बुधवार, 29 जुलाई 2020

धमकी देने का अधूरा प्रयास असफल

तेहरान। ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण होरमुज़ जलडमरू मध्य में एक नकली विमान वाहक पोत पर हेलीकॉप्टर के जरिए मिसाइल से हमला किया। यह एक मॉक ड्रिल था, जिसका उद्देश्य तेहरान और वॉशिंगटन में बढ़े तनावों के बीच अमेरिका को धमकी देना था। ईरान के स्टेट टेलीविज़न की रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरानी कमांडो भी "ग्रेट प्रोफेट 14" नामक अभ्यास के दौरान विमान वाहन की इस प्रतिकृति पर एक हेलीकॉप्टर से तेजी से हमला करते नजर आए। अन्य फुटेज में एक हेलीकॉप्टर को प्रतिकृति पर एक मिसाइल दागते हुए दिखाया गया, जिसमें बोर्ड पर 16 फर्जी फाइटर जेट्स थे, जबकि तेज नौकाओं ने जहाज को घेर लिया, जिससे समुद्र में सफेद लहर दौड़ गई।            


श्रीराम 'निर्भयपुत्र'


अंबाला में राफेल का स्वागत किया गया

राणा ओबरॉय


अम्बाला। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राफेल का अम्बाला में स्वागत है। राफेल के आने से जहां एक ओर वायुसेना की सामरिक ताकत बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षात्मक दृष्टिï से समूची व्यवस्था में नए अध्यायों का सूत्रपात हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि न तो हम आंख झुका कर बात करते हैं और न आंख उठा कर बात करते हैं, हम तो आंख मिलाकर बात करते हैं। बदलते परिवेश में देखा जाए तो राफेल के आने से हमारी सामरिक व्यवस्था बहुत मजबूत हो चली है और आने वाले समय में जैसे ही अन्य राफेल भारत में आएंगे तो उस समय नजारा ही कुछ और होगा। विज ने कहा कि राफेल एक पराक्रमी योद्घा है जिसमें दुशमनों पर करारा प्रहार करने की क्षमता है। सामरिक दृष्टि से हमारी सेनाओं की मजबूती में नये युग का आगाज हुआ है। सरकार का यह कदम बहुत ही सराहनीय है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत के पास चिनूक, अपाचे, सुखोई, जगुआर, मिराज, मिग-29 जैसे ताकतवर एयरक्राफ्ट हैं, राफेल के आने से हमारी ताकत कईं गुणा बढ़ गई है। पड़ौसी देशों को अब पहले से और अधिक सावधान रहने की जरूरत है। यदि कहीं से भी किसी भी दुशमन देश ने हिन्दुस्तान की तरफ आंख उठाने की हिम्मत की तो करारा जवाब देने के लिए हमारी सजग सेनाएं तैयार हैं। अब हम सामरिक दृष्टिï से और मजबूत हो गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दुस्तान 1962 वाला नही बल्कि 2020 का नया भारत है जो अपने स्वाभिमान और सरहदों की भली-भांति रक्षा करना जानता है।
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि राफेल एक सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है, जिसकी उपस्थिति आत्मविश्वास में वृद्घि करती है। लोगों में भी उत्साह और हिम्मत का जुनून है। लम्बे समय से देशवासी राफेल के आगमन का इंतजार कर रहे थे। आज बाद दोपहर जैसे ही राफेल ने अम्बाला की पावन और पवित्र धरा को छुआ, लोग खुशी से झूम उठे। हमें चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टि से किए जा रहे प्रबन्धों के दृष्टिगत सरकार का इसी तरह भरपूर सहयोग करते रहें। विज ने राफेल विमानो की सकुशल  लैंडिंग पर जाबांज वायु वीरों के साथ-साथ सेनाओं को बधाई दी।
उन्होंने यह भी कहा कि अम्बाला की पावन धरा योद्घाओं और शूरवीरों की धरा है। स्वाधीनता संग्राम की पहली चिंगारी यहीं से फूटी थी। यहां के योद्घाओं ने राष्टï्रप्रेम के प्रति लोगों को जगाने का काम किया। हमें अपने एतिहासिक परिदृश्य से भी सीख लेने की जरूरत है। अम्बाला एक एतिहासिक नगर है, जिसके कण-कण से नई सीख और प्रेरणा मिलती है। सामरिक दृष्टि से भी अम्बाला का बहुत बड़ा महत्व है। आज पूरे देश में ही नही, पूरी दुनिया के लोग अम्बाला को जानने लगे हैं।   


मनोज सिंह ठाकुर                    


जिला सलाहकार समिति की हुईं बैठक

जिला सलाहकार समिति (पी.एन.डी.टी.) की बैठक का किया गया आयोजन


रतन सिंह चौहान
होडल। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप के मार्गदर्शन में जिला सलाहकार समिति (पी.एन.डी.टी.) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप सिविल सर्जन पी.एन.डी.टी. डा. जे.पी. प्रसाद, नागरिक अस्पताल स्त्री एवं प्रसूति विभाग की डा. पूजा तंवर, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. बासुदेव, सोमार्थ एन.जी.ओ. से राकेश सिंह, एन.जी.ओ. डोनर क्लब पलवल से अल्पना मित्तल ने भाग लिया।
बैठक में पाहिल अल्ट्रासाउंड सेंटर हसनपुर के नए अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन करने के लिए टीम द्वारा दस्तावेज जांचकर नए रजिस्ट्रेशन करने की सिफारिश की गई। नक्षत्र अल्ट्रासाउंड सेंटर की फाइल अधूरी एप्लीकेशन होने के कारण कमेटी द्वारा रद्द करने की सिफारिश की गई। भावना हॉस्पीटल हथीन की फाइल का निरीक्षण करने उपरांत अग्रिम कार्यवाही करने, होडल अल्ट्रासाउंड सेंटर में डा. निधी के नाम हटाने व सम्पत नर्सिंग होम होडल के पूरे समय अल्ट्रासोनोलोजिस्ट के कार्य करने की अनुमति की सिफारिश की गई। डा. विरेंद्र अल्ट्रासाउंड सेंटर के अल्ट्रासोनोलोजिस्ट के कार्य करने के समय में बदलाव करने की अनुमति की सिफारिश की गई। अरोडा नर्सिग होम पलवल व फेथ अल्ट्रासाउंड सेंटर पलवल की नई मशीन खरीदने व पुरानी मशीन कम्पनी को बॉयबैक करने की अनुमति की सिफरिश की गई। एच.आर.डी. मैडिकल सेंटर के प्रपोजल की नियमानुसार कागजी कार्यवाही उपरांत मशीन डोनेट करने की कमेटी द्वारा सिफारिश की गई व सी.एच.सी. सौंदहद के पी.एन.डी.टी. सेंटर को एस.डी.एच. होडल में स्थानांतरित करने की अनुमति की सिफारिश की गई। डा. विपुल गोयल के सभी दस्तावेज जांचने उपरांत उन्हें नागरिक अस्पताल पलवल में अल्ट्रासाउंड का कार्य करने की अनुमति की सिफारिश कमेटी द्वारा की गई व नागरिक अस्पताल पलवल मे 24 घन्टे अल्ट्रासाउंड का कार्य करने की अनुमति की सिफारिश भी कमेटी द्वारा की गई।
होडल के लाईफ केयर हस्पताल के नई मशीन खरीदने व पुरानी मशीन कम्पनी को बॉयबैक करने की अनुमति की सिफारिश की गई। पलवल के गुरूनानक हॉस्पीटल के सीटी स्कैन मशीन खरीदने की सिफारिश की गई। वरदान नर्सिंग होम पलवल के रिन्यूल करने से सम्बन्धित कागजात जांचने उपरांत रिन्यूल करने व अल्ट्रासाउंड मशीन को आई.वी.एफ.ओ.टी. में पोर्टेबल करने की सिफारिश की गई।              


परिवार पहचान के साथ योजना का लाभ

परिवार पहचान-पत्र उपलब्ध होगा उन्हें ही सरकारी योजना का लाभ मिल सकेगा। उपायुक्त


रतन सिंह चौहान
होडल,पलवल। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिला में परिवार पहचान पत्र का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में परिवार पहचान-पत्र के वितरण का कार्य किया जाएगा। जिसके पास परिवार पहचान-पत्र उपलब्ध होगा उन्हें ही सरकारी योजना का लाभ मिल सकेगा। 
उपायुक्त नरेश नरवाल ने लोगों से आह्वान किया है कि जिन्होंने अभी तक अपना परिवार पहचान-पत्र नही बनवाया है वे अपने नजदीकी सीएससी केन्द्र पर जाकर परिवार पहचान-पत्र बनवा ले ताकि भविष्य में सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ आसानी से मिल सके। परिवार के मुखिया को अपने परिवार के पूरे विवरण के साथ फॉर्म अपने हस्ताक्षर के साथ अटल सेवा केंद्र या अंत्योदय सेवा केंद्र में जमा करना होगा, जिसे संबंधित विभाग द्वारा अपडेट किया जाएगा। परिवार पहचान-पत्र का विवरण बीएलओ व सुपरवाइजर के माध्यम से अपडेट किया जा रहा है। 
उल्लेखनीय है कि परिवार पहचान-पत्र योजना मुख्यमंत्री परिवार पहचान-पत्र योजना प्रदेश सरकार की एक अनूठी पहल है। यह योजना सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में से एक है। समाज के वंचित क्षेत्रों के भविष्य को सुरक्षित करने और जीवन को सुनिश्चित करके सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह परिवार पहचान-पत्र प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए यह सुनिश्चित करेगा कि सभी लाभार्थियों को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की सेवाओं और योजनाओं का लाभ मिले। परिवार पहचान-पत्र से भ्रष्टïाचार को कम करने में मदद मिलेगी।             


पर्यावरण की स्वच्छता में वृक्षों का योगदान

पौधे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अहम योगदान देते है- जिला एवं सत्र न्यायाधीश


रतन सिंह चौहान
पलवल। पलवल में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिला न्यायिक परिसर व लघु सचिवालय के सामने राष्टï्रीय राजमार्ग की ग्रीन बैल्ट पर गुलमोहर के पौधे लगाए गए। 
जिला एवं सत्र न्यायधीश चंद्रशेखर ने कहा कि पलवल जिले में पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। अभियान के अंर्तगत कोर्ट परिसर व लघु सचिवालय के सामने सडक़ के दोनों किनारों पर गुलमोहर के पौधे लगाए गए है। गुलमोहर के पौधे लगाने से पलवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पौधे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अहम योगदान देते है। पेड़ों का होना अपने आप में सुकून प्रदान करता है।  पौधारोपण अभियान से पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति की सुंदरता को बढ़ावा मिलेगा। 
जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने गुलमोहर का पौधरोपण करने के उपरांत  कहा कि शहर की सुंदरता को बढाने के लिए लघु सचिवालय से आगरा चौक तक गुलमोहर के पौधे लगाए जा रहे है। पौधे का रख-रखाव एक बच्चे के पालन-पोषण की तरह करना पड़ता है। अत: लगाए गए पौधे की सही ढंग से देखभाल करना बहुत जरूरी है, इसके लिए इन पौधों की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। पलवल जिले में लगभग चार लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वन विभाग की तरफ से छायादार पौधे लगाए जाएगें वहीं जिला बागवानी विभाग द्वारा फलदार पौधे लगाए जाएगें। पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं मिलकर कार्य कर रही है। 
उपायुक्त ने कहा कि जिले में प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाए। पौधे लगाने के बाद में उनकी देखभाल अवश्य करें। उन्होंने बताया कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में जामुन के पौधे लगाए जाएगें। उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां पर पौधे लगाने की जगह मिले वहां पर पौधा अवश्य लगाऐं ताकि पलवल को हरा-भरा व सुन्दर बनाया जा सके।
इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठï, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.के. खडूजा, मुख्य न्यायिक एवं दण्डाधिकारी राजेश यादव, एसडीएम पलवल कंवर सिंह, नगराधीश जितेन्द्र कुमार, उप वन संरक्षक दीपक पाटिल, भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से प्रोजेक्ट निदेशक एम.के. बंसल, भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता धीरज सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण किया। इस मौके पर एअलायन्स क्लब पलवल सिटी के पदाधिकारी मनीष जैन, महेश सिंह व सुनिल अग्रवाल मौजूद रहे।              


सांसद साध्वी प्रज्ञा को धमकी, एफआईआर

विशाल रोहिवाल


भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सांसद ने इस मामले की शिकायत कमल नगर थाने में दर्ज कराई है।


सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि उनके पास लगातार अज्ञात नंबर और प्राइवेट नंबरों से फोन आ रहे हैं। मंगलवार को भी कई फोन आए। उसने गालियां दीं, भाजपा नेताओं को भी गालियां दी। राम मंदिर निर्माण को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया, गालियों का इस्तेमाल किया और धमकी भी दी। उन्होंने आगे बताया, इस मामले में कमल नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। इन धमकियों का मुझ पर कोई असर नहीं होता है। हां इतना जरूर समझ में आता है कि ये कायर लोग हैं, वे भयभीत हैं इसलिए अज्ञात नंबर से फोन करते है।


अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, हम एक सांसद है और कानून में भरेासा करते हैं, इसलिए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जब कोई सामने ऐसा आक्रमणकारी आएगा, विधर्मी आएगा, देशद्रोही आएगा तो देशभक्त का जो कत्र्तव्य होना चाहिए वह करेंगे।             


डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा

जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करने की सुविधा
अकांशु उपाध्याय


लखनऊ। उत्तर-प्रदेश शासन के द्वारा जीवन प्रमाण-पत्र वेबसाइट पर बनवाया जा सकता है। जिन पेंशनर्स को जीवन प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है। उनके लिए सरकार के द्वारा यह सुविधा प्रदान की गई है। कोषागार निदेशक पंकज शमी के द्वारा यह सूचना साझा की गई है। जिससे पेंशनर्स अपने नजदीकी सुविधा केंद्र, साइबर कैफे इत्यादि पर जाकर या फिर जिनके पास डिवाइस मौजूद है। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करता है। इस प्रक्रिया में पेंशनर्स को न तो हार्ड कॉपी भरकर कोषागार में देने की आवश्यकता है और ना ही आने की जरुरत है। इस प्रकार की असुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे कोविड-19 कोरोना वायरस के प्रचार-प्रसार पर भी काफी हद तक सफलता प्राप्त की जा सकती है। पेंशनर्स को जीवन प्रमाण-पत्र के लिए कोषागार में ना पड़े इसी उद्देश्य से यह सुविधा प्रदान की गई है।            


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...