शनिवार, 1 अगस्त 2020

बकरीदः मस्जिदों पर पुलिस का पहरा

बलरामपुर। उतरौला में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बकरीद पर लॉकडाउन की बंदिशें रही उतरौला के ईदगाहों व मस्जिदों में सामूहिक नमाज की मनाही के चलते घरों पर ही नमाज पढ़ी गयी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


उतरौला नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी तैनात की गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस व ड्रोन भी नजर बनाए रखेगी। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने ने शुक्रवार रात अफसरों को जिम्मेदारी सौंपते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए। पुलिस ने शुक्रवार रात नगर के मुख्य बाजार में फ्लैगमार्च भी किया, जिससे त्योहार पर शांति व्यवस्था बनी रहे।


रिपोर्टर :- दीपक गुप्ता


उपचार के दौरान अमर सिंह का निधन

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया है। बता दें कि अमर सिंह का पिछले 6 महीने से सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। अमर सिंह का हाल के दिनों में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ महीने से अमर सिंह आईसीयू में भर्ती थे। राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी दुख व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में अमर सिंह का विशेष महत्व रहा है।


दिवंगत सपा के पूर्व नेता अमर सिंह ने हाल के दिनों में वीडियो जारी करके ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर बयान भी दिया था। अमर सिंह ने कहा था कि सिंधिया ने अपने आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस छोड़कर अपनी दादी विजयाराजे और पिता माधवराव के मार्ग का अनुसरण किया है। इससे पहले अमर सिंह ने वीडियो जारी कर अमिताभ बच्चन से माफी मांगी थी।


अपने अंतिम ट्वीट में दिवंगत अमर सिंह ने स्वतंत्रता सैनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि दी थी और देश के लिए उनके योगदान को याद किया था। अमिर सिंह की मृत्यु का समाचार आने से लगभग 2 घंटे पहले ही उनके एकाउंट से लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के बारे में ट्वीट किया था।                 


जेल उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

गुरुग्राम। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने जेल उड़ाने की धमकी दी थी। यह युवक डिप्टी जेलर धर्मवीर चौटाला का बेटा रवि चौटाला है। धर्मवीर चौटाला को जेल में मोबाइल फोन और मादक पदार्थों की आपूर्ति के संदेह में गिरफ्तार किया जा चुका है।


आपको बता दें की कुछ दिनों पहले पुलिस ने भोंडसी जेल के डिप्टी जेलर धर्मवीर चौटाला को गिरफ्तार किया था। उसका एक सहयोगी भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को इनपुट मिला था कि चौटाला जेल में मोबाइल फोन और मादक पदार्थों की अवैध आपूर्ति करते हैं। इसके बाद पुलिस ने चौटाला के घर से लगभग एक दर्जन मोबाइल, सिम कार्ड ओर 210 ग्राम चरस बरामद की थी।


जेल विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इस घटनाक्रम के बाद हाल ही में धर्मवीर चौटाला के बेटे रवि चौटाला का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह जेल उड़ाने की धमकी देता हुआ सुना जा सकता है।


इस पर पुलिस हरकत में आ गई। गुरुग्राम की सीआईए ने सिरसा में दबिश देकर रवि चौटाला को गिरफ्तार कर लिया है। रवि पर भादसं की धारा 121 लगाई गई है, जिसका मतलब भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध करना या ऐसा युद्ध करने का प्रयत्न करनाया ऐसा युद्ध करने का दुष्प्रेरण करना होता है।


रवि को धारा 124ए के अंतर्गत भी निरुद्ध किया गया है, जिसके अनुसार देशद्रोह है। इसमें कोई भी इंसान सरकार-विरोधी सामग्री लिखता या बोलता है या फिर ऐसी सामग्री का समर्थन करता है या राष्ट्रीय चिन्हों का अपमान करने के साथ संविधान को नीचा दिखाने की कोशिश करता है। इसके अतिरिक्त उस पर धारा 189, 506 और 507 भी लगाई गई है।               


यूनिवर्सिटी ने 5 अगस्त तक समय बढ़ाया

लखनऊ। यूनिवर्सिटी ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए एमबीए कार्यक्रमों के लिए प्रवेश को उत्तर प्रदेश में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को एक फिर आगे बढ़ा दिया है। यूनिवर्सिटी और उसके काॅलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी लेकिन अब 2020 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख अगस्त 05, 2020 तक बढ़ा दी गई है।


कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह के मुताबिक कोरोना के चलते  आवेदन तिथि आगे बढ़ाई गई है। शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए एमबीए कार्यक्रमों के लिए प्रवेश उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जा रहा है।छात्र  में दाखिले के लिए गस्त 05, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के एमबीए कार्यक्रम के लिए आवेदन करने में इच्छुक सभी उम्मीदवारों को एचटीटीपी अपसी. एनआईसी पर ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहिए। अगस्त 05, 2020 तक/नवीनतम आवेदन कर सकते हैं।


हैदराबाद में 3 मस्जिदें शहीद, लामबंदी

मुसलमानों से मिलकर मुख्यमंत्री मुद्दे को फ़ौरन सुलझाएं: मौलाना वली रहमानी


वीरेंद्र सिंह


नई दिल्ली। हैदराबाद की तीन मस्जिदें तेलंगाना सरकार द्वारा शहीद (demolition) किये जाने के बाद मुसलमानों के ज़ोरदार विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर एक प्रशासनिक अधिकारी ने मस्जिद के पुनर्निर्माण का वादा किया जिसे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने अपर्याप्त बताया। बोर्ड का मानना है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बिना यह मस्जिदें शहीद नहीं की जा सकती इसलिए उन्हें चाहिए कि इस मामले में स्पष्टीकरण दें|


ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना मुहम्मद वली रहमानी (maulana wali rehmani) ने इस बारे में एक प्रेस बयान में कहा कि मुख्यमंत्री इस तथ्य से अवगत होंगे कि मस्जिदों को बेचा या स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है। ये मस्जिदें सरकारी अधिकारियों की तरह नहीं हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री कहीं भी ट्रांसफर कर देते हैं ।


मौलाना रहमानी ने कहा कि मस्जिद को कानूनी और शरई दर्जा प्राप्त है और इसके लिए केंद्रीय वक्फ अधिनियम है और शरई तौर पर जो जगह मस्जिद के लिए इस्तेमाल होती है वह हमेशा मस्जिद ही रहती है| उन्होंने कहा कि जो तीन मस्जिदें शहीद हुई हैं, उन्हें उसी स्थान पर बनाया जाना चाहिए और उन्हें मस्जिद के उपयोग में ही रखा जाय । मौलाना रहमानी साहब ने आश्चर्य व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री मस्जिद के संबंध में हैदराबाद के लोगों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय नहीं दे रहे हैं, जो एक लोकतांत्रिक देश में एक बहुत ही गलत और अलोकतांत्रिक कदम है। यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है कि वह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की हैदराबाद यूनिट और शहर के लोगों से मिलें और इस मुद्दे को सही दिशा में हल करें। यह मुद्दा केवल हैदराबाद का ही नहीं, बल्कि पूरे देश के मुसलमानों का है और धार्मिक संस्कारों के संरक्षण का है जिसकी गारंटी स्पष्ट रूप भारत के संविधान ने दे रखी है|              


गाजियाबादः मंदिर कैंप में 11 संक्रमित मिले

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। सिविल डिफेंस द्वारा नेहरू नगर सेकेंड के शिव मंदिर (सी,ई, एफ़ ब्लॉक) में लगे एंटीजन टेस्ट कैम्प में आज 11 संक्रमितों की पहचान हुई है।  चीफ वार्डन ललित जयसवाल के सौजन्य से लगे इस कैम्प में कुल 103 लोगों ने जांच कराई।


कैम्प में आए डॉक्टरों की टीम को डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार व डिवीजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के वार्डन अपना सहयोग दे रहें है। कैम्पों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आने वालों के टैस्ट निःशुल्क किये जा रहे है।डिवीजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा ने कैम्प में आए सभी लोगों से अपील की  कि आगे भी सभी लोग कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने व परिवार तथा आसपास के लोगों को भी इस महामारी से सचेत करते रहें।


इस अवसर पर सिविल डिफेंस की ओर से स्टाफ ऑफिसर सुनील गर्ग, पोस्ट वार्डन नरेन्द्र कुमार, डिप्टी पोस्ट वार्डन विनय जिंदल, सैक्टर वार्डन दीपक अग्रवाल, नितिन वर्मा, अंकित गर्ग, कपिल शर्मा , श्याम कुमार व सकुल अग्रवाल तथा एम एम जी अस्पताल के लैब टेक्नीशियन रमन दीप कुमार, राजीव शर्मा, भुवनेश अत्रि का सहयोग मिला।             


बंद मकान में चोरों ने किया हाथ साफ

उत्तरी दिल्ली। भलस्वा डेरी थाना एरिया के मुकुंदपुर में बीती रात गहने और बच्चों की फीस के लिए रखे रहे पैसे चोर चुरा ले गए। चुराए गए गहने और कैश की कीमत करीब ढाई लाख रुपए हैं। दरअसल मुकुंदपुर में रहने वाले गुलाम सरवर व हलील अहमद दोनों भाई लोकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य झारखण्ड चले गए थे ।


दोनों का बेकरी का काम था लेकिन लोकडाउन के बाद ये अभी तक लौट नहीं पाए हैं। दोनों भाई घर के फर्स्ट फ्लोर व ग्राउंड फ्लोर पर अलग-अलग रहते थे। दोनो फ्लोर पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह लोगों ने ताले टूटे हुए दिखाई दिए तो इनके नजदीकी रिश्तेदार को सूचना दी।


इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। इन दोनों भाइयों ने फोन पर जो बताया उसके आधार पर दो से ढाई लाख रुपए की चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...