राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने वाले गिरोह फिर सक्रिय
पिपरी क्षेत्र में सिर विहीन मिले मोर के दो शव
कौशाम्बी। राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने वाले गैंग के सदस्य फिर सक्रिय दिखाई पड़ रहे हैं। गिरोह के सदस्यों का जमावड़ा पहले सैनी कोतवाली क्षेत्र में होता था। फिर जब पुलिस ने सैनी क्षेत्र में गिरोह के सदस्यों पर कड़ी कार्यवाही किया तो गिरोह के सदस्यों ने सैनी छोड़कर कोखराज थाना क्षेत्र में अपना डेरा जमाया और इस क्षेत्र में मोर की हत्याएं होने लगी।कोखराज की पुलिस ने भी गिरोह के सदस्यों पर कठोर कार्यवाही की तो गिरोह ने दूसरे क्षेत्र में डेरा जमा लिया लेकिन इन दिनों राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या करने वाले गिरोह के सदस्य पिपरी थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं। आज दो मोर की हत्या कर उन्हें जंगल में फेंक दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के ग्राम कसेन्दा के साठिया जंगल के पीएचसी में दो मोर मरे पाए गए हैं। गिरोह के सदस्यों ने दोनों मोर के सिर काटकर उनको जंगल मे फेक दिया है।वन विभाग को ग्रामीणों ने जानकारी दे दी है लेकिन सूचना देने के बाद भी विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुचा है।
राजकुमार