कानपुर। देश में निर्मित कोरोना वायरस की स्वदेशी वैक्सीन का इंसानों पर पहले चरण का ट्रॉयल शहर में सफल रहा है। आर्य नगर स्थित निजी अस्पताल में 22 वॉलंटियर्स पर वैक्सीन का ट्रॉयल किया गया। टीका लगाने के बाद उन्हें तीन घंटे तक अस्पताल में रोका गया। उनमें किसी तरह के साइड इफेक्ट सामने नहीं आए। अब दो हफ्ते बाद यानी 14 अगस्त को उनकी एंटीबॉडी का सैंपल लेकर वैक्सीन का प्रभाव देखा जाएगा।
आर्य नगर स्थित प्रखर हॉस्पिटल के प्रो. जेएस कुशवाहा जो ट्रॉयल के चीफ गाइड भी हैं ने बताया कि देशभर में 350 वॉलंटियर्स पर वैक्सीन का ह्यूमन ट्रॉयल कर प्रभाव देखा जाएगा। कानपुर को 33 वैक्सीन मिली हैं। शहर से 52 वॉलंटियर्स की स्क्रीनिंग के बाद उनके सैंपल जांच के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की लैब भेजा था। वहां से की वॉलंटियर्स की स्क्रीङ्क्षनग रिपोर्ट आने पर शुक्रवार को वैक्सीन लगाई गई। डॉ. कुशवाहा ने 12 वॉलंटियर्स को खुद ही वैक्सीन लगाई। उनके अलावा पूर्व महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा प्रो. वीएन त्रिपाठी, डॉ. शरद मित्तल, डॉ. वीएस शर्मा एवं डॉ. अनित सिंह ने भी वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगाई।