बुधवार, 29 जुलाई 2020

प्रतिबद्धता के तहत ई-सचिवालय लांच

रतन सिंह चौहान
होडल, पलवल। स्वतंत्रता दिवस समारोह को परंपरागत रूप से मनाने के लिए उपायुक्त नरेश नरवाल की अध्यक्षता में ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक प्रयोग कर जनता को पारदर्शी व सहज तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध करवाने की सुशासन संकल्प की प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता के तहत ई-सचिवालय लांच किया गया है।
बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की ओर से किए जाने वाली तैयारियों व प्रबंधों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखकर अच्छी प्रकार से समय पर पूर्ण की जाएं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठï, नगराधीश जितेंद्र कुमार, उपमंडल अधिकारी (ना.) पलवल कंवर सिंह, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी पोर्टल से जुडे रहे।
नगराधीश जितेंद्र कुमार ने कहा कि कोविड-19 के दौरान आयोजित किए जाने वालो स्वतंत्रता समारोह में विशेष रूप से हिदायतों की पालना करना सुनिश्चित करें। स्टेज व आंगतुकों के बैठने की व्यवस्था, समारोह स्थल पर साफ-सफाई व सजावट तथा पारितोषिक वितरण संबंधी कार्यों की तैयारी संबंधित विभाग व अधिकारी समय पर पूर्ण कर लें। इस दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह पर फेस मास्क लगाना सुनिश्चित करें। इस बार जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन ऑनलाइन ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से लाइव किया जाएगा।
गत दिवस सभी प्रशासनिक एवं जिलाधिकारियों को ई-सचिवालय पोर्टल संचालन के संबंध में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसके परिणाम स्वरूप ई-सचिवालय पोर्टल का सफल संचालन हो सका।            


अवैध कब्जे की एसडीएम से शिकायत

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए दबंगों के खिलाफ उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी है। उप जिलाधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन  दिया है। गौरतलब हो लोनी क्षेत्र के ग्राम बंथला में दबंगों द्वारा तलाब की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। शिकायत में आरोप लगाया गया हैै कि स्थानीय सभासद रोहित शर्मा व उनके भाई अज्जू द्वारा बंथला स्थित तालाब पर कब्जा कर जबरन अपना घर बनाने का काम कराया जा रहा है।


जबकि एनजीटी व केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संरक्षण के लिए तालाबों को कब्जा मुक्त कराने को लेकर आदेश जारी किया है। मंत्रालय सभी तालाबों का संरक्षण सुनिश्चित करने पर कार्य कर रहा है। उसके बावजूद भी भू माफिया तालाबों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं।


वहींं, अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लोनी उप जिलाधिकारी को शिकायत कर अवगत कराया है और कहा कि तालाब को कब्जा मुक्त कराकर इन दबंगों के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


भाजयुमो के प्रकोष्ठो की घोषणा हुईंं

राणा ओबराय
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) पंजाब के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजक की करी घोषणा
चंडीगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) पंजाब के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजक की घोषणा कर दी गई है। घोषणा करने से पूर्व भाजयुमो पंजाब के अध्यक्ष भानु प्रताप राणा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश महामंत्री डॉ. सुभाष शर्मा, जीवन गुप्ता व मलविंदर सिंह कंग के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान कहा गया कि पार्टी को नई बुलंदियों पर ले जाएंगे। अगली बार भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प पूरा करेंगे।


भाजयुमो पदाधिकारी


उपाध्यक्ष पद पर अमृतसर से सलिल कपूर, जालंधर से अशोक सरीन, बरनाला से नीरज जिंदल, पटियाला दक्षिणी से शीनू गोयल, फिरोजपुर से अभिषेक धवन, पटियाला से पैरी गोयल, लुधियाना से अरुण गोयल, महासचिव के पद पर पठानकोट से दिपांशु घई को कमान सौंपी है। बठिंडा शहरी से वरिंदर सिंह, सचिव के पद पर राजपुरा से तरुण खुराना, संगरूर-1 से दिनेश शर्मा, बठिंडा शहरी से आशुतोष, मुकेरियां से अंकित राणा, गुरदासपुर से गौरव राजपूत, नाभा से विशाल शर्मा, फतेहगढ़ साहिब से सुखविंदर सुक्खी, कार्यालय सचिव के पद पर पटियाला से नीरज शर्मा, सह-कार्यालय सचिव के पद पर मोहाली से दीपक राणा, कोषाध्यक्ष के पद पर संगरूर-2 से संदीप मलाना, सह-कोषाध्यक्ष के पद पर नवांशहर से राहुल एडोना को नियुक्त किया है।


प्रकोष्ठों के संयोजक व सह-संयोजक


सभी प्रकोष्ठों के संयोजक व सह-संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं। जालंधर साउथ से कुनाल जोशी को मीडिया संयोजक व जालंधर से अर्जुन त्रेहन को मीडिया सह-संयोजक, मुकेरियां से आभास शाकर को कार्यक्रम संयोजक व लुधियाना से दमन कपूर को सह-संयोजक बनाया है। लुधियाना से अंकित सैनी को सोशल मीडिया संयोजक व संगरूर-1 से अंकित चोपड़ा को सह-संयोजक, फिरोजपुर से अविनाश गुप्ता को आई.टी. संयोजक व बठिंडा से रवि मौर्य को सह-संयोजक, खेल प्रकोष्ठ के पद पर तरनतारन से तरुण जोशी व जालंधर से साहिल शर्मा को सह-संयोजक, कॉलेज आउट रीच प्रकोष्ठ में खन्ना से शिवम् बेदी और कपूरथला से भरत महाजन व लुधियाना से अभय कपूर को सह-संयोजक बनाया है। लीगल प्रकोष्ठ में मोहाली से भूपिंदर गुप्ता को संयोजक, नवां गाँव से सुरिंदर बब्बल, खरड से नेहा जग्गी व लुधियाना से हिमांशु जिंदल को सह-संयोजक, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में दसूहा से सौरभ राणा को संयोजक, होशियारपुर से रोहित सूद को सह-संयोजक, स्टडी सर्किल प्रकोष्ठ में अमृतसर से प्रतीक कपूर को संयोजक, रोपड़ से जसप्रीत को सह-संयोजक, ट्रेनिंग कमेटी प्रकोष्ठ में जालंधर नार्थ से सरबजीत सिंह व फाजिल्का से राहुल विनायक को सह-संयोजक के पद पर नियुक्त किया है।       


विश्व हिंदू परिषद का धर्म जागरण कार्यक्रम

विश्व हिंदू परिषद् ने आयोजित किया धर्म जागरण  कार्यक्रम 


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल जिला कार्यकारणी ने धर्म प्रचार प्रसार जागरण करने के उद्देश्य से ग़ाज़ियाबाद जिले के पांचों प्रखंडों में विभिन्न गाँवों एवं वार्डो में श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से धर्म प्रसार का कार्य किया गया। जिस में संग़ठन ने 32 स्थानों का लक्ष्य रख कर  जिला कार्यकारणी एवं नगर कार्यकारणी के दायित्त्ववान कार्यकर्ताओं का प्रवास पूर्व में सुनियोजित किया।  जिस में सभी कार्यकर्ताओं ने मिल कर 42 देवालयों पर धर्म जागरण के उद्देश्य को अग्रसर करते हुए श्री हनुमान चालीसा  व् श्री राम नाम का 108 बार पाठ किया गया। तदुपरान्त दायित्त्ववान कायकर्ता का बौद्धिक भी रहा।
बौद्धिक में मुख्यतः संग़ठन की अचार पद्धति  व विश्व हिंदू परिषद् के उद्देश्यों को निम्न प्रकार से रखा। अपनी पूजा पद्धति को बच्चों के साथ घरों में लागू करना।लव जिहाद से अपनी बहन बेटियो की रक्षा करना। गौमाता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए संकल्पित होना। हिन्दू नोजवानो को सनातन धर्म और नैतिक आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना। छुआ छूत की भावना को समाप्त कर समरसता पैदा करना और अखंड समाज के रूप में खड़ा करना। जिला ग़ाज़ियाबाद में श्री हनुमान चालीसा का प्रारूप विभिन स्थानों पर इस प्रकार रहा। लोनी नगर  प्रखंडों में लगभग 22वार्डो में 30 मंदिरों पर , लोनी देहात प्रखंडों में 5 गांवों के पांच मंदिरों पर, मोदी नगर में 3 मंदिरों पर , मुरादनगर में 4 मंदिरो में चालीसा विधिवत रूप से की गई।            


     


युवाओं को सेना में शामिल होने का मौका

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। इंजीनियरिंग पास कर चुके या इसके फाइनल ईयर में पढ़ रहे नौजवानों के पास भारतीय सेना में शामिल होने का मौका है। भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC 132) के लिए वैकेंसी निकाली है। आर्मी की आधिकारिक करियर वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर इसके लिए नोटिस भी जारी किया जा चुका है।


इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इसकी जरूरी डीटेल, नोटिस और आधिकारिक वेबसाइट के लिंक्स इस खबर में दिए जा रहे हैं।


किस स्ट्रीम के लिए कितनी वैकेंसी


सिविल – 8


आर्किटेक्चर –1


मैकेनिकल – 4


इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स – 5


कंप्यूटर साइंस – 11


इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन – 8


इलेक्ट्रॉनिक्स – 1


मेटलर्जिकल – 1


इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन – 1


माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड माइक्रोवेव – 1


कुल वैकेंसी – 41


आवेदन की जानकारी


इसके लिए ऑनलाइन आवेदन joinindianarmy.nic.in पर जाकर करना होगा। कोर्स जनवरी 2021 से देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में शुरू होगा। इस कोर्स के बाद अभ्यर्थियों को इंडियन आर्मी में स्थायी कमीशन दिया जाएगा।


क्या चाहिए योग्यता


संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की हो या डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर में हों। अगर आप फाइनल ईयर में हैं, तो कोर्स शुरू होने के 12 सप्ताह के अंदर डिग्री जमा करनी होगी। उम्मीदवारों की उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। नियमानुसार छूट का लाभ मिलेगा। यह वैकेंसी अविवाहित पुरुषों के लिए है।


कैसे होगा सेलेक्शन


इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स में छठे सेमेस्टर / मास्टर्स में सेकेंड सेमेस्टर / आर्किटेक्चर में 8वें सेमेस्टर तक प्राप्त अंकों के आधार पर एक निर्धारित कट-ऑफ के तहत आवेदन करने वालों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। साइकोलॉजिस्ट, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर और इंटरव्यूइंग ऑफिसर द्वारा इलाहाबाद, भोपाल, बंगलुरू और कपूरथला स्थित सेलेक्शन सेंटर्स पर इंटरव्यू होंगे। उम्मीदवारों को SSB द्वारा आयोजित दो चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिन उम्मीदवारों को एसएसबी मेडिकली फिट घोषित करेगा, उन्हें ज्वाइनिंग लेटर जारी किया जाएगा।


ज्वाइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। लिंक आगे दिया जा रहा है। ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगइन पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। रजिस्टर होने के बाद टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए दिख रहे अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।           


सालों बाद होगा शिक्षा नीति में बदलाव

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक प्रस्तावित है। आशा की जा रही है कि आज की कैबिनेट बैठक में नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिल सकती है।  यदि ऐसा होता है तो देश की शिक्षा नीति में 34 साल बाद बड़ा बदलाव होगा।  आपको बता दें कि इस साल बजट में वित्त मंत्री सीतारमण ने नई शिक्षा नीति का एलान किया था। इस नई शिक्षा नीति के तहत देश में शिक्षा के मायने को बदला जाएगा। इससे न सिर्फ युवाओं को शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि रोजगार प्राप्त करने में भी आसानी होगी।


यूनिवर्सिटीज में ऑनलाइन होगी शिक्षा


शिक्षा नीति का एलान करते हुए सरकार ने कहा था कि शिक्षा के क्षेत्र में एक्सटर्नल कमर्शियल बोर्रोविंग और विदेशी निवेश (एफडीआई) को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। सरकार युवा इंजीनियरों को इंटर्नशिप का अवसर देने के उद्देश्य से शहरी स्थानीय निकायों के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रही है। साथ ही राष्ट्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव लाया जा रहा है। वहीं टॉप 100 यूनिवर्सिटीज पूरी तरह से ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम शुरू करें, इसकी भी योजना तैयार हो रही है।


हायर एजुकेशन को मिलेगा बढ़ावा


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा है कि हमारी जो नई शिक्षा नीति आ रही है, वह काफी कुछ इन बातों का समाधान करेगी। शिक्षा नीति में सरकार ने हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने की बात कही गई है. इसके साथ ही युवाओं को हायर एजुकेशन लेना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा।                 


            


प्रदेश में बढ़ी अपराध की दर-पर, चिंता

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। प्रदेश में अचानक बढ़ी अपराध की दर पर डीजीपी एचसी अवस्थी ने चिंता जताई है। डीजीपी मुख्यालय की ओर से यूपी पुलिस के सीनियर अफसरों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है। निर्देश में कहा गया है कि अपहरण की सूचना पर जिला पुलिस तुरंत टीम का गठन करे और जरूरत के मुताबिक तुरंत एसटीएफ को भी लगाया जाए। पूरे मामले की समीक्षा लगातार सीनियर अफसर करें।  इतना ही नहीं सीनियर अफसर खुद घटनास्थल का निरीक्षण करें और जरूरत पड़े तो आरोपियों की ब्रेन मैपिंग व पॉलीग्राफ़ टेस्ट भी कराए जाएं। डीजीपी मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि अपराध की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी के साथ-साथ पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुंचें। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता के आरोपों से अगर यह स्पष्ट होता है कि अपहरण किसी अपराध के उद्देश्य से किया गया है तो तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया जाए। दिशा निर्देश में कहा गया है कि फिरौती के लिए अपहरण की घटना पर अविलंब आईपीसी की धरा 364A के तहत मुकदमा पंजीकृत कर टीमों का गठन किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


दिशा निर्देश में कहा गया है कि अपहरण की घटना होने के 24 घंटे के अंदर अपहृत की फोटो तमाम जिलों के साथ अन्य राज्यों में भेजकर उसकी जानकारी हासिल की जाए। अगर जरूरत पड़े तो एसटीएफ को लगाकर अपहृत की बरामदगी सुनिश्चित की जाए।


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...