शनिवार, 1 अगस्त 2020

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 12 अरेस्ट

अतुल त्यागी, रिंकू सैनी


गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह को किया गया गिरफ्तार


हापुड़। थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा वाहनों की चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु अधीक्षक महोदय द्वारा मेरठ रोड़ स्थित नहर पुल पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।जिसमे चेकिंग के दौराने मुखविर खास से सूचना प्राप्त हुयी जिसमें एक फर्जी नंबर की ब्रेजा गाड़ी को रोका गया और पूछताछ किया गया जिसमे गाड़ी का नंबर फर्जी पाया गया। पुलिस के गिरफ्त में आये संगठित गिरोह के समीरन चन्द्रदेव पुत्र नारायण चन्द्रदेव निवासी बारोन भन्डन परगना बाथन थाना कलियागंज जिला उत्तरी दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) ने अन्य तीन गाड़ियों और अपने 6 सदस्यों के नाम और पता बताया जिसे पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 06 सहअभियुक्तों को गिरफ्तार किया और कब्जे से अन्य 03 कार क्रमशः एक ब्रेजा, एक बैलोने और एक वर्ना कार को बरामद किया और अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 337/20 धारा420/414/482/485 भादवि पंजीकृत कर समीरन चन्द्र देव,मनोज पुत्र रोहतास,अरविन्द गिरी ,आशिम पुत्र उम्मेद ,मनीष पुत्र ईश्वर ,शमीम उर्फ सोनू पुत्र रहीमुद्दीन,खिलाफत उर्फ सूफी को जेल भेज दिया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य राज्यों से मंहगी लग्जरी कारों को चोरी कर उन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अन्य राज्यों में बेच देते है। गिरोह के प्रत्येक सदस्यों को कार्य सौपा गया है कोई नंबर बदलता कोई चोरी करता तो कोई अन्य राज्य में सप्लाई करता था।
बरामद की गयी वाहनों का असली नंबरUP32LF2724, DL12CR1841, HR51BS7284, DL9CAA9299 है।इनके पास से अन्य चीजे जैसे फर्जी चाभी हथौड़ा जैसे अवजार भी मिले हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूरे टीम को बधाई दिया और कहाँ की पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है और शहर को अपराधी मुक्त करने का पूरा प्रयास कर रही है उन्होंने आमजन से अनुरोध किया की वह पुलिस को उनके कार्य में सहयोग करें। इस चेकिंग टीम में निरीक्षक श्री मुकेश कुमार, उ0नि0 श्री प्रीतम सिंह,श्री कुशलपाल, श्री अमित कुमार, श्री संजय कुमार,श्री अजीत सिंह,श्री दल सिंह, विक्रान्त               अनुज,राकेश,इमरान,हिमांशु,सुनील,योगेश,दीपक कुमार समेत अन्य पुलिस शामिल थे।           


बाढ़ से यूपी के 300 गांव प्रभावित हुए

बृजेश केसरवानी


लखनऊ। उत्तराखंड, नेपाल तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई जिलों में पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के तीन सौ से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यो में राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा मोचन बलों(एनडीआरएफ) तथा पीएसी की टीमें तैनात की गयी है।


घाघरा, शारदा,राप्ती, सरयू, गंडक नदिया कई क्षेत्रों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। राज्य के 12 जिलों के तीन सौ से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित है। उत्तर प्रदेश में शारदा और सरयू नदी उफान पर है और शारदा पलियाकंला तथा लखीमपुर खीरी में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। इसी तरह सरयू भी बाराबंकी, अयोध्या और बलिया में खतने के निशान से ऊपर है। क्वानो नदी भी बस्ती और संतकबीरनगर में खमरे के निशान के पास है और इनके बढ़ने का सिससिला जारी है।

सूत्रों ने बताया कि घाघरा, शारदा और राप्ती नदी के बढ़ते जल स्तर से बहराइच, बाराबंकी तथा सीतापुर के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। गोंड़ा में घाघरा जबकि बाराबंकी में सरयू नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है। नेपाल से छोड़े गये पानी से बहराइच में बाढ़ का पानी तटवर्ती 75 गावों में घुस गया है। सीतापुर के रामपुर, मथुरा, रेऊआ तथा बेहटा के करीब 60 से अधिक गांव प्रभावित है।


बाराबंकी से मिली रिपोर्ट के अनुसार नेपाल से बरसाती पानी छोड़े जाने से उफनायी सरयू नदी के लाल निशान पार कर लेेने से बाराबंकी जिले की तीन तहसीलों के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गये है। सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर बह रही है। बाढ़ के पानी से रामनगर,सिरौलीगौसपुर और फतेहपुर तहसील क्षेत्र के लगभग 100 गांवों में भर गया है। घरों में कई फिट तक पानी भरने से लगभग 50 हजार आबादी को संकट पैदा हो गया है । लोग घर छोड़कर तटबंध पर शरण ले रहे हैं। इस बीच बाढ़ के पानी की चपेट में आने से सिरौली के पास के एक पुल का संपर्क मार्ग बह गया। इससे कई गांवों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। जिला अधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे लोगों और उनके पशुओं को सुरक्षित निकाल सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है जबकि ग्रामीण नाव ना मिलने का आरोप लगा रहे हैं और बाढ़ के पानी से अपनी जान बचाने के लिए मकान की छतों पर डेरा डाले हुए हैं।


ऐसे लोगों का गांव से बाहर निकल पाना मुश्किल हो रहा है। मकान गिरने की आशंका के चलते कई परिवार गहरे पानी के बीच जान को जोखिम में डालकर तटबंध पर पहुंच रहे हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने की सूचना पर एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रतिपाल सिंह राजस्व कर्मियों के साथ बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे और मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया। उधर एडीएम ने बाढ़ चौकियों पर तैनात राजस्व कर्मियों को सतर्क किया है।उन्हें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि एल्गिन ब्रिज पर बने कंट्रोल रूम के मुताबिक नदी का पानी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर पहुंच गया है। इस वर्ष यह सबसे ज्यादा जलस्तर है। इस बीच नेपाल से शुक्रवार दोपहर फिर साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया है। गुरुवार को करीब सात लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। शुक्रवार को फिर पानी छोड़ जाने से सरयू के और उफनाने की आशंका है।


नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही पानी कोरियनपुरवा, तपेसिपाह, दुर्गापुर, लहड़रा समेत आधा दर्जन गांवों में पानी भर गया है। इन गांवों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। तेज बारिश और गंडक नदी से पानी छोड़े जाने की वजह से गोरखपुर से होकर बहने वाली नदियां फिर उफना गईं हैं। राप्ती नदी भी खतरे का निशान पार गई है। यह नदी 81 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। इसी का नतीजा है कि 12 और गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया। अभी तक 68 गांव बाढ़ से प्रभावित थे। अब संख्या बढ़कर 80 हो गई है। 19 गांव ऐसे हैं, जो बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुके हैं। नदियों के उफनाने से बंधों पर जबरदस्त दबाव बना है। कटान और बाढ़ का खतरा है। इससे प्रशासनिक अफसर चिंतित है। कमिश्नर जयंत नार्लिकार शुक्रवार को खुद बंधों का निरीक्षण करने निकले। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहजनवां के साथ कई बंधों का निरीक्षण भी किया।


गोरखपुर सदर, सहजनवां, कैंपियरगंज, बांसगांव, गोला और खजनी तहसील में बाढ़ का पानी ज्यादा तबाही मचा रहा है। सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। किसानों का कहना है कि अब धान की फसल मिल पानी संभव नहीं है। इसका बड़ा असर धान की पैदावार पर भी पड़ेगा। दूसरी तरफ बहरामपुर गांव में पानी और भर गया है। ट्रांसपोर्ट नगर के आसपास भी कुछ क्षेत्रों में राप्ती नदी का पानी पहुंचा है। राजघाट स्थित श्मशान घाट पूरी तरह से डूब चुका है। बस्ती से मिली रिपोर्ट के अनुसार सरयू नदी खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है नदी का रुख प्रति घंटे दो सेंटीमीटर बढ़ाव की ओर है। बाढ़ और कटान से जिले के 20 से अधिक गांव प्रभावित हो गए हैं।


परंपरागत ढंग से मनाया गया ईद-उल-जुहा


  • जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के नागरिकों को दी हार्दिक बधाई। 

  • जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर जनपद में आज किया गया सघन दौरा, अपने अधीनस्थ अधिकारियों को कानून व्यवस्था को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।

  • जिला प्रशासन के द्वारा ईद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी के गए थे तैनात।


अश्वनी उपाध्याय

ग़ाज़ियाबाद। संपूर्ण जनपद गाजियाबाद में ईद का त्यौहार परंपरागत एवं आपसी सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर जनपद के सभी मुस्लिम समुदाय के नागरिकों को ईद के मौके पर हार्दिक बधाई दी है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी के द्वारा शनिवार कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर दौरा भी किया, जिसके अंतर्गत दोनों अधिकारियों के द्वारा डासना मसूरी कैला भट्टा मुरादनगर मोदीनगर तथा अन्य स्थानों पर सघन स्थल निरीक्षण करते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को कानून व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

ज्ञात हो कि ईद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के द्वारा धर्म गुरुओं के साथ बैठक में की गई थी और सभी को आपसी सौहार्द के साथ ईद का त्यौहार मनाने का आह्वान किया गया था। सभी नागरिकों के द्वारा आज जनपद में शांतिपूर्वक एवं सौहार्द के साथ ईद का त्यौहार आयोजित किया गया है जिसके लिए जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों को धन्यवाद दिया है।

जिला प्रशासन के द्वारा ईद के त्यौहार को जनपद में आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारी विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए थे।             

घोटाले में 6 अधिकारियों को सस्पेंड किया

राणा ओबराय
रजिस्ट्री घोटाले में सीएम मनोहर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग के 6 अधिकारियों को किया सस्पेंड
चण्डीगढ़। गलत रजिस्ट्री करने के कारण हरियाणा में तहसीलदारों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा गुडग़ांव रेंज के छह तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने की सिफारिश को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी। इसके साथ ही उनको चार्जशीट कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली गई है। डिप्टी सीएम ने कड़े शब्दों में कहा है कि भ्रष्ट अधिकारी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों ना हो। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जमीनों की गलत रजिस्ट्रियों के आरोप में तुरंत प्रभाव से राजस्व विभाग के छ: अधिकारियों को सस्पेंड किया है। इन अधिकारियों के खिलाफ हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन अधिनियम, 1975 का उल्लंघन कर विलेखों (डीड) का पंजीकरण करने के मामले में यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। गुरुग्राम जिला के सोहना के तहसीलदार बंसी लाल और नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, बादशाहपुर के नायब तहसीलदार हरि कृष्ण, वजीराबाद के नायब तहसीलदार जय प्रकाश, गुरुग्राम के नायब तहसीलदार देश राज कांबोज, मानेसर के नायब तहसीलदार जगदीश को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड और हरियाणा सिविल सेवा (दण्ड तथा अपील) नियम, 2016 के नियम 7 के तहत चार्जशीट किया गया है। कादीपुर के नायब तहसीलदार (सेवानिवृत्त) ओम प्रकाश को हरियाणा सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2016 के नियम 12 (2) (बी) के तहत चार्जशीट किया गया है । एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन कर दस्तावेजों का पंजीकरण करने के लिए इन अधिकारियों के खिलाफ 1975 के अधिनियम संख्या 8 की धारा 10 के तहत एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। गुरुग्राम मण्डल के आयुक्त को उन पटवारियों, जिन्होंने गलत इरादे के साथ खसरा गिरदावरी में भूमि की प्रविष्टियों को ‘कृषि भूमि’ से गैर मुमकिन, गैर मुमकिन पहाड़, गैर मुमकिन फार्महाउस आदि’ में बदल दिया ताकि 1975 के अधिनियम संख्या 8 की धारा 7-ए का उल्लंघन करते हुए विलेखों के पंजीकरण को आसान बनाया जा सके, के बारे में एक विस्तृत जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देश दिया गया है। बता दें कि कल ही डिप्टी सीएम ने गुरुग्राम में पत्रकार वार्ता में कहा था कि राजस्व विभाग के दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों को न केवल सस्पेंड किया जाएगा बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। इसी कड़ी में आज गुडग़ांव रेंज के कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर डिप्टी सीएम ने तुरंत छह अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं। इन अधिकारियों के खिलाफ हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन अधिनियम, 1975 का उल्लंघन कर विलेखों (डीड) का पंजीकरण करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि 1975 के अधिनियम संख्या 8 की धारा 7-ए के दुरुपयोग को रोकने के लिए नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग और शहरी स्थानीय निकाय विभागों को उनके द्वारा जारी एनओसी के संबंध में एक आंतरिक जाँच करने और जाँच रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर राजस्व विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि पंजीकरण रोकने की इस अवधि का उपयोग नगर एवं ग्राम आयोजना, शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईआईडीसी, शहरी संपदा, पुलिस, वन विभागों और मुकदमेबाजी मामलों को वेब-हेलरिस ऐपलिकेशन के साथ इंटरफेस करके एक प्रौद्योगिकी आधारित चैक स्थापित करने के लिए किया जाए, ताकि कानून का उल्लंघन करके इस तरह के पंजीकरण को रोका जा सके। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शहरी स्थानीय निकाय और नगर एवं ग्राम आयोजना विभागों को 15 दिनों के भीतर अपनी जांच करने और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है, ताकि कानूनी प्रावधानों के उल्लंघन में किए गए पंजीकरण के संबंध में इन विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा सके।            


लापरवाही बरतने पर 37 पुलिसकर्मी बर्खास्त

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली की डीसीपी विजयंता आर्य ने शनिवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 37 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और उन्हें जिला पुलिस लाइन भेज दिया। पुलिसकर्मियों को त्योहार के दौरान विभिन्न जगहों पर ड्यूटी के लिए जाना था, लेकिन कम से कम 37 पुलिसकर्मी नदारद पाए गए। इस मामले को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने रखा गया जिसके बाद कार्रवाई की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पुलिसकर्मियों ने लापरवाह रवैया दिखाया और एक महत्वपूर्ण त्योहार के दिन सुबह 5 के आसपास ड्यूटी पर पहुंचना था, लेकिन अपनी ड्यूटी से नदारद रहे। इसलिए, उनमें से 37 को निलंबित कर दिया गया और तत्काल प्रभाव से लाइन में भेज दिया गया।”


महामारी के बीच सुचारु रूप से त्योहार को मनाने के संबंध में दिल्ली पुलिस मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के साथ थाना-स्तर पर बैठकों का आयोजन करती रही है। सुरक्षा सावधानियों के बीच त्योहार सुचारु रूप से मनाया जाना सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सभी जिलों में अधिकारियों द्वारा व्यवस्था की गई है।              


क्रेन के नीचे दबकर 10 लोगों की मौत

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड में क्रेन हादसा में 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी सुरेश बाबू ने मामले की पुष्टि की। हादसे का विडियो भी सामने आया है। विडियो में दिख रहा है कि शिपयार्ड में लगा क्रेन अचानक नीचे गिर जाता है। क्रेन के नीचे दबने से लोगों की मौत हो गई।


वहीं मंत्री अवंति श्रीनिवास ने घटना की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी क्रेन के पास कुल 18 मजदूर काम कर रहे थे। इस बीच अचानक क्रेन टूटकर नीचे गिर गया। क्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर 10 मजदूरों की मौत हो गई। एक घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के वक्त क्रेन से लोडिंग का ट्रायल किया जा रहा था। क्रेन के चपेट में आए अन्य मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने का काम जारी है।                


गोद लिए गांव की दुर्दशा, ग्रामीण परेशान

सांसद की गोद में खेल रहे गांव की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान


कौशाम्बी। सांसद विनोद सोनकर के गोद में शमशाबाद गांव खेल रहा है, लेकिन फिर भी इस गांव के ग्रामीण परेशान हैं। गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने से पूरा गांव नरक में तब्दील हो गया है। विकास के मामले में सांसद ने शमशाबाद गांव को कई वर्षों पूर्व गोद लिया था, लेकिन सांसद के गोद लेने के बाद भी शमशाबाद गांव का विकास नहीं हो सका। वही केंद्र कि मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है। 


लेकिन केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में भी शमशाबाद गांव का विकास नहीं हो सका है। पहली बारिश में ही पूरे गांव की गली और सड़कें कीचड़ और गंदगी जलभराव से बजबजा रही हैं। ग्रामीणों को गांव से निकलने में तमाम दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है, लेकिन गोद लिए गांव की दुर्दशा सुधारने की ओर सांसद विनोद सोनकर ने भी प्रयास नहीं किया है। इस गांव को गोद लेने के बाद सांसद विकास की ओर भूल गए हैं।


कई वर्षों बाद भी सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर की गोद मे ही यह गांव खेल रहा है। सिराथू तहसील क्षेत्र का ग्रामसभा शमशाबाद अभी तक विकास की जवानी नही देख सका है।गांव की रोड का बहुत बुरा हाल है सड़के एक दम टूट चुकी है ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव की गली रोड की दुर्दशा के मामले को जिम्मेदार थोड़ा सा भी संज्ञान में लें आने - जाने में समस्त ग्रामवासी को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


राजकुमार 


'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...