रविवार, 26 जुलाई 2020

सरकार गिरानी है तो मेरी गिराओः उद्धव

राणा ओबराय


महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, मेरी सरकार गिरानी है तो गिराओ, याद रखना स्टीयरिंग तो मेरे हाथ में रहेगा


मुंबई। राजस्थान में जारी संकट के बीच में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस किसी को उनकी सरकार गिरानी है वो गिराए। वो देख लेंगे। उनका कहना है कि इंतजार किसका है? अब सरकार गिराओ, सरकार तीन पहियों वाली है, लेकिन वो गरीबों का वाहन है, पर उसकी स्टीयरिंग तो उनके हाथ में है। बुलेट ट्रेन या रिक्शा में चुनाव करना पड़ा तो वो रिक्शा ही चुनेंगे।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो गरीबों के साथ ही खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी यह भूमिका मैं बदलता नहीं हूं। कोई ऐसी सोच न बनाए कि अब मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं, मतलब बुलेट ट्रेन के पीछे खड़ा रहूंगा। महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है, लेकिन रास्ता निकालेंगे। ऑपरेशन लोटस महाराष्ट्र में सफल होगा या नहीं? इस सवाल के जवाब में महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि करके देखो ना। मैं भविष्यवाणी कैसे करूंगा? आप करके देखो। जोड़-तोड़ करके देखो। एक महत्वपूर्ण मुद्दा क्या है कि ऐसा कोई भी विपक्षी नेता दिखाओ जो दूसरी पार्टी में जाकर सर्वोच्च पद पर पहुंचा है, मुख्यमंत्री बना है।सीएम उद्धव ने कहा कि आपको आपकी पार्टी में ऐसा क्या मिलता नहीं है कि आप दूसरी पार्टी में जाते हैं। कई जगह पर ऐसे उदाहरण हैं। ऐसे तोड़फोड़ होता है उसके पीछे ‘इस्तेमाल करो और फेंक दो’ यही नीति सबने अपनाई है। वहीं, तीन पहियों वाली सरकार के आरोप पर महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि ‘सरकार तीन पहियों वाली है, लेकिन वह गरीबों का वाहन है। मैंने इतना ही कहा कि मैं मुख्यमंत्री होने के नाते सर्वांगीण विकास करूंगा। लोग मेरे साथ हैं, इसलिए मैं बुलेट ट्रेन ले आऊं, ऐसा नहीं है, जब तक कि वो सर्वमत से ना हो। इसलिए तीन पहिया तो तीन पहिया। वह एक दिशा में चलती है ना, फिर आपका पेट क्यों दुखता है?’सीएम उद्धव ने सवाल पूछते हुए कहा कि केंद्र में कितने पहिये हैं? हमारी तो ये तीन पार्टियों की सरकार है। केंद्र में कितने दलों की सरकार है, बताओ ना? पिछली बार जब मैं एनडीए की मीटिंग में गया था, तब तो 30-35 पहिए थे। मतलब रेलगाड़ी थी।           


सीबीआई ने मारा छापा, एसएओ अरेस्ट

रोहिणी। सीबीआई ने रोहिणी जिले के विजय विहार थाने में तैनात एसएचओ एसएस चहल के साथ ही दो सिपाहियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एक प्लॉट पर कथित कब्जे को लेकर एसएचओ ने 5 लाख रुपये की रकम मांगी थी और बाद में सौदा 2 लाख रुपये में तय हुआ था। सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ के मुताबिक सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को एक शख्स ने इस मामले की शिकायत दी थी।


शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह विजय विहार इलाके में अपना मकान बनवा रहा था। आरोप है कि इस दौरान एक दूसरी पार्टी ने प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की। झगड़ा होने की स्थिति में दोनों पार्टियों को विजय विहार थाने ले जाया गया जहां पर सिपाही की मार्फत एसएचओ ने 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने जब यह पैसे देने में असमर्थता जाहिर की तो मामला 2 लाख रुपये में तय हुआ।शिकायतकर्ता ने इस बाबत सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को सूचना दी और अपनी शिकायत में कहा कि वह इस काम के लिए एसएचओ को पैसे नहीं देना चाहता। लिहाजा इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाऐ।         


हिमाचल में हो सकता है 'संपूर्ण लॉकडाउन'

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते मामलों को लेकर हिमाचल प्रदश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता से जबाव मांगा हुआ है। ओर हिमाचल प्रदेश सीएमओं की साईट पर वोट लिस्ट जारी करते हुए जनता से जबाव मांगा है। लॉक डाउन बेहद जरूरी है। अगर लॉक डाउन नहीं होगा तो कोरोना वायरस बढ़ता जाएगा। हालांकि कोरोना वायरस अब भी बढ़ रहा है। लेकिन अगर हम लॉक डाउन नहीं करेंगे तो कोरोना वायरस और भी बढ़ेगा। इसीलिए जयराम ठाकुर ने हिमाचल में लॉक डाउन की तैयारी चलाई है।


शिवांशु 'निर्भयपुत्र'


यूपी की जेलों में फैला 'कोरोना वायरस'

बलिया/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जेलों में कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है। झांसी की जेल में 128 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद ही बलिया जिला जेल में 228 कैदियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है। जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार मौर्य ने कहा, “जेल में संक्रमित कैदियों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग के निदेर्शानुसार दवा और भोजन दिया जा रहा है।” जेल अधिकारी ने कहा कि एक अकेली महिला कैदी का भी परीक्षण पॉजिटिव आया है, उसे बसंतपुर के एल -1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जेल प्रशासन ने बताया कि 817 कैदियों के एंटीजन परीक्षण के दौरान स्टाफ के एक सदस्य समेत 228 कैदियों का परीक्षण पॉजिटिव आया। बता दें कि बलिया जेल में 1,049 कैदी हैं। जिसमें अब तक 486 संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा, 25 जेल कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों को अस्थायी जेल स्थापित करने का निर्देश दिया था। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा एक विज्ञप्ति भी जारी की गई थी। हालांकि, बलिया के जिला मजिस्ट्रेट श्रीहरि प्रताप शाही ने स्वीकार किया है कि जिले में अस्थायी जेल की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा, “हमने केवल ‘तब्लीगी जमात’ के लिए ऐसी जेलें बनाई थीं।”


शाही ने आगे कहा कि 22 जुलाई को 16 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जेल में बड़े पैमाने पर सैंपलिंग की गई है। प्रसार को सीमित करने को लेकर उन्होंने कहा, “कुल आठ बैरकों में से तीन बैरकों को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को जेल के अंदर इसकी यूनिट लगाने करने के लिए भी कहा गया है।” 


 संजय कुमार          


सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों का हमला

श्रीनगर। केन्द्रशासित जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया था। हमले में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि शोपियां जिले के शुगलू में अज्ञात आतंकवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त चौकी पर हमला किया।               


योगी ने किया 15 आईपीएस का तबादला

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पुलिस अधिकारियों पर शिकंजा कसा है, जो अपने-अपने जिलों में कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में विफल रहे हैं। इनमें 15 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं, जिनका तबादला और पोस्टिंग से संबंधित आदेश जारी किया गया है। बीते शनिवार रात जारी किए गए तबादले और पोस्टिंग संबंधी आदेशों के अनुसार, कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु को झांसी स्थानांतरित कर दिया गया है, वहीं उनके पद में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि 2-3 जुलाई की रात को बिकरू गांव में आठ पुलिस अधिकारियों की हत्या और एक लैब तकनीशियन की अपहरण-हत्या के मद्देनजर उनका स्थानांतरण हुआ है।


कानपुर में प्रभु का कार्यकाल विवादों से भरा रहा और ज्यादातर मामलों में पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही। गैंगस्टर विकास दुबे की 10 जुलाई को मुठभेड़ और लैब टेक्नीशियन की रिहाई के लिए दी गई फिरौती की रकम ने पुलिस की भूमिका को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया था। अब तक अलीगढ़ रेंज के डीआईजी के पद पर तैनात रहे प्रीतिंदर सिंह अब कानपुर के नए डीआईजी / एसएसपी होंगे। अमेठी की एसपी ख्याति गर्ग को लखनऊ पुलिस कमिशनरेट में डीसीपी (केंद्रीय) के रूप में स्थानांतरित किया गया है, जबकि डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह अमेठी के नए एसपी होंगे। अपने पड़ोसियों के साथ एक नाले को लेकर हुए विवाद के बाद पिछले सप्ताह लखनऊ में एक महिला ने जान दे दी थी, जिसके बाद गर्ग ने सुर्खियां बटोरीं थी। महिला का दावा था कि पुलिस ने उसकी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की।           


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 जुलाई 27, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-347 (साल-01)
2. सोमवार, जुलाई-27, 2020
3. शक-1943, श्रावण,शुक्ल-पक्ष, तिथि- सप्तमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:25,सूर्यास्त 07:20।


5. न्‍यूनतम तापमान 25+ डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै.। भारी बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                  


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...