सोमवार, 3 अगस्त 2020

सोने-चांदी की मांग से कीमत में बढ़त

नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सफर जारी है, सोने-चांदी के हाजिर भाव में उछाल देखने को मिल रही है। रक्षाबंधन के दिन देशभर के सर्राफा बाजारों सोना 54000 से बस 48 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी ने 942 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई। अब सोने का भाव 53952 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 942 रुपये की उछाल के बाद 64917 रुपये पर पहुंच गई है।               


नगर पालिका ने किया धन का दुरुपयोग

पच्चीस लाख रुपये से अधिक लागत का नाला निर्माण कार्य नहीं करा सकती है नगर पालिका परिषद 
14 वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का हुआ दुरुपयोग 
सुदेश शर्मा


गाजियाबाद। मोदीनगर नगर पालिका परिषद पच्चीस लाख रुपये से अधिक होने के कारण शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार संबंधित नालों के निर्माण नामित जल निगम की संख्या सी एंड डी एस करती है । परन्तु नगर पालिका परिषद के चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी एवं अवर अभियन्ता द्वारा शासनादेशों की धज्जियां ही उड़ा दी और जम कर 14 वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का दुरुपयोग किया है ।नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व अवर अभियन्ता सत्य निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता से कार्य नहीं कर रहे हैं । नगरपालिका अधिनियम 1956 स्थित नियमावली का दुरुपयोग हो रहा है ।
नगर पालिका परिषद द्वारा तथाकथित वर्षा जल की निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य जिसकी पच्चीस लाख रुपये से कहीं अधिक दिखाई है । नगर पालिका परिषद क्षेत्रांतर्गत सिखैड़ा रोड से ज्योति धर्मकाटा तक आर सी सी नाले निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 3301000/ कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । ज्योति धर्मकाटा से बजाज सर्विस सेन्टर तक अनुमानित धनराशि रू0 3503300/ कार्य को पूर्ण करने का समय 
दो माह ।बजाज सर्विस सेन्टर से कृष्णा नगर गली न01 तक आ सी सी नाले का निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 3180400/ कार्य पूर्ण करने का समयदो माह । कृष्णा नगर गली से मन्शा देवी वाली गली तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 3567900/ कार्य पूर्ण करने का समय दो माह । मन्शा देवी वाली गली से आकाश ट्रेडर्स तक नाला निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 3180400/ कार्य पूर्ण करने का समय दो माह । आकाश ट्रेडर्स से जैन मंदिर के पास तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 3632400/ कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । अमर नाथ क्लिनिक से मोदी मंदिर तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य ,अनुमानित धनराशि रू0 3374100/ कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । मोदी मंदिर से फफराना बस्ती तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 3374100/ कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । के टेण्डर दिनांक 24- 3 20 20 को खोले गये, यहाँ हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि इन टेण्डरों में इलाहाबाद बैंक से अमर नाथ क्लिनिक के पास तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य,अनुमानित धनराशि रू0 3374100/कार्य पूर्ण करने का समय दो माह । का टेण्डर भी ठेकेदारों ने डाला था । कार्यालय नगर पालिका परिषद मोदी गाजियाबाद, 14 वे वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त निविदाओं की फाईनैनसियल बिड का विवरण पत्र दिनांक 20-3-20, कार्य का नाम नगर पालिका परिषद मोदी नगर क्षेत्रांतर्गत इलाहाबाद बैंक से अमर नाथ क्लिनिक के पास तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 3374100=00 का ठेका लेने हेतु तीन ठेकेदारों ने अपनी निविदाएँ डाली । जिसमें एक ठेकेदार के दस्तावेज सही नहीं पाये गये जबकि दो ठेकेदारों के दस्तावेज सही पाये गये फिर भी दोनों ठेकेदारों में एक को भी नाला निर्माण कार्य नहीं मिला। एक के साथ तीन और नाला निर्माण कार्य निरस्त कर दिये ।
नगर पालिका परिषद द्वारा 16- 5-20 को बजाज सर्विस सेन्टर से कृष्णा नगर गली न01 तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य, कृष्णा नगर गली न01 से मन्शा देवी मंदिर वाली गली तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य, मन्शा देवी मंदिर वाली गली से आकाश ट्रेडर्स तक नाला निर्माण कार्य एवं इलाहाबाद बैंक से अमर नाथ क्लिनिक के पास तक आर सी सी नाले का निर्माण कार्य की निविदाएँ खोली गयी, जिसमें तीन ठेके नाली निर्माण के कार्य हेतु छोड़ दिये गये परन्तु एक नाला निर्माण कार्य का ठेका नहीं छोड़ा गया । आर सी सी नाले का निर्माण कार्य में बड़ी- बड़ी अनिमितताएं मिलेगी ।            


कामयाबीः 1 मानव तस्कर किया गिरफतार

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में क्राइम ब्रांच के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल,क्राइम ब्रांच ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) से जुड़े एक बड़े मामले में कार्रवाई कर पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी दंपत्ति नाबालिक लड़की को उसके परिजनों से शादी की कह कर बहला फुसलाकर ले आए थे और उसका सौदा कर दिया था। क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपियों को एडवांस लेने के ठिकाने से धर दबोचा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्राइम ब्रांच ग्वालियर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी एक महिला रेखा शिवहरे निवासी गुड़ा गुड़ी का नाका तथा उसका पति विनोद शिवहरे एक नाबालिग लड़की को बेचने की फिराक में है। जिसका सौदा 1 लाख 70 हज़ार रुपए में बेचना तय किया गया है तथा एडवांस के 50 हजार रुपए लेने आरोपी गिर्राज मंदिर पर आ रहे है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की उपनिरीक्षक कीर्ति अजमेरिया ने एक टीम के साथ मौके पर मोर्चा संभाला और जैसे ही पति-पत्नी एडवांस लेने गिर्राज मंदिर के पास आए उन्हें पुलिस की टीम ने दबोच लिया। पूछताछ में एक लड़की उम्र 17 वर्ष उनके घर से बरामद की गई जानकारी लेने पर पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि उक्त लड़की को उक्त महिला अपने रिश्तेदारी लक्ष्मणपुरा से बहला-फुसलाकर अपने घर ले आई थी तथा उसके मां-बाप को शादी कराने का झांसा देकर बेचने की तैयारी में थी। वरिष्ठ अधिकारियों इस कार्रवाई पर क्राइम ब्रांच की टीम को बधाई दी है।                 


गुजरात सीएम ने योद्धाओं का सम्मान किया

योगेश मिश्रा


सूरत। मुख्यमंत्री विजयभाई रुपाणी ने अपना 64वां जन्मदिवस सूरत शहर और जिले में कोरोना संक्रमितों की समीक्षा करके अपने संवेदनशिलता का परिचय दिया।कोरोना की स्थिति को जानने के लिए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने सूरत में अधिकारी, पदाधिकारियों के साथ समिक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री विजयभाई रुपाणी ने कोरोना वोरियर्स तथा प्लाज्मा डोनर्स का सम्मान किया। अपना जन्मदिवस अस्पताल के स्टाफ के साथ मनाकर उन्हे कोरोना के खिलाफ लडऩे के लिए प्रोत्साहित किया।


रक्षा बंधन से पुर्व मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के हाथों पर नर्स ने रक्षा धागा बांधा। अस्पताल में मरीजों की मुलाकात और 800 बेड के कोविड अस्पताल का निर्माणकार्य का निरीक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों तथा पदाधिकारियो ने समीक्षा बैठक में भाग लिया। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकार परिषद को संबोधित किया।  मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा कि एक ममीने पुर्व 4 जुलाई को सूरत आया था आज एक महीने के दौरान कोरोना सक्रमण को नियंत्रित करने की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। पिछले महीने सूरत में कोरोना रिकवरी रेट 60 प्रतिशत था,जो आज बढ़कर 70 प्रतिशत हुआ है। राज्य का रिकवरी रेट 73 प्रतिशत पर पहुंचा है, जबकि पोजिटिव केस का दर 4 प्रतिशत से घटक 2 प्रतिशत हुआ है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरत में 121 धनवंतरी रथ कार्यरत है जो शहर के सभी विस्तारों में घर -घर जाकर हर रोज 35 से 40 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है। कोरोना बेड की संख्या 4856 से बढ़ाकर 7030 बेड की हुई है। पिछले महीने की मुलाकात के बाद सूरत को 600 वेन्टीलेटर दिए थे जिसमें से 128 वेन्टीलेटर निजी अस्पतालों को भी आवंटित किया है। सूरत में कोरोना के गंभीर मरीजों को टोसीलीझुमेब और रेमडेसीवीर इंजेक्शन देने के लिए निष्णात चिकित्सकों की पेनल बनाई है। इस पेनल के पास जरूरतमंदों की आज एक भी अरजी पेन्डींग नही है। इन्जेक्शन का पुर्ण स्टोक सरकार के पास है जरूरत पड़ी तो और इंजेक्शन आवंटित किया जायेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरत मे कोम्युनिटी कोविड आईसोलेशन सेन्टर (सीसीआईसी) की व्यवस्था समग्र देश में प्रशंसनीय है। एक समय पर देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र के बाद दुसरे नंबर पर गुजरात था मगर आज 12वें स्थान पर है। राज्य में टेस्टींग, ट्रेकिंग,चिकित्सा, डिस्चार्ज के कारण डेथ रेट में कमी आयी है।


सरकार जांच के नाम पर खेल रही हैं गेम

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार कोरोना जांच के नाम पर आंकड़ों का गेम खेल रही है। आरोप लगाया है कि लगभग पांच महीने बाद अब जांच की संख्या बढ़ाने के लिए ये रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट करा रहे हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट अब भी नाम मात्र के हो रहे हैं।‬


एंटीजन टेस्ट में बीमारी का सही पता नहीं लगता। अगर संक्रमण की वास्तविक स्थिति को जांचना है तो आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ानी होगी। उन्होंने सरकार को आगह किया है कि अपनी विफलताएं छिपाने के लिए  लोगों की जान के साथ न खेले।‬ देश जान चुका है बिहार के अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 40 लाख मजदूर लौटे, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं निकले। उलटा सरकार ने मजदूरों को बिहार में नहीं घुसने देने की चेतावनी दी। अब 40 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं निकल रहे हैं।


एक अनोखे पेड़ पर 40 तरह के फल

न्यूयॉर्क। दुनिया में कई तरह के पेड़-पौधे हैं। हर पेड़ पौधे की अपनी एक अलग खासियत होती है। सभी अपने-अपने फल-फूल के लिए जाने जाते हैं। आपने कभी कोई ऐसा पेड़ देखा है जिस पर एक नहीं बल्कि 40 तरह के अलग-अलग फल लगते हों। आज हम आपको ऐसे ही एक पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं। यह अनोखा पेड़ ‘ट्री ऑफ 40’ नाम से जाना जाता है जिसे अमेरिका में एक विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर (Professor of Visual Arts) ने तैयार किया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें बेर, खुबानी, चेरी, सतालू, और नेक्टराइन जैसे कई स्वादिष्ट फल लगते हैं।

अमेरिका स्थित सेराक्यूज यूनिवर्सिटी में विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर सैम वॉन ऐकेन इस अनोखे पेड़ के जनक हैं। इस विशेष पेड़ को विकसित करने के लिए उन्होंने वैज्ञानिक तकनीक का सहारा लिया है। उन्होंने इस काम की शुरुआत 2008 में की थी। उन्होंने न्यूयॉर्क राज्य कृषि प्रयोग में एक बगीचे को देखा। जिसमें लगभग 200 तरह के बेर और खुबानी के पौधे लगे थे। यह बगीचा उस वक़्त फंड की कमी की वजह से बंद होने वाला था, जिसमें कई पुराने और दुर्लभ किस्म के पौधों की प्रजातियां भी शामिल थीं।

19 लाख रुपए है ‘ट्री ऑफ 40’ की कीमत

प्रोफेसर वॉन खेतीबाड़ी वाले परिवार से संबंध रखते हैं इसलिए उन्हें भी खेतीबाड़ी में अच्छी-खासी दिलचस्पी थी। अपने इसी शौक के चलते प्रोफेसर वॉन ने इस बगीचे को लीज पर ले लिया और ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से उन्होंने ‘ट्री ऑफ 40’ जैसे अद्भुत पेड़ को उगाने में कामयाब रहें। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ‘ट्री ऑफ 40’ की कीमत करीब 19 लाख रुपए है। ग्राफ्टिंग तकनीक में पौधा तैयार करने के लिए सर्दियों में पेड़ की एक टहनी कली समेत काटकर अलग कर ली जाती है। इसके बाद इस टहनी को मुख्य पेड़ में छेद करके रौप दिया जाता है।

महीनों से खराब ट्यूबवेल, फसलें बर्बाद

नरेश गुप्ता, राम मोहन गुप्ता 


महीनों से खराब पड़ा सरकारी ट्यूबवेल बर्बाद हो रही फसलें


इटौंजा लखनऊ। बीकेटी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगदी कला के किसानों में खराब सरकारी ट्यूबवेल के कारण फसलों को पानी देने में समस्या उत्पन्न हो रही है।ग्रामीणों ने बताया की बार-बार शिकायत करने के बाद भी यदि कोई मैकेनिक नलकूप को ठीक करने आता है, तो वहसिर्फ़ चंद घंटे चलने  के बाद  खराब हो जाता है यही क्रम लगातार चलता रहता है। जिससे गरीब किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। वही महामारी कोविड-19 से जहां एक ओर आमजन परेशान है। वही सिंचाई की समस्या भी लोगों के लिए परेशानी उत्पन्न किए है। एक तरफ आवारा पशुओं के कारण किसानों का अतिरिक्त धन तार लगाने में खर्च हो रहा है। जिससे किसान अपनी आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। वही बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी नलकूप की उचित रिपेयरिंग ना होने से वह बार-बार खराब हो रहा है। ऐसे में किसान क्या करें।              


27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...