पुर्तगाल। चर्चित फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दुनिया की सबसे महंगी कार बुगाटी ला वाओएवर खरीदी है। रोनाल्डो जिस क्लब की तरफ से फुटबॉल खेलते हैं उस क्लब को हाल ही में 36 वीं सीरी ए चैंपियनशिप में जीत मिली थी। इसके बाद उन्होंने बतौर उपहार ये कार खुद के लिए खरीदी। कार की कीमत जानकर आप दंग हो जाएंगे। इस कार को खरीदने के लिए उन्होंने 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जो कार रोनाल्डो ने खरीदी है उसे बनाने वाली कंपनी ने ऐसी 10 कारें ही बनाई हैं। बुगाटी ला वाओएवर (सेंटोडिसी) को खरीदने के लिए उन्होंने लगभग 8.5 मिलियन यूरो (लगभग 75 करोड़) की कीमत चुकाई है। 35 वर्षीय स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार की फोटो को अपने प्रशंसकों के लिए अपलोड किया और उन्हें जानकारी दी। दुनिया की सबसे महंगी कार के मालिक रोनाल्डो के गैरेज में अब जितनी कारें हैं उनकी कीमतों को अगर जोड़ दिया जाए तो यह 30 मिलियन यूरो यानी की लगभग 264 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
बुगाटी ला वाओएवर कार 380 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, 2.4 सेकंड इस कार की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाती है. हालांकि इस कार के लिए रोनाल्डो को 2021 तक इंतजार करना पड़ेगा और उन्हें अगले साल इसकी डिलीवरी मिल जाएगी। हाल ही में, बुगाटी और नाइकी ने मिलकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए एक विशेष बूट पेश किया है। स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड ने ऑटोमोबाइल ब्रांड के साथ मिलकर “नाइके मर्क्यूरियल सुपरफ़्लरी CR7 Dieci” लॉन्च किया, जो सेंटोडाइसी या बुगाटी ला वाओएवर से प्रेरित है।