शनिवार, 25 जुलाई 2020

हथियार परीक्षण का दावा खारिज किया

मॉस्को/ वाशिंगटन डीसी/ लंदन। रूस ने अमेरिका और ब्रिटेन के उन दावों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि उसने अंतरिक्ष में उपग्रह रोधी हथियार का परीक्षण किया है। इसके साथ ही रूस ने कहा कि ये आरोप साबित करते हैं कि अमेरिका खुद अंतरिक्ष में हथियार तैनात करने का इरादा रखता है।


अमेरिका और ब्रिटेन के अधिकारियों ने गुरुवार को दावा किया था कि 15 जुलाई को उपग्रह रोधी हथियार के परीक्षण से संकेत मिलता है कि रूस ऐसी प्रौद्योगिकी विकसित करने का प्रयास कर रहा है जो अंतरिक्ष में अमेरिका और उसके सहयोगी राष्ट्रों की संपत्ति के लिए खतरा पैदा कर सकता है।रूस के विदेश मंत्रालय ने आरोपों को खारिज करते हुए एक बयान में कहा कि 15 जुलाई के परीक्षण से अंतरिक्ष में किसी तरह का खतरा पैदा नहीं हुआ है और यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करते हुए किया गया। बयान में यह भी कहा गया कि रूस की अंतरिक्ष गतिविधियों और शांतिपूर्ण अभियानों को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है।         


27 जुलाई से वैक्सीन का मानव परीक्षण

मॉस्को। पहली संभावित कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में सफलता के बाद रूस अब दूसरी कोरोना वैक्सीन बनाने में जुट गया है। समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को रूस की उपभोक्ता सुरक्षा निगरानी का हवाला देते हुए बताया कि साइबोरियन वेक्टर इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित रूस की दूसरी संभावित कोरोना वायरस वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण(मानव ट्रायल) किया जाएगा। इसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी। 


गौरतलब है कि मॉस्को में गेमालेया संस्थान द्वारा विकसित एक वैक्सीन के मानव ट्रायल का प्रारंभिक चरण इसी महीने पूरा हुआ, जो सफल रहा। रूस ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि उसने कोरोना वैक्सीन बनाने की दिशा में मानव ट्रायल को सफलतापूर्वक पूरा किया है। रूस के वैज्ञानिकों ने इस वैक्सीन के रिजस्ट पर खुशी जताई। रूसी अधिकारियों ने इस वैक्सीन इस बड़े पैमाने पर उत्पादन की योजना बनानी शुरू कर दी है।           


जैविक युद्ध क्षमताओं के बीच समझौता

बीजिंग/ इस्लामाबाद। ‘जैविक युद्ध क्षमता’ बनाने के लिए चीन और पाकिस्तान के बीच एक समझौते की खबर आई है, और इस समझौते से जुड़े दावों के केन्द्र में वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी है। ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार एंथनी क्लैन, जो एक वेबसाइट क्लेक्सॉन के सम्पादक हैं, ने एक खबर में इस समझौते का खुलासा किया है। क्लैन के मुताबिक, ये समझौता चीन की वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और पाकिस्तान की डिफेंस, साइंस और टेक्नोलॉजी ऑर्गनाइजेशन के बीच हुआ है। ऐसा लगता है कि ये केवल ज्वॉइंट रिसर्च के लिए किया गया एक समझौता होगा, जो ‘उभरती संक्रामक बीमारियो’ पर होगी, लेकिन एंथनी क्लैन दावा करते हैं कि ये समझौते से ज्यादा एक कुटिल एजेंडा है। ये प्रोग्राम पूरी तरह चीन द्वारा वित्तपोषित है, और इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है क्योंकि चीन पाकिस्तान में काफी कुछ निवेश करता रहा है। इस समझौते के तहत चीन को चीन की सीमाओं के बाहर यानी पाकिस्तान में भी जैविक एजेंट्स पर परीक्षण करने की इजाजत मिल गई है।


रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक गुप्त सौदा है, जिसकी जानकारी दुनियां से छुपाई जा रही है। पाकिस्तान में एक सीक्रेट जगह है जहां रोग फैलाने वाले घातक कीटाणुओं (पैथोजेन) से जुड़े कई रिसर्च प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। पैथोजेन एंथ्रेक्स की तरह हैं, जिनका इस्तेमाल जैविक हथियार के रूप में किया जा चुका है। इससे पहले शुक्रवार को ज़ी न्यूज के सहयोगी चैनल (wion) ने एंथनी क्लैन से बातचीत की, उसने कहा कि नई दिल्ली को इस तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये मसला भारत के लिए सीधा और बड़ा खतरा है।         


2 वाटर स्प्रिंकलर मशीनों का उद्घाटन

प्रयागराज। माननीय महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत नगर निगम परिसर में नगर निगम के कर्मचारियों को फेस शील्ड तथा सेट का वितरण किया गया। तत्पश्चात नगर निगम द्वारा निर्मित कराई गई दो वाटर स्प्रिंकलर मशीन का उद्घाटन किया गया। यह मशीन एन.जी.टी. के दिशा-निर्देश के अनुसार वायु में धूल के कण को समाप्त करने, वृक्षों की धुलाई का कार्य, कीटनाशक का छिड़काव तथा सैनिटाइजेशन का कार्य करती है। माननीय महापौर के द्वारा उक्त का संचालन स्वयं की देखरेख में शहर के चौक क्षेत्र कोतवाली से प्रारंभ करते हुए, लोकनाथ चौराहा, मीरगंज, बताशा मंडी, गुड़ की मंडी, ऊंचा मंडी, सुलकी चौराहा, बहादुरगंज,कोठा पार्चा डाट का पुल से रामबाग, चंद्रलोक चौराहा, रामभवन चौराहा, मुट्ठीगंज होते हुए ई.सी.सी. कॉलेज, कटघर, कल्लू कचौरी चौराहा, हटिया, मोती पार्क होते हुए मानसरोवर चौराहा, चंद्रलोक चौराहा, साउथ मलाका, हीवेट रोड, जानसेनगंज चौराहा से लीडर रोड होते हुए बड़ी स्टेशन, नखाश कोना से पुनः चौक कोतवाली आदि तक कराया गय। इस अवसर पर श्री रवि रंजन नगर आयुक्त प्रयागराज, श्री सतीश कुमार मुख्य अधिशाषी अभियंता, श्री पुरुषोत्तम अधिशासी अभियंता, श्रीमती कुसुमलता व अनूप मिश्रा पार्षद, श्री सुरेंद्र नाथ पांडेय अवर अभियंता, श्री वीरेंद्र पांडेय फोरमैन कर्मशाला, श्री अश्विनी वर्मा सफाई निरीक्षक व डी. पी. सिंह, मनोज श्रीवास्तव, गौरव मिश्रा, हर्ष केसरी, विवेक साहू, गुड्डू साहू, नितिन केसरवानी, आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

एसपी-डीएम ने हॉटस्पॉट का किया निरीक्षण
भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद में कोरोना वायरस के आंकड़ों में जहां लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, तो वहीं प्रशासन भी सख्त नजर आ रहा है। एसपी विनीत जसवाल डीएम शामली जसजीत कौर ने हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया। वह हॉटस्पॉट इलाकों में रह रहे लोगों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।पुलिस कर्मियों को शक्ति से लॉक डाउन का पालन कराने के निर्देश दिए। शामली के गुरुद्वारा तिराहे पर सीओ शामली जितेंद्र कुमार ने खुद गाड़ियां रोक कर चेक की और लोगों को कोरोना से बचने के बारे में जागरूक किया वह फेस मास्क ना पहनने वालों पर कार्रवाई की।


 दरअसल आपको बता दें जनपद शामली में कोरोनावायरस ने अपने पैर पसार ने एक बार फिर शुरू कर दिए हैं। जनपद शामली में रोज कई मामले कोरोनावायरस के निकल कर आ रहे हैं, तो वहीं प्रशासन भी सख्त सख्त रवैया से लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करा रहा है। जनपद शामली के एसपी द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों पर एडवरटाइजिंग के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है। कोरोनावायरस के नियमों का पालन करें, फेस मास्क लगाएं, आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखें, जनपद शामली के एसपी डीएम ने आज हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया, और हॉटस्पॉट में रह रहे लोगों से बातचीत की। डीएम एसपी जवाहर गंज पहुंचे और हॉट स्पॉट क्षेत्रों में भ्रमण किया। वह हॉटस्पॉट में रह रहे लोगों से जानकारी ली। एसपी डीएम शामली ने सभी हॉटस्पॉट इलाकों में निरीक्षण किया, और हॉटस्पॉट पर निगरानी रख रहे पुलिसकर्मियों से हॉटस्पॉट इलाकों पर निगरानी रखी।              


अग्रसेन समिति द्वारा मेधावियोंं को सम्मान

जिला मेधावियों को महाराजा अग्रसेन सेवा समिति ने किया सम्मानित


भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद में शनिवार को महाराजा अग्रसेन सेवा समिति शामली द्वारा जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 के जिला टॉपर कक्षा 12 में 98.6 प्रतिशत अंक लाने वाले अग्रवाल समाज के योद्धा - अभिनव गोयल (सिल्वर बेल्स स्कूल शामलीं का छात्र) को समिति टीम ने महाराजा अग्रसेन जी का पटका पहनाकर स्वागत किया और सम्मानित करते हुए ट्रॉफी प्रदान की गई।साथ ही अभिनव गोयल को व उसके माता पिता को शुभकामनाएं भी दी। साथ मे वार्ड 23 सभासद पति निशिकांत संगल जी का भी पटका पहनकर अभिनंदन नन्द किशोर मित्तल जी ने किया। मेधावी छात्राओ के सम्मान में कक्षा 10 की जिले की टॉपर सी0 बी0 एस0 सी0 की सिल्वर बेल्स स्कूल की छात्रा अग्रवाल समाज का शामली में नाम रोशन करने वाली अपूर्वा तायल को समिति के जिलाध्यक्ष मनीष मित्तल ने पटका व ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाये भी दी।अग्रवाल समाज के लिए गौरव की बात है कि इन दोनों मेधावियों ने अग्रसेन भगवान के आशीर्वाद से समाज मे गौरव बढ़ाया है। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के जिला उपाध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने अभिनव गोयल को ऑफिसर बनने की शुभकामनाएं प्रेषित की व आगे की पढ़ाई में लगाकर करने की प्रेरणा दी। दिल्ली यूनिवर्सिटी से अभिनव गोयल बी कॉम की आगे की पढ़ाई करेगा।छात्रा अपूर्वा तायल टॉपर को समिति की टीम ने शुभकामनाएं दी।            


बेटी की हत्या में पिता को जेल भेजा

अतुल त्यागी


 बेटी की हत्या में पिता गिरफ्तार, भेजा जेल


हापुड़। प्रेमी ने दर्ज करवाई थी प्रेमिका के परिजनों पर रिपोर्ट
हापुड़ संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवती की मौत के मामलें में प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामलें में आज पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
जनपद के सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक युवती बबीता का एक युवक दिनेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका परिजन विरोध कर रहे थे। जून माह में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई और परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।  मौत से अगले दिन प्रेमी दिनेश ने थाना सिम्भावली में परिजनों पर आनन किलिंग का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और पुलिस को बताया था कि फरवरी माह में आर्यसमाज में उसने प्रेमविवाह कर लिया था। थानाध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मामलें में पुलिस ने मृतका के आरोपी पिता रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।इससे पूर्व दोनों भाई मनोज व सनोज को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।           


'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी  बृजेश केसरवानी  लखनऊ/प्रयागराज। विश्व के सबसे विशाल आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम '...