सोमवार, 3 अगस्त 2020

अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का खुलासा किया

डकैतों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ खुलासा


बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद डकैतों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है।पुलिस ने गैंग की 3 महिला सदस्यों समेत कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। वहीं एक के पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक गैंग की महिलाएं दिन में रिहायशी इलाकों की रेकी करतीं और फिर रात के वक्त दूसरे सदस्य वारदात को अंजाम देते थे। दरअसल, 28 जुलाई की रात गाजियाबाद के पॉश इलाके कवि नगर में एक मकान में सनसनीखेज डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस की टीम इस गैंग की तलाश में थी। पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की। टेक्निकल सर्विलांस और अपने मुखबिरों से पूछताछ की तब पुलिस को पता लगा कि गैंग में दिल्ली के और बांग्लादेश मूल के शातिर बदमाश शामिल हैं।            


अयोध्या में पंचांग पूजा का शुभारंभ

अयोध्या। अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्म स्थल पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए आज तीन अगस्त से पंचांग पूजा शुरू हो गई है। मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसी क्रम में अयोध्या सभी मंदिरों में श्रीरामचरितमानस का संकल्पित अखंड रामायण पाठ शुरू होगा। इसकी पूर्णाहुति चार अगस्त को होगी।


11 बजे से 12:30 बजे तक है शुभ मुहूर्त


पांच अगस्त को भूमि-पूजन के निर्धारित मुहूर्त पर दोपहर साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे के मध्य हरि संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम में काशी, अयोध्या, दिल्ली, प्रयाग के विद्वानों को बुलाया है जो अलग-अलग विधियों से होने वाली पूजा के विशेषज्ञ हैं। पूरी टीम 21 ब्राह्मणों की है जो अलग-अलग तरीकों से पूजा कराएगी। यह एक वक्त में नहीं होगी इतना ही नहीं, अलग-अलग कालखंड में अलग-अलग ब्राह्मण पूजा कराएंगे।


विश्व हिन्दू परिषद कर रही मंदिरों में पूजा का आयोजन
अयोध्या के प्रत्येक मंदिर व घर में यह आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए विहिप के केन्द्रीय पदाधिकारी व संतों की संयुक्त टीम स्थान-स्थान पर योजनाबद्ध ढंग से सम्पर्क कर रही है। यह टीम सम्बन्धितों से यह आग्रह भी कर रही है कि पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आई इस शुभ घड़ी पर अधिक से अधिक स्थानों पर सामूहिक आयोजन हों जिससे किसी भी प्रकार की आशंका निर्मूल सिद्ध हो जाए और जनमानस भी आनंदित हो।               



कानपुर में 504 से अधिक नए मरीज

कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा कानपुर में 504 से ज्यादा नए केस


कानपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज अब प्रदेश में तीन हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। कोरोना के मामले में अब तक जहां यूपी में लखनऊ से ज्यादा मामले आ रहे थे तो अब वहीं कानपुर नगर आगे निकल चुका है।


उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में अब एक दिन में 3953 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही 53 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान चली गई है। फिलहाल यूपी में 37834 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं। इसके साथ ही अब सबसे ज्यादा नए कोरोना वायरस के मरीज कानपुर नगर से सामने आए हैं।कानपुर नगर में 504 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 391 कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही गोरखपुर में 179, जौनपुर में 143 और बरेली में 141 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं नोएडा में 105 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 126, वाराणसी में 102 और गाजियाबाद से 89 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।       


बिलोली-चौसाना मार्ग चौड़ीकरण हेतु ज्ञापन

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली जनपद के बिडोली-चौसाना मार्ग पर खोडसमा तक चौडीकरण हेतू ज्ञापन


शामली। जिला कांग्रेस कमेटी शामली आपको अवगत कराना चाहते हैं कि शामली करनाल हाईवे से बिडोली चौसाना मार्ग बहोत पहले चार लाईन सर्वे हो चुका है किंतु अभी तक पी.डब्ल्यू. डी. द्वारा इस मार्ग पर कोई कार्य नहीं कराया गया है। बिडोली से खोडसमा तक लगभग7 किमी की दूरी तक सिंगल लाईन मार्ग भी मौजूद नहीं है। सडक गड्ढों में पूरी तरह से परिवर्तित हो गई है। जिस पर आये दिन दुर्घटनाएं घटती रहती हैं। खोडसमा से बिडोली तक आने मे एक घण्टे का समय लगता है। यह मार्ग 7 गाँव को प्रभावित करता है कितनी ही बार मरीज को हस्पताल ले जाने मे ही काफी समय लगने से बीच मे ही मृत्यु तक हो गई। यह मार्ग गंगोह होते हुए सहारनपुर और यमुनानगर को जाता है। इस मार्ग पर यातायात का आवागमन काफी है। इस मार्ग की बदहाल हालत होने के कारण क्षेत्र के लोगों मे भारी रोष है। क्षैत्र का यूवा वर्ग उपेक्षा का दंश झेल रहा है। सडक से गुजरने वाला हर राहगीर नेताओं के विरुद्ध भद्दे कमेंट्स निकालता है। इस मार्ग की वजह से रिस्तेदारों ने आना जाना बंद कर दिया है। तथा भविष्य में रिस्ते होना भी मुश्किल हो जायेंगे। क्षेत्र के विधायक और सांसद केवल चुनाव के वक्त दिखाई दिये इसके पश्चात सांसद अथवा विधायक के दर्शन भी दुर्लभ हो गये। नेताओं और प्रशासन की मिली भगत होने के कारण बार बार इस मार्ग की फाईल को ठण्डे बसते मे डाल दिया जाता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब उत्तर प्रदेश मे बनी थी तब आदरणीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश की सडकों को गड्ढा मुक्त करने का नारा दिया गया था। किंतु इस क्षैत्र मे सडक निर्माण कार्य में सोतेला व्यवहार किया जाता रहा है इस मार्ग के चौडीकरण हेतू कितनी ही बार सर्वे हो गया लेकिन सडक का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है।


अतः क्षेत्र की इस विकट समस्या के समाधान हेतू तत्काल प्रभाव से लोक निर्माण विभाग जनपद शामली को आदेशित करते हुए बिडोली से खोडसमा तक मार्ग के चौडीकरण के आदेश पारित करने का कष्ट करें।
इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे आशा करते हैं कि आप उक्त क्षेत्रीय सडक का  चौडीकरण कराने का कार्य अगले 15 दिनों मे सुरु कराना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा जिला काँगेस कमेटी शामली के नेतृत्व मे  आमरण अनसन पर बैठने को बाध्य होगी।


            


रक्षाबंधन पर्व पर पुलिस दिखी मुस्तैद

अतुल त्यागी


सिम्भावली पुलिस रक्षाबंधन पर्व को लेकर दिख रही है मुस्तैद


हापुड़। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्दैशानुसार और पुलिस क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर पवन कुमार ने निर्देशन में सिम्भावली थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी का क्षेत्र के सभी मुख्य रास्तों पर पुलिस टीम तैनात करते हुये संदिग्ध वाहनों की जबरदस्त चैकिंग। सिम्भावली पुलिस ने अपनी फूल टीम के साथ क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च। रक्षाबंधन और अयोध्या में  राम मंदिर को लेकर सभी ग्राम वासियों से की अपील। गांव गांव जाकर जनता से की अपील क्षेत्र में थाना सिंभावली प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने क्षेत्र में करोना महामारी को लेकर की अपील। सिम्भावली पुलिस की क्षेत्र में अलग ही पहचान।           


हापुड़ में एक साथ मिले 10 संक्रमित

अतुल त्यागी, रिंकू सैनी
नगर हापुड़ के जवाहरगंज में फूटा कोरोना बम, फिर 10 केस निकलें, कुल संख्या 22


हापुड़। नगर के जवाहरगंज में शाम को एक बार फिर कोरोना बम फूटा, शाम तक 15 कोरोना मरीज जवाहर गंज में निकलें, जिस कारण जिलें में कोरोना पोजेटिव की संख्या 22 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के जवाहरगंज में एक ओर कोरोना मरीज मिलने पर संख्या 15, चेनापुरी में एक, पिलुखवा के गांधी कालोनी में एक व पिलुखवा में एक, मदर डेयरी कर्मी एक, गढ़ के पोपई गांव में एक व दो अन्य कोरोना पोजेटिव मिलनें से हड़कंप मच गया।             


पेड़ों की रक्षा व संरक्षण का लिया संकल्प

पेड़ों पर राखी बाँध कर कोरोना पर किया प्रहार


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी संयुक्त व्यापार मण्डल और मदर टेरेसा फाउण्डेशन की ओर से रक्षा बन्धन पर पेड़ों पर राखी बाँध कर पेड़ों की रक्षा व संरक्षण की शपथ ली गई।संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सै०मो०अस्करी की अगुवाई में फूलों से पेड़ों को सजा कर पेड़ पर सूती धागों मे बंधी रेशमी कपड़े और सुनहरे गोटों वाली राखी बाँधने के साथ प्रयावरण रक्षा का संकल्प लेते हुए पेड़ पर मास्क लगा कर कोरोना महामारी पर भी प्रहार किया गया।रौशन बाग़ पार्क में संयुक्त व्यापार मण्डल और मदर टेरेसा फाउण्डेशन के मो०ग़ुफरान खान,गौरव मिश्रा आदि पदाधिकारीयों ने कदम्ब के पेड़ को गेंदे और गुलाब के फूलों से सजा कर रक्षा बन्धन के पर्व को अनूठे अन्दाज़ में मनाया।


पदाधिकारीयों को पेड़ो की रक्षा के साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाने और संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।कोरोना महामारी में मास्क की उपयोगिता को देखते हुए पेड़ पर मास्क भी लगाया गया और लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने भीड़ भाड़ से दूर रहने के साथ मास्क लगाने और हाँथ मुह और साफ सफाई रखने के प्रति सचेत रह कर कोरोना को हराने कर देश को उन्नती के मार्ग पर ले जाने को सभी धर्मो और जातियों को सम्मान देने की बात कही गई।इस मौक़े पर संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष व मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी,मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महासचिव ग़ुफरान खान,गौरव मिश्रा,अप्पू श्रीवास्तव,मो०इमरान,कामरान अहमद,मनोज वर्मा,विनोद हाण्डा आदि मौजूद रहे।सै०मो०अस्करी


27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...