सोमवार, 27 जुलाई 2020

प्रदेश में 6 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में चली मैराथन बैठक के बाद आखिरकार प्रदेश में लाॅक डाउन आगामी बढ़ाए जाने का फैसला भूपेश सरकार ने लिया है। इस आदेश के मुताबिक अब उन सभी जिलों में जहां पर कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है, उन सभी जिलों में 6 अगस्त तक लाॅक डाउन जारी रहेगा।


कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कहा कि जिला के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है, वे अपने विवेक से लाॅक डाउन लगाएंगे। जिन जिलों में फिलहाल लाॅक डाउन लगाया गया है, यदि वहां स्थिति सुधरती है, तो कलेक्टर अपने विवेक से लाॅक डाउन हटा सकते हैं। मैराथन बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता एवं कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में प्रदेश के शेष निगम व मंडलों के अलावा आयोग में नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई है।           


अंदोलन को युवाओं की सच्ची श्रद्धांजलि

वीर कान्हा दादा रावत और महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित आंदोलन को युवा वर्ग ने दिया समर्थन


रतन सिंह चौहान
पलवल। वीर कान्हा दादा रावत और महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित करने हेतु छेड़े गए अभियान में जाट समाज के युवा वर्ग ने अपनी आवाज बुलंद कर दिया है। युवा वर्ग के अभियान में जुड़ने से जाट जागृति पंचायत इस अभियान को सफल आंदोलन बनाने में कामयाब होते देखा जा रहा है। जाट समाज का युवा वर्ग उक्त मामले को लेकर हथीन के विधायक प्रवीण डागर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।
जाट जागृति पंचायत ने पलवल लघु सचिवालय में वीर दादा कान्हा रावत की प्रतिमा स्थापित करवाने और हथीन में महाराजा सूरजमल द्वार बनवाने के लिए एक अभियान चलाया हुआ है। जाट समाज ने उक्त मामले को लेकर एक जन जागरण अभियान शुरू किया है। इस अभियान को  जाट समाज के बहुसंख्य युवा वर्ग ने अपना समर्थन दे दिया है। बहुसंख्य युवा वर्ग के इस अभियान से जुड़ने पर जाट जागृति पंचायत के अभियान की प्रक्रिया मजबूत स्थिति में पहुंचने लगी है। गांव मर्रोली के युवा सेवा संघ ने इस अभियान को अपना समर्थन देते हुए कहा कि जाट समाज का हर एक युवा इस अभियान को आंदोलन का रूप देने में जुटा हुआ है। 
मर्रोली युवा सेवा संघ के अध्यक्ष मनोज मर्रोलिया ने कहा कि जाट समाज में इन महान शूरवीरों का विशेष योगदान रहा है। युवाओं को जाट समाज के महान विभूतियों से देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। जाट जागृति पंचायत के सदस्य लाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि जाट जागृति पंचायत के कार्यकर्त्ता पिछले तीन सालों से सामाजिक गतिविधियों में शामिल हुए हैं। समाज में फैली कुरूतियों के खिलाफ आवाज उठाती रही है। विधायक प्रवीण डागर ने युवा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उक्त मामले में सरकार से बातचीत करेंगें।           


पौधारोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

शहीदों की याद में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों के परिजनों ने किया पौधरोपण


रतन सिंह चौहान
पलवल। कारगिल शहीदों के परिजनों ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की याद में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में गढ़ी गांव के शहीद राजवीर और शहीद समुद्र सिंह के परिवारों ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शहर के शिक्षाविद, भारत संस्कार सभा, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स तथा शहर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शहीद राजवीर के भाई प्रताप सिंह एवं शहीद समुद्र सिंह के भाई रामफल ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया।
शिक्षाविद विष्णु गौड़ ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिकों के वीर गाथाओं से ही युवा पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है। शहीदों के परिजनों को कोटि-कोटि नमन है जिनके परिवार में ऐसे वीर पुत्र पैदा होते हैं जो देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। उन्होंने कहा आज शहीद परिवारों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर समाज को एक नई दिशा देने पर हमें उन पर गर्व करना चाहिए।
सामाजिक संस्था आर एस योगा संस्थान के निदेशक फतेह राम शर्मा ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं को शहीद परिवारों का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इन परिवारों के कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता। पौधारोपण जीवन शैली का एक हिस्सा है। प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम एक पौधा रोपण कर उसे उसके देखरेख की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर स्काउट्स के जिला संगठन आयुक्त योगेश कुमार ने शहीद परिवारों को सम्मानित किया भारत संस्कार सभा के अध्यक्ष बृजेश भारद्वाज ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज के युवा वर्ग को शहीदों के जीवन चरित्र से जुड़ीं गाथाओं का प्रचार प्रसार करना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रभु दयाल हंस, चैयरमेन राजकुमार तायल, प्रदीप मित्तल, गिरधारी लाल, दीपक, महेश आदि अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।              


खासः जीबी रोड छोड़ रही है महिलाएं

रवि चौहान


नई दिल्ली। मास्क बनाने को दिए जाते हैं। एनजीओ में हर मास्क पर एक महिला को 5 रुपये से 7 रुपये तक मिलता है। अभी ये सब महिलाएं रोजाना 40 से 50 मास्क तक बना लेती हैं। कटकथा एनजीओ में कार्यरत प्रज्ञा बसेरिया, जो की हार्ट शाला प्रोजेक्ट पर काम कर रहीं हैं, ने आईएएनएस को बताया, हमारी एनजीओ में जीबी रोड से 10 महिलाएं मास्क बनाने आ रही हैं लेकिन 8 महिलाएं ऐसी है, जिन्होंने जीबी रोड छोड़ दिया है और अपनी एक नई जिंदगी की शुरूआत की है।उन्होंने कहा, हम अगले हफ्ते तक 5 और महिलाओं को अपने साथ शामिल करेंगे और वो सभी जीबी रोड छोड़ कर हमारे साथ आएंगी और मास्क बना कर अपनी जिंदगी यापन करेंगी। हमने हाल ही में वहां सर्वेय कराया थाए करीब 800 महिलाएं अभी भी जीबी रोड पर रह रहीं हैं।ष्जीबी रोड पर 22 बिल्डिंग है। इन सभी बिल्डिंग में कुल 84 कोठे है ंऔर हर कोठे का एक नम्बर होता है। ये सभी कोठे पहले, दूसरे और तीसरी मंजिल पर बसे हुए हैं। वहीं ग्राउंड फ्लोर पर टेलर,ए इलेक्ट्रिक शॉप, जनरल स्टोर आदि खुले हुए हैं। हर कोठे में 10 से 15 सेक्सवर्कर्स हैं और करीब 800 सेक्सवर्कर्स हैं।चांदनी (बदला हुआ नाम) ने आईएएनएस को बताया, मुझे इस लॉकडाउन में काफी परेशानी हो गई थी। उसके बाद मुझे एनजीओ की तरफ से मदद मिली, अब मैं रोजाना 30 मास्क बना लेती हूं। मुझे अभी अच्छा लग रहा हैए मुझे एनजीओ की तरफ से घर भी दिया गया है।           


बालियान ने विकास कार्यो का उद्घाटन किया

भानु प्रताप उपाध्याय


मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कालेज के मैदान में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा शहीद स्मारक, पार्क के सौन्दर्यकरण, एम्पीथियेटर, पाथ वे व मड हाउस आदि के निर्माण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान तथा प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अ्रग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान का मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा सौंदर्यीकरण किया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के प्रयास से करोड़ों की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज मैदान का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसमे एम्पीथियेटर, पाथ-वे, मड हाउस, बच्चों के खेलने के लिए सुंदर पार्क, झूले, ग्रामीण अंचल को दर्शाते हुए मिट्टी के घर आदि का निर्माण किया जाएगा जो कि एक वर्ष के अंतराल में बनकर तैयार हो जाएगा। आज राजकीय इंटर कॉलेज में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान तथा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। डॉ0 संजीव बालियान ने कहां कि राजकीय इंटर कॉलेज में ओपन थियेटर बनेगा, जिसमें देशभक्ति की फिल्में चलेगी एवं शाम के समय लोग यहां पर घूमने आया करेंगे। यह जनपद का एक ऐतिहासिक पार्क होगा। वही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान का यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। राजकीय इंटर कॉलेज में यह ऐतिहासिक स्थल बनेगा जिसे लोग देखने के लिए आया करेंगे। इस पार्क में देशभक्ति की झलकियां भी बनेगी, जिससे लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत हो सके।           


लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद किया

पंकज कपूर


रुड़की। 15 दिन से लापता 15 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। आरोपी किशोरी को लेकर भागने की फिराक में था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के इमली रोड निवासी एक व्यक्ति ने 22 जुलाई को कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री 11 जुलाई को बिना बताए कहीं चली गई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किशोरी की तलाशी के लिए टीम का गठन किया। जिसमें उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, महिला उपनिरीक्षक करुणा रोंकली, कॉन्स्टेबल रामवीर और विनोद चपराना को शामिल किया गया। टीम ने सर्विलांस और मुखबिर के आधार पर किशोरी की तलाश शुरू की तो पता लगा कि किशोरी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के साथ है उक्त व्यक्ति किशोरी को कहीं ले जाने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया और किशोरी को बरामद किया। आरोपी ने अपना नाम मुकेश पुत्र गया प्रसाद निवासी मन्सापुर तहसील अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर उत्तरप्रदेश बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।           


बैठक में घर नमाज अदा करने की अपील

बैठक में अपर तहसीलदार केएन पंत ने हाईकोर्ट व केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करने सभी लोगों से आग्रह किया।
रुडकी। साबरी गेस्ट हाउस में ईदुल अजहा के मद्देनजर अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत व कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने स्थानीय गणमान्य लोगों की शांति बैठक में ईदुल अजहा पर घरों में नमाज अदा करने की अपील की। साथ ही कहा कि इस बार कोविड-19 के चलते ईदुल अजहा की नमाज मस्जिदों में केवल पांच व्यक्ति ही अता करें। अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत ने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार ईदुल अजहा की नमाज घरों में अता करने के साथ ही पशुओं की कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर न करें। साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंसीग का पालन करें। बैठक में अपर तहसीलदार रुड़की कृष्णानंद पंत, पिरान कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, सलीम प्रधान, इरफान प्रधान,अकरम, इस्तकार सभासद, दानिश साबरी सभासद,
प्रवेज सभासद, मौलाना मुकर्रम साबरी, मौ० हाफिज फारुख रहमतपुर, मौ० तौसीफ दरियारपुर, मौ० नफीस निवादा गाडोवाला, मौ० इरशाद रजा महमूदपुर, मौ० साउद साबरी जमा मस्जिद दरगाह साबिर ए पाक, मौ० अहसान बाजुहेडी आदि लोग मौजूद रहे।           


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...