मंगलवार, 28 जुलाई 2020

बाढ़ का कहर, थाने में तैर रहे सांप

पटना। बिहार में बाढ़ का कहर गहराता जा रहा है। गंडक के साथ बागमती, महानंदा व कोसी भी उफान पर हैं। जगह-जगह बांधों का टूटना जारी है। इस बीच दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाने में बाढ़ का पानी घुस गया है। हाल यह है कि पानी में सांप घूम रहे हैं और पुलिस के पास पैट्रोलिंग पर जाने के लिए नाव तक नहीं है। उधर, गोपालगंज में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर बाढ़ का पानी आने से गोरखपुर से आने वाले वाहनों काे रूट बदलकर आगे भेजा जा रहा है।


थाने में पानी के साथ घुसे सांप, पुलिसवाले भयभीतः दरभंगा के कुशेश्‍वर स्‍थान पुलिस थाना में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। हाल यह है कि थाना में बाढ़ के पानी के बीच सांप घूमते दिख रहे हैं। हालात से विवश हो गए पुलिसकर्मी भय तले ड्यूटी कर रहे हैं। फिलहाल पेड़ के नीचे सारा काम कर रहे हैं। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि उनके पास बाए़ प्रभावित इलाकों में पैट्रोलिंग पर जाने के लिए नाव तक नहीं है। वे अपने पैसे से नाव खरीद कर ग्रामीण इलाकों में पैट्रोलिंग के लिए जा रहे हैं।           


तेलंगना में संक्रमित संख्या- 57,142

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस (COVID-19) के 1,610 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ नौ और मौतें दर्ज की गई है। जिससे राज्य में संक्रमण की संख्या 57,142 हो गई। 1,610 नए मामलों में से, 531 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से थे, इसके बाद रंगा रेड्डी 172, वारंगल अर्बन 152 और मेडचल-मलकजगिरी 113, राज्य सरकार के बुलेटिन ने मंगलवार को कहा, जुलाई 8 पर 8 बजे तक डेटा प्रदान करना। 27. नौ और मृत्यु के साथ, कोरोना वायरस टोल 480 तक बढ़ गया।राज्य में COVID-19 की मृत्यु दर 0.84 प्रतिशत थी, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 2.26 प्रतिशत थी। संक्रामक बीमारी से अब तक 42,909 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13,753 लोग इलाज करा रहे हैं। घर और संस्थागत अलगाव में व्यक्तियों की संख्या 8,479 थी। इसमें कहा गया है कि बिना लक्षण वाले मामलों (घरेलू अलगाव के तहत) की संख्या 84 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, 15,839 नमूनों का परीक्षण 27 जुलाई को संचयी को 3.79 लाख में किया गया। इसमें कहा गया है कि कॉमरेडिटी के कारण होने वाली मौतों का प्रतिशत 53.87 प्रतिशत था जबकि सीओवीआईडी ​​-19 के कारण मृत्यु का प्रतिशत 46.13 प्रतिशत था।             


एमपीः 24 घंटे में 789 नए मामले हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना के 789 नये मामले सामने आए हैं, जबकि नौ लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 28 हजार 589 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 820 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। इससे पहले रविवार को यहां सर्वाधिक 874 संक्रमित मिले थे। यहां लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना विस्फोट हुआ है।             


योगी ने रैपिड एंटीजन जांच के आदेश दिए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 जांच क्षमता में लगातार वृद्धि करने की हिदायत देते हुए सोमवार को हर जिला अस्पताल में रैपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि 25 लाख तक की जनसंख्या वाले जिलों में प्रतिदिन एक हजार से अधिक तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में 1,500 से अधिक जांच एंटीजन के माध्यम से की जायें। उन्होंने कहा कि हर जिला चिकित्सालय में रैपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था हो। साथ ही ट्रूनैट मशीन के माध्यम से प्रतिदिन 2,500 से अधिक टेस्ट किए जाएं। मुख्यमंत्री ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) को मंगलवार को बरेली और मुरादाबाद मण्डलों में कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की मौके पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा शिक्षा) और अपर मुख्य सचिव (ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज) को भी मंगलवार को आगरा तथा अलीगढ़ मण्डलों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की मौके पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव आर के तिवारी ने मुख्यमंत्री को कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर तथा झांसी मण्डलों की समीक्षा के निष्कर्षों के बारे में बताया। योगी ने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि एल-1 कोविड अस्पतालों में 50 प्रतिशत बिस्तरों पर आक्सीजनकी व्यवस्था रहे। एल-2 कोविड चिकित्सालय के सभी बिस्तरों पर आक्सीजन उपलब्ध रहे। एल-3 अस्पताल के सभी बिस्तरों पर आक्सीजन तथा वेंटीलेटर की उपलब्धता रहे। कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार बिस्तरों की संख्या में वृद्धि के लिए एक अधिकारी को प्रभारी के रूप में नामित किया जाए। उन्होंने जरूरत के हिसाब से वेन्टीलेटर की खरीद करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि घरों में पृथक-वास में रहने वाले मरीजों से निरन्तर संवाद रखा जाए।             


जनपद में कैसी भी कक्षाएं नहीं चलेगी

लखीमपुर खीरी। जिले में किसी भी शिक्षण संस्थान में यदि कक्षाएं चलती मिलीं तो उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरके जायसवाल ने इस आशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुछ इंटर व डिग्री कॉलेजों में कक्षाएं चलाई गईं। कुछ कोचिग भी चोरी छिपे चलने के समाचार उन्हें मिले हैं। वह मौके पर औचक निरीक्षण भी करेंगे।


डॉ. आरके जायसवाल ने बताया कि जुलाई में प्रवेश के लिए इंटर कॉलेज खोले गए थे। जिसमें विद्यार्थियों को जाकर प्रवेश कराने थे। इसके अलावा पढ़ाई सभी जगह ऑनलाइन ही कराई जाएगी, लेकिन निर्देश न होने के बाद कुछ निजी डिग्री कॉलेज और कोचिग सेंटरों ने अपनी कक्षाएं भी शुरू की थी, जोकि नियम विरुद्ध है। महामारी के दौरान यदि किसी ने भी नियम कानूनों का उल्लंघन किया और कहीं भी कोई कक्षा चलती पाई गईं, तो उस शिक्षण संस्थान के प्रबंधक और प्रधानाचार्य दोनों जिम्मेदार होंगे।             


आदर्श श्रीवास्तव


लखनऊ में 312 नए संक्रमित मिलें

लखनऊ। लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा  रहा है। आए दिन नये संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार को सात मरीजों की इलाज के दौरान सांसे थम गईं। इनमें चार लखनऊ निवासी थे। वहीं, 312 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब राजधानी में मरीजों की संख्या 6521 हो गई है , जबकि मृतकों का आकड़ा 87 पहुंचा गया है।  

 इसी के साथ कई स्वास्थ्य कर्मी भी वायरस की चपेट में आ गए। वहीं, झलकारी बाई अस्पताल में भर्ती महिला में कोरोनावायरस निकला। वहीं इंदिरा नगर, गोमती नगर, गाजीपुर व आशियाना में मरीजों की भरमार है। घर-घर के स्क्रीनिंग के बावजूद मरीजों की रफ्तार नहीं थम रही। मोहल्लों के कई रास्ता सील हैं। आस-पास के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।           


यूपी में 3 दिन भारी बरसात का अनुमान

लखनऊ। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ताजा अनुमान जारी कर दिया है। अभी तक के जारी अनुमान के मुताबिक पूरे यूपी में दोपहर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ये इस पूरे हफ्ते तक जारी रहेगी। इसमें पश्चिमी यूपी, पूर्वी यूपी, बुंदेलखंड और तराई के जिले शामिल हैं। लखनऊ के आसपास के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। अगले कुछ घंटों मे आगरा, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बरेली, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा, बहराइच, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर और महाराजगंज जिले के आसपास कुछ घंटों में बारिश की उम्मीद है। बारिश का जो सिलसिला पिछले तीन-चार दिनों से थमा हुआ था अब उसमें तेजी देखने को मिलेगी। 28 जुलाई यानी आज मंगलवार से लेकर 31 जुलाई तक प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि इस दौरान कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। यही वजह है कि 28 से 31 जुलाई तक के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जिन जिलों में पहले ही पानी भरा हुआ है वहां और बरसात होने से समस्या और गंभीर हो सकती है। बाराबंकी सहित तराई के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। सैकड़ों लोगों को घर बार छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेनी पड़ी है। ऐसे में 31 जुलाई तक यह संकट और गहरा गया है। बुंदेलखंड के लिए सोमवार का दिन कुछ सुकून भरा रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश 10 मिली मीटर हमीरपुर में दर्ज की गई। इसके अलावा शाहजहांपुर और बनारस में भी बारिश दर्ज की गई। हालांकि प्रदेश के बाकी जिलों में कोई खास बारिश नहीं हुई। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन इतनी भी बारिश नहीं हुई कि मौसम विभाग उसे दर्ज कर सके।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...