शनिवार, 1 अगस्त 2020

यूपी में अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी

लखनऊ। गृह मंत्रालय के बाद अब यूपी सरकार द्वारा भी अनलॉक-3 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दिया है। यह गाइलाइन्स लगभग केंद्र द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स से मिलती है। राज्य में पहले की तरह अगस्त के पूरे महीने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। उत्तर प्रदेश में जिम एक अगस्त की जगह 5 अगस्त से ही खुलेंगे।


अगस्त महीने में लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक हर हफ्ते रहेगी। अनलॉक 3 की गाइडलाइन्स के तहत स्कूल, कॉलेज और सभी कोचिंग संस्थान 31 अगस्त  तक बंद रहेंगे। केंद्र और यूपी सरकार के दिशा-निर्देश लगभग मिलते-जुलते हैं। केंद्र गाइलाइन्स में जानकारी दी गई थी कि शैक्षणिक संस्थानों को न खोलने का निर्णय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ व्यापक परामर्श के बाद लिया गया।           


पूछताछ के लिए ले गई पुलिस, अपहरण दर्ज

लखनऊ/ गाजियाबाद। मानसरोवर पार्क इलाके से अंडे की रेहड़ी लगाने वाले युवक को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। लेकिन छानबीन में पता चला कि युवक का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि गाजियाबाद की विजय नगर थाना पुलिस उसे पूछताछ के लिए ले गई थी। 


जिला पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा ने बताया कि अकसर दिल्ली व यूपी पुलिस एक दूसरे के इलाके में दबिश देती है। जांच में पता चला कि युवक को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी। उसके बाद अब स्थानीय पुलिस एफआईआर रद्द करने के लिए रिपोर्ट लगाएगी। पीड़ित युवक की पहचान फैजल (25) के रूप में हुई। वह रामनगर में अंडे की रेहड़ी लगाता है। बुधवार शाम स्कार्पियो सवार दो तीन लोग उसकी रेहड़ी के पास आए और उसे जबरदस्ती कार में बिठाकर ले गये। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। छानबीन करने के बाद मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।           


स्वदेशी वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल

कानपुर। देश में निर्मित कोरोना वायरस की स्वदेशी वैक्सीन का इंसानों पर पहले चरण का ट्रॉयल शहर में सफल रहा है। आर्य नगर स्थित निजी अस्पताल में 22 वॉलंटियर्स पर वैक्सीन का ट्रॉयल किया गया। टीका लगाने के बाद उन्हें तीन घंटे तक अस्पताल में रोका गया। उनमें किसी तरह के साइड इफेक्ट सामने नहीं आए। अब दो हफ्ते बाद यानी 14 अगस्त को उनकी एंटीबॉडी का सैंपल लेकर वैक्सीन का प्रभाव देखा जाएगा।


आर्य नगर स्थित प्रखर हॉस्पिटल के प्रो. जेएस कुशवाहा जो ट्रॉयल के चीफ गाइड भी हैं ने बताया कि देशभर में 350 वॉलंटियर्स पर वैक्सीन का ह्यूमन ट्रॉयल कर प्रभाव देखा जाएगा। कानपुर को 33 वैक्सीन मिली हैं। शहर से 52 वॉलंटियर्स की स्क्रीनिंग के बाद उनके सैंपल जांच के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की लैब भेजा था। वहां से की वॉलंटियर्स की स्क्रीङ्क्षनग रिपोर्ट आने पर शुक्रवार को वैक्सीन लगाई गई। डॉ. कुशवाहा ने 12 वॉलंटियर्स को खुद ही वैक्सीन लगाई। उनके अलावा पूर्व महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा प्रो. वीएन त्रिपाठी, डॉ. शरद मित्तल, डॉ. वीएस शर्मा एवं डॉ. अनित सिंह ने भी वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगाई।           


आगराः कोरोना संक्रमण में आई तेजी

आगरा। जनपद में त्योहार से पहले अचानक कोरोना मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को 39 नए मरीज मिलने से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1804 पर पहुंच गया है। बीते 48 घंटे में 74 नए मरीज बढ़े हैं। इससे एक बार फिर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।  डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 99 मरीजों की मौत हुई है। 262 मरीजों का उपचार चल रहा है। 50,759 लोगों के सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं। शुक्रवार को 2,056 टेस्ट हुए। इनके अलावा 20 मरीज और डिस्चार्ज भी हुए। अब तक कुल 1,443 मरीज ठीक हो चुके हैं।


विधायक की पत्नी और दो बेटे संक्रमित


शहर की दक्षिण सीट से भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय की पत्नी और दो बेटे संक्रमित हो गए हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ की सलाह पर विधायक ने खुद को लखनऊ के सरकारी आवास में क्वारंटीन कर लिया है। शनिवार को उनका सैंपल लिया जाएगा।             


नियमों के उल्लंघन पर किया बदलाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वाहन चलाने वालों के लिए यह खबर जरूरी है। प्रदेश सरकार ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर वसूले जाने वाले जुर्माने में बदलाव किया है। मोटर वाहन अधिनियम के नवीनतम संशोधन के साथ ये नियम लागू किए गए हैं। नए नियमों के अनुसार, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुए पहली बार पकड़े जाने पर 1,000 रुपए जुर्माना लगेगा। दूसरी बार में यह फाइन 10,000 रुपए हो जाएगा। इसी तरह बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर 500 रुपए फाइन लगेगा। पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार में 500 रुपए और दूसरी बार में 1500 जुर्माना लगेगा।           


देश में 5,25,689 नमूनों की जांच हुई

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस कोविड-19 के 5,25,689 नमूनों की जांच की गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 31 जुलाई को कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में 5,25,689 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 1,93,58,659 हो गयी है।


देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या बढ़कर 1,339 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 57,117 नये मामले सामने आये हैं जिससे अब तक संक्रमण का शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 16,95,988 हो गयी है। देश भर में फिलहाल संक्रमण के 5,65,103 सक्रिय मामले हैं।             

हिमाचल कैबिनेट में विभागों का बंटवारा

पंकज कपूर


शिमला। हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट विस्तार के बाद शुक्रवार देर रात को मंत्रियों के विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। शिक्षा से लेकर वन मंत्री के विभाग बदले गए हैं। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से यह महकमा लेकर उन्हें अब अर्बन डेवलेपमेंट विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उनके पास विधि विभाग पहले से ही मौजूद है। ऐसे में यह कह सकते हैं कि यह विभाग छीनकर शिक्षा मंत्री का ‘ट्रांसफर’ कर दिया गया है।


सोशल मीडिया पर चर्चा


वहीं, सोशल मीडिया पर उनके विभाग बदलने पर चर्चा चल पड़ी है कि हाल ही में शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए सरकार की ओर से जो सॉफ्वेयर बनाया गया उसका सफल ट्रायल हुआ है, क्योंकि पहला ‘सफल तबादला’ शिक्षा मंत्री का ही हुआ है। बता दें कि अब शिक्षा विभाग का जिम्मा पूर्व वनमंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर को सौंपा गया है।


ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए सॉफ्टवेयर


हिमाचल के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में नियुक्त 80 हजार से ज्यादा शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले करने के लिए नेशनल इन्फॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। हाल ही में इसका ट्रायल कैबिनेट मीटिंग में किया गया था। हरियाणा और पंजाब में इसी तरह ट्रांसफर की जाती है और अब हिमाचल में इसी तरह की तबादला नीति पर काम किया गया है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 से सरकार शिक्षकों के अब ऑनलाइन तबादले करेगी। सॉफ्टवेयर विभिन्न मानकों के आधार पर नंबर देकर शिक्षकों के तबादले करेगा। बता दें कि शिक्षकों के तबादले को लेकर नई नीति बनाने पर पिछले दो साल से काम चल रहा है।


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...