रविवार, 26 जुलाई 2020

राष्ट्रपति ने आर्मी हॉस्पिटल को दिया अनुदान

कोरोना से निपटने के लिए खरीदे जाएंगे चिकित्सा उपकरण
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध में बहादुरी से लड़ने और सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि के रूप में आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) दिल्ली को 20 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस राशि को चिकित्सा उपकरण खरीदने पर खर्च किया जाएगा जिससे डॉक्टरों और पैरामेडिक्स को कोविड-19 महामारी का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने में मदद मिलेगी। 
राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक कोरोना के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन के खर्चों में कटौती के कारण सेना अस्पताल के लिए राष्ट्रपति का योगदान संभव हुआ है। राष्ट्रपति ने पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन के खर्चों में कटौती करने के संबंध में निर्देश जारी किए थे। इस पहल की अगली कड़ी के रूप में उन्होंने अपने लिए एक लिमोज़ीन कार खरीदने के प्रस्ताव को टाल दिया था जिसे औपचारिक अवसरों के लिए इस्तेमाल किया जाना था। सशस्त्र बलों के सुप्रीम कमांडर के रूप में राष्ट्रपति का यह कदम आर्मी अस्पताल के अग्रिम पंक्ति के कोविड वारियर्स का मनोबल बढ़ाएगा। उम्मीद है कि अन्य लोग और संगठन भी इससे प्रेरणा लेकर कोरोना योद्धाओं की सहायता के लिए आगे आएंगे। 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इससे पहले आज कारगिल युद्ध में विजय की 21 वीं वर्षगांठ के मौके पर युद्ध में अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले सैनिकों को नमन किया। उन्होंने एक ट्वीट संदेश में कहा, कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की निडरता, दृढ़ संकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा मैं उन सैनिकों को नमन करता हूं जिन्होंने दुश्मन का मुकाबला किया और भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। राष्ट्र सदा के लिए उनका और उनके परिवारजनों का कृतज्ञ है। 
उल्लेखनीय है कि आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) भारत के सशस्त्र बलों के लिए शीर्ष चिकित्सा देखभाल केंद्र है। कार्यवाहक कमांडेंट मेजर जनरल शरत चंद्र दास स्वयं ऑपरेशन विजय में शामिल रहे थे, जिसके लिए उन्हें युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। मौजूदा स्थिति में, इसके डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ लगातार चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और अपने स्वयं के जीवन को सबसे अधिक जोखिम में डालकर चिकित्सा देखभाल की उच्चतम गुणवत्ता प्रदान कर रहे हैं।             


संभ्रात लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक

कोतवाली कांट में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न


शाहजहांपुर। कोतवाली कांट (कोतवाल) के द्वारा पीस कमेटी की बैठक संपन्न की गई! जिसमें कि सभी लोगों को पता होगा बकरीद और सावन मास के समाप्ति और रक्षाबंधन त्यौहार आने वाले हैं, इसी के उपलक्ष में थाना अध्यक्ष और उप निरीक्षक ने बैठक के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सचेत रहने की बात कही और बताया बकरीद और रक्षाबंधन त्योहार को मनाते हुए आपसी भाईचारा रखें! जिसमें की संपूर्ण तरीके से शांति के साथ त्यौहार को धूमधाम से मनाएं! बैठक में सभी मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को यह भी बताया कि ईद की जो भी कुर्बानी करें, वह खुले में ना करें क्योंकि सावन मास का महीना भी चल रहा है,ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न ना हो! त्यौहार को आपसी भाईचारा के साथ मनाया जाए! बकरीद के त्यौहार में ईद की कुर्बानी के पश्चात गंदगी इधर-उधर ना डालें! स्वच्छता का वातावरण बनाए रखने का प्रावधान दिया ! यदि त्यौहार के समय किसी भी प्रकार की समस्या होती है,तो सीधे थाना कांट में संपर्क कर सकता है, पूरी तरीके से पुलिस जनता की सेवा में तत्पर है! सभी को पता है,कोविड-19 के चलते प्रतिदिन अधिक से अधिक मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में कोई भी घर से बाहर ना निकले यदि बहुत ही अति आवश्यक कार्य है, तभी अपने घरों से बाहर निकले हैं,क्योंकि हम सभी लोगों को कोविड-19 से योद्धा बनकर लड़ना है! ताकि हमारा देश इस महामारी से सुरक्षित हो सके! इस पीस कमेटी की बैठक में कांट के चेयरमैन व कांट नगरवासी मुस्लिम समुदाय के सदस्य तथा पत्रकार जलालुद्दीन,वाहिद अली, शिवम शर्मा गौरव शुक्ला,थानेश्वर आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहे!         


बेलगाम भाजपाइयों ने गार्ड को खूब पीटा

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मुरादनगर में सत्ता के नशे में चूर भाजपाई इस समय बेलगाम हो गए। जिले में आए दिन पदाधिकारी और कार्यकर्ता का नाम किसी न किसी विवाद से जुडा ही मिलता है। लगता है खासकर युवा मोर्चा और विवादों को तो जैसे चोली दामन का साथ है जो छुटने का नाम ही नहीं ले रहा। शनिवार शाम को दिल्ली मेरठ रोड़ के असालतनगर हनुमान मंदिर के पास स्थित सीएनजी पंप पर गार्ड द्वारा मास्क लगाने के लिए टोकने पर भाजयुमों के महानगर उपाध्यक्ष समेत आधा दर्जन लोगों ने गार्ड को दौडा-दौडा कर डंडों से पीटा। इतना ही नहीं उस गार्ड के कपड़े तक फाड दिए। उसके बाद उन्होंने सेल्स मैन के साथ भी मारपीट की। जब ये लोग मारपीट कर रहे थे तो अपने आपको भाजपा नेता बता रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मौके ही पकड़ लिया। लेकिन सत्ताधारियों के दवाब में रात तक मामले में टाल मटोल करती रही। वहीं पकडे गए लोगों में से एक पूर्व जिलाध्यक्षक का भांजा भी बताया जा रहा है। उधर वीडियों वायरल होने के बाद रविवार सुबह तीन लोगों की गिरफ्तरी दिखा दी गयी। जबकि बताया जा रहा है कि जब ये मामला हुआ उस वक्त वहा आधा दर्जन के करीब लोग मौजूद थे। पंप मैनेजर महेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि शनिवार शाम पंप पर एक कार में कुछ युवक सीएनजी भरवाने आए। उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था। गार्ड ने मास्क लगाने को कहा तो कार सवारों ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए धमकाना शुरू कर दिया। जब गार्ड ने मास्क लगाने का दबाव डाला तो कार सवारों ने गाली-गलौज करते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी। दबंगों ने गार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। शोर-शराबा सुनकर सेल्समैन नवल बीच-बचाव कराने पहुंचा तो हमलावरों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की। आरोप है कि कार सवार हमलावरों ने फोन करके अपने अन्य साथियों को भी पंप पर बुला लिया। जिसके बाद गार्ड और बीच-बचाव करने गए सेल्समैन के साथ भी मारपीट की। इसके बाद जो सामने आया उसके साथ मारपीट होती गयी। घटना में कई कर्मचारियों के कपड़े भी फट गए। पंप पर मौजूद लोग आपराधिक घटना की आशंका से डर गए और इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंची तो कार सवार युवकों ने उसके सामने भी दबंगई दिखाई और मारपीट की।


पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। भाजपा नेता का नाम आने के बाद पुलिस भी पूरे मामले पर चुप्पी साध रही थी, लेकिन जैसे ही घटना की वीडियो वायरल हुई तो आनन-फानन में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जिस में मारपीट करने वालों को पकड़ थाने ले आई थी। पंप मैनेजर की शिकायत पर 269, 270, 323, 336, 504 की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इस मामले में मोनू त्यागी, शुभम त्यागी, गौरव त्यागी निवासी गुलधर को गिरफ्तार किया गया है। एसएचओं का कहना है कि मारपीट करने वालों में भाजपा नेता कौन है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। वही बताया गया है कि सीएनजी पंप पर मारपीट करने वाला मोनू त्यागी भाजपा युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष है। जिसने मारपीट करते समय भी कहा था कि हम भाजपा नेता हैं। उसकी यह बातें भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं भाजपा नेता की गुंडागर्दी से आम आदमी ही नहीं टोल टैक्स आदि कर्मचारी भी काफी परेशान हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता चुप्पी साधे हुए हैं।           


नगर पालिका के द्वारा बेहद सख्त कार्रवाई

यूपी के मुख्य सचिव के निर्देश पर खोड़ा-मकनपुर नगरपालिका परिषद ने की बेहद सख्त कार्रवाई।


नौ अवैध आरओ प्लांट को किया सील, सील से छेड़छाड़ करने पर कठोर कार्रवाई करने की दी नसीहत।


गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और पूर्वी दिल्ली के भूजल माफियाओं को लगा तगड़ा झटका, मोटे मुनाफे काटने के सपने हुए चकनाचूर।


कार्रवाई के दौरान नगरपालिका कर्मियों से उलझने वाले और पालिका परिषद की सम्पत्तियों को क्षति पहुंचाने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी।


अशोक कौशिक
गाजियाबाद। खोड़ा-मकनपुर नगरपालिका परिषद के अधिशाषी  अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने नगरपालिका क्षेत्र में एक अरसे से जड़ जमाये बैठे जल माफियाओं की कमर अपने एक ही दिन के अभियान में तोड़ दी है। इससे नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में सक्रिय पेयजल के अवैध सप्लायरों के चेहरे पर भी मातम छा गया है। ईओ के के भड़ाना ने दो टूक शब्दों में चेताया है कि “नगरपालिका क्षेत्र में सक्रिय जल माफियाओं की भलाई इसी में है कि वे एक अरसे से जारी अपने अवैध धंधे बन्द कर दें, अन्यथा नगरपालिका उनके तमाम जलापूर्ति नेटवर्क्स को नेस्तनाबूत करते हुए यदि जरूरत पड़ी तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की शुरू करने में नहीं हिचकिचायेगी।” खबर है कि ईओ श्री भड़ाना के इस ऐलान के बाद दो राज्यों के तीन जिलों में सक्रिय भू-जल दोहन करने वाले जल माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। ईओ श्री भड़ाना ने बताया कि खोड़ा-मकनपुर नगरपालिका परिषद, गाजियाबाद की  सीमा पड़ोसी जनपद गौतमबुद्ध नगर के साथ साथ पड़ोसी राज्य और देश की राजधानी दिल्ली के पूर्वी जिला से लगती है। जिसका फायदा उठाते हुए जल माफिया दोनों राज्यों के तीनों जिलों में करते हैं। दिल्ली-एनसीआर के छोटे-बड़े सभी ठिकानों पर इनका बाजार इसलिये बन जाता है, क्योंकि ये सस्ता आपूर्ति करके बिसलेरी जैसी दिग्गज कम्पनी को भी अच्छी टक्कर दे देते हैं। खोड़ा में भी पानी की अच्छी खपत होने से इन्हें लोकल बाजार भी प्राप्त है। यही वजह है कि उनकी कार्रवाई से इनकी ही नहीं, इनसे सस्ता जलापूर्ति लेने वालों में भी खलबली मच गई है।


ईओ श्री भड़ाना ने बताया कि मुख्य सचिव, उप्र शासन, लखनऊ द्वारा गत 5 जून एवं 8 जुलाई को भेजे गए दो पत्रों, जिनके द्वारा भूजल के संचयन, संरक्षण एवं संतुलित उपयोग हेतु माह जुलाई में भूजल सप्ताह मनाते हुए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके मद्देनजर खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका द्वारा गत शुक्रवार से अपनी जोनल टीमों द्वारा प्रातः 10:00 बजे से मौहल्ला दीपक विहार मुख्य मार्ग से कार्रवाई प्रारम्भ करते हुये, मोहल्ला राजीव विहार, मोहल्ला सरस्वती विहार, मोहल्ला दामोदर विहार, मोहल्ला आजाद विहार आदि क्षेत्रों में सघन कार्रवाई की गई है। इस दौरान अवैध रूप से संचालित आरओ पानी प्लांट व व्यावसायिक पानी प्लांट को सील करने का विशेष अभियान चलाया गया। क्योंकि इन पानी के प्लांट के द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में भूजल दोहन करते हुये, पानी का विक्रय नोएडा एवं दिल्ली के क्षेत्रों में करते हुये अवैध कमाई की जा रही थी, जिससे निकाय क्षेत्र में भूजल स्तर 300 से 400 फीट नीचे चला गया है, जिससे आम-जन को हानि पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि आम-जन के घरेलू समरसेबिल फेल होते जा रहे हैं, जिसको देखते हुये भूजल सप्ताह के तहत, यह अभियान चलाया गया और कतिपय  लोगों के अवैध आरओ प्लांटो को सील करने की कार्यवाही पुलिस टीम द्वारा की गयी। अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना के मुताबिक, पहला, जोगिन्द्र पुत्र कृपाल, प्लांट स्थित कविता पैलेस के पास मोहल्ला राजीव विहार, खोड़ा, दूसरा मुकेश पत्नी जोगिन्द्र, प्लांट स्थित लाल मंदिर के पास सरस्वती कॉम्पलैक्स, खोड़ा, तीसरा राजपाल पाठक पुत्र राम पाठक, प्लांट स्थित साहिल पब्लिक स्कूल के पास, मोहल्ला दीपक विहार, खोड़ा, चतुर्थ, सुन्दर सिंह पुत्र कृपाल, प्लांट स्थित कविता पैलेस रोड़, मो दामोदर विहार, खोड़ा, पंचम, बबलू पुत्र  देवराज पठानी, प्लांट स्थित-मो. आजाद विहार, खोड़ा, षष्टम, लीलू सिंह, प्लांट स्थित-सरस्वती कॉम्पलैक्स, खोड़ा, सप्तम, भूमि यादव पुत्र प्रकाश यादव, प्लांट स्थित रामेश्वर आटा चक्की के पास. मोहल्ला सरस्वती विहार, खोड़ा, अष्टम, कपिल यादव पुत्र राजपाल यादव, प्लांट स्थित मो. सरस्वती कॉम्पलैक्स, खोड़ा, नवम, लोकेश पुत्र राजेन्द्र, प्लांट स्थित-लाल मंदिर के पास सरस्वती कॉम्पलैक्स, खोड़ा को सील कर दिया गया है। ईओ श्री भड़ाना ने बताया कि सभी के प्लांटों को पालिका टीम द्वारा सील करते हुए स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि किसी भी प्रकार से सील आदि में छेड़छाड़ ना की जायें, अन्यथा की स्थिति में पानी के प्लांट की सारी मशिनरियां जब्त करते हुये, मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा नगरपालिका की सड़कों को खोदकर उसके अंदर जो निजी जलापूर्ति पाइप डाला गया है, उसे भी तहस नहस करके इनके नेटवर्क को पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ व्यक्तियों द्वारा पालिका के सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न की गयी है और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है, इसलिए इनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा अवैध व्यावसायिक पानी प्लान्टों के विरूद्ध, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ईओ श्री भड़ाना ने बताया कि उ.प्र. शासन के निर्देश पर, उनके नियन्त्रण और निर्देशन में, भूजल दोहन के विरूद्ध इस अभियान को पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, संजीव कुमार, जोन प्रभारी-1 एवं पालिका के अवर अभियन्ता मदनपाल सिंह, जोन प्रभारी- 2 ने अपनी टीमों के साथ सफलतापूर्वक प्रभावी रूप से चलाया। जिससे जल माफियाओं में खलबली मची हुई है।          


बाढ़-भूस्खलन से 123 लोगों की मौत

दिसपुर/ पटना/ शिमला। असम और बिहार में शनिवार को भी बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है और पूर्वोत्तर राज्य में एक और व्यक्ति की मौत हुई है। दोनों ही राज्यों में करीब 36 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। असम में बाढ और भूस्खलन से मरनेवालों की संख्या 123 तक पहुंच गई है। वहीं बिहार में अब तक बाढ़ से 10 लोगों की मौत हो चुकी है।सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, असम में 27 जिलों में करीब 26.38 लाख प्रभावित हैं और बाढ़ की वजह से 97 और भूस्खलन की वजह से 26 लोगों की मौत हुई है।


रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार से अब प्रभावित लोगों की संख्या में 1.6 लाख की कमी आई है, जबकि प्रभावित जिलों में एक और जिला शामिल हो गया है। ग्वालपाड़ा बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। यहां 4.7 लाख लोग प्रभावित हैं। वहीं बारपेट और मोरीगांव जिले में क्रमश: 4.24 लाख और 3.75 लाख लोग प्रभावित है।


पंजाबः रक्षाबंधन पर मिलेगी विशेष छूट

लॉकडाउन की वजह से रविवार को बंद रहती हैं दुकानें


CM ने रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर दुकानें खोलने की दी इजाजत


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश में 2 अगस्त को मिठाई की दुकान खोलने की इजाजत दी है। जाहिर है प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन के कारण दुकान खोलने की अनुमति नहीं रहती है। लेकिन सरकार को रक्षाबंधन के मद्देनजर इस रविवार, रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर दुकान खोले जाने को लेकर कई अनुरोध मिले थे। जिसके बाद शनिवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर दो अगस्त को पंजाब में मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति रहेगी। बता दें, तीन अगस्त को पूरे देश में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा। ''आस्ककैप्टन'' फेसबुक लाइव सत्र के दौरान सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों का अनुरोध स्वीकार करने का निर्णय लिया है।           


गाजियाबाद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने विक्रम एंक्लेव स्थित एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। थाना प्रभारी अनिल शाही ने बताया कि मौके से आठ युवतियों और सात युवकों को गिरफ्तार किया है। देह व्यापार का यह रैकेट एक विधवा महिला चला रही थी।  गिरफ्तार युवतियां दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व आसपास के जिलों की हैं।


अनिल शाही के अनुसार रैकेट चलाने वाली महिला किराए के फ्लैट में रैकेट चलाती थी। शक से बचने के लिए यह विधवा महिला  हर छह-सात माह में फ्लैट बदल देती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।  


इससे पहले अक्तूबर 2019 में पुलिस व प्रशासन की टीम ने इंदिरापुरम इलाके में तीन स्पा सेंटरों में छापेमारी 9 युवकों व 10 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला था कि साढ़े तीन सालों से स्पा सेंटर संचालित हो रहे थे। इनमें मसाज यानी प्रवेश का रेट पांच सौ से एक हजार रुपया तक वसूला जाता था। यह रकम चुकाने के बाद ग्राहक अंदर जाता था। इसके बाद बंद दरवाजे के पीछे रेट तय होता था। इसके बाद ग्राहक जैसी सुविधा मांगते थे, उसके मुताबिक उन्हें भुगतान करना होता था।                                


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...