रविवार, 2 अगस्त 2020

शास्त्रोक्त विधि से निर्मित माटी का गणेश

इंदौर। अयोध्या में होने वाले भगवान राम के दिव्य मंदिर के भूमि पूजन समारोह में इंदौर भी आध्यात्मिक रूप से शामिल रहेगा। इस अद्वितीय समारोह में इंदौर की भागीदारी शास्त्रोक्त विधि और सामग्री से बनी माटी गणेश प्रतिमा के रूप में होगी।ये जानकारी माटी गणेश की संस्थापक ज्योति सुबोध खंडेलवाल ने दी। उन्होंने बताया कि मिट्टी और गोबर में 76 औषधियों के अर्क से मंत्रोच्चार के बीच बनी गणपति जी की पहली मूर्ति विधि-विधान से पूजा कर श्रीराम मंदिर के वास्तुकार श्री चंद्रकांत भाई सोमपुरा को एक अगस्त को भेज दी गई है। मूर्ति के साथ बनारस में पंचरंगी धागे से बनी एक दिव्य माला, सेनेटाइजर पाउच और एक मास्क भी भेजा गया है। चंद्रकांत भाई के सुपुत्र आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा सवा 11 इंच की इस प्रतिमा को लेकर अयोध्या पहुंचेंगे। तीन तारीख को जन्मस्थली में गणपति पूजन के साथ भूमिपूजन समारोह का शुभारंभ होगा। वहां इंदौर के शास्त्रोक्त माटी गणेश भी विराजित होंगे। ज्योति सुबोध ने बताया कि उन्होंने 31 तारीख को श्री रामजभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव श्री चंपत राय जी को फोन पर माटी गणेश प्रतिमाओं के बारे में बताते हुए प्रतिमा भेजने की स्वीकृति मांगी थी। उन्होंने मंदिर के मॉडल की डिजाइनिंग करने वाले वास्तुविद श्री चंद्रकांत भाई सोमपुरा को मूर्ति भेजने को कहा था। अब वे गणपति जी को रामजी के मंदिर ले जाएंगे।


बताते चलें कि शास्त्रोक्त माटी गणेश मूर्ति बनाने का सिलसिला परमपूज्य शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी और वैद और आगम शास्त्रों के विद्वान, आचार्य डॉक्टर विनायक पांडेय जी की प्रेरणा से साल 2014 में शुरू हुआ था। अब ये मूर्तियां मुंबई, पुणे, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, जोधपुर, सूरत, बड़ौदा, भोपाल, जबलपुर तक जाती हैं।                


पाक की गोलाबारी में 1 जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू में पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। पुंछ जिले के कस्बा कर्नी सेक्टर और बालाकोट सेक्टर में पाक ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। बालाकोट में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया है। सिपाही रोहिन कुमार दुश्मन की कायराना हरकत का जवाब देते हुए घायल हो गए। गोली लगने की वजह से उन्हें गंभीर चोट आई, जिसके बाद वो शहीद हो गए। 
सिपाही रोहिन कुमार एक बहादुर, बेहद प्रेरित और एक ईमानदार सैनिक थे। उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा। पाकिस्तान ने पुंछ जिले के कस्बा कर्नी सेक्टर में मोर्टार के साथ गोलाबारी करके युद्धविराम का उल्लंघन किया है। इस पर भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। कश्मीरियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन उड़ते देखा
वहीं इसी बीच कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन को उड़ते देखा है। ऐसे में सुरक्षाबलों ने मामले को गमभीरता से लेते हुए सुरक्षा बढ़ दी और इलाके को घेर तलाशी अभियान शुरू किया।
इससे पहले बुधवार को भी पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में सीजफायर तोड़ा था, जिसमें एक आम नागरिक की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान अल्ताफ हुसैन के रूप में की गई थी।           


अपराधों पर अंकुश लगाने में सरकार असफल

लखनऊ। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य में अपराध की लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर हमला करते हुए शनिवार को कहा कि अपराध की वारदातों पर अंकुश लगाने में वह असफल साबित हो रही है।
वाड्रा योगी सरकार पर राज्य में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लगातार हमला कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है । वाड्रा ने राज्य सरकार पर बुलंदशहर में हुई अपहरण की घटना को लेकर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि वह अपराध रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है।
उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में जंगलराज फैलता जा रहा है। क्राइम और कोरोना कंट्रोल से बाहर है। बुलंदशहर में धर्मेन्द्र चौधरी जी का आठ दिन पहले अपहरण हुआ था। कल उनकी लाश मिली।कानपुर, गोरखपुर, बुलंदशहर। हर घटना में कानून व्यवस्था की सुस्ती है और जंगलराज के लक्षण हैं। पता नहीं सरकार कब तक सोएगी।           


मनोज सिंह ठाकुर


टमाटर खाकर भी होता हैं 'वजन कंट्रोल'

नई दिल्ली। टमाटर एक ऐसी सब्जी है जो हर घर का अहम हिस्सा है। यह स्वाद और पोषण दोनों से ही भरी हुई है। इसमें पोटैशियम, विटामिन सी, लाइकोपीन आदि भारी मात्रा में पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन के कलर को साफ दमकाने का काम करते हैं। टमाटर में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमं हैं। 
यही नहीं अगर इस लॉकडाउन के दौरान आपका वजन बढ़ गया है और बाहर निकलकर व्यायाम करना आपके लिए मुमकिन नहीं है, तो उसमें भी टमाटर आपकी मदद करेगा। आप टमाटर के जूस को या सलाद आदि में प्रयोग कर अपने वजन को घटा सकते हैं। यहां जानें इसे डेली डाइट में शामिल कर वजन को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है। 
कैलोरी में कम
टमाटर पोषक तत्वों से भरपूर है। इसमें मिनरल्स, विटामिन, प्रोटीन और फाइबर भारी मात्रा में पाए जाते हैं। एक मध्यम आकार (123 ग्राम) टमाटर में लगभग 24 कैलोरी होती है, जबकि एक बड़े टमाटर (182 ग्राम) में 33 कैलोरी होती है। 
फाइबर में उच्च 
टमाटर फाइबर से भरपूर होता है, जिसमें घुलनशील और अघुलनशील फाइबर शामिल होते हैं। टमाटर में घुलनशील फाइबर आपको लंबे समय तक पेट भरा रखने का एहसास करवाते हैं। इससे कैलोरी सेवन को कम करने में मदद मिलती है। टमाटर में अघुलनशील फाइबर शरीर के वजन को नियंत्रित करता है और पाचन तंत्र को कब्ज से मुक्त रखता है। 
लो कार्बोहाइड्रेट
टमाटर में कार्बोहाइड्रेट कम होता हैं, जो वजन घटाने में काफी मदद कर सकता है। एक बड़े टमाटर में 7 ग्राम कार्ब होता है। वजन कम करने के लिए, एक या दो टमाटर को अपने दैनिक आहार में शामिल कर सकते हैं।
पाचन के लिए अच्छा है 
अपच या कब्ज की परेशानी आपको मोटापे का शिकार बना सकती है। अच्छी पाचन क्रिया से शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक होता है। यही नहीं, इससे वेट लॉस जर्नी को तेजी मिलती है।
इस तरह कीजिए टमाटर को भोजन में शामिल 
सैंडविच या रैप्स के बीच टमाटर की स्लाइस शामिल करें। 
ताजे सलाद को बेबी टमौटो या कटे हुए टमाटर के साथ गार्निश करें। उबले अंडे और आमलेट में कच्चे कटे टमाटर डालें।
उन्हें अपने कॉटेज पनीर, पिज्जा, पास्ता, और कबाब में मिलाएं। टमाटर का रस या टमाटर की स्मूदी बनाएं। 
दोपहर या रात के खाने के लिए एक कप टमाटर का सूप लें।         


मंदिर के लिए गुजरात से भेजी 'चांदी' की ईंट




राम मंदिर के बरसी चांदी, गुजरात से भेजी गई 11 किलो चांदी की ईंट







अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर से लोग दिल खोलकर दान कर रहे हैं।क्ष भूमि पूजन से पहले अयोध्या में चांदी की ईंटों की बरसात होने लगी है। हैदराबाद के बाद अब सूरत से चांदी की ईंटें अयोध्या भेजी जा रही हैं। पहले हैदराबाद के एक परिवार ने चांदी की पांच ईंटे भेंट की। इसके बाद अब सूरत से जैन संत के हाथों 11 किलो ईंटें जैन संत दी गई है।

40 किलो चांदी की ईंट से अनुष्ठान
अयोध्या में तीन दिवसीय वैदिक अनुष्ठान भव्य भूमि पूजन समारोह से पहले आयोजित किया जाएगा। यह अनुष्ठान नींव के पत्थर के रूप में 40 किलो चांदी की ईंट की स्थापना को लेकर होगा। अनुष्ठान 3 अगस्त को ‘गौरी गणेश’ पूजा के साथ शुरू होगा और इसके बाद 4 अगस्त को ‘रामरचा’ होगा, जिसमें बिना रूके ‘राम नाम’ का पाठ किया जाएगा। पूरे समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि सभी भक्त इसे अपने घरों से देख सकेंगे।          


सुनील शर्मा





राम मंदिर भूमि पूजन गौरवशालीः शर्मा

मथुरा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये जाने वाले भूमि पूजन को सुखद एवं गौरवशाली क्षण बताया। श्रीकांत शर्मा ने रविवार को जारी बयान में कहा कि अरसे से देश की जनता इस समय का इंतजार कर रही थी।


उच्चतम न्यायालय ने फैसले सुनाने के लिए अनुकूल माहौल कर इंतजार किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में उस माहौल को तैयार किया। न्यायपालिका को भी भरोसा हो गया कि फैसला जो भी आएगा ,देश में अमन चैन और भाईचारा कायम रहेगा। फैसला आने के बाद लोगों में सौहार्द्र और भाईचारा कायम रहा। सभी लोग देश की न्यायपालिका के प्रति कृतज्ञ है। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री की जो सकारात्मक सोच एवं आस्था थी उसके अनुरूप मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में राम भक्त खुशी मना रहे हैं। मंदिर निर्माण के कार्यक्रम का अमेरिका में भी सीधा प्रसारण होने जा रहा है। सभी देशवासी चार और पांच अगस्त को दीपोत्सव मनाएंगे। भगवान कृष्ण की बृजभूमि में भी चार और पांच अगस्त को सभी मंदिरों में कीर्तन एवं अखंड रामायण का पाठ होगा। इसके अलावा सभी बृजवासी अपने घरों में दीपक भी जलाएंगे। उन्होंने बताया कि बृजभूमि से शिला , रज और मॉ यमुना का जल अयोध्या भेज दिया गया है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा बृजवासियों की आस्था भी रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की रही थी जो पूरी होने जा रही है। “राम के साथ कृष्ण है और कृष्ण के साथ ही राम हैं।” दोनो ही भगवान विष्णु के अवतार हैं। प्रदेश के लोग सौभाग्यशाली है कि यहां राम और कृष्ण दोनो की ही भूमि है साथ ही बाबा काशी विश्वनाथ और तीर्थ राज प्रयागराज भी इसी प्रदेश में हैं।उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने आखिरी समय तक मंदिर निर्माण की राह में अडंगा लगाने का प्रयास किया था लेकिन वह पूरी तरह से विफल हुआ तथा भगवान राम में आस्था रखने वाले राम भक्तों की जीत हुई । अब विपक्ष को इसमें कोई भी, किन्तु परन्तु ,नहीं करना चाहिए बल्कि खुले दिल से इसका स्वागत करना चाहिए। इसे धर्म के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए।


उनका कहना था कि विपक्ष के लोगों को राम मंदिर निर्माण की राह में व्यवधान और देरी के लिए क्षमा प्रार्थना करनी चाहिए। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मंदिर निर्माण से दुनियाभर के तीर्थ यात्री राम नगरी में आएंगे जिससे वहा पर पर्यटन का विकास होगा। लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।     


कविता गर्ग     


हिमाचल में कम नहीं हो रहा 'कोरोना'

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को शिमला जिले में देर शाम कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए। ये आठ नए मामलों में रामपुर से 5 और शिमला शहर से 3 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। रामपुर से सामने आने वाले कोरोना संक्रमितों में 5 मजदूर हैं। वहीं शिमला शहर का पहला मामला भराड़ी से सामने आया है। भराड़ी की 21 साल की युवती कुछ दिनों पहले पॉजिटिव आए पुलिसकर्मी के संपर्क में आई थी। वहीं, एक मामला कसुम्पटी के हिमुडा कॉलोनी से भी सामने आया है। यहां 42 साल का व्यक्ति पहले से पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था। तीसरा मामला आईजीएमसी अस्पताल के फ्लू ओपीडी से सामने आया है। फिलहाल प्रशासन महिला की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा है। इसके साथ ही अब शिमला में कुल संक्रमितों की संख्या 168 हो गई है। साथ ही एक्टिव केस बढ़ कर 85 हो गए हैं.


कोरोना संक्रमितों को स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक एंबुलेंस के माध्यम से भेज दिया गया. क्षेत्र को विभाग द्वारा सेनेटाईज करवा दिया गया है।  एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि बीते 28 जुलाई को ग्राम पंचायत महादेव निवासी पति-पत्नी कोरोना पाजिटिव आए थे। जिन्हें कोरोना संक्रमण के लक्षण होने के कारण डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक भेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि इन कोरोना संक्रमित के प्राइमरी कांटेक्ट में कुल 36 सेंपल लिए गए थे।  इसमें 2 रिपोर्ट पाजिटिव आई है। राहुल चौहान ने कहा कि बच्चों में भी कोरोना के लक्षण होने पर उन्हें डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक ईलाज के लिए भेज दिया गया है।  बता दें कि शुक्रवार को जिला में कुल कोरोना पाजिटिव के कुल 8 मामले सामने आए थे. इनमें 2 मामले सुंदरनगर की ग्राम पंचायत महादेव, एक मंडी शहर के पैलेस कालोनी, एक मामला बल्ह उपमंडल के दसेहड़ा के गांव गेहरी, एक मामला धार कपाही, एक मामला कतयाणा,एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस टीहरा और एक मामला जिला मंडी के करसोग में सामने आया है।  उन्होंने कहा कि मामलों में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।           


मनीष तिवारी


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...