी है।


फायरिंग के बाद गिरफ्तार हुआ अपराधी

शाहजहांपुर। मीरानपुर कटरा थाने की टॉपटेन सूची में शामिल क्षेत्र के कंकलिया धरमपुर गांव निवासी इनामी अरुण कुमार सिंह ने गांव के ही नरेंद्र सिंह के घर में घुसकर मारपीट व फायरिग की थी। नरेंद्र सिंह ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार देर रात अरुण कुमार सिंह को दो अन्य साथी कृष्ण पाल सिंह उर्फ पप्पू व सिउरा गांव निवासी महेश सिंह यादव के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से तीन तमंचे व कारतूस भी मिले है। अरुण पर चोरी, लूट समेत 15 मुकदमे दर्ज है। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।         


बसपा सरकार में संतो के मंदिर का निर्माण

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि अगर 2022 में यूपी में हमारी सरकार बनती है तो ब्राह्मण समाज की आस्था के प्रतीक परशुराम और सभी जातियों के महान संतों के नाम पर अस्पतालों व सुविधायुक्त ठहरने के स्थानों का निर्माण कराया जाएगा।


उन्होंने कहा कि चार बार बनीं बसपा की सरकार में सभी वर्गों के महान संतों के नाम पर अनेक जनहित योजनाएं शुरू की गई थीं जिसे बाद में आई सपा सरकार ने जातिवादी मानसिकता व द्वेष की भावना के चलते बदल दिया। उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना के खिलाफ केंद्र व राज्य की सरकारें पूरी तरह से कामयाब नहीं रही हैं। उनके प्रयासों में कमी रही है।


संक्रमण फैलता देख, प्रशासन सतर्क

मेदिनीनगर। पलामू जिला में कोरोना संक्रमण का शिकार एक व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। उसके निवास स्थान क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बैरिकेडिग कर उसे सील कर दिया गया है। उसके परिवार के अलावा कंटेनमेंट जोन में आने वाले तमाम लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डा केएन सिंह ने बताया कि कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। परिजनों के अलावा जोन के तमाम लोगों की जांच कराई जाएगी। मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह 46 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई थी। वह शहरी क्षेत्र के हाउसिग कालोनी क्षेत्र का रहने वाला था। पांच अगस्त को ट्रू नेट के माध्यम से उसकी जांच हुई तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसी दिन इलाज के लिए उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। उसे सर्दी, खांसी के अलावा सांस लेने में परेशानी हो रही थी। वह हाइपर टेंशन व डायबिटीज की बीमारी से भी ग्रसित था। शुक्रवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो बेहतर इलाज के उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था। हालांकि रांची जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। इधर, कोरोना के तय नियम-कानून के तहत शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।         


कश्मीर घाटी में अस्थिरता फैलाने की कोशिश

नई दिल्ली। पाकिस्तान लगातार आतंकियो को ड्रोन के जरिये हथियार और अलग अलग तरीकों से पैसा भेजकर कश्मीर घाटी में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इसकी पुष्टि की है। पिछले दिनों सांबा, हीरानगर, कठुआ, जम्मू के ख़ौर में और राजौरी व पुंछ में इस तरह की कोशिश नाकामयाब की गई है। हथियारों की कमी के चलते घुसपैठ करके आने वाले आतंकी अपने साथ ज्यादा हथियार लेकर आ रहे हैं। सुरक्षा बलों की रिपोर्ट के मुताबिक घाटी में पिछले दिनों तीन आतंकियों को नौ हथियार देकर भेजे गए।


ज्यादातर कोशिश नाकाम
डीजीपी का कहना है कि हमने हर कोशिश अभी तक नाकाम की है। इसकी वजह से आतंकियो के पास हथियारों की कमी हो गई है। पिछले दिनों कुपवाड़ा में आतंकियो को सप्लाई किये जाने वाले हथियार पकड़े गए। पंजाब से ट्रक में भरकर हथियार घाटी में भेजा जा रहा था। इसे भी पकड़ लिया गया।


पांच करोड़ रुपये आतंकियो के लिए भेजे
घाटी में बनाये गए टेरर मोनिटरिंग ग्रुप की वजह से पाकिस्तान की आतंकी फंडिंग की कोशिशें भी पकड़ में आ रही हैं। पंजाब सीमा के जरिये करीब पांच करोड़ रुपये आतंकियो को बांटने के लिए कश्मीर भेजे गए। इनमें से डेढ़ करोड़ कैश बरामद हुआ। साढ़े तीन करोड़ रुपये बांट दिए गए थे। बाकी पैसे कहाँ गए और किस माध्यम से गये टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप इसकी जांच कर रहा है।


गिफ्ट के बहाने टिफिन में पैसा
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान जाने वाले लोगों को वापस आने पर गिफ्ट के बहाने पैसा भेजे जाने के मामले भी पकड़ में आये हैं। टिफिन के अंदर चिपकाकर नोट भेजे जाते हैं। अधिकारियों के मुताबिक घाटी में आतंकियों पर नकेल से बेचैन पाकिस्तान हर हथकंडा अपना रहा है जिससे यहां आतंकियो का एक महत्वपूर्ण संख्या 250 – 300 के आसपास बनी रहे और उनकी हथियारों की कमी और अन्य किल्लत दूर की जा सके।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...