अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने 15 हजार के इनामी गैंगस्टर क़ुरबान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बुलंदशहर जिले के खुर्जा थाना क्षेत्र में राधाकृष्ण मोहल्ले का रहने वाला क़ुरबान शातिर किस्म का अपराधी है और उसके विरुद्ध 3 दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। क़ुरबान मसूरी थाने में दर्ज एक मुकदमे में 9 मई 2020 से फरार चल रहा था और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
एसएचओ मुरादनगर अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को हमें सूचना मिली कि क़ुरबान दुहाई के आसपास घूम रहा है। सूचना मिलने पर हमने एक विशेष टीम बनाई और आते-जाते वाहनों की सघन चैकिंग आरंभ कर दी। वाहन चैकिंग के दौरान देर रात लगभग 12:30 बजे क़ुरबान को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल अनुज मालिक और कांस्टेबल नीरज पवार शामिल थे। क़ुरबान को आज न्यायिक कार्यवाही के ले अदालत में पेश किया जाएगा।