रविवार, 26 जुलाई 2020

पाकः संक्रमित संख्या 2.59 लाख पार

पाकिस्तान: संक्रमण के मामले 2.59 लाख पार


नई दिल्ली। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 2,085 से अधिक नए मामले सामने आने पर शुक्रवार को देश में संक्रमितों का आंकड़ा 2,59,999 तक पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में 49 मरीजों की मौत के साथ ही देश में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 5,475 हो गई है। अधिकृत जानकारी के मुताबिक, देश में 1,895 लोग अभी भी गंभीर स्थिति में हैं।


मेक्सिको: 37 हजार से ज्यादा मौतें
देश में एक दिन के भीतर 6,406 नए मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से 668 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। देश में संक्रमण के कुल 3.24 लाख से ज्यादा मामलों के साथ ही 37,500 से ज्यादा मौतें हुईं हैं।             


5.93 लाख की मौत, 1.29 करोड संक्रमित

विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.39 करोड़ पार हो गया है। मृतकों की संख्या भी 5.93 लाख से ज्यादा हो गई है। अमेरिका और ब्राजील सर्वाधिक प्रभावित हैं। अमेरिका में जहां एक दिन में 77,000 संक्रमित पाए गए है। वहीं इस दौरान 969 लोगों की मौत भी हुई है। ब्राजील में हर दिन 1,000 से ज्यादा की मौत हो रही है। यहां अधिकारियों ने कहा है कि ताबूतों की कमी पड़ रही है।               


9 जुआरियों पर गिरी गाज, नगदी बरामद

अतुल त्यागी


नौ जुआरियों पर बहादुरगढ़ पुलिस की गिरी गाज ताश के पत्ते सहित नगदी बरामद


हापुड़। बहादुरगढ़ पुलिस ने नौ जुआरी दबोचकर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कार्यवाही की। जुआ की सूचना अनुसार बहादुरगढ चौकी प्रभारी अमित कुमार ने पुलिस टीम के साथ जब क्षेत्रांतर्गत गांव सेहल में छापा मारा तो जुआ खेलते 9 जुआरियों को हिरासत में लिया जिनके पास से ताश के पत्ते और 2 हजार 2 सौ 20 रुपये बरामद किए। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि जुआरियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।


पत्रकार की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की

अतुल त्यागी


पत्रकार की निर्मल हत्या पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सरकार से चौथे स्तंभ के विषय के अंदर सोचने की बात रखी। तथा ठोस ठोस कदम उठाने की बात मांग पत्र के द्वारा भेजी गई।


हापुड़। समाज के चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर अपराधियों का टूट रहा है तांडव यानी पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मल हत्या पर पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर 26 जुलाई 2020 को गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली के चौधरी फार्म हाउस में किया श्रद्धांजलि सभा में गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या प्रदेश सरकार पर उठाती है। सवाल और निशान चौथा स्तंभ पत्रकारिता समाज का वह चौथा स्तंभ है जो कार्यपालिका न्यायपालिका और व्यवस्था पालिका पर भी नजर रख कर समाज के हर पहलू को सारे देश दुनिया में प्रकाशित करता है तथा सभी के साथ रहता है सच लिखने पर आतंकी और भ्रष्टाचारी लोगों की नजरों में वह दुश्मनी चमकती है मगर वह सच्चाई सामने लाता है जो कलम का इस्तेमाल करता है। उसकी हकीकत बयां करता है और यही वजह है जिसके कारण पत्रकार कलमकार विक्रम जोशी की हत्या की गई संस्था के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी योगी जी को मांग पत्र भेजकर पत्रकार की हत्या करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की तथा आर्थिक सहायता और पत्रकार को सुरक्षा प्रदान की जाने की बात रखी इस सभा में श्रद्धांजलि देने वाले चौधरी मनवीर सिंह, उपाध्यक्ष पश्चिम मध्य प्रदेश राष्ट्रीय सैनिक संस्था के कैप्टन राजेश, प्रवक्ता आशीष चौधरी, श्रीमती राजेश, प्रीति, अनीता ,कुसुम, विजेंद्र, विनोद ,अमित विजये आदि मौजूद रहे।              


शहीद को फूल अर्जित कर दी श्रद्धांजलि

अतुल त्यागी, मुकेश सैन


शहीद सतपाल की प्रतिमा पर माला अर्पण कर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारी और पूर्व सैनिकों ने दी सलामी


हापुड़। शहीद सतपाल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों पूर्व सैनिकों ने दी सलामी, 26 जुलाई का दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में पूरे देश भर में शहीदों को सम्मान देने के रूप में मनाया जाता है, दुश्मनों से जंग में देश के जवानों ने शहादत की थी जिस मैं जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर स्थित गांव लुहारी निवासी चौधरी सतपाल ने भी जंग के अंदर की थी जंगे मैदानी दुश्मनों से लोहा लेने में देश के प्रति त्याग दिए थे प्राण मगर दुश्मनों के किए थे दांत खट्टे दिया था मुंहतोड़ जवाब, शहीद सतपाल सिंह का देश के लिए बलिदान होने पर जहां क्षेत्र भर की आंखें रोए वहीं परिवार ने सपूत खोने के बाद बेटे का देश पर बलिदान पर गर्व महसूस किया जिस के बाद शहीद सतपाल की प्रतिमा पर गांव में स्थित किया माला अर्पण, आज 26 जुलाई 2020 को राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अधिकारी पूर्व सैनिकों ने गांव लुहारी पहुंच कर शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा पर की माला अर्पण सभी की आंखें नम दी सलामी, जिसके बाद चौधरी मनवीर सिंह पूर्व सैनिक ने ग्राम प्रधान लुहारी अय्यूब अली ने कहा कि डहरा कुटी वैट रोड पर लुहारी मोड पर एक बोर्ड सहित सतपाल मार्ग नाम से स्थापित कराया जाए जिससे के लिए ग्राम प्रधान ने इसे हर्ष स्वीकार कर कार्य अंजाम का वादा किया, इस अवसर पर कैप्टन राजेश, कपिल देव, हवलदार जयप्रकाश, ब्रह्मपाल दफेदार, नरेंद्र सिंह ,हनी चौधरी ,कृपाल चौधरी, आशीष शर्मा ने भी माला अर्पण कर दी शहीद सतपाल सिंह को सलामी।


संकट में रेलवे ने खर्चों में कटौती की

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने कोरोना संकट के बीच खर्चों में कटौती के मद्देनजर गोपनीय दस्तावेजों के लिए इस्तेमाल होने वाली डाक संदेशवाहक सेवा को बंद करने का निर्णय किया है। 
रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव बी मजूमदार ने डाक संदेशवाहक सेवा के स्थान पर वीडियो कांफ्रेंस के इस्तेमाल की सलाह दी है। उन्होंने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को इस संबंध में 24 जुलाई को एक पत्र भी भेजा है। पत्र में स्थापना से संबंधित व्यय पर लागत को कम करने और बचत बढ़ाने के उपाय के रूप में, बोर्ड ने चाहा है कि रेलवे पीएसयू और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के बीच सभी चर्चाएं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होनी चाहिए। निजी संदेशवाहक या डाक संदेशवाहक की व्यवस्था को तुरंत रोका जाना चाहिए। पत्र में कहा गया है कि इन तमाम उपायों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे भत्ते, स्टेशनरी, फैक्स आदि के खर्चे में महत्वपूर्ण बचत होगी।
उल्लेखनीय है कि अब तक रेलवे के गोपनीय दस्तावेजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए डाक संदेशवाहक का सहयोग लिया जाता था। इंटरनेट क्रांति के इस डिजिटल युग में अब वीडियो कॉन्फ्रेंस और ईमेल आदि के माध्यम से संवाद बेहद सुगम और तीव्र हो गया है। इससे ना केवल समय की बचत होती है बल्कि अनावश्यक खर्चों में भी कटौती होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है।           


पीएम के एजेंडे में रक्षा सर्वोपरिः नड्डा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के एजेंडे में रक्षा का विषय सर्वोपरि रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फौज के प्रति काफी लगाव है। उनकी हर दीवाली फौज के जवानों के साथ बॉर्डर पर मनती है। इसके पीछे ये संदेश रहता है कि त्योहारों पर भी जो देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, उनके साथ देश का प्रधानमंत्री खड़ा है। 
भाजपा मुख्यालय में ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि लद्दाख स्टैंड ऑफ में भी प्रधानमंत्री खुद गए थे, उन्होंने बैठकें भी कीं, जवानों का हालचाल भी पूछा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के एजेंडा में रक्षा का विषय फोकस पर रहा है। नड्डा ने कहा कि पूर्व सैनिकों की वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी) की मांग को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। करीब 33,000 करोड़ रुपये देकर उन्होंने सभी भुगतान पूरे कराए। उन्होंने कहा कि 40 वर्ष से ओआरओपी का मामला चल रहा था, लेकिन इसके साथ हमेशा राजनीति हुई।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय लगभग 72 प्रोजेक्ट देश की सीमाओं के लिए थे लेकिन किसी पर काम नहीं हुआ। आज वो सभी72 प्रोजेक्ट पूरे होने वाले हैं। वर्ष 2008 से लेकर 2014 तक 3,610 किमी सड़कें बनी। जबकि 2014 से 2020 तक 4,764 किमी सड़कें बॉर्डर एरिया में बनाई जा चुकी हैं। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद करीब 36 राफेल और 28 अपाचे विमान मंगाए गए। बुलेट प्रूफ जैकेट आज भारत बना रहा है और एक्सपोर्ट भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि हर तरह से चिंता की गई कि फौज को फोकस में रखकर सभी जरूरी कार्य पूरे किए जाएं। 
भाजपा अध्यक्ष ने कारगिल युद्ध के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब कारगिल की लड़ाई फौज बॉर्डर पर लड़ रही थी, तो राजनीतिक नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लड़ाई लड़ रही था। नवाज शरीफ ने बिल क्लिंटन से बीच बचाव का आग्रह किया था। कई संदेश अटल जी के पास आए थे लेकिन अटल जी ने स्पष्ट कहा कि भारत युद्ध विराम तब तक नहीं करेगा, जब तब हम पाकिस्तान को पछाड़कर अपनी सीमाओं को सुरक्षित नहीं कर लेते।             


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...