मंगलवार, 4 अगस्त 2020

महानायक बच्चन ने कहा, ठीक हूं धन्यवाद

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कोरोना से जंग जीत ली है। एक्टर होम क्वारनटीन में हैं और रेस्ट कर रहे हैं। अमिताभ के लिए दुनियाभर के तमाम प्रशंसकों की दुआएं और प्यार हमेशा से खास मायने रखते रहे हैं। अपने फैन्स को बिग बी एक्सटेंडेड फैमिली कह कर बुलाते हैं। अमिताभ का फैन तो हर कोई है। अब जब अमिताभ स्वस्थ हो चुके हैं तो अमूल ने भी उन्हें खास अंदाज में इसकी बधाई दी है।


अमूल हमेशा से अपने कॉमिक पोस्टर्स के जरिए लोगों के साथ जुड़ता है। लॉकडाउन में रामायण के रीटेलिकास्ट को दुनियाभर में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। तब भी अमूल ने अपनी इस यूनिक स्टाइल में सीरियल को ट्रिब्यूट दिया था। अब जब करोड़ों लोगों के आइकन 78 वर्षीय अमिताभ बच्चन कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस लौटे हैं, तो अमूल ने भी बड़ी गर्मजोशी से एक्टर का स्वागत किया है। अमूल ने अमिताभ के सम्मान में एक पोस्टर जारी किया है जो वाकई में आकर्षक है।


पोस्टर खुद महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कॉमिक फोटो में अमिताभ सोफे पर बैठे हैं और मोबाइल देख रहे हैं। अमिताभ के बगल में क्यूट लिटिल अमूल गर्ल भी बैठी हुई है। फोटो में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन तो वो जगह है जहां लिखा हुआ है- AB बीट्स C. अमिताभ ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ”शुक्रिया अमूल, हमेशा अपने अद्भुत और जुदा पोस्टर कैंपेन्स में मेरे बारे में सोचने के लिए. वर्षों से ‘अमूल’ ने सम्मानित किया है मुझे, एक साधारण शख्सियत को ‘अमूल्य’ बना दिया तुमने!”


फैन्स ने बिग बी के लिए किए हवन


बता दें कि अमिताभ बच्चन कुछ हफ्तों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब वे पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर वापस पहुंच चुके हैं। एक्टर की सलामती के लिए फैन्स ने प्रार्थना की दुआएं मांगी और हवन तक कर डाले। अमिताभ ने भी सभी का शुक्रिया अदा किया।


राम व अयोध्या भाजपा की बपौती नहीं

पवन देवांगन


नई दिल्ली । लंबी लड़ाई के बाद 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में इसे लेकर राजनीति काफी तेज हो गई है। हाल ही में मध्य प्रदेश में बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती बीजेपी पर ही गोले दागते दिख रही हैं। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाते हुए तीखे शब्दों में कहा है कि ‘राम के नाम पर बीजेपी का पेटेंट नहीं हुआ है।’
एक मीडिया वार्ता के दौरान बोलते हुए उमा भारती ने कहा है ‘राम के नाम पर किसी का पेटेंट नहीं हो सकता है। राम का नाम अयोध्या या बीजेपी के बाप की बपौती नहीं है। ये सबकी हैं, जो बीजेपी में हैं या नहीं हैं। जो किसी भी धर्म को मानते हो. जो राम को मानते हैं, राम उन्हीं के हैं।’ बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे की अयोध्या में हो रहे राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती को आमंत्रित किया जा सकता है। वहीं उमा भारती ने साफ कर दिया है कि वह इस कार्यकर्म में शिरकत नहीं कर रही हैं। उनका कहना है कि कोरोनावायरस संक्रमण फैलने की वजह से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी लोगों के चले जाने के बाद ही रामलला के दर्शन करने जाऊंगी।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर के भूमि पूजन को टालने की बात कही थी। उनका कहना था कि चातुर्मास खत्म हो जाने के बाद भूमि पूजन किया जाना चाहिए। दरअसल चातुर्मास के दौरान किसी भी शुभ कार्य को नहीं किया जाता है, इसलिए ऐसे समय में हो रहे भूमि पूजन को टालने की बात कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कही है। वहीं उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुविधा के अनुसार मुहूर्त निकाला गया है। उनका कहना है कि उमा भारती जी वहां क्यों नहीं जा रहीं ? अगर निमंत्रण मिला है तो उन्हें भी जाना चाहिए।           


नियम तोड़ने पर विधायक के खिलाफ मामला

अगरतला। भारतीय जनता पार्टी के विधायक और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुदीप रॉय बर्मन के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए एक केस दर्ज किया गया है। दरअसल, उनपर आरोप है कि रविवार की शाम को वो कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए अनाधिकृत तरीके से एक कोविड केयर सेंटर में गए थे। इस दौरान उन्होंने पीपीई सूट पहना हुआ था, लेकिन नियम के अनुसार वो कोविड सेंटर में नहीं जा सकते थे। दरअसल, सुदीप रॉय के विधानसभा क्षेत्र अगरतला के इस कोविड केयर सेंटर से एक मरीज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया था कि फैसिलिटी में मरीजों के लिए उचित सुविधा का अभाव है। इसके बाद विधायक पीपीई सूट पहनकर कोविड केयर सेंटर निरीक्षण के लिए चले गए, जिसके बाद उनपर यह एक्शन लिया गया है।


पश्चिमी त्रिपुरा के जिलाधिकारी ने उन्हे 14 दिनों के संस्थागत क्वारंटीन में रहने को कहा है ताकि ‘उनकी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।’ हालांकि, विधायक ने इसके पीछे दुर्भावना बताते हुए संस्थागत क्वारंटीन में जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने पूछा है कि डीएम की ओर से जारी आदेश उनतक पहुंचने से पहले ही मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल कैसे हो गया।


दरअसल, इस कोविड सेंटर को लेकर पिछले कुछ वक्त में कई मरीजों ने शिकायत दर्ज कराई थी। हाल ही में एक गर्भवती महिला ने एक फेसबुक लाइव में इस सेंटर की हालत बताते हुए राज्य सरकार से मदद मांगी थी। शिकायतें आने के बाद बर्मन ने इस सेंटर का दौरा करने का फैसला किया। उन्होंने मरीज़ों की मौजूदगी में ही मीडिया से कहा, ‘सेंटर में मरीजों की रहने की व्यवस्था देखकर मैं विचलित हूं। इसके लिए सख्त मॉनिटरिंग की जरूरत है।’ उन्होंने यहां पर मरीजों के बीच फल भी बांटे।


हालांकि, पश्चिमी त्रिपुरा के डीएम संदीप महात्मे एन ने उन्हें गाइडलाइंस के उल्लंघन का जिम्मेदार माना है। स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों के अनुसार बस ‘अधिकृत और प्रशिक्षित लोगों को ही ऐसी जगहों पर जाने और काम करने की अनुमति है’।


हालात सामान्य होने में अभी समय लगेगा

जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आगाह​ किया ​कि कोविड-19 की सटीक दवा कभी संभव नहीं है। उसने कहा कि हालात सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा। कई देशों को इस पर अपनी रणनीति दोबारा बनानी चाहिए। संगठन ने वैक्सीन की प्रबल उम्मीद के बावजूद कोरोना वायरस की दवा को लेकर ऐसी बातें कही।


एजेंसी ने यह भी कहा कि दुनियाभर में हालात सामान्य होने में लंबा वक्त लगेगा। वहीं, डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने जेनेवा स्थित मुख्यालय से एक वर्चुअल ब्रीफिंग में कहा कि सरकारों और लोगों के लिए यह साफ संदेश है कि बचाव के लिए सब कुछ करें। दुनियाभर में इस महामारी से मुकाबले में फेस मास्क एकजुटता का प्रतीक बनना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र की इस स्वास्थ्य संस्था के प्रमुख ने कहा कि कई वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई अचूक दवा नहीं है और संभवत: ऐसा कभी हो भी नहीं सकता। इस मौके पर टेड्रोस और डब्ल्यूएचओ के आपात मामलों के प्रमुख माइक रियान ने सभी देशों से कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क, शारीरिक दूरी, हैंड-वाशिंग और टेस्टिंग जैसे उपायों को सख्ती के साथ लागू करने की अपील की।


अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे संक्रमित
दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या तेज गति से बढ़ रही है। इस देश में पीड़ितों की संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई है। अमेरिका के टेक्सास और फ्लोरिडा समेत कई दूसरे प्रांतों में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। पूरे देश में अब तक कुल एक लाख 58 हजार से अधिक पीड़ित दम तोड़ चुके हैं।             


फुटबॉलर ने 75 करोड़ की कार खरीदी

पुर्तगाल। चर्चित फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दुनिया की सबसे महंगी कार बुगाटी ला वाओएवर खरीदी है। रोनाल्डो जिस क्लब की तरफ से फुटबॉल खेलते हैं उस क्लब को हाल ही में 36 वीं सीरी ए चैंपियनशिप में जीत मिली थी। इसके बाद उन्होंने बतौर उपहार ये कार खुद के लिए खरीदी। कार की कीमत जानकर आप दंग हो जाएंगे। इस कार को खरीदने के लिए उन्होंने 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जो कार रोनाल्डो ने खरीदी है उसे बनाने वाली कंपनी ने ऐसी 10 कारें ही बनाई हैं। बुगाटी ला वाओएवर (सेंटोडिसी) को खरीदने के लिए उन्होंने लगभग 8.5 मिलियन यूरो (लगभग 75 करोड़) की कीमत चुकाई है। 35 वर्षीय स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार की फोटो को अपने प्रशंसकों के लिए अपलोड किया और उन्हें जानकारी दी। दुनिया की सबसे महंगी कार के मालिक रोनाल्डो के गैरेज में अब जितनी कारें हैं उनकी कीमतों को अगर जोड़ दिया जाए तो यह 30 मिलियन यूरो यानी की लगभग 264 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।


बुगाटी ला वाओएवर कार 380 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, 2.4 सेकंड इस कार की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाती है. हालांकि इस कार के लिए रोनाल्डो को 2021 तक इंतजार करना पड़ेगा और उन्हें अगले साल इसकी डिलीवरी मिल जाएगी। हाल ही में, बुगाटी और नाइकी ने मिलकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए एक विशेष बूट पेश किया है। स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड ने ऑटोमोबाइल ब्रांड के साथ मिलकर “नाइके मर्क्यूरियल सुपरफ़्लरी CR7 Dieci” लॉन्च किया, जो सेंटोडाइसी या बुगाटी ला वाओएवर से प्रेरित है।                               


मंदिर निर्माण में शिवसेना ने ₹1 करोड़ दिए

मुंबई। शिवसेना ने राममंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये की राशि दी है। उसने कहा कि पार्टी अपने सम्मानित नेता बाला साहब का वादा पूरा कर रही है।


महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने ट्वीट में लिखा कि, उनके पिता और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने मंदिर के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए का योगदान देने का वादा किया था। यह राशि 27 जुलाई को जमा करा दी गई है। शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पार्टी द्वारा दी गई राशि को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, मैं यह सब इसलिए कह रहा हूं क्योंकि महंत नृत्य गोपाल दास जो कि राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारीहैं। उन्होंने हाल ही में संवाददाताओं से कहा था कि मंदिर के लिए शिवसेना ने कोई योगदान नहीं किया था। गौरतलब है कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इस भूमि पूजन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।              


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 अगस्त 05, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-356 (साल-01)
2. बुधवार, अगस्त 05, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दूज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:20,सूर्यास्त 07:18।


5. न्‍यूनतम तापमान 24+ डी.सै.,अधिकतम-37+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)               


'जामुन की गुठली' बेहद फायदेमंद, जानिए

'जामुन की गुठली' बेहद फायदेमंद, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  जामुन एक ऐसा जबरदस्त फल है, जो हर व्यक्ति बहुत ही चाव से खाता है। लेकिन, अक...