सहरसा। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को सलखुआ प्रखंड के सलखुआ पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच शनिवार को उप समाहर्ता सौरभ राज ने किया। जांच के बाद प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उप समाहर्ता ने सलखुआ पंचायत के वार्ड नं 8, 9, 10 एवं 11 का स्थनलीय निरिक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रखंड कार्यालय में बताया कि पंचायत में कार्य ठीक हुआ है। जो भी कमियां थी उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सलखुआ प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश विजय ने बताया कि योजनाओं की जांच हुई। जिसमें कार्य ठीक पाया गया। मौके पर बीडीओ प्रेम कुमार, नवपदस्थापित बीडीओ संजय कुमार, पिन्टू कुमार , पंचायत सचिव रमाशीष पासवान, रंजन यादव एवं आदि उपस्थित थे।
रविवार, 9 अगस्त 2020
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में उछाल
मनोज सिंह ठाकुर
नई दिल्ली। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी के बीच हाजिर भाव मजबूती लिए रहे। बीते सप्ताह में सोना 2050 रुपये तथा चांदी 5175 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल लिए रही। कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 55325 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 57375 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 62700 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 67875 रुपये के स्तर हुए। कामकाज में सोना ऊंचे में 57875 नीचे में 55300 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 69150 तथा नीचे 62600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। विदेशी बाजार में सोना 2035 डॉलर तथा चांदी 28.30 सेंट प्रति औंस बिकी।
गठजोड़ से दलितों-गरीबों पर बढ़ा हमला
खोरीमहुआ। भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य विनय संतालिया ने शनिवार को धनवार स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि स्थानीय थानेदार इन दिनों सामंतवादियों के इशारे पर धनवार में अपनी थानेदारी चला रहे हैं। इससे पुलिस और सामंत के गठजोड़ से दलितों और गरीबों पर हमला बढ़ा है। कहा कि सामंतवादियों के सगे सम्बंधी और रिस्तेदारों को न्याय मिलेगा इसकी पूरी गारंटी ले लेते हैं, लेकिन गरीबों को न्याय मिलेगा भी या नहीं, इसकी गारंटी नहीं देते हैं और न ही इनके द्वारा दिए गए आवेदन पर किसी तरह की कार्रवाई करते हैं। हाल ही में अम्बाटांड़ के रहने वाले फूलचंद सिंह, सूरजभान सिंह, प्रशांत सिंह, भागड़ सिंह, चन्दन सिंह वगैरह महावीर यादव के घर घुस गए और महिलाओं से छेड़खानी की, जिसका महावीर और उसके भाई ने विरोध किया तो लोगों ने दोनों भाइयों के साथ बेरहमी से मारपीट की। डोमायडीह में भी डायन कह एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई गई है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं किया जाना स्पष्ट करता है कि धनवार थाना में गरीब, दलित और कमजोर पीड़ितों की बात नहीं सुनी जाती है। उन्होंने ने पुलिस अधीक्षक से धनवार थाना में लंबित सामंती दमन से संबंधित मामले पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। चेतावनी दी है कि धनवार पुलिस का यही रवैया रहा तो माले के लोग कोरोना संक्रमण के नियमों को धत्ता बता थाना घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर शंकर दास, भीम यादव, चंदन मोदी, पंकज यादव, सजरुल अंसारी, अयूब अंसारी, पिटू यादव, महावीर यादव आदि थे।
प्रखंडों में डूबने से 4 लोगों की हुई मौत
मुजफ्फरपुर। जिले के औराई, बोचहां, सरैया व मुरौल प्रखंडों में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, औराई में दो लोगों को डूबने से बचा लिया गया। औराई :प्रखंड अंतर्गत अमनौर पंचायत के अमनौर निवासी बिट्टू सहनी के 11 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से शुक्रवार की रात्रि हो गई। पूर्व मुखिया पंकज पाडेय ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम से लापता था। शनिवार सुबह 10 बजे गाव से पश्चिम भादो रोड मे पानी में उसका शव उपलाता मिला। दरोगा मदन राम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीत सहनी ने स्वजनों को मुआवजा देने की माग की। इधर, राजखंड उत्तरी पंचायत के राजखंड कोट टोला निवासी नटवर सिंह और बुधन बैठा को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया। वे चौकी लाने मन होते हुए कोट टोला पानी में तैरकर जाने के दौरान पानी अधिक होने से डूबने लगे थे। उन्हें इलाज के लिए सैदपुर ले जाया गया। बोचहा: थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में घर जाने के दौरान पैर पिछलने से बागमती नदी की उपधारा में डूबने से सुरूज राय के 43 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र राय की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश रंजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बीडीओ सह सीओ सुभद्रा कुमारी ने राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार के हाथों मृतक की पत्नी को चार लाख का चेक भेजा। सरैया : बनौली निवासी स्व. नगीना राम के पुत्र हीरा राम की मौत पोखर में डूबने से हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। ढोली: मुरौल प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर लालसे गाव में बाढ़ देखने गई राजदेव राम की 40 वर्षीय पत्नी रीना देवी की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई। सकरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ पवन झा ने मामले की पुष्टि की है।
अयोध्या से गोरखपुर तक बनेगा राजमार्ग
रुदौली/अयोध्या। रामनगरी में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही श्रद्धालुओं का सफर सुगम व सुरक्षित बनाने की कवायद चल रही है। विकास की तमाम योजनाओं का खाका खींचा जा रहा है। उनमें सबसे प्रमुख रामनगरी को सिक्स लेन से जोड़ना है। राजधानी से अयोध्या होते हुए गोरखपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग को सिक्स लेन बनाया जाएगा। राममंदिर निर्माण की बेला में अयोध्या के विकास को सिक्स लेन रफ्तार देगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से सिक्स लेन को हरी झंडी मिल गई है। लखनऊ से अयोध्या की दूरी लगभग 120 किमी और गोरखपुर की दूरी 245 किमी है। सिक्स लेन दो चरणों में बनाया जाएगा। पहले चरण में राजधानी से रामनगरी तक व दूसरे चरण में अयोध्या से गोरखपुर तक सड़क सिक्स लेन बनाई जानी है।
लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
मुजफ्फरपुर। डीलर की मनमानी रवैये व समय से राशन नहीं देने के कारण मारवाड़ी हाई स्कूल इलाके के समीप के लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। उग्र महिलाओं ने प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। कई महिलाओं का कहना है कि डीलर बोलता है कि मुफ्त वाला अनाज नहीं मिलेगा। जबकि हमलोगों का राशन उठाव कर बेच दिया गया है। इसके कारण इलाके की कई परिवार की महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया। इलाके की सुमन देवी व मंजू देवी कहती है कि डीलर पर प्रशासन के आदेश का कोई असर नहीं है। गरीबों की हकमारी कर अनाज को बेच दिया जाता है। इसके कारण हमलोगों को भूखा रहना पड़ता है। जाम की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को समझाकर शांत कराया। पुलिस अधिकारी द्वारा समझाने व आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया। इसके कारण करीब एक घंटे तक इलाके में आवागमन बाधित रहा। लोगों का कहना है कि जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
करनाल। सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। गांव कोयर वासी अंकुश ने बताया कि वह एक प्रमुख कंपनी में काम करता है जबकि उसके साथ गांव का ही रहने वाला बंसत भी काम कर रहा था। वे दोनों अपनी डयूटी के लिए गांव से करनाल आ रहे थे। जैसे ही वे गांव सग्गा के समीप पहुंचे तो एक कार चालक ने कार को लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें बसंत गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि वह भी चोटिल हुआ। घायल अवस्था में बंसत को करनाल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया जबकि शव पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...