रिपोर्ट-अतुल त्यागी
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पांच शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र मैं एसपी संजीव सुमन व एएसपी सर्वेश मिश्रा व डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी वही चेकिंग के दौरान 5 शातिर किसम के अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 6 चोरी की कार 6 चोरी की मोटरसाइकिल जिनकी कीमत लगभग 35 लाख बताई जा रही है। वही शातिर अपराधी शाहनवाज उर्फ गोलू,आकिब उर्फ अक्की जनपद बिजनौर, बिलाल पुत्र यामीन, शाहरुख पुत्र फरूक दीन, अवधेश कुमार पुत्र सोमवीर सिंह को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से 3 दिन जिंदा कारतूस 315 बोर एक चाकू व ₹50000 की नकदी बरामद की गई है। वहीं इनका अपराधिक इतिहास पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। सभी पर पहले से अलग अलग जिलों से मुकदमे दर्ज है।