अतुल त्यागी, मुकेश सैन
शहीद सतपाल की प्रतिमा पर माला अर्पण कर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारी और पूर्व सैनिकों ने दी सलामी
हापुड़। शहीद सतपाल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों पूर्व सैनिकों ने दी सलामी, 26 जुलाई का दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में पूरे देश भर में शहीदों को सम्मान देने के रूप में मनाया जाता है, दुश्मनों से जंग में देश के जवानों ने शहादत की थी जिस मैं जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर स्थित गांव लुहारी निवासी चौधरी सतपाल ने भी जंग के अंदर की थी जंगे मैदानी दुश्मनों से लोहा लेने में देश के प्रति त्याग दिए थे प्राण मगर दुश्मनों के किए थे दांत खट्टे दिया था मुंहतोड़ जवाब, शहीद सतपाल सिंह का देश के लिए बलिदान होने पर जहां क्षेत्र भर की आंखें रोए वहीं परिवार ने सपूत खोने के बाद बेटे का देश पर बलिदान पर गर्व महसूस किया जिस के बाद शहीद सतपाल की प्रतिमा पर गांव में स्थित किया माला अर्पण, आज 26 जुलाई 2020 को राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अधिकारी पूर्व सैनिकों ने गांव लुहारी पहुंच कर शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा पर की माला अर्पण सभी की आंखें नम दी सलामी, जिसके बाद चौधरी मनवीर सिंह पूर्व सैनिक ने ग्राम प्रधान लुहारी अय्यूब अली ने कहा कि डहरा कुटी वैट रोड पर लुहारी मोड पर एक बोर्ड सहित सतपाल मार्ग नाम से स्थापित कराया जाए जिससे के लिए ग्राम प्रधान ने इसे हर्ष स्वीकार कर कार्य अंजाम का वादा किया, इस अवसर पर कैप्टन राजेश, कपिल देव, हवलदार जयप्रकाश, ब्रह्मपाल दफेदार, नरेंद्र सिंह ,हनी चौधरी ,कृपाल चौधरी, आशीष शर्मा ने भी माला अर्पण कर दी शहीद सतपाल सिंह को सलामी।