मंगलवार, 28 जुलाई 2020

चीन को सबक के लिए ताइवान तैयार


  • चीन के थिंक टैंक का दावा है कि अमेरिका के एंटी सबमरीन जेट फाइटर्स ने शंघाई के करीब उड़ान भरी

  • दक्षिण चीन सागर में दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है, ताइवान भी चीन को जवाब देने के लिए तैयार


बीजिंग/नई दिल्ली।अमेरिका और चीन के बीच कई मुद्दों पर विवाद बढ़ रहे हैं। लेकिन, अमेरिका के एक कदम से चीन दहशत में आ गया है। चीन के सरकार समर्थित एक थिंक टैंक ने दावा किया है कि रविवार को एक अमेरिकी फाइटर जेट ने शंघाई के करीब उड़ान भरी। यह फाइटर जेट चीन की इस कमर्शियल सिटी से महज 100 किलोमीटर दूर था। चीन के विदेश या रक्षा मंत्रालय ने अब तक आधिकारिक तौर पर प्रतिक्रिया नहीं दी।


जैसे को तैसा
चीन अकसर दक्षिण चीन सागर में ताइवान, फिलीपींस और मलेशिया जैसे छोटे देशों को फाइटर जेट्स उड़ाकर धमकाता आया है। अब अमेरिका ने उसे उसकी ही भाषा में जवाब दिया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बीजिंग के स्ट्रैटेजिक सिचुएशन प्रोबिंग इनिशिएटिव (एससीएसपीआई) थिंक टैंक की रिपोर्ट पब्लिश की है। यह थिंक टैंक सीधे तौर पर चीनी फौज से भी जुड़ा है और उसे रणनीति बनाने में मदद करता है।


किस तरह के थे अमेरिका फाइटर जेट्स
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी नेवी के पी-8ए और ईपी-3ई एयरक्राफ्ट्स ने साउथ चाइना सी में उड़ान भरते हुए चीन के झेजियांग और फुजियान तक उड़ान भरी। इसके बाद पी-8ए वापस लौटा और फिर यह शंघाई से 100 किलोमीटर दूर तक उड़ान भरता रहा। इस फाइटर जेट की सबसे खास बात यह है कि यह किसी भी सबमरीन को चंद सेकंड में न सिर्फ खोज निकालता है बल्कि पलक झपकते ही उसे अपनी मिसाइलों से तबाह कर देता है।


नीचे वॉरशिप ऊपर फाइटर जेट
दक्षिण चीन सागर में अमेरिका कितनी तेजी से आक्रामक रुख अपना रहा है, उसकी जानकारी इसी थिंक टैंक ने दी है। इसके मुताबिक, जब अमेरिकी नेवी के फाइटर जेट्स उड़ान भर रहे थे। उसी वक्त साउथ चाइना सी के संवेदनशील हिस्से में अमेरिकी वॉरशिप भी ड्रिल कर रहे थे। फाइटर जेट्स कई बार इन वॉरशिप्स के ठीक ऊपर नजर आए। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के वॉरशिप अब दक्षिणी चीन के किसी भी पोर्ट या शहर को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं। खास बात ये है कि चीन ने अब तक इस पर कुछ नहीं कहा है।


तनाव कम होने की उम्मीद नहीं
अमेरिका ने ताइवान और फिलीपींस से कुछ दिनों पहले ही साफ कह दिया था कि वे चीन की ताकत के आगे खुद को कमजोर महसूस न करें। अमेरिकी नेवी कमांडर इन दोनों देशों की सेनाओं से लगातार बातचीत कर रहे हैं। 2017 से अब तक अमेरिका और चीन की नेवी कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं। हालांकि, अब तक सीधा टकराव नहीं हुआ। अब ऑस्ट्रेलिया भी चीन को चुनौती देने के लिए सामने आ गया है। इस क्षेत्र में अब चीन अकेला पड़ गया है।


रायपुरः 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया

रायपुर। जिला प्रशासन ने छह अगस्त की रात्रि 12 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। त्योहारों के मद्देनजर 29 और 30 जुलाई को खाने-पीने की चीजें और किराना दुकान खोलने की अनुमति है। दो दिन चिल्हर और थोक दोनों ही दुकानें खुलेंगी। इस दौरान किराना दुकानों से ही तीन अगस्त को आने वाले रक्षाबंधन के लिए बहनें राखी खरीद सकेंगी। किराना दुकानों से त्योहारों से संबंधित सामाग्रियां भी खरीद सकेंगे। इस दौरान लोगों को फेस मॉस्क के उपयोग और फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। इस दौरान पहले की तरह ही निजी और सरकारी राशन दुकानें, किराना दुकान समेत कई सुविधाएं लोगों को नहीं मिलेगी। रायपुर के बिरगांव और रायपुर नगर निगम की सीमाएं सील रहेंगी। इस दौरान सिर्फ वाणिज्यिक परिवहन की अनुमति दी गई है। रात में भी प्रतिबंध लागू रहेगा। जरूरी सेवाओं के लिए ही छूट मिलेगी।
ऑनलाइन ले सकेंगे मिठाई: मिठाई ऑनलाइन खरीद सकेंगे। इसके अलावा दवा, चिकित्सा उपकरण सहित आवश्यक वस्तुओं के ई-कामर्स आपूर्ति की छूट दी
गई है।
फल-सब्जी पहले की तरह ही 10 बजे तक मिलेगा : सब्जी, फल, अंडा, ब्रेड सुबह छह से सुबह 10 बजे तक ले सकेंगे। दूध सुबह छह बजे से 9:30 बजे तक और शाम पांच बजे से सात बजे तक मिलेगा। मेडिकल दुकानें पहले की तरह ही खुलेंगे। पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी की सुविधा सुबह छह से दोपहर तीन बजे तक मिलेगी। अखबार वितरकों के लिए सुबह छह से 9:30 बजे तक अनुमति रहेगी।
केंद्रीय कार्यालय भी रहेंगे बंद: इस बार केंद्रीय कार्यालय भी बंद रहेंगे। सभी सरकारी, अद्र्ध सरकारी और निजी दफ्तरों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान आवश्यकता पडऩे पर कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।
ये सब बंद रहेंगे : मॉल्स, कपड़ा दुकानें समेत तमाम अन्य दुकानें, शराब दुकानें, होटल-रेस्टोरेंट, साप्ताहिक हाट बाजार बंद रहेंगे। जबकि बैंकों को सीमित कर्मचारियों के साथ दोपहर तीन बजे तक काम करने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा में शहर में निजी बसें, टैक्सी, ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, रिक्शा बंद कर दिए गए हैं। केवल इमरजेंसी मेडिकल सेवा वाले वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति रहेगी। मंदिर, मस्जिद , गुरुद्वारे और चर्च बंद होंगे। सभी तरह के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल आम जनता के लिए पूर्णत: बंद रहेंगे।
बने रहेंगे कंटेनमेंट जोन
रायपुर नगर निगम और बिरगांव नगर पालिका को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। लॉकडाउन की अवधि छह अगस्त की रात्रि 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है। लोग कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए नियमों का पालन करें।           


कोरोनाः देश में पांच लाख सक्रिय मामले

आकांक्षा उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 47 हजार 704 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 654 लोगों की मौत हुई है। ये मौत की संख्या आज दुनिया में सबसे ज्यादा है। अमेरिका और ब्राजील में भी आज भारत से कम मौतें हुई हैं। अमेरिका और ब्राजील में पिछले 24 घंटे में क्रमश: 577 और 627 मौतें हुई हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अबतक 14 लाख 83 हजार 157 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख 52 हजार 743 ठीक भी हुए हैं। चार लाख 96 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। देश में अभी 33.80% एक्टिव केस हैं, 63.92% इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 2.28% लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है। लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,432,549), ब्राजील (2,443,480) में हैं। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे नंबर पर बनी हुई है।


आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त करीब 5 लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में एक लाख 40 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। यानी कि भारत ऐसा तीसरा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


थानाध्यक्ष की गंदी हरकत, किया सस्पेंड

रवि चौहान


नई दिल्ली/राचींं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में युवती की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो झारखंड का है। युवती को वीडियो में पीटते दिख रहे शख्स साहिबगंज जिला के बरहेट थाना के थाना प्रभारी है। घटना की लोगों ने निंदा की। जिसके बाद एसपी ने टीआई को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने थानेदार की हरकत को सरासर गलत और शर्मनाक कृत्य बताया है। दरअसल बरहेट थाना परिसर में एक युवती की पिटाई का थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक का वीडियो वायरल है। इसमें वह युवती के साथ मारपीट कर रहे हैं और गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। इस संबंध में पीड़िता ने साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की थी। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने थाना प्रभारी हरीश पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


बर्दाश्त के काबिल नहीं- सीएम


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि यह सरासर अनुचित और शर्मनाक कृत्य है, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है। सीएम ने डीजीपी एमवी राव को मामले की जाँच निर्देश दिए है। साथ ही दोषी थाना प्रभारी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई कर सूचित करने को कहा।


ये है पूरा मामला


यह पूरा मामला 22 जुलाई का है। युवती बरहेट की रहने वाली है और रामू नाम के युवक से प्यार करती है। दोनों ने शादी कर ली। इसकी शिकायत राखी की मां ने थाना में की थी. बरहेट थाना प्रभारी अपने वर्दी का रौब दिखाते हुए युवती को थाने बुलाया और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस मारपीट में युवती घायल भी हुई और अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ा। दूसरे दिन पीड़िता ने पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।


कोवैक्सीन का इंसानी ट्रायल शुरू किया

भुवनेश्वर। कोरोना वायरस के खिलाफ देश में तैयार हो रही वैक्सीन से जुड़ी एक अच्छी खबर ओडिशा से आ रही है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और भारत बायोटेक के साझा कार्यक्रम के तैयार किए जा रहे कोवैक्सीन के इंसानों पर क्लीनिकल ट्रायल अब शुरू हो गए हैं। इससे भी अच्छी बात ये है कि अभी तक टीका लगाने के बाद किसी दुष्प्रभाव की खबर नहीं आई है।


इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा चयनित 12 केंद्रों में से एक आयुर्विज्ञान संस्थान और एसयूएम अस्पताल में बहुप्रतीक्षित बीबीवी152 कोविड-19 (BBV152 Covid-19) टीके या कोवैक्सिन का परीक्षण शुरू हो गया है. संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि पहले और दूसरे चरण की प्रक्रिया के लिए इन 12 केंद्रों का चयन किया गया है। परीक्षण प्रक्रिया के प्रधान अनुसंधानकर्ता डॉ. ई वेंकट राव ने बताया कि भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही कोवैक्सिन कुछ चयनित लोगों को लगाई गई जो इस महत्वपूर्ण परीक्षण का हिस्सा बनने के लिये खुद आगे आए थे। उन्होंने कहा कि जिन्हें टीका लगाया गया, उन सभी को निगरानी में रखा गया है और वे सभी ‘बिल्कुल ठीक’ हैं।


राव ने कहा कि टीका लगवाने के लिये आगे आए स्वयंसेवकों को कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और उन्हें भारत के औषधि महानियंत्रण द्वारा तय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह टीके लगाए गए। उन्होंने कहा कि चुने गए स्वयंसेवकों को 14 दिन के अंतराल में दो खुराक दी जाएंगी। अस्पताल में सामुदायिक चिकित्सा विभाग में प्रोफेसर राव ने कहा कि परीक्षण के लिए सामने आए लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि लोगों से मिलने वाली प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक है। अब भी कई लोग परीक्षण का हिस्सा बनने के लिए सामने आ रहे हैं।


याचिका की सुनवाई 7 अगस्त तक टली

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में कश्मीर में 4जी इंटरनेट बहाली मामले से संबंधित एक अवमानना याचिका की सुनवाई मंगलवार को सात अगस्त तक के लिए टल गयी। न्यायमूर्ति एन. वी. रमन, न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बी आर गवई की खंडपीठ ने फाउंडेशन फॉर मीडिया प्रोफेशनल्स की ओर से दायर अदालत की अवमानना याचिका की सुनवाई सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के आग्रह पर सात अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी। याचिकाकर्ता ने जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाली से संबंधित निर्णय के लिए समिति गठित करने के शीर्ष अदालत के 11 मई के आदेश पर अमल नहीं करने के लिए अदालत की अवमानना का मामला दर्ज किया है। मामले की सुनवाई जैसे ही शुरू हुई, केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने खंडपीठ को सूचित किया कि केंद्र की ओर से दाखिल हलफनामे पर याचिकाकर्ता की ओर से दाखिल जवाबी हलफनामा उन्हें प्राप्त हुआ है, जो काफी लंबा है और उसे पढ़ने के लिए समय चाहिए होगा।


याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी ने इसका विरोध तो नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि उन्हें भी केंद्र का हलफनामा हाल ही में मिला है, इसके बावजूद उन्होंने उसका जवाब तैयार कर ही लिया। अहमदी ने दलील दी कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कहते हैं कि प्रदेश में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल की जानी चाहिए। मुख्य वार्ताकार राम माधव भी यही बात दोहराते हैं, फिर इस बारे में निर्णय क्यों नहीं लिया जाता? इस पर एटर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि उन्हें इन बयानों की सच्चाई का पता लगाना होगा।इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई स्थगित करना ही उचित समझा और पहले पांच अगस्त की तारीख मुकर्रर कर दी, लेकिन मेहता ने कहा कि पांच अगस्त वह दिन है, जिस दिन पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर को संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए के तहत जारी विशेष अधिकार समाप्त कर दिये गये थे और उसी दिन से प्रदेश में 4जी सेवा बाधित की गयी थी, इसलिए इस तारीख के बाद की कोई तारीख मुकर्रर की जानी चाहिए। न्यायालय ने इसके उपरांत सात अगस्त की तारीख तय की।         


लोक निर्माण विभाग तक पहुंचा वायरस

लोक निर्माण विभाग तक पहुंचा कोरोना वायरस


कौशाम्बी कोरोना वायरस का प्रकोप रोज बढ़ रहा है


कौशांबी। लोक निर्माण विभाग तक पहुंचा कोरोना वायरस कौशाम्बी कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। मास्क लगाना और सैनिटाइजर करना सब बेकार सावित हो रहा है। क्योंकि मास्क लगाना और सैनिटाइजर करने के बाद भी बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है। कोरोना वायरस लोक निर्माण विभाग में प्रत्येक व्यक्ति सैनिटाइजर कराया जाता था लेकिन सोमवार की शाम को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता चालक राज कुमार यादव कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके चलते लोक निर्माण विभाग का कार्यालय पूरी तरह से सील कर दिया गया है।


सुशील दिवाकर, राजू


'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...